वजीरगंज विधानसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव के मतदाता अधिकार यात्रा पर आगमन को लेकर महागठबंधन की हुई बैठक
गया जी शहर के मानपुर प्रखंड के एक निजी होटल में वजीरगंज विधानसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव के मतदाता अधिकार यात्रा को लेकर आगमन को लेकर मंगलवार को महागठबंधन के नेताओं और कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई.
इस आयोजित बैठक में महागठबंधन के नेताओं ने संबोधित करते हुए कहा कि 18 अगस्त को कांग्रेस के नेता राहुल गांधी और प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव जननायक राहुल गांधी की मतदाता अधिकार यात्रा के तहत गया जी में आगमन होने जा रहा है. जिनका जोरदार स्वागत के लिए महागठबंधन के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने तैयारी पर विस्तृत रूप से चर्चा और कई निर्णय लिए गए.
वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी प्रसाद यादव का गया जी में आगमन पर स्वागत और तैयारी को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की गई. जिसमें कांग्रेस नेता शशि शेखर ने बैठक को संबोधित किया. महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने कहा कि हम सबों का जिम्मेवारी बनता है
कि अपने नेता का भव्य तरीके से स्वागत करें और यह यात्रा को सफल बनाया जाए. साथ बैठक को संबोधित करते हुए बताओ ने कहा कि इतनी अच्छी तैयारी और पार्टी को मजबूत कर लेना है कि इस बार बिहार से भाजपा को खाली कर देना है. इस मौके पर बैठक में मानपुर कांग्रेस अध्यक्ष रणजीत बाबू , पप्पू बाबू, वजीरगंज कांग्रेस अध्यक्ष सतीश कुमार सिंह, सुरेश यादव, रवि सम्राट, बिट्टू बाबू,गयाजी जिला महासचिव चिंटू सिंह, रामाश्रय सिंह , राजद प्रखंड अध्यक्ष दिनेश यादव, महेंद्र यादव, भूत पूर्व प्रमुख वजीरगंज भुनेश्वर दास समेत, बिट्टू सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे.
Aug 12 2025, 16:37