रक्षा बंधन की पूर्व संध्या पर किन्नर रेश्मा दीदी ने दर्जनों लोगों को बांधी राखी
आजमगढ़ जिले के बूढनपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत कोयलसा ब्लाक के बड़े गांव मुबारकपुर में रक्षा बंधन की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम में समाज सेविका व आजमगढ़ अम्बेसडर किन्नर रेश्मा दीदी ने दर्जनों लोगों को अपना भाई मानकर राखी बाधकर अपनी सुरक्षा का सुखमय बंदोबस्त कर बड़े भाइयों से आशीर्वाद प्राप्त किया व छोटे भाइयों को आनंद भरा जीवन व्यतीत करने का आशीर्वाद दिया। इस दौरान इनके गुरु बालकिशोर जी महराज रामायणी भी मौजूद रहे। रेश्मा ने जिन लोगों को अपना भाई मानकर राखी बांधा है उनमें डाक्टर परविंदर, अनवर हाशमी, बीरू सेठ, ओमकार,राका सिंह , मनोज टाईगर, राजू बेदर्दी, अखिलेश निषाद,बंटू सिंह,सक्खे सिंह, महेंद्र यादव,राम आशीष, रामचन्द्र, श्रवण महराज भक्ती सिंगर, अखिलेश सिंगर, अवनीश सिंगर, बीरेंद्र सिंगर, राष्ट्रीय ग़दर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रामकुमार सिंह, व पप्पू प्रधान सरैया सहित दर्जनों लोगों का नाम शामिल हैं। राखी बांधने के बाद सभी लोगों ने सहभोज में हिस्सा लेकर स्वादिष्ट भोजन व मिष्ठान ग्रहण किया। अपने एक बयान में रेश्मा दीदी ने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि आज वे दर्जनों भाईयों की कलाई में राखी बांधी है। इन्होंने कहा कि अगर जीवन रहा तो आगे आने वाले रक्षाबंधन त्योहार पर भी यह दर्जनों व सैकड़ों भाईयों को राखी बांधेगी।
5 hours ago