श्री आदर्श लीला समिति, गया जी की कमेटी भंग, नई कोर कमेटी अगली बैठक में लेगी निर्णय
![]()
गयाजी श्री आदर्श लीला समिति, गयाजी, जो कि गया शहर में रामलीला आयोजन की प्रतिष्ठित संस्था रही है कि वर्तमान कार्यकारिणी कमेटी 2025 को कोर कमेटी ने औपचारिक रूप से भंग कर दिया है। समिति के संरक्षकों और वरिष्ठ सदस्यों द्वारा लिए गए इस निर्णय की पुष्टि रविवार को लखीबाग आयोजित एक विशेष बैठक में की गई।
बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि आगामी आयोजनों और समिति की संरचना को लेकर आगे की रणनीति पर निर्णय कोर कमेटी द्वारा लिया जाएगा। यह कोर कमेटी अगले सप्ताह तक अपनी पहली बैठक आयोजित करेगी, जिसमें नई कार्यकारिणी, दायित्वों के बंटवारे और आगामी रामलीला आयोजन से संबंधित विषयों पर चर्चा की जाएगी।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे बीरेन्द्र कुमार राय ने बताया, विगत कुछ समय से समिति के संचालन को लेकर मतभेद और निष्क्रियता की स्थिति बनी हुई थी। रामलीला जैसे बड़े सांस्कृतिक आयोजन की गरिमा बनाए रखने हेतु यह आवश्यक हो गया था कि समिति को एक नई ऊर्जा और नेतृत्व प्रदान किया जाए। इसी दृष्टिकोण से वर्तमान कमेटी को भंग करने का निर्णय लिया गया है।
स्थानीय स्तर पर श्री आदर्श लीला समिति की रामलीला वर्षों से अपनी सांस्कृतिक गुणवत्ता, भव्य मंचन और सामाजिक एकजुटता के लिए जानी जाती रही है। हर वर्ष गयाजी में आयोजित इस कार्यक्रम में दशहरा के मौके पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में दर्शक इस आयोजन में सम्मिलित होते हैं।
इस बार संस्था के बेहतर संचालन के लिए कोर कमेटी में कई वरिष्ठ सदस्यों के साथ-साथ युवा प्रतिनिधियों को भी स्थान दिया जाएगा ताकि परंपरा कायम रह सके। अगली बैठक में समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष एवं अन्य पदों पर नियुक्ति का निर्णय संभव है। स्थानीय जनता और सांस्कृतिक कार्यकर्ताओं को अब नई कमेटी से बड़ी उम्मीदें हैं। सबकी निगाहें आगामी बैठक पर टिकी हैं, जिसमें यह तय होगा कि इस वर्ष रामलीला का आयोजन किस रूप में किया जाएगा और किस नेतृत्व के अंतर्गत।
बैठक में अनिल कुमार बर्नवाल, महेश केशरी, भोला शंकर गुप्त, राज कुमार वैद्य, बृजेश कुमार वर्मा, भोला केशरी, अभिमन्यु केशरी, सुमित कुमार, नीरज कुमार लहरी, विजय कुमार और प्रहलाद कुमार गुप्ता सहित सभी सदस्य उपस्थित थे।
Aug 10 2025, 19:25