गया में दारोगा अनुज कश्यप की खुदकुशी मामले में बैचमेट महिला दारोगा स्वीटी कुमारी गिरफ्तार, जेल भेजी गई
गया, बिहार: बिहार के गया में दारोगा अनुज कश्यप की खुदकुशी मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। इस मामले में पुलिस ने उनकी बैचमेट महिला दारोगा स्वीटी कुमारी को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है।
क्या है पूरा मामला?
एसएसपी कार्यालय के मीडिया सेल के इंचार्ज दारोगा अनुज कश्यप का शव शनिवार को रामपुर थाना क्षेत्र स्थित उनके किराए के मकान से बरामद किया गया था। अनुज की खुदकुशी से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया, जिसने जांच शुरू की।
अनुज कश्यप के पिता भगवान मिश्रा ने महिला दारोगा स्वीटी कुमारी पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने बताया कि स्वीटी लगातार उनके बेटे पर अपनी पत्नी को तलाक देकर उनसे शादी करने का दबाव बना रही थी। अनुज कश्यप पहले से शादीशुदा थे और उनकी पत्नी गर्भवती थीं, लेकिन स्वीटी लगातार उन पर मानसिक दबाव बना रही थी। पिता के अनुसार, इसी मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर अनुज ने खुदकुशी जैसा कदम उठाया।
एसआईटी की जांच और गिरफ्तारी
एसआईटी ने जब जांच शुरू की तो पता चला कि अनुज कश्यप ने खुदकुशी करने से ठीक पहले स्वीटी कुमारी से ही फोन पर बात की थी। कॉल रिकॉर्ड और अन्य साक्ष्यों से यह साबित हुआ कि स्वीटी द्वारा बनाया गया दबाव ही अनुज की आत्महत्या का कारण बना।
बेलागंज थाने में पोस्टेड महिला दारोगा स्वीटी कुमारी को हिरासत में लेकर घंटों पूछताछ की गई, जिसके बाद उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया।
रामपुर थानाध्यक्ष दिनेश बहादुर सिंह ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि स्वीटी कुमारी को जेल भेज दिया गया है और पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। इस घटना से गया पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
Aug 10 2025, 11:42