रक्षा बंधन के मौके पर वृद्धाश्रम में आकर इनकी सेवा करने में बहुत सुकून मिलता हैः कुमार गौरव
गयाजीः अपनी मां के बताए रास्ते पर चलते हुए लोगों की सेवा में तत्पर रहने वाले माधुरी फाउंडेशन के अध्यक्ष और गयाजी के प्रसिद्ध समाजसेवी कुमार गौरव ने फतेहपुर रोड स्थित ‘सहारा वृद्धाश्रम’ में रहने वाले वृद्धजनों के साथ रक्षाबन्धन का त्योहार मनाया। इस मौके पर अपनों से दूर, अपने अंदर समेटे कई दर्द उस वक्त उनकी आंखों से अश्रुधार फूट पड़े जब श्री सिन्हा ने उनका कुशलक्षेम पूछा और उनलोगों के लिए कई उपयोगी सामग्री उनलोगों के बीच वितरण किया। इसमें से एक वृद्ध समाजसेवी कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा से बोले कि तुम पराए होकर अपने निकले और जो अपने हैं उन्होंने रक्षा बंधन के मौके पर हालचाल तक नहीं पूछा। हमारा बचपन भी इस पर्व का पूरे साल इंतजार करता था कि बहन हमारी कलाई पर राखी बांधेगी, पर आज वो सिर्फ कहानी बनकर रह गई है। अब कोई नहीं आता, कोई नहीं पूछता, ऐसे शब्दों ने वहां मौजूद सारे लोगों की आंखों को गिला कर दिया।
माधुरी फाउंडेशन के अध्यक्ष और गयाजी के प्रसिद्ध समाजसेवी कुमार गौरव तथा उनके साथ गए अन्य समाजसेवियों ने आज के दिन यह संकल्प लिया कि हम अपने घर के किसी को ऐसे हालात में नहीं छोड़ेंगे। हम ताउम्र अपने फर्ज को निभाएंगे और ऐसे लोगों की सेवा करते रहेंगे।
कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा ने कहा, मेरी का निधन कोविडकाल में कोरोना से हो गया था। उस दर्द को हम आज तक नहीं भूल पाए हैं। वो अक्सर कहती थीं कि मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा है। इसी वजह से हम हमेशा वृद्धजनों के बीच आते हैं और इनकी सेवा करते हैं। मुझे इस कार्य से बहुत सुकून मिलता है, लगता है मां से किए गए वादे को पूरा कर पा रहा हूं। सभी को मिठाई खिलाने के बाद पुनः इनलोगों के बीच आने का वादा किया और कहा कि इसबार फिर आपकी की कुछ लेकर आउंगा। इस कार्यक्रम में शिवाजी पांडे, वृद्धाश्रम के सत्यानंद कुमार,कनक कुमारी सहित अन्य लोग वृद्धाश्रम में मौजूद थे।
Aug 09 2025, 18:46