आजमगढ़। रक्षाबंधन त्यौहार में राखी व मिठाईयों से सजी दुकानें, लोगों ने की खूब खरीदारी
आजमगढ़। रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में जनपद सहित बाजारों में खूब रौनक दिखी। रक्षाबंधन भाई बहनों का त्यौहार है। सुबह से ही बाजारों में भीड़ दिखाई दी।आज बहन अपने भाइयों के कलाई मे राखी बांधने के लिए बाजारों में राखी, कपड़ा ,वह मिठाइयां खरीदती हुई दिखाई दी। सिधौना,मेहनाजपुर निहोरगंज, बाजार सहित अन्य बाजारों में भी बहन अपनी भाइयों की कलाइयों में रक्षा सूत्र खरीदती हुई दिखाई दी। वही भाइयों ने भी अपने बहनों को उपहार देने के लिए खरीदारी किये। इस त्यौहार के प्रति लोगों में बड़ी उत्साह दिखाई दी। छोटे बड़े भाई बहनों के लिए सर्राफा कारोबारियों के यहां चांदी की राखी भी खरीदते हुए लोग दिखाई दिए। लोगों के चेहरे पर इस त्यौहार के प्रति खुशियां दिखाई दिया
आजमगढ़: ज़िले में काकोरी काण्ड की सौंवीं वर्षगांठ मनाया,देश भक्ति नारों से गूंजा दिशाएं
आजमगढ़। तहबरपुुुुर में काकोरी काण्ड की 100वीं वर्षगांठ मनाया गया। और काकोरी काण्ड पर विस्तार से चर्चा की गयी। बताया कि आज के दिन लोगों ने अंग्रेजों का खजाना लूट लिया था। अंग्रेजों ने इसे ट्रेन डकैती तों लोगों ने भारतीय आंदोलन को सहयोग कहा। तहबरपुुुुर एवं आस पास के क्षेत्रों में काकोरी काण्ड उत्साह के साथ मनाया गया।इस अवसर पर विद्यालयो बच्चों द्वारा जुलूस के शक्ल में फेरियां निकाली गई। ब्लाक मुख्यालय स्थित शहीद स्मारक पर खण्ड विकास अधिकारी अखिलेश कुमार गुप्ता, भाजपा के पूर्व मण्डल अध्यक्ष पंकज कुमार राय, सुनील कुमार सिंह, सहायक विकास अधिकारी सहकारिता अतुल कुमार सत्संगी,भाजपा तहबरपुुुुर मण्डल अध्यक्ष आशुतोष राय खदेरू, कृष्णानंद राय, सत्येन्द्र सिंह, अतुल कुमार राय, सहायक विकास अधिकारी संतोष कुमार सिंह, तेज प्रताप, दुर्ग विजय,लाल चंद यादव, रन्नू यादव,राम पति, धर्मेंद्र यादव, सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे। बन्दे मातरम,भारत माता की जय आदि नारों से दिशाएं गूंज उठी।
आजमगढ़: हर हर महादेव के साथ निकली कांवड़ यात्रा,बोल बम के जयकारों से गूंजी दिशाएं
आजमगढ़ । रविवार को मेहनाजपुर थाना के अंतर्गत श्रावण महीने के शुक्ल पक्ष नवमी तिथि दिन रविवार को सिद्धेश्वरी धाम से होते हुए शिवा शिव मंदिर स्थल से हर हर महादेव व बम बम भोले के जय घोष के साथ शिव का जलाभिषेक करने के लिए सिधौना ग्राम सभा के शिव भक्त हाथ में कावड़ लेकर मारकंडे धाम गए। हर हर महादेव व बम बम भोले के जय घोष से पूरा वातावरण भक्ति में हो गया। शिव भक्त सिद्धेश्वरी धाम से सिधौना बाजार में स्थित शिवाशिव मंदिर स्थल तक शिव गीत के साथ कावड़ लेकर गेरुआ वस्त्र धारण कर नाचते गाते हुए कावड़ यात्रा में शामिल हुए । शिव भक्तों के चेहरे पर भगवान शिव के प्रति अपार श्रद्धा भक्ति दिखाई दिया। जगह-जगह शिव भक्तों के ऊपर जल व फूल फेंकते हुए भगवान शिव पर विश्वास करने वाले लोग नजर आए। कावड़ यात्रा में शामिल शिव भक्तों के लिए जगह-जगह लोग प्रसाद बढ़ाते हुए भी नजर आए। शिव शब्द ही कल्याणकारी होता है सावन के महीने में भगवान शिव के प्रति लोगों के अंदर श्रद्धा भक्ति एवं विश्वास दिखाई दिया।
आजमगढ़: * पुलिस द्वारा पत्रकार की पिटाई लोकतंत्र की आत्मा पर हमला - अनिल
निजामाबाद। सरायमीर थाने में एक फोटोजर्नलिस्ट के साथ हुई बर्बरता को लेकर कांग्रेस नेता एवं निजामाबाद के पूर्व प्रत्याशी अनिल यादव ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि यह घटना न केवल एक पत्रकार पर हमला है, बल्कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ—मीडिया—पर एक सीधा और सुनियोजित प्रहार है। अनिल यादव ने बताया कि पत्रकार गणेश मिश्रा को सरायमीर थाना परिसर में दोषी पुलिसकर्मियों द्वारा एक कमरे में बंद कर बेरहमी से पीटा गया। यह कृत्य न केवल असंवैधानिक और अलोकतांत्रिक है, बल्कि मानवाधिकारों का भी खुला उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि यह घटना प्रदेश में कानून-व्यवस्था की भयावह स्थिति को उजागर करती है। कांग्रेस नेता अनिल यादव ने उत्तर प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन से मांग की कि दोषी पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए। साथ ही पीड़ित पत्रकार को सुरक्षा और उचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए तथा इस पूरे मामले की स्वतंत्र न्यायिक जांच कराई जाए ताकि दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा दी जा सके। उन्होंने कहा कि पत्रकार केवल एक खबरनवीस नहीं होता, वह समाज की आँख और लोकतंत्र की आत्मा होता है। यदि पत्रकार ही सुरक्षित नहीं रहेंगे, तो सच बोलने वाले हर नागरिक की आवाज़ दबा दी जाएगी। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि पत्रकारों की सुरक्षा के लिए एक ठोस और संवैधानिक नीति तैयार करना अब बेहद ज़रूरी हो गया है। अनिल यादव ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस पार्टी इस अन्याय के खिलाफ सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करेगी। यह सिर्फ पत्रकार गणेश मिश्रा की नहीं, बल्कि हर सच बोलने वाले नागरिक की लड़ाई है।
आजमगढ़: टिकरगाढ रजवाहा नहर में पानी न आने से किसान परेशान
आजमगढ़ । शारदा सहायक खंड 23 नहर के टिकरगाढ रजवाहा जो 34 किलोमीटर मे केवल दो किलोमीटर पानी आने व 32 किलोमीटर पानी न आने से किसान परेशान। धान की फसल सूख रही है । लालगंज तहसील के फैजुल्लाहपुर से टिकरगढ रजवाहा निकलता है जिसका टेल बेला, नाथपुर है। किसानो ने बताया कि फैजुल्लाहपुर से टिकरगाढ रजवाहा का हेड जहां नहर पर लगभग तीस फुट लम्बी पुलिया बनी है जिसमे छः फुट चौडाई के चार जल निकासी के रास्ते बने थे । विभाग द्वारा दो रास्ते पर गेट लगा दिया गया जब कि दो रास्ते को दीवाल बनाकर बन्द कर दिया गया । वही दोनो गेट के नीचे तलहटी मे तीन फुट की दीवार बना दी गयी। जिससे टिकरगढ रजवाहा मे पानी नही चढ रहा है। टिकरगाढ रजवाहा जिसका टेल 34 किलोमीटर है । एक सप्ताह से लालगंज शारदा सहायक खण्ड 23 नहर मे पानी चल रहा है। लेकिन टिकरगाढ मे एक सप्ताह पानी चलने पर केवल दो से तीन किलोमीटर पानी पहुंचा है। खरीफ की फसल की सिचाई के लिए जून के अन्तिम सप्ताह व जुलाई के प्रथम सप्ताह मे के टिकरगढ रजवाहा मे पानी नही छोडा गया । माधोपुर धरांग , सोफीपुर , दीपक राय , सत्येंद्र राय डबडब सहित टिकरगाढ , रेतवांचन्द्रभानपुर , उपेन्दा , कहला , नरसिंह, जमुई , नवापुरा , धरहरा , परसौली , पकडी कला , चन्दिका सिंह उर्फ घुरहू , राजेश सिंह पप्पू , ओम प्रकाश सिंह , प्रमोद सिंह अवनी सहित अन्य गांवो के किसानो ने बताया कि जून से अब तक एक बार भी नहर मे पानी नही आया । किसान खेत के समीप नहर होने के बाद भी पम्पिंग सेट व डीजल इन्जन का सहारा लेने के लिए मजबूर है । जब कि चन्दन सिंह नरसिंह ने बताया कि सराय , ताडकडीह , नियमताबाद , लोधापुर , मडैया , भीटी मे पानी आया ही नही।जून व जुलाई माह में टिकरगाढ रजवाहा मे पानी न आने के कारण ताल , पोखरी , पोखरा , गड्ढे खाली पड़े है। नहर के किनारे धान की रोपाई करने वाले किसानो डीजल इन्जन का सहारा लेना पड रहा है। नहर मे पानी न आने से नहर के किनारे के किसानो की धान की फसल सूखने के कगार पर है ।
आजमगढ़: राष्ट्रीय गौरव सम्मान से सम्मानित होंगे डॉक्टर इरफान अहमद आयुर्वेद चिकित्सा के क्षारसूत्र के कार्यों के लिए मिलेगा सम्मान
राष्ट्रीय गौरव सम्मान से सम्मानित होंगे डॉक्टर इरफान अहमद आयुर्वेद चिकित्सा के क्षारसूत्र के कार्यों के लिए मिलेगा सम्मान आजमगढ़ l स्वतंत्रता दिवस पर नई दिल्ली में आयोजित समारोह में आजमगढ़ के निजामाबाद तहसील के सुराई गांव निवासी डॉक्टर इरफान अहमद को राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया जाएगा ल डॉक्टर फैजी मेमोरियल हॉस्पिटल रेलवे क्रॉसिंग फरिहा में चिकित्सक हैं यह सम्मान उन्हें आयुर्वेद के क्षारसूत्र रोग विशेषज्ञ के तौर पर उत्कृष्ट कार्य करने के लिए दिया जा रहा है सेवानिवृत्ति सैनिकों की टोली और वाईएसएस(Y SS )फाउंडेशन के अध्यक्ष कमल चौधरी के नेतृत्व में देशभर से 100 लोगों का चयन किया गया है चयन समाज के लिए प्रेरणा श्रोत बने चिकित्सक समाजसेवी लोगों के कार्यों के आधार पर किया गया है l वही संबंध में डॉक्टर इरफान अहमद से बात करने पर उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय लोगों के सहयोग के बल पर जनपद के लिए खुशी की बात है कि मात्र जनपद में अकेला इस पुरस्कार के लिए चयनित हुआ हूं l
आजमगढ़: निजामाबाद विधानसभा के तहबरपुर में कांग्रेस पार्टी की हुई बैठक,बूथ गठन पर हुआ विचार
आजमगढ़ । निजामाबाद विधानसभा के तहबरपुर ब्लॉक कि कांग्रेस कमेटी, निज़ामाबाद विधानसभा की एक महत्वपूर्ण बैठक आज शनिवार को दोपहर दो बजे तहबरपुर में आयोजित की गई, जिसमें ब्लॉक के सभी 21 पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष केदारनाथ मौर्य ने की, जबकि संचालन प्रभारी महासचिव रामकुमार यादव द्वारा किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य बूथ स्तर पर संगठन को सशक्त और सक्रिय बनाना था। बैठक में पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अनिल यादव ने कार्यकर्ताओं को बूथ प्रबंधन, वोटर लिस्ट विश्लेषण और बूथ मैपिंग के तकनीकी और रणनीतिक पहलुओं पर प्रशिक्षण दिया। उन्होंने कहा कि संगठित बूथ ही चुनावी जीत की कुंजी है। अगर हम हर घर, हर नाम तक पहुँचें और मतदाता सूची को पूरी ईमानदारी से समझें, तो कोई ताक़त हमें रोक नहीं सकती। उन्होंने यह भी जोड़ा कि कांग्रेस को बूथ पर जनता की समस्याओं के संघर्ष के लिए तैयार होना होगा। जनता का भरोसा तभी जीता जा सकता है जब हम उनके दुःख-दर्द में साथ खड़े हों। बैठक में यह भी तय किया गया कि प्रत्येक बूथ पर सक्रिय टोलियाँ गठित की जाएंगी जो न केवल मतदाता सूची के अद्यतन पर काम करेंगी, बल्कि स्थानीय जनसमस्याओं पर संघर्ष भी करेंगी। बैठक में प्रमुख रूप से रविकांत मौर्य, नीतु गौतम, संदीप यादव, रामशंकर, नीता देवी, रिंकू मौर्या , सुनील यादव, सुषमा, गीता प्रजापति, सुमन,अनिल, अनीता यादव, अनिल कुमार मौर्य, दीपक यादव, योगेन्द्र, सुनील यादव,ओमप्रकाश, विशाल, हरिश्चन्द्र मौर्य,शाहिद, कई अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
आजमगढ़: ट्रक चालक का शव घर आते ही मचा कोहराम, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल, गांव में छाया मातम
आजमगढ़ ।निजामाबाद तहसील क्षेत्र के घूरीपुर गांव का निवासी राजन पुत्र बुद्धिराम आज शनिवार को दोपहर दो बजे घर पर शव पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया है। मृतक राजन जीविकोपार्जन हेतु हैदराबाद में सहायक ट्रक ड्राइवर के रूप में काम करता था उनकी गाड़ी उड़ीसा में एक्सीडेंट हो गई और राजन बुरी तरह घायल हो गया । मुख्य ड्राईवर गाडी मालिक के सहयोग से किसी तरह वहां पर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था और 17 जुलाई को राजन की मृत्यु हो गई जिसकी सूचना ड्राइवर ने घर वालों को आजमगढ़ में दिया और एम्बुलेंस से डेड बाडी ड्राइवर आज चार बजे निजामाबाद स्थित घूरीपुर गांव में राजन के घर पहुंचा जहां कोहराम मच गया पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई क्योंकि घर वही एकलौता कमाने वाले व्यक्ति थे।घर गांव और नाते-रिश्तेदार मिलकर निज़ामाबाद क्षेत्र के दत्तात्रेय घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया है। बसपा नेता ओंकार शास्त्री ने बताया कि यह घटना मेरे खानदान में घटी है। मृतक अपने जीवकोपार्जन करने के लिए हैदराबाद में किसी ट्रक पर सहायक चालक थे और उड़ीसा में 16जुलाई को एक्सिडेंट हो गया था और ट्रक मालिक ने किसी अस्पताल में भर्ती कर 17जुलाई को घटना कि जानकारी दिया था कि घायल हैं अस्पताल में भर्ती कराया गया है और फिर शाम को सूचना मिली कि उनकी मौत हो गई है लाश को घर भेजा जा रहा है।
आजमगढ़: साइकिल पाकर छात्राओं के चेहरे पर आयी मुस्कान
आजमगढ़ । आज कुबां पी जी कॉलेज दरियापुर नेवादा मेहनाजपुर आजमगढ़, सूरज नाथ सिंह ऑडिटोरियम हॉल में कर्ण इण्डिया फाउंडेशन के तत्वाधान में दुर्गा शक्ति फेलोशिप एवं साइकिल वितरण समारोह में मुख्य अतिथि डॉ ० जी०एन० सिंह सलाहकार मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, पदम् प्रकाश सिंह पूर्व डी० जी० पी० उ०प्र०, श्री पीयूष सिंह, सपरिवार सदस्यों के बीच वार्षिक कर्ण दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें 50 छात्राओं को साइकिल एवं फेलोशिप एवं सावित्री कंप्यूटर प्रशिक्षण हेतु कंप्यूटर दिया गया। तथा साथ ही संकाय में प्रथम स्थान पाने वाले प्रति छात्र-छात्राओं को नगद पुरस्कार ' प्रकाश सिंह अवॉर्ड ' तथा पेयजल जल के लिए वाटर कूलर प्रदान किया गया। प्राचार्य प्रो० अभिमन्यु यादव ने सभी अतिथियों एवं गणमान्य लोगों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। इस मौके पर प्रो० देवेंद्र प्रताप सिंह, अन्य प्राध्यापक कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। संचालन डॉ० राणा प्रताप सिंह ने किया।
आजमगढ़: ग्राम न्यायालय लालगंज द्वारा सचल न्यायलय मिर्जाआदमपुर गांव में चलाया गया
आजमगढ । जिला एवं सत्र न्यायालय आजमगढ के तत्वाधान मे ग्राम न्यायालय लालगंज द्वारा सचल न्यायलय गुरुवार को मिर्जाआदमपुर गांव में चलाया गया । ग्राम न्यायालय लालगंज आजमगढ़ के न्यायाधिकारी पुनीत मोहनदास ने बताया कि चार मुकदमे चिन्हित किया गया था । जिसमे मेवाती बनाम श्यामनवल घरेलू हिंसा के परिवादी की तरफ से अजय कुमार सिंह बहस कर मुकदमा का निस्तारण कराया गया । रीता देवी बनाम सुबाष यादव , स्टेट बनाम लक्षिमन व स्टेट बनाम रामसमुझ सहित चारो मुकदमो का निस्तारण किया गया । सचल न्यायलय का उददेश्य है। मुकदमे बढ़ते जा रहे है। छोटा मोटा विवाद , मेड़ कट गयी , पानी रुक गया , नाली का पानी आ रहा है व घरेलू हिंसा आदि मुकदमो की पैरवी मे बुजुर्ग , दिब्याग , पर्दानशीनो जो किन्ही करणो से न्यायालय नही पहुंच पाते है। मुकदमा बीस पचीस वर्षो से से चल रहा है। न्याय दिलाने के लिए न्यायालय चला गांव की ओर। वादी - प्रतिवादी गांव मे न्यायालय के सामने बात कर सकते है। जिससे मुकदमो का निस्तारण हो सकता है। समझौता कराने की कड़ी अधिवक्ता हो सकते है। ग्राम न्यायालय लालगंज न्यायाधिकारी ने कहा कि हर सचल न्यायालय मे कम से कम एक मुकदमे का निस्तारण हो। जिससे सचल न्यायालय चलाने के आदेश का पालन हो सके । इस असवर पर अजय कुमार सिंह एडवोकेट , अरविन्द कुमार राय , इरशाद , रामचन्दर राम, पेशकार ज्वाला प्रसाद , अर्दली करुणाशंकर सिंह , कोर्ट नाजिर विजय कुमार कुशवाहा , रतन पाल सिंह , प्रधान मोहिनी देवी , पूर्व प्रधान श्यामा सिंह , पूर्व प्रधान शाहबराज यादव , अरुण सिंह , संजय सिंह बबलू सहित अन्य ग्रामीण व अधिवक्ता कर्मचारी उपस्थित रहे ।