गया पटना रेलखंड पर खनेटा गांव के पास ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत, दो घंटे तक मेमू पैसेंजर ट्रेन फंसी रही
गया पटना रेलखंड पर खनेटा गांव के समीप ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान जहानाबाद जिला के मखदुमपुर थाना क्षेत्र के पाकड़ बिगहा गांव निवासी विजय यादव के पुत्र अशोक यादव के रूप में हुआ है।
मौत का कारण युवक के चलते ट्रेन से गिर जाने के कारण बताया जा रहा है।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल गया भेज दिया है। घटना के संबंध में थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि मृतक मखदुमपुर थाना क्षेत्र के पाकड़ बिगहा गांव निवासी विजय यादव का पुत्र अशोक यादव है। जिसकी मौत ट्रेन से गिर जाने से हो गई।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। वही मुआवजे की मांग को लेकर स्थानीय लोगों एवं मृतक के परिजनों ने 2 घंटे तक गया पटना रेलखंड को जाम रखा। जिससे दो घंटे तक मेमू पैसेंजर ट्रेन फंसी रही। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची बेलागंज थाना और जहानाबाद रेल थाना की पुलिस ने ट्रैक जाम कर रहे लोगों को समझा बुझाकर जाम हटवाया। तब जाकर परिचालन शुरू हुआ।
Aug 08 2025, 13:41