हिंदूवादी नेताओं को झूठे मुकदमे में जेल भेज रही राज्य सरकार.....बाबूलाल मरांडी

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर निशाना साधा।

श्री मरांडी ने कहा कि हेमंत सरकार अपने विरोधियों, विशेषकर हिंदू समाज से जुड़े लोगों को साजिश के तहत फर्जी मुकदमों में फंसा कर जेल भेजने का प्रयास करती रही है।

कहा कि पिछले साढ़े पाँच वर्षों में ऐसे कई उदाहरण सामने आ चुके हैं, जहां निर्दोष लोगों को राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित होकर षड्यंत्र का शिकार बनाया गया है।

कहा कि राज्य सरकार इसी कड़ी में एक बार फिर रांची के युवा भैरव सिंह को एक नये फर्ज़ी मुकदमे में फंसाने की तैयारी की जा रही है। भैरव सिंह से जुड़े जो तथ्य सामने आ रहे हैं, वे प्रथम दृष्टया संदेहास्पद प्रतीत हो रहे हैं।

कहा कि सरकार के इशारे पर षड्यंत्र करने वाले पुलिस अधिकारी कान खोलकर सुन लें कि आम जनता को झूठे मामले में फंसा कर जेल भेजना जितना आसान है, उसे न्यायालय में साबित करना उतना ही मुश्किल है।

कहा कि बेहतर होगा कि कानूनी दुष्परिणाम भुगतने से पहले ही लोगों को फंसाने से परहेज किया जाए।

कहा कि झारखंड की जनता कानून का सम्मान करती है और न्यायप्रिय है। जनता मुख्यमंत्री की तरह ग़लत काम करने और मुकदमेबाजी में न निपुण है, और न ही मंहगे वकीलों के दम पर जांच एजेंसियों की जांच को लटकाने-भटकाने का प्रयास करती हैं।

कहा कि मुख्यमंत्री से आग्रह है कि पूर्वाग्रह छोड़कर इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करें और राज्य के युवाओं का भविष्य बर्बाद होने से बचाएं।

परमेश्वरी मेडिकल सेंटर में सफल ऑपरेशन, 22 वर्षीय युवक को मिली नई जिंदगी

गढ़वा: गढ़वा शहर के चिनिया रोड स्थित परमेश्वरी मेडिकल सेंटर ने एक 22 वर्षीय युवक को गंभीर हालत से बाहर निकालकर नई जिंदगी दी है। भंडरिया गांव निवासी अंगद राम पिछले 10 दिनों से बुखार से पीड़ित था और गांव में ही अपना इलाज करा रहा था। इस दौरान उसे मियादी बुखार की आशंका के चलते कुछ इंजेक्शन दिए गए, लेकिन अचानक उसके पेट में असहनीय दर्द शुरू हो गया। उसका पेट फूलने लगा और गैस भी रुक गई, जिससे उसकी हालत और भी गंभीर हो गई।

गांव के लोगों की सलाह पर अंगद को परमेश्वरी मेडिकल सेंटर लाया गया, जहाँ उसे तुरंत आईसीयू में भर्ती किया गया। अस्पताल के सर्जन डॉ. निशांत सिंह ने जाँच के बाद पाया कि उसकी खाने की नली में छेद हो गया था और शरीर के अन्य हिस्सों में भी संक्रमण फैल चुका था। डॉ. निशांत सिंह और डॉ. नीतू सिंह की देखरेख में तुरंत एक इमरजेंसी ऑपरेशन किया गया।

ऑपरेशन के बाद, मरीज को आईसीयू में ही रखा गया, जहाँ पाँच दिनों में उसकी स्थिति में धीरे-धीरे सुधार हुआ। दस दिन बाद अंगद पूरी तरह से ठीक होकर अपने घर लौट गया। इस सफल ऑपरेशन के बाद डॉ. निशांत सिंह ने बताया कि खाने की नली में छेद होने पर जान बचाने के लिए तुरंत ऑपरेशन करना बेहद जरूरी होता है।

उन्होंने आम जनता से अपील की कि किसी भी बीमारी के इलाज के लिए क्वालिफाइड डॉक्टरों से ही सलाह लें। उन्होंने कहा कि "नीम हकीम खतरे जान" वाली बात पूरी तरह सच है, और गलत इलाज जानलेवा हो सकता है। बता दें कि डॉ. निशांत सिंह जिले के एकमात्र लैप्रोस्कोपिक सर्जन हैं और इस तरह के गंभीर और जटिल ऑपरेशन करने में सक्षम हैं।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज IIT ISM के 45वें दीक्षांत समारोह में होंगी मुख्य अतिथि, जारी हुआ मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

धनबाद, 31 जुलाई 2025: भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू आज आईआईटी आईएसएम धनबाद के 45वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगी। संस्थान प्रशासन ने राष्ट्रपति के दौरे का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम जारी कर दिया है।

कार्यक्रम के अनुसार, राष्ट्रपति सुबह 11:40 बजे वायुसेना के हेलीकॉप्टर से धनबाद हवाई अड्डा पहुंचेंगी। वहां से वे 11:50 बजे आईआईटी आईएसएम के लिए रवाना होंगी और ठीक 12:00 बजे परिसर में प्रवेश करेंगी।

दीक्षांत समारोह से पूर्व के कार्यक्रम:

आईआईटी आईएसएम पहुंचने के बाद, राष्ट्रपति सबसे पहले गोल्ड मेडलिस्ट छात्रों, बोर्ड ऑफ गवर्नर्स और सीनेटर्स के साथ ग्रुप फोटोग्राफी में शामिल होंगी। इसके बाद, वे अटल कम्युनिटी इनोवेशन सेंटर (ACIC) में अनुसूचित जनजाति की महिलाओं द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का निरीक्षण करेंगी और परिसर में पौधरोपण भी करेंगी।

दीक्षांत समारोह का मुख्य आयोजन:

दोपहर 12:20 बजे से 1:30 बजे तक दीक्षांत समारोह का आयोजन होगा। इस दौरान, राष्ट्रपति आईआईटी आईएसएम के सौ वर्ष पूरे होने पर एक विशेष डाक टिकट जारी करेंगी। साथ ही, वे प्रधानमंत्री के मुख्य सलाहकार डॉ. पीके मिश्रा को डॉक्टर ऑफ साइंस की मानद उपाधि से सम्मानित करेंगी। राष्ट्रपति 20 गोल्ड मेडलिस्ट छात्रों को भी सम्मानित करेंगी और 10 मिनट तक उपस्थित लोगों को संबोधित करेंगी।

समारोह के बाद, राष्ट्रपति संस्थान के एक्जीक्यूटिव हॉस्टल में लंच और विश्राम करेंगी। अपराह्न 3:00 बजे वे संस्थान से रवाना होकर 3:20 बजे हेलीकॉप्टर से दुर्गापुर के लिए प्रस्थान करेंगी।

यह दीक्षांत समारोह संस्थान के इतिहास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा, जिसमें राष्ट्रपति की गरिमामयी उपस्थिति छात्रों और पूरे शैक्षणिक समुदाय के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज रांची में, सुरक्षा के मद्देनजर ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव

रांची, 31 जुलाई 2025: भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय झारखंड दौरे पर आज रांची पहुंच रही हैं। राष्ट्रपति के आगमन और सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए राजधानी रांची की ट्रैफिक व्यवस्था में आज 31 जुलाई और कल 1 अगस्त के लिए बड़े बदलाव किए गए हैं। इन दो दिनों में शहर के 76 स्थानों पर बाइलेन बंद कर दिए गए हैं, जबकि कुछ निर्धारित रूटों पर ऑटो और टोटो का परिचालन कुछ घंटों के लिए प्रतिबंधित रहेगा। निजी वाहनों के लिए भी रूट डायवर्ट किए गए हैं।

आज (31 जुलाई) की शाम की ट्रैफिक व्यवस्था:

  • शाम 4 बजे से 7 बजे तक: कांके, रातू, काठीटांड, दलादली और कटहल मोड़ की ओर जाने वाले वाहन मेन रोड, लालपुर रोड, कांटाटोली फ्लाईओवर और बूटी मोड़ होते हुए रिंग रोड से अपने गंतव्य तक जा सकेंगे।
  • शहर में प्रवेश: बाहर से आने वाले वाहन कांके रिंग रोड, बोड़ेया रोड, बूटी मोड़ और कांटाटोली फ्लाईओवर से ही शहर में प्रवेश कर सकेंगे।
  • परहेज करने योग्य क्षेत्र: एयरपोर्ट रोड, हिनू चौक, बिरसा चौक, अरगोड़ा चौक, सहजानंद चौक, बाईपास रोड, न्यू मार्केट चौक, हॉटलिप्स चौक और राजभवन मोड़ पर यात्रा से बचने की सलाह दी गई है।
  • ऑटो-टोटो प्रतिबंध: शाम 4:30 बजे से 6:30 बजे तक अरगोड़ा चौक से हॉटलिप्स चौक के बीच ऑटो और टोटो का परिचालन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

कल (1 अगस्त) सुबह की ट्रैफिक व्यवस्था:

  • सुबह 7 बजे से 10 बजे तक: बाहरी क्षेत्रों की ओर जाने वाले वाहन मेन रोड, लालपुर रोड, कांटाटोली फ्लाईओवर और बूटी मोड़ से रिंग रोड होकर चलेंगे।
  • शहर में प्रवेश: बाहर से आने वाले वाहन कांके रिंग रोड, बोड़ेया रोड, बूटी मोड़ और कांटाटोली फ्लाईओवर से ही शहर में प्रवेश कर सकेंगे।
  • परहेज करने योग्य क्षेत्र: एयरपोर्ट रोड, हिनू चौक, बिरसा चौक, अरगोड़ा चौक, सहजानंद चौक, बाईपास रोड, न्यू मार्केट चौक, हॉटलिप्स चौक और राजभवन मोड़ पर यात्रा से बचने की सलाह दी गई है।
  • ऑटो-टोटो प्रतिबंध: सुबह 8 बजे से 10 बजे तक हॉटलिप्स से अरगोड़ा चौक तक ऑटो और टोटो का परिचालन नहीं होगा।

यात्रियों से अपील की गई है कि वे इन दो दिनों में अपनी यात्रा की योजना बनाते समय इन ट्रैफिक बदलावों का ध्यान रखें और असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।

रांची में स्कूली छात्रा का अपहरण, पुलिस की त्वरित कार्रवाई से सकुशल बरामद; अपराधी फरार

रांची: झारखंड की राजधानी रांची में बुधवार, 30 जुलाई 2025 को एक नाबालिग स्कूली छात्रा के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया। हालांकि, पुलिस की त्वरित कार्रवाई से बच्ची को कुछ ही घंटों में सकुशल बरामद कर लिया गया। अपहरणकर्ता पुलिस के दबाव के चलते बच्ची को रामगढ़ जिले के कुज्जू में छोड़कर फरार हो गए।

सुबह स्कूल जाते वक्त हुई घटना

यह घटना आज सुबह उस वक्त हुई, जब 9 वर्षीय छात्रा ई-रिक्शा से स्कूल जा रही थी। रांची के सिरमटोली फ्लाईओवर के पास कार में सवार कुछ युवकों ने ई-रिक्शा के आगे अपनी गाड़ी लगा दी। स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अपहरणकर्ताओं ने बच्ची को जबरन अपनी कार में बिठाया और भाग गए।

रांची के सिटी डीएसपी कुमार वी रमन ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि चुटिया थाना क्षेत्र से नाबालिग छात्रा का कथित तौर पर अपहरण किया गया था। पुलिस को सूचना मिलते ही तुरंत जांच शुरू कर दी गई।

फर्जी नंबर प्लेट और फायरिंग की भी सूचना

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अपहरणकर्ताओं ने, जो नकाबपोश थे, घटना के दौरान तीन राउंड फायरिंग भी की। इसके बाद वे सुजाता चौक की ओर फरार हो गए। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि अपहरण के लिए इस्तेमाल की गई कार पर फर्जी नंबर प्लेट लगी थी। पुलिस अब कार के मालिक गोपाल सिंह की तलाश कर रही है।

डीएसपी रमन ने बताया कि पुलिस की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अपहरणकर्ताओं पर दबाव बनाया, जिसके परिणामस्वरूप वे बच्ची को रामगढ़ जिले के कुज्जू में छोड़कर भाग खड़े हुए। बच्ची पूरी तरह सुरक्षित है और उसे सकुशल बरामद कर लिया गया है। पुलिस फिलहाल पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है और अपराधियों की तलाश जारी है।

छात्रों के बीच यातायात नियमो के प्रति जागरूक करने को लेकर सड़क-सुरक्षा के टीम ने की काउंसलिंग

गढ़वा :- गढ़वा जिला मुख्यालय स्थित हाई स्कूल कल्याणपुर मे गढ़वा जिला परिवहन पदाधिकारी गढ़वा के निर्देश पर हाई स्कूल कल्याणपुर में छात्रों के बीच यातायात नियमो के प्रति जागरूक करने को लेकर सड़क-सुरक्षा के टीम द्वारा रोड सेफ्टी काउंसलिंग किया गया।

वही इस दौरान छात्रों को यातायात नियमो एवं वाहन चलाते समय हेलमेट एवं सीट बेल्ट जैसे सुरक्षित उपकरणों के इस्तेमाल से कैसे सड़क पर होने वाले दुर्घटनाओं को कम किया जा सकता है।

अपनी यातायात का उपयोग कर रहे अन्य व्यक्तियों के जान की रक्षा की जा सकती है।सड़क पर वाहन चालको को मोबाइल का उपयोग पूरी तरह वर्जित है। यातायात कर रहे अन्य व्यक्तियों के जान की रक्षा की जा सकती है। इसके साथ हिट एंड रन एवं गुड समरिटन के बारे मे बताया गया। वही इसके साथ ही सड़क सुरक्षा टीम के द्वारा सड़क सुरक्षा संबंधित पुस्तिका एवं पम्पलेट सभी छात्र एवम छात्राओ को बांटा गया।

किसी भी व्यक्ति के सड़क दुर्घटना के क्रम में घायल व्यक्ति को एक घंटा के अंदर (गोल्डन ऑवर में) अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति को पांच हजार रुपए तक की पुरस्कार राशि एवं प्रशस्ति पत्र दिये जाने का प्रावधान किया गया है। इसके अलावे दुर्घटना से पीड़ित व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने वाले अस्पताल में अपना नाम दर्ज कराएं ताकि चिकित्सक प्रमाणित कर सकें कि घायल व्यक्ति को किसने मदद की है।

उस मददकर्ता को गुड सेमेरिटन के तहत 2,000 रु एवं प्रशस्ति पत्र दी जा सके। साथ ही सड़क हादसों में मृत्यु दर को कम करने के उदेश्य से लोगों को इस संशोधित अधिनियम की ज्यादा से ज्यादा जानकारी प्रदान की जा सके। वही आम लोग एक दूसरे को इसके प्रति जागरूक कर सके। इसके साथ साथ हिट एंड रन के बारे में बिस्तार पूर्वक बताया गया। किसी अज्ञात वाहन से दुर्घटना घटित होने पर 2,00000(दो लाख ) एवं गंभीर रूप से घायल होने पर 50,000 (पचास हजार) का प्रावधान है। वही जागरूकता कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से सड़क सुरक्षा प्रबंधक संजय बैठा एवं विनय रंजन तिवारी मौजूद एवं शामिल थे।

राष्ट्रपति के रांची दौरे को लेकर ट्रैफिक में बड़ा बदलाव: 31 जुलाई और 1 अगस्त को इन रास्तों पर रहेगा प्रतिबंध

रांची: भारत की माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के आगामी 31 जुलाई और 1 अगस्त 2025 को दो दिवसीय झारखंड दौरे के मद्देनजर राजधानी रांची की ट्रैफिक व्यवस्था में बड़े बदलाव किए गए हैं। सुरक्षा-व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए रांची पुलिस ने यातायात के संबंध में विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

31 जुलाई की ट्रैफिक व्यवस्था:

बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित: सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक शहर में बड़े वाहनों का प्रवेश पूरी तरह वर्जित रहेगा।

छोटे मालवाहक वाहनों की नो एंट्री: शाम 3 बजे से रात 8 बजे तक छोटे मालवाहक वाहनों की भी शहर में नो एंट्री रहेगी।

शाम 4 बजे से 7 बजे तक इन रास्तों पर विशेष ध्यान दें:

कांटे, रातू, काठीटांड, दलादली, कटहल मोड़ की ओर जाने वाले वाहन मेन रोड, लालपुर रोड, कांटाटोली फ्लाईओवर, बूटी मोड़ होते हुए रिंग रोड से अपने गंतव्य तक जा सकेंगे।

बाहर से आने वाले वाहन कांके रिंग रोड, बोड़ेया रोड, बूटी मोड़, कांटाटोली फ्लाईओवर से शहर में प्रवेश कर सकते हैं।

शाम 4 बजे से 7 बजे तक एयरपोर्ट रोड, हिनू चौक, बिरसा चौक, अरगोड़ा चौक, सहजानंद चौक, बाईपास रोड, न्यू मार्केट चौक, हॉटलिप्स चौक, राजभवन मोड़ पर यात्रा से बचने की सलाह दी गई है।

शाम 4:30 बजे से 6:30 बजे तक अरगोड़ा चौक से हॉटलिप्स चौक तक ऑटो और टोटो का परिचालन पूरी तरह बंद रहेगा।

1 अगस्त की ट्रैफिक व्यवस्था:

बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित: सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक शहर में बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

छोटे मालवाहक वाहनों की नो एंट्री: सुबह 7 बजे से 11 बजे तक शहर में छोटे मालवाहक वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

सुबह 7 बजे से 10 बजे तक इन रास्तों पर विशेष ध्यान दें:

उपरोक्त बाहरी क्षेत्रों की ओर जाने वाले वाहन मेन रोड, लालपुर रोड, कांटाटोली फ्लाईओवर, बूटी मोड़ से रिंग रोड होकर चलेंगे।

बाहर से राजधानी में आने वाले वाहन कांके रिंग रोड, बोड़ेया रोड, बूटी मोड़, कांटाटोली फ्लाईओवर से होते हुए शहर में प्रवेश कर सकेंगे।

सुबह 7 बजे से 10 बजे तक एयरपोर्ट रोड, हिनू चौक, बिरसा चौक, अरगोड़ा चौक, सहजानंद चौक, बाईपास रोड, न्यू मार्केट चौक, हॉटलिप्स चौक, राजभवन मोड़ पर यात्रा से बचने की सलाह दी गई है।

सुबह 8 बजे से 10 बजे तक हॉटलिप्स चौक से अरगोड़ा चौक तक ऑटो और टोटो का परिचालन नहीं होगा।

इसके अतिरिक्त, परिस्थितियों के अनुसार कुछ समय के लिए ट्रैफिक को डायवर्ट या सील भी किया जा सकता है। रांची पुलिस ने सभी नागरिकों से सहयोग की अपील की है ताकि राष्ट्रपति का दौरा सुगम और सुरक्षित संपन्न हो सके।

देवघर में रफ्तार का कहरः दर्दनाक सड़क हादसा में 6 कांवड़ियों की मौत

#deoghar_devotees_bus_collides_with_truck

झारखंड के देवघर में रफ्तार ने कहर बरपाया। मंगलवार तड़के भीषण सड़क हादसे में 6 कांवड़ियों की मौत हो गई। वहीं, बड़ी संख्या में लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक तेज रफ्तार बस और ट्रक की आमने-सामने टक्कर ने 18 लोगों को मौत की नींद सुला दिया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं। जहां घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए एम्बुलेंस और क्रेन की मदद ली गई।

पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार को सुबह 4.30 बजे हुई, जब कांवड़ियों को ले जा रही बस मोहनपुर पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले जमुनिया फॉरेस्ट इलाके में गैस सिलेंडर ले जा रहे वाहन से टकरा गई। बाबा नगरी देवघर स्थित बाबा बैजनाथ धाम में जलाभिषेक करने के बाद कांवरियों से भरी बस दुमका में स्थित बासुकीनाथ मंदिर जलाभिषेक करने के लिए जा रही थी। इसी दौरान बस एक एलपीजी सिलेंडर लदे ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही पांच कांवड़ियों की मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस मोहनपुर की ओर तेज गति से जा रही थी। जमुनिया चौक के पास चालक ने नियंत्रण खो दिया, और सामने से आ रहे ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि बस और ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोग तुरंत मदद के लिए दौड़े। जहां घायलों को इलाज के लिए अस्पातल में भर्ती कराया गया। कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है, लेकिन अभी तक उनके नाम सार्वजनिक नहीं किए गए हैं।

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने इस हादसे के बाद ट्वीट किया है। उन्होंने एक्स पर लिखा, “मेरे लोकसभा के देवघर में श्रावण मास में कांवड़ यात्रा के दौरान बस और ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। बाबा बैद्यनाथ जी उनके परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।”

बता दें कि झारखंड के प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ मंदिर में इन दिनों श्रावणी मेले की वजह से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है। इस मंदिर में सावन के महीने में झारखंड के साथ ही बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों के श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं।

श्रावणी मेला 2025: तीसरी सोमवारी पर बाबाधाम में श्रद्धालुओं की रिकॉर्ड तोड़ भीड़, व्यवस्थाएं चाक-चौबंद

देवघर: श्रावणी मेला 2025 की तीसरी सोमवारी पर आज बाबाधाम में श्रद्धालुओं की रिकॉर्ड तोड़ भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह 4:06 बजे बाबा मंदिर के पट आम श्रद्धालुओं के लिए खुले और जलार्पण का सिलसिला शुरू हो गया। "बोल बम" के जयघोष के साथ कांवरिये निरंतर कतार में आगे बढ़ रहे हैं और बाबा बैद्यनाथ मंदिर में जलार्पण कर रहे हैं।

शीघ्रदर्शनम और डाक बम को विशेष सुविधा नहीं

आज शीघ्रदर्शनम पर पूरी तरह से रोक है, जिससे सभी श्रद्धालुओं को सामान्य कतार से ही जलार्पण करना पड़ रहा है। इसी तरह, डाक बमों को भी इस बार कोई खास सुविधा नहीं दी जा रही है। हालांकि, रविवार देर रात तकरीबन 12 बजे तक जलार्पण चलता रहा, जिससे बैकलॉग में कमी आई। सुल्तानगंज प्रशासन ने रविवार को लगभग 11,000 डाक कांवरियों को प्रमाण पत्र देकर बाबाधाम की ओर रवाना किया, जिसमें 1,000 से अधिक महिला डाक बम भी शामिल थीं।

लंबी कतारों में भी उत्साह बरकरार

कांवरियों की कतारें रविवार रात 11:15 बजे ही बेलाबगान होते हुए नंदन पहाड़ की ओर बढ़ने लगी थीं। देर रात करीब 2 बजे के बाद कांवरिये सिंघवा और कुमैठा की ओर बढ़ने लगे, और लगभग 3 बजे के बाद कतार कुमैठा पहुंच गई, जहां से स्पाइरल होते हुए वापस बाबा मंदिर की ओर आ रही थी। भीड़ को व्यवस्थित रखने के लिए रूट लाइन पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है, जो श्रद्धालुओं को कतारबद्ध करने में सहायता कर रहे हैं।

प्रशासनिक अधिकारी लगातार कर रहे निगरानी

देवघर के उपायुक्त (डीसी) नमन प्रियेश लकड़ा, पुलिस अधीक्षक (एसपी) अजीत पीटर डुंगडुंग, के अलावा दो अतिरिक्त आईपीएस अधिकारी दीपक पांडे और मनोज स्वर्गियारी बाबा मंदिर से लेकर रूट लाइन के टेल पॉइंट तक कड़ी निगरानी कर रहे हैं। भीड़ को कतारबद्ध करने और नियंत्रित करने के लिए पुलिस द्वारा माइकिंग भी करवाई जा रही है। डीसी ने स्वयं रात 12:30 बजे के बाद दुम्मा से लेकर पूरे कांवरिया रूट में घूमकर श्रद्धालुओं की भीड़ और उन्हें मिल रही सुविधाओं का जायजा लिया।

रिकॉर्ड तोड़ भीड़ को देखते हुए डीसी ने सभी शिव भक्तों से धैर्य और संयम बनाए रखने की अपील की है, साथ ही शांतिपूर्ण तरीके से कतारबद्ध होकर बाबा के दर्शन करने को कहा है। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात प्रशासनिक और पुलिस अफसरों से सेवा भाव से सभी को सुलभ जलार्पण करवाने और 24 घंटे अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया है।

हेमंत सरकार हर मोर्चे पर नाकाम, विधानसभा सत्र में आजसू बनाएगी मुद्दा: सुदेश महतो

रांची: आजसू पार्टी प्रमुख और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो ने हेमंत सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि आगामी झारखंड विधानसभा सत्र में उनकी पार्टी सरकार की नाकामियों को प्रमुखता से उठाएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि झामुमो-कांग्रेस गठबंधन ने जनता को दिग्भ्रमित कर दूसरी बार सरकार तो बना ली, लेकिन अब मंत्रियों को जनमुद्दों की कोई फिक्र नहीं है।

सरकार की विफलता पर 6 महीने का अल्टीमेटम, 9 माह बाद भी स्थिति खराब

पार्टी मुख्यालय में एक मिलन समारोह के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए श्री महतो ने बताया कि आजसू ने हेमंत सरकार को अपना प्रदर्शन सुधारने के लिए 6 महीने का समय दिया था। हालांकि, 9 महीने बीत जाने के बाद भी झामुमो-कांग्रेस की सरकार जनता के हितों की रक्षा में पूरी तरह विफल रही है।

उन्होंने राज्य में कानून व्यवस्था के ध्वस्त होने का आरोप लगाया और कहा कि माफिया तथा आपराधिक गिरोहों का दबदबा कायम है। कोयला, बालू और गिट्टी की तस्करी खुलेआम हो रही है। सुदेश महतो ने यह भी कहा कि चुनाव जीतने के लिए झामुमो ने मइया योजना का इस्तेमाल किया, लेकिन अब 6 लाख महिलाओं का नाम क्यों काटा जा रहा है, इसका जवाब सरकार को देना होगा।

झामुमो-कांग्रेस छोड़कर कई कार्यकर्ता आजसू में शामिल

इसी अवसर पर आजसू पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में झामुमो और कांग्रेस छोड़कर कई कार्यकर्ता आजसू पार्टी में शामिल हुए। पार्टी नेताओं ने पट्टा और माला पहनाकर उनका स्वागत किया। शामिल होने वालों में सदमा पंचायत, ओरमांझी के पूर्व मुखिया हरिलाल मुंडा, अमित टोप्पो, मोतीलाल टोप्पो, कांके क्षेत्र के मो. वसीम, मो. शाहबाज, रवींद्र नाथ चटर्जी, मकसूद खान, इकबाल आलम, रिजवान, राज, ओम प्रकाश साव, शाहिद, रितेश कुमार, बबलू मंसूरी, मुकेश कुजूर, अहमद अली, शाहिद अहमद एवं सलाउद्दीन सहित अनेक लोग शामिल थे।

इस मौके पर बुद्धिजीवी मंच के अध्यक्ष श्री डोमन सिंह मुंडा, मुख्य प्रवक्ता डॉ. देव शरण भगत, झारखंड आंदोलनकारी प्रवीण प्रभाकर, मुकुंद मेहता, संजय मेहता, इम्तियाज अहमद नज़्मी, कुमुद वर्मा, ज्योत्सना केरकेट्टा, ऋतुराज शाहदेव, शहजादा अनवर, शादाब रजा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन संजय साहू ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन मो. कैफ ने किया।