राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज IIT ISM के 45वें दीक्षांत समारोह में होंगी मुख्य अतिथि, जारी हुआ मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
धनबाद, 31 जुलाई 2025: भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू आज आईआईटी आईएसएम धनबाद के 45वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगी। संस्थान प्रशासन ने राष्ट्रपति के दौरे का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम जारी कर दिया है।
कार्यक्रम के अनुसार, राष्ट्रपति सुबह 11:40 बजे वायुसेना के हेलीकॉप्टर से धनबाद हवाई अड्डा पहुंचेंगी। वहां से वे 11:50 बजे आईआईटी आईएसएम के लिए रवाना होंगी और ठीक 12:00 बजे परिसर में प्रवेश करेंगी।
दीक्षांत समारोह से पूर्व के कार्यक्रम:
आईआईटी आईएसएम पहुंचने के बाद, राष्ट्रपति सबसे पहले गोल्ड मेडलिस्ट छात्रों, बोर्ड ऑफ गवर्नर्स और सीनेटर्स के साथ ग्रुप फोटोग्राफी में शामिल होंगी। इसके बाद, वे अटल कम्युनिटी इनोवेशन सेंटर (ACIC) में अनुसूचित जनजाति की महिलाओं द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का निरीक्षण करेंगी और परिसर में पौधरोपण भी करेंगी।
दीक्षांत समारोह का मुख्य आयोजन:
दोपहर 12:20 बजे से 1:30 बजे तक दीक्षांत समारोह का आयोजन होगा। इस दौरान, राष्ट्रपति आईआईटी आईएसएम के सौ वर्ष पूरे होने पर एक विशेष डाक टिकट जारी करेंगी। साथ ही, वे प्रधानमंत्री के मुख्य सलाहकार डॉ. पीके मिश्रा को डॉक्टर ऑफ साइंस की मानद उपाधि से सम्मानित करेंगी। राष्ट्रपति 20 गोल्ड मेडलिस्ट छात्रों को भी सम्मानित करेंगी और 10 मिनट तक उपस्थित लोगों को संबोधित करेंगी।
समारोह के बाद, राष्ट्रपति संस्थान के एक्जीक्यूटिव हॉस्टल में लंच और विश्राम करेंगी। अपराह्न 3:00 बजे वे संस्थान से रवाना होकर 3:20 बजे हेलीकॉप्टर से दुर्गापुर के लिए प्रस्थान करेंगी।
यह दीक्षांत समारोह संस्थान के इतिहास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा, जिसमें राष्ट्रपति की गरिमामयी उपस्थिति छात्रों और पूरे शैक्षणिक समुदाय के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।
Aug 01 2025, 07:45