*कीड़े पड़े घाव पर लगा मलहम तो चेहरे पर आयी मुस्कान*
सुल्तानपुर,कीड़े पड़े घाव पर लगा मलहम तो चेहरे पर आयी मुस्कान,कई दिन से घायल पड़े मानसिक विक्षिप्त के इलाज के लिए युवा सामजिक कार्यकर्ता अभिषेक आये आगे,, किसी का दर्द मिल सके तो ले उधार ये पंक्तिया जिले के कुछ उत्साही युवा चरितार्थ कर रहे है। विगत कई दिनो से शाहगंज क्षेत्र मे एक लावारिश मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति घायल अवस्था मे पड़ा था,, घायल पैर के घाव मे कीड़े पड़ हुए थे और व्यक्ति दर्द से कराह रहा था,सूचना मिलने पर युवा सामजिक कार्यकर्ता अभिषेक सिंह अंकुरण घायल व्यक्ति के पास पहुँचे और उस व्यक्ति का इलाज करना शुरू किया,, कई दिनों से गंदगी मे पड़े व्यक्ति को अभिषेक ने गायत्री परिवार टीम के साथ मिलकर नहलाया धुलाया, नये कपड़े पहनाये, भोजन करवाया एवं घाव मे पड़े कीड़े की साफ सफाई करके मलहम पट्टी की एवं दवा दी। अभिषेक एवं उनकी टीम द्वारा व्यक्ति की नियमित देखभाल जारी है। टीम से अनुज ने बताया की व्यक्ति का इलाज जारी रहेगा एवं टीम नियमित देखभाल आगे करती रहेगी। पूर्व मे भी अनेको लावारिश बीमार व्यक्तियों का इलाज करके उनका घर पता करके उन्हें घर तक पहुंचाया जा चुका है,, इस कार्य मे विवेक, अनुज, बच्चा, मेहताब आदि लोग भी लगे हुए है।
*माताओं ने अपने पतिदेव के साथ किया देवाधिदेव महादेव का रुद्राभिषेक*
सुल्तानपुर,गोमती मित्र मण्डल युवा प्रकोष्ठ के संयोजन,मुख्य आचार्य पं. आनंद वत्स शास्त्री के नेतृत्व, पं.कुलदीप शास्त्री,पं. संदीप शास्त्री व पं.सुंदरम शास्त्री के सहयोग से श्री सीताकुण्ड धाम पे पवित्र श्रावण मास में बारह ज्योतिर्लिंगों का पार्थिव पूजन व रुद्राभिषेक पूजा सिंह,किरन दूबे,सुमन सिंह,विनीता देवी मिश्रा,रमा सिंह,रंजना सिंह,मनीषा सिंह,अनुराधा तिवारी, अर्चना कुमारी द्वारा अपने पतिदेव व परिवार के सदस्यों के साथ संपन्न किया गया। कार्यक्रम में राकेश सिंह दद्दू,श्याम सुंदर सिंह आलोक तिवारी,रणवीर सिंह विनय कुमार सिंह,समर बहादुर सिंह,हरितोष मिश्र,नागेंद्र सिंह,युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अजय वर्मा,दिनेश दूबे आदि प्रमुख जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम को भव्यता के साथ संपन्न कराने में राज मिश्रा,प्रांजल सिंह,ओम मिश्र,राजेश पाठक,डॉ.कुंवर दिनकर प्रताप सिंह,सेनजीत कसौधन दाऊ का विशेष सहयोग रहा।
*बिहार प्रवास हेतु मधुबनी जिले के बिस्फी विधानसभा हेतु सुल्तानपुर से प्रस्थान*
भाजपा राष्टीय नेतृत्व एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूजा कपिल मिश्रा,ऊषा बाजपेयी दीदी,श्रीमती गीता शाक्य दीदी और रश्मि दीदी जी के नेतृत्व मे #बिहार प्रवास हेतु मधुबनी जिले के बिस्फी विधानसभा हेतु सुल्तानपुर से प्रस्थान l बबिता तिवारी क्षेत्रीय महामंत्री महिला मोर्चा काशी सुल्तानपुर
*शशि सिंह ने जेआरएफ परीक्षा उत्तीर्ण कर जनपद का नाम किया रोशन*
सुल्तानपुर,शहर के शास्त्री नगर वार्ड के विवेकानन्दनगर की निवासी शशि सिंह पुत्री विजय कुमार सिंह उर्फ़ ‌डब्बू ने जेआरएफ की परीक्षा उत्तीर्ण कर जनपद का नाम रोशन किया है।इलाहाबाद विश्वविद्यालय की छात्रा ने यूजीसी राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा में अहम स्थान बनाया है। शशि सिंह इलाहाबाद विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र विषय से परास्नातक किया है। जेआरएफ परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद वह समाजशास्त्र विषय से रिसर्च करेंगी। होनहार शशि सिंह के जेआरएफ परीक्षा उत्तीर्ण करने पर उनके बाबा जमुना प्रसाद सिंह, भाजपा मीडिया प्रमुख विजय रघुवंशी, गन्ना विकास समिति चैयरमैन गांधी सिंह,पूर्व सभासद अरुण सिंह, हनुमान त्रिपाठी, सभासद अजय सिंह आदि ने खुशी जताते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।आपको बता दें राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित, यह परीक्षा भारतीय विश्वविद्यालयों में जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) और सहायक प्रोफेसर के पदों के लिए पात्रता निर्धारित करती है।
*युवा व्यापारियों से है व्यापार की शान,काउंसिल देगा उन्हें उचित सम्मान*
सुल्तानपुर,काउंसिल आफ उद्योग व्यापार मंच अपने गठन के समय से ही युवा व्यापारियों के प्रोत्साहन,सम्मान व उन्हें उचित मार्ग निर्देशन प्राप्त हो इसके लिये प्रयासरत है,काउंसिल का मानना है की युवा व्यापारियों को अगर उचित स्थान और सम्मान मिले तो वे राष्ट्र की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं,इन्हीं उद्देश्यों को लेकर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरदार बलदेव सिंह,प्रदेश प्रवक्ता रमेश महेश्वरी,मंडल अध्यक्ष अशोक कसौधन एवं जिला अध्यक्ष कुलदीप गुप्ता के निर्देशन में युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष शुभम जैन ने नगर के तमाम युवा व्यापारियों को संगठन की नीतियों से परिचित कराते हुए संगठन से जोड़ा। बुधवार देर शाम एक निजी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में युवा व्यापारियों आशुतोष गुप्ता,राहुल सोनी, कृष्णा जैन,अजय सोनी,मुकेश गुप्ता,जसकीरत सिंह,विनय चौरसिया,मनीष जैन,आकर्षित गुप्ता,राहुल गुप्ता,देवांश तिवारी,जितेन्द्र जायसवाल,रमन यादव,अनमोल उपाध्याय,सुधांशु चौरसिया,आकाश गुप्ता का परिचय कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें सदस्यता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे जिला अध्यक्ष कुलदीप गुप्ता,विशिष्ट अतिथि रहे जिला महामंत्री राजेश माहेश्वरी व वरिष्ठ पदाधिकारियों में राजीव श्रीवास्तव,अशोक दिव्या, अश्विनी वर्मा आदि उपस्थित रहे।
*शहीद चन्द्रशेखरआजाद की जयन्ती के अवसर पर आजाद समाज सेवा समित द्वारा नगर मे प्रभात फेरी निकाल कर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी*
सुल्तानपुर,शहीद चन्द्रशेखरआजाद की जयन्ती के अवसर पर आजाद समाज सेवा समित द्वारा संस्था अध्यक्ष अशोक सिंह के नेतृत्व मे नगर मे प्रभात फेरी निकाल कर शहीद चन्द्रशेखर आजाद सहित नगर मे स्थिति समस्त शहीदो की प्रतिमाओं पर देश भक्ति के जोर दार नारो के साथ माल्यार्पण किया गया और मेडिकल कालेज स्थित ब्लडवेंक में संस्था के 35 पदाधिकारियो ने रक्त दान महादान कर देश को आजाद कराने वाले वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। रक्तदान शिविर का शुभारम्भ जनपद के सुप्रसिद्ध सर्जन डाँ एके सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाँ आर के मिश्रा ' , पैथालाजी विभागाध्यक्ष डॉ सुपर्णा दूबे, ब्लड बैक प्रभारी डां संजय सिंह व वरिष्ठ समाज सेवी करतारकेशव यादव द्वारा संयुक्त रूप से किया गया । शुभारम्भ करते हुऐ डाँ एके सिंह व डाँ आरके मिश्रा ने कहा कि रक्तदान बहुत ही पुनीत कार्य है । जहाँ एक ओर रक्तदान करके हम दूसरो की जिन्दगी बचाने का प्रयास कर सकते है वही दूसरी तरफ रक्तदान करने वाले व्यक्ति मे भी रक्त बनाने की क्षमता बढ़ जाती है । और एक स्वस्थ मनुष्य हर तीन माह बाद रक्तदान कर ऐसा पुनीत कार्य कर सकता है। आजाद समाज सेवा समिति द्वारा शहीदो की जयन्ती और पुण्य तिथियो पर ऐसा आयोजन निरन्तर करती रहती है जो अत्यन्त ही सराहनीय कार्य है । इस अवसर पर रक्त दान करने वालो में प्रमुख रूप से सुनील तिवारी, राधवेन्द्र सिंह' मंयक पाण्डेय, अशोक कुमार सिंह, रजत सिंह, रजा अब्वास जैदी' शराफत खान' दिलीप सिंह, ई हरिकेश यादव, अमित तिवारी, आदर्श सिंह, अदनान खान, प्रणव श्रीवास्तव' सिकन्दर सिंह' प्रवीण दीक्षित, स्वालेखान, दीपक सिंह, रियासत अली, ई आसुतोष कुमार सिंह, राजकरन' विनोद रावत, शादाब खान' रुजदान खान, केतन श्रीवास्तव, सर्वेशसिंह, रजनीसिंह, अर्पित श्रीवास्तव । राजदीप कश्यप, अभिजीत भारती, प्रमोद तिवारी, अमित शर्मा, माहे आलम, हंसराज यादव , राजेन्द्रपटवा, कुल 35 पदाधिकारियो ने रक्तदान किया । इसके पूर्व प्रातः संस्था द्वारा नगर मे प्रभातफेरी निकाल कर नगर में स्थित समस्त शहीदो की प्रतिमाओं पर मल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर माशूक अली ,मु० अहमद' ओमप्रकाश गौड़ , गिरीश तिवारी, बबलू सिंह प्रधान, रबि दूबे, धर्मेन्द्र जायसवाल, मसूद अहमद वीडीसी, अब्दुल मन्नान, महफूज अली बब्बन, रवीन्द्र बहादुरसिंह, आलोक निषाद, अनिलसिंह एडवोकेट, अशोक तिवारी, किशन चौरसिया, सरदार सतपालसिंह, रोहित सिंह, आशीषमिश्रा महाकाल, शिवनायक वर्मा, अरविन्द यादव, मरमात्मा अवस्थी' के के सिंह ' वीरेन्द्र मौर्या, अजय नरायन सिंह, पिंकू सिंह, राजेन्द्र , दुर्गाप्रसाद, आदि शामिल रहे ।
*पर्यावरण पार्क से बाइक हुई चोरी,पुलिस नहीं लगा पा रही लगाम*
आज सुबह करीब 5 बजे पर्यावरण पार्क सुल्तानपुर से शास्त्री नगर निवासी पंकज जायसवाल की हीरो सुपर स्प्लेंडर गाड़ी संख्या UP-44AJ-4461 चोरों ने गायब कर दी,पंकज जायसवाल रोज सवेरे पार्क टहलने और व्यायाम करने जाते हैं। रोज की तरह आज भी वो आए और गेट पर गाड़ी खड़ी करके अंदर चले गए। लौटने पर गाड़ी उनकी नदारद मिली। काफी खोजबीन के बाद उन्होंने 112 डायल किया, मौके पर पहुंचे 112 रूटीन औपचारिकता पूरी करके चले गए। आये दीन पार्क में आने वाले सभी नागरिकों का कहना है इस पार्क से आए दिन चोरी होती रहती है बाइक। चोरी का ऐसा नियमित इतिहास सुल्तानपुर जिले में कहीं नहीं मिलता। कि आये दीन वहां से एक न बाइक गायब मिलती है,जिसपर कई लोगों ने इसकी शिकायत भी कि है। बावजूद इसके समाज के नेता,प्रशासनिक अधिकारी,पुलिस प्रशासन,नगर पालिका इन सब पर इसका कोई असर नहीं पड़ता। आज पार्क में उपस्थित सभी नागरिकों में इस तरह से नियमित होने वाली घटनाओं पर रोष व्यक्त किया जा रहा। लोगों का कहना है कि यदि प्रशासन इसके लिए प्रभावी कदम नहीं उठाता है तो सब मिलकर एक बड़ा जन आंदोलन करेंगे-सूत्र
*उधार दिए पैसे मांगने पहुंचे भतीजे पर चाकू से हमला,एक की मौत,एक लखनऊ रेफर*
सुल्तानपुर दो सगे भाइयों को मारी गई चाकू।
इलाज के दौरान एक भाई की मौत, दूसरे को किया गया लखनऊ रेफर। पैसे के लेन देन को लेकर हुए विवाद में मारी गई थी चाकू। सूचना पर पहुंची पुलिस पड़ताल में जुटी।
कुड़वार थानाक्षेत्र के चाची राज बगिया कटावाँ गांव का मामला।
*उधार दिए हुए पैसे मांगने पर चाचा ने भतीजे को मारी चाकू,दोनों गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती*
सुल्तानपुर,पैसे के लेन देन में दो सगे भाइयों को चाचा ने मारी चाकू।....... घायलों के परिजनों ने चाचा पर लगाया चाकू मारने का आरोप।...............
घायल संजय और विजय को स्वशासी मेडिकल कॉलेज में कराया गया भर्ती, जहाँ दोनों का चल रहा इलाज़। भतीजा अजय ने चाचा को एक साल पहले दिए थे 37 हजार रूपये।........
बीती शाम दिए हुए अपने पैसे मागने पहुंचा था चाचा के घर..................
पैसे न देने की नियत से चाचा फागूलाल निषाद ने घटना को दिया अंजाम........
सूचना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस जाँच पड़ताल में जुटी।...................
कुड़वार थाना क्षेत्र के कटावां गांव का मामला।
*लखनऊ-वाराणसी हाइवे पर खड़ी ट्रेक्टर से लदी ट्रेलर से ई-रिक्शा टकराई,2 की मौत,4 गंभीर घायल,2 लखनऊ रेफर*
सुल्तानपुर हाईवे पर ट्रेलर से टकराया ई रिक्शा। हादसे में ई रिक्शा सवार मां बेटे की मौत। ई रिक्शा सवार परिवार की 3 महिलाओं समेत 4 घायल। इलाज के लिए सभी को भेजा गया अस्पताल।दो लोगों की हालत गंभीर लखनऊ रेफर। वृद्ध मां के इलाज के लिए लाये थे सुल्तानपुर काम संपन्न कर वापस घर जा रहे थे परिवार के सभी सदस्य। लंभुआ के रामगढ़ स्थित निषाद बस्ती का रहने वाला है पीड़ित परिवार।लंभुआ क्षेत्र के बगहा बाबा के पास की घटना।