पागल कुत्ते के हमले से बालक घायल
![]()
ड्रमंडगंज, मीरजापुर।ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के बबुरा रघुनाथ सिंह गांव के किरका बस्ती में बुधवार सुबह दस बजे के करीब पागल कुत्ते ने 12 वर्षीय बालक पर हमला कर दिया। ग्रामीणों ने लाठी डंडे से कुत्ते को भगाकर बालक को हमलावर कुत्ते से बचाया।किरका बस्ती निवासी राधेश्याम कोल का पुत्र मनोज जंगली नाले में नहाने गया था। नहाकर वापस लौटते समय रास्ते में पागल कुत्ते ने हमला कर दिया और बालक के हाथ में कई जगह काट लिया।
बालक की चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर लाठी डंडा लेकर पहुंचे ग्रामीणों ने बालक को पागल कुत्ते के चंगुल से छुड़ाया। परिजन बालक को उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया ले गए जहां बालक का उपचार करते हुए चिकित्सक ने एंटी रैबीज इंजेक्शन लगाया। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा॰ अवधेश कुमार ने बताया कि पागल कुत्ते के हमले से घायल बालक का उपचार करते हुए एंटी रैबीज इंजेक्शन लगाया गया है।
Jul 23 2025, 19:02