*इलाके में सूखे के आसार, सिंचाई करके फसलों को बचाने में जुटे किसान*

खजनी गोरखपुर।।कम बारिश होने के कारण किसानों को सूखे के आसार नजर आ रहे हैं। बारिश के इंतजार में अपनी आंखों के सामने बेतहाशा धूप और गर्मी से झुलसती जा रही खरीफ की फसलों को देख कर क्षेत्र के किसान अपनी किस्मत को कोसने लगे हैं। जुलाई का महीना आधा बीत गया है, किन्तु इलाके में अभी तक अच्छी बारिश नहीं हुई है। सामान्य बारिश के बाद अपने खेतों में धान के फसल की रोपाई कर चुके किसान अब ट्यूबवेल और पंपिंग सेट से सिंचाई करके अपनी फसलों को बचाने में लग गए हैं। किसानों का कहना है कि फसलों की अच्छी पैदावार के लिए जरूरी मनचाही बारिश अभी तक नहीं हुई है। पोखरे भी सूखे पडे हैं, मंहगे डीजल से पंपिंग सेट चला कर फसलों की सिंचाई करना क्षेत्र के किसानों को घाटे का सौदा लग रहा है। इलाके के सभी किसान जैसे तैसे अपनी खेती बचाने में लगे हुए हैं, लेकिन छोटे और मझोले किसानों की दुश्वारियां और चिंताएं बढ गई हैं।

रेहरवा गांव के किसान देवता मौर्या ने बताया कि एक बीघा धान की सिंचाई के लिए खेत में पानी भरने के लिए 10 घंटे तक मशीन (पंपिंग सेट) चलाना पडा इसी तरह रामसमुझ, बजरंगी, चेतई, मुनरिका आदि किसानों का कहना है कि तेज धूप और गर्मी से फसलों का विकास रूक गया है, हम लोग रोज आसमान की ओर देखकर अच्छी बारिश होने का इंतजार कर रहे हैं।

छोटे किसानों का कहना है कि नलकूप भी खेतों से दूर हैं, समय से बिजली नहीं रहती कभी नलकूप खराब हो जाता है, जब तक बारिश नहीं होगी सिंचाई करके फसलों को बचा पाना बहुत मुश्किल है।

कुछ किसान जिनके खेतों में गर्मी की सब्जियां लगी थीं पिछले दिनों हुई बारिश में पौधे खराब हो गए अब नई फसल के पौधों को बचाने के लिए बारिश और पानी का इंतजार कर रहे हैं।

स्थानीय किसानों घिराऊ चौरसिया, रामप्रकाश विश्वकर्मा, बलिराम, रामहरख का कहना है कि अभी खेतों में पानी भरने के 2/4 घंटे बाद ही सब पानी सूख जा रहा है।बादल रोज लग रहे हैं मगर बारिश नहीं हो रही है, पिछले साल भी ऐसा ही हुआ था बारिश कम हुई थी, कहीं बाढ तो कहीं सूखा रह गया था। समय बीत रहा है, अब तो बस भगवान का सहारा है।

कृषि वैज्ञानिक डॉ आलोक तोमर ने बताया कि सामान्य तौर पर जुलाई के महीने में 300 मिमी बारिश होती है जो कि फसलों के लिए अच्छा है लेकिन मौसम विभाग के अनुसार अभी तक सिर्फ 95 मिमी बारिश हुई है जो कि बहुत ही कम है।

*एसडीएम ने सीएचसी का औचक निरीक्षण किया, मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने का निर्देश*

खजनी गोरखपुर।।जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम खजनी राजेश प्रताप सिंह ने आज सबेरे करीब 9 बजे सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरनहीं का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थिति रजिस्टर, उपलब्ध दवाओं की उपलब्धता, रैबिज टीकाकरण और सर्पदंश से बचाव के लिए लगाए जाने वाले एंटीवेनम इंजेक्शन के उपलब्धता की जानकारी ली।परिसर की सफाई व्यवस्था और ओपीडी में इलाज के लिए पहुंचे मरीजों तथा वार्डों में इलाज करा रहे मरीजों से मिल कर उनसे उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली। इमरजेंसी सेवा 24 घंटे उपलब्ध कराने का निर्देश देते हुए उन्होंने अस्पताल के सुपरिटेंडेंट डॉक्टर विवेक प्रताप सिंह को आवश्यक विभागीय दिशा निर्देश दिए।

अस्पताल में आवश्यक दवाओं की उपलब्धता की जानकारी लेते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि बदलते मौसम में लोग ज्यादा बीमार हो रहे हैं अस्पताल में आने वाले मरीजों के लिए दवाएं उपलब्ध रहनी चाहिए। अस्पताल में भर्ती मरीजों के इलाज में लापरवाही होने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। एक्स-रे रूम और बच्चों के पीकू वार्ड का निरीक्षण करते हुए उन्होंने संक्रामक बिमारियों के इलाज के लिए सतर्क रहने की हिदायत दी। उन्होंने परिसर की सफाई व्यवस्था और मरीजों तथा उनके तिमारदारों को सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

इस दौरान डा.लोकेश पांडेय, डा.नित्या सिंह, डा.नीति त्रिपाठी फार्मासिस्ट संतोष सिंह, शरद श्रीवास्तव, ओमप्रकाश मिश्रा, विमला गुप्ता,विनय राय आदि मौजूद रहे।

इसके साथ ही उन्होंने अस्पताल के प्रथम तल पर पहुंच कर होम्योपैथी और आयुर्वेदिक अस्पताल का भी निरीक्षण किया और मरीजों से अस्पताल में मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली।

*पिता की मौत के बाद अनाथ हुए दो मासूम, ननिहाल में हो रही परवरिश*

खजनी गोरखपुर।।थाना क्षेत्र के बरी गांव के निवासी पन्नेलाल निषाद 42 वर्ष की बीते शुक्रवार 18 जुलाई को खजनी कस्बे में डाॅक्टर सीबी सिंह गली संपर्क मार्ग पर पानी से भरे गड्ढे को कूद कर पार करते समय फिसल कर गिरने से घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। शव का अंतिम संस्कार मृतक के भतीजे अमीर ने गांव के लोगों के सहयोग से किया।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पत्नी और माता पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। मेहनत मजदूरी करने वाले युवक के भाई कमलेश की भी मौत हो चुकी है। माता पिता की असमय मौत के बाद पन्नेलाल निषाद राजमिस्त्री का काम करके अपने बच्चों की परवरिश करता था, उनकी मौत के बाद दोनों बच्चे मुस्कान 14 वर्ष और शिवराज 12 वर्ष पूरी तरह से अनाथ हो चुके हैं। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गुलाब सिंह उर्फ बबलू ने बताया कि गांव में अनाथ हो चुके दोनों बच्चों की परवरिश करने वाला कोई नहीं था। दोनों बच्चों को महेवां फलमंडी गोरखपुर में रहने वाले उनके नाना नानी अपने साथ ले गए हैं।

इस संदर्भ में एसडीएम खजनी राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि लेखपाल को भेज कर जांच कराई जाएगी, उन्होंने हर संभव शासकीय मदद उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है।

*गर्भवती महिला को अश्लील फोटो भेज कर तंग कर रहा युवक, थाने में शिकायत*

खजनी गोरखपुर।।थाने की उनवल चौकी क्षेत्र की निवासी गर्भवती महिला ने अपनी छोटी बहन के साथ थाने में पहुंच कर पड़ोस के गांव के निवासी युवक के द्वारा मोबाइल फोन पर उसे और उसके पति को गंदी अश्लील तस्वीरें और मैसेज भेजने की शिकायत दर्ज कराई है। महिला की लोक मर्यादा से जुड़े गंभीर मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी है।

खजनी पुलिस को दी गई तहरीर में महिला ने बताया कि पड़ोस के गांव का रहने वाला युवक उसे लंबे समय से परेशान कर रहा है, महिला और उसके पति के मोबाइल फोन पर गंदी अश्लील नग्न तस्वीरें भेजता है, एडिटेड एआई तस्वीरों में पीड़ित महिला का चेहरा लगा हुआ है। जिसे महिला ने साक्ष्य के रूप में खजनी पुलिस को दिखाया है, साथ ही बताया कि इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया साइट्स पर भी युवक के द्वारा महिला की फेक आईडी बनाकर गंदी तस्वीरें अपलोड करता है।

पीड़ित महिला के पिता का निधन हो चुका है, पति और ससुराल के गुजरात के सूरत शहर में रहते हैं। पीड़िता ने पुलिस के सामने बिलख कर रोते हुए बताया कि युवक ने उसकी जिंदगी नर्क बना दी है, गर्भवती होने के बाद भी वह अपने भोजन स्वास्थ्य तथा गर्भस्थ शिशु की सही देखभाल नहीं कर पा रही है।

इस घृणित घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष खजनी अनूप सिंह आक्रोश से भर उठे और पीड़िता को सख्त प्रभावी कार्रवाई का आश्वासन देते हुए उसे जलपान कराया और दिलासा दिया कि आरोपी युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

महिला ने बताया कि युवक की गंदी हरकतों की शिकायत पहले उसके शिक्षक चाचा से की गई लेकिन चाचा ने महिला का मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिया। आरोपी युवक विवाहित है उसकी पत्नी और छोटा बच्चा भी है, तथा वह हरियाणा में रहकर कोई काम करता है।

थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने बताया कि शिकायत मिली है, कार्रवाई की जा रही है।

सड़क के गड्ढे ने ली युवक की जान, पानी से भरा गड्ढा पार करते फिसल कर गिरने से मौत

खजनी गोरखपुर।थाने के पीछे करीब 150 मीटर दक्षिण डॉक्टर सीबी सिंह गली में इंटरलॉकिंग रोड पर पानी से भरे गड्ढे को कूद कर पार करते हुए अचानक फिसल कर गिरे युवक के सर के पिछले हिस्से में लगी गंभीर चोट के कारण मौत हो गई।

खजनी थाना क्षेत्र के बरी गांव के निवासी पन्नेलाल निषाद 42 वर्ष पुत्र सोमई निषाद अपने किसी काम से खजनी कस्बे में आए थे, अपराह्न करीब 3 बजे डाॅ.सीबी सिंह गली में इंटरलॉकिंग रोड पर बने गड्ढे में पानी भरा होने के कारण वे छोटी सी छलांग लगा कर गड्ढे को पार कर रहे थे।

अचानक अगला पैर फिसलने से वह सर के बल पीछे गिर कर तड़पने लगे,

स्थानीय लोग तत्काल बचाव के लिए मौके पर पहुंचे और उन्हें उठा कर दूसरी जगह लिटाया गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से इलाज के लिए पिपरौली अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक सिर्फ अपने गांव का नाम बरी बता पाया था, घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई थी।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में भेज दिया है।मिली जानकारी के अनुसार युवक के माता-पिता और पत्नी की पहले ही मौत हो चुकी है, एक लड़का 12 वर्ष तथा लड़की 14 वर्ष का पिता था। युवक की मौत के बाद दोनों बच्चे अनाथ हो चुके हैं।

स्थानीय लोगों ने कहा कि सड़क के गड्ढे ने युवक की जान ले ली।

परचून की दुकान पर बेचते थे शराब, पुलिस ने पकड़ा, केस दर्ज

खजनी गोरखपुर।खजनी थाने की उनवल चौकी क्षेत्र के वार्ड संख्या 13 के निवासी ब्रह्मदेव निगम 41 वर्ष पुत्र रामनयन निगम की परचून की दुकान है, जहां वह चोरी छिपे सरकारी देशी शराब बेचते थे।स्थानीय लोगों तथा मुखबिर की सूचना पर खजनी थाने की पुलिस टीम ने दुकानदार को शराब बेचते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया, पुलिस की तलाशी के दौरान उसके पास से 25 पीस बंटी बबली देशी शराब की प्लास्टिक की बोतलें बरामद हुईं।

बरामद माल देशी शराब की बोतलों के साथ पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और खजनी थाने में ले आई। पुलिस की पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया और बताया कि वह सरकारी देशी शराब की ठेकी से शराब खरीद कर ले आता था और शराब के शौकीन लोगों को अधिक मूल्य पर बेच देता था, ऐसा वह कुछ धन कमाने के इरादे से किया करता था।

थानाध्यक्ष अनूप सिंह के निर्देश पर आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 60 के तहत केस दर्ज किया गया। उसके पास से बरामद अवैध बिक्री की शराब को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया, साथ ही आरोपी को निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया।

थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने बताया कि आरोपी को बिना लाइसेंस के अवैध रूप से सरकारी देशी शराब बेचते हुए पकड़ा गया था, केस दर्ज कर लिया गया है।बता दें कि इलाके में सबेरे सरकारी देशी शराब की दुकानों के खुलने से पहले ही आसपास की दुकानों से अधिक मूल्य ले कर सरकारी देशी शराब की धड़ल्ले से बिक्री हो रही है। शराब के शौकीन लोगों को इन अड्डों की पहले से ही जानकारी रहती है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सरकारी देशी शराब की दुकानें खुलने से पहले ही लगभग 3 से 5 पेटी शराब बाहर से ही बेच दी जाती हैं, आबकारी विभाग की उदासीनता से यह कारोबार तेजी से फल फूल रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इलाके में दर्जनों किराना परचून मछली, मुर्गा, अंडे के ठेलों पर शराब बिक रही है।

डीएम के निर्देश पर खजनी तहसील के 32 गांवों में कैंप लगाकर अंश निर्धारण किया गया

खजनी गोरखपुर।जिलाधिकारी की समीक्षा में खजनी तहसील में अंश निर्धारण के कार्य में प्रगति पर असंतोष व्यक्त किया गया। जिले की अन्य तहसीलों के सापेक्ष खजनी तहसील में अंश निर्धारण 72.82 प्रतिशत पायी गई, जिसके बाद असंतोषजनक प्रगति पर जिलाधिकारी द्वारा तहसील में अंश निर्धारण का कार्य शत प्रतिशत पूरा कराने के लिए नोडल अधिकारी व क्षेत्रीय लेखपाल व ग्राम समिति की उपस्थिति में खुली बैठक/कैंप लगाकर अंश निर्धारण का कार्य शत प्रतिशत पूरा कराने और आख्या प्रेषित करने का आदेश दिया गया।

16-17 जुलाई को एसडीएम खजनी राजेश प्रताप सिंह के निर्देश पर खजनी तहसील के 32 गांवों में खुली बैठक (कैंप) लगा कर क्षेत्रीय लेखपालों के साथ नोडल अधिकारी राजस्व निरीक्षकों की उपस्थिति में अंश निर्धारण का कार्य किया गया।

उप जिलाधिकारी खजनी राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि दो दिन में अपराह्न 2 बजे से क्षेत्र के कुल 32 गांवों में क्षेत्रीय लेखपालों के साथ नोडल अधिकारी राजस्व निरीक्षकों को भेज कर अंश निर्धारण का कार्य पूरा कराया गया है।

बता दें कि अंश निर्धारण न होने से अपने हिस्से की जमीनों पर कब्जा पाने के लिए गांवों में सबसे अधिक भूमि विवाद के मामले पेश आते हैं,अंश निर्धारण हो जाने के बाद भूमि विवाद के मामलों में कमी आएगी।

आटो से मंदिर जा रही महिला के गले से चेन निकाल ले गई, संदिग्ध महिला, जांच में जुटी पुलिस

खजनी कस्बे में थाने के बगल से सिकरीगंज मार्ग पर 2 किमी दूर स्थित भरोहियां गांव के शिव मंदिर तक जाने के लिए आॅटो में सवार होकर जाने के लिए निकली महिला के गले से 10 ग्राम की सोने की चैन निकाल कर एक संदिग्ध महिला आॅटो से उतर गई, पुलिस जांच में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को सबेरे करीब 10.30 बजे रूद्रपुर गांव की निवासी महिला मीरा देवी खजनी थाने के पास से आटो में बैठ कर शिव मंदिर भरोहियां जाने के लिए निकली थी, आॅटो में तीन और महिलाएं तथा एक अकेली महिला उनके बगल में बैठ कर मंदिर की ओर निकलीं किंतु मंदिर से करीब 500 मीटर पहले ही मीरा देवी के बगल में बैठी महिला ने आॅटो चालक से आॅटो रोकने के लिए कहा और जैसे ही आॅटो रूका महिला किराया दे कर नीचे उतर गई।आॅटो फिर चल पड़ी इस बीच मीरा देवी ने देखा कि उनके गले में पहनी हुई करीब 10 ग्राम की सोने की चेन गायब है, उन्हें लगा कि चेन कहीं गिर गई है, साथ ही संदिग्ध महिला पर संदेह हुआ तब तक आॅटो चालक करीब 100 मीटर आगे निकल चुका था, उसने तुरंत आॅटो पीछे घुमाई और उस स्थान पर पहुंचा जहां संदिग्ध महिला नीचे उतरी थी। किंतु मौके पर दूर तक महिला कहीं नजर नहीं आई।

पीड़िता ने खजनी थाने में पहुंच कर पुलिस को घटना की सूचना दी, पुलिस को दी गई तहरीर में पीड़िता ने बताया कि वह सोने की चेन उसके दिवंगत पति के द्वारा दी गई एक बहुमूल्य आखिरी निशानी थी।

सूचना मिलते ही पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई, सीसीटीवी कैमरे से संदिग्ध महिला की शिनाख्त का प्रयास किया गया किन्तु मौके पर कोई भी कैमरा चालू नहीं मिला।

इस संदर्भ में थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने बताया कि महिला की उम्र 65 वर्ष है गले की चेन कहीं गिर गई या किसी ने निकाल ली इस पर संदेह की स्थिति बनी हुई है, मामले की जांच चल रही है।

समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने लंबित विवादों के निपटारे के लिए दिए सख्त निर्देश

खजनी गोरखपुर।।तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता के लिए अपराह्न 1 बजे पहुंचे जिलाधिकारी कृष्ण करूणेश ने विवादित मामलों के प्रभावी समाधान के लिए सख्त आदेश दिए, डीएम के समक्ष पेश हुई महिला बेलघाट के डंड़वां गांव की रीता देवी ने बताया कि लेखपाल द्वारा खेत की नापी के बाद विपक्षी पत्थर उखाड़ कर फेंक दे रहे हैं।

डीएम ने एसडीएम को आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दिया। बेलघाट ब्लॉक के कुआं गांव के विंध्याचल ने बताया कि विपक्षी सार्वजनिक चकमार्ग पर मिट्टी नहीं डालने दे रहे हैं, तीन घरों के लिए आने जाने का रास्ता नहीं है, मामले में डीएम ने एसडीएम को विपक्षियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया।

डोहरियां गांव के मूल निवासी दीनानाथ मोदनवाल ने डीएम को प्रार्थनापत्र देकर बताया कि गांव की पोखरी पाट कर उस पर मदरसे का निर्माण किया गया है, सरकारी खलिहान की जमीन पर भी अवैध कब्जा है जिसमें महिला ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि की सहमति है, बताया कि मौके पर जांच के लिए पहुंचे लेखपाल द्वारा विवाद की आशंका जताते हुए पुलिस फोर्स उपलब्ध कराने का हवाला देकर कार्रवाई नहीं की गई, और पैमाइश नहीं किया गया तथा उन्हें बताए बिना झूठी रिपोर्ट लगा दी गई, मामले में डीएम ने एसडीएम को टीम बना कर कार्रवाई करने और अवैध निर्माण हटाने का आदेश दिया। बेलूडीहां गांव की बबिता पांडेय ने पट्टीदारों द्वारा अपने हिस्से की जमीन पर कब्जा करने की शिकायत की डीएम ने एसडीएम को मामले की जांच कराने और कार्रवाई का आदेश दिया।

इससे पूर्व दिवस प्रभारी एसडीएम राजेश प्रताप सिंह के समक्ष अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे लगभग 32 फरियादियों की शिकायतों को सुनते हुए एसडीएम ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को जांच और कार्रवाई करने का निर्देश देते हुए नियत समय सीमा के भीतर आख्या प्रस्तुत करने का आदेश दिया। समाधान दिवस में डीएम के समक्ष कुल 40 फरियादी अपनी समस्याएं लेकर पेश हुए। मौके पर 8 मामलों को सुलझा दिया गया।

समाधान दिवस में एसएसपी राजकरन नैय्यर मुख्य विकास अधिकारी शाश्वत त्रिपुरारी सीएमओ डॉ.राकेश झा एसओसी एसके शुक्ला तहसीलदार ध्रुवेश कुमार सिंह बीडीओ खजनी रमेश शुक्ला क्षेत्राधिकारी उदय प्रताप सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में गोरखपुर नगर निगम प्रदेश में अव्वल, देश में चौथी स्थान पर

गोरखपुर। नगर निगम को स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में पूरे देश मे चौथा स्थान प्राप्त हुआ। केंद्र सरकार के द्वारा महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव व नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल को सम्मानित किया गया। शनिवार को गोरखपुर पहुँचने पर गोरखपुर वासियो, पार्षदो व निगम के कर्मचारियों ने महापौर व नगर आयुक्त को बुके देकर सम्मानित किया।

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान महापौर डॉ0 मंगलेश श्रीवास्तव ने बताया कि गोरखपुर नगर निगम के लिए ऐतिहासिक दीन है। नगर निगम को राष्ट्रीय स्तर पर कई पुरस्कार मिला। इसके लिए गोरखपुर वासियो को धन्यवाद देता हूँ। गोरखपुर नगर वासियो ने इस कार्य मे बहुत सहयोग किया। जिससे यह सफलता हासिल हुआ। नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने दिन रात कार्य करके शहर को स्वच्छ बनाया।

मीडिया से बात करते हुए नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में जिस संकल्प व सपने को देखते हुए उन्होंने निर्देशित किया था उसी के दृष्टि में आगे बढ़ते हुए नगर निगम ने स्वच्छ सर्वेक्षण में पूरे देश मे चौथा स्थान प्राप्त किया है। गोरखपुर के नागरिको ने शहर को स्वच्छ बनाने में साथ दिया। गोरखपुर को कीर्तिमान स्थापित करने में मदद किया। यह उपलब्धि नगर निगम की ही नही बल्कि गोरखपुर वासियो की है। इस वर्ष चार उपलब्धि नगर निगम को हासिल हुआ है। नगर निगम को पूरे यूपी में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। पिछले वर्ष हम नौवे स्थान पर है।

राष्ट्रीय स्तर स्वच्छ सर्वेक्षण में 22 वे स्थान से चौथे स्थान पर पहुँच गये है। इसके साथ ही सफाई मित्र सुरक्षित शहर में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। हमे वॉटर प्लस का सर्टिफिकेट भी प्राप्त हुआ है। इस उपलब्धि के लिए सभी पार्षदो व गोरखपुर वासियो को धन्यवाद देते है। उन्होंने आगे कहां देश में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए और आगे बेहतर कार्य किए जाएंगे।