हजारीबाग के सरकारी स्कूलों के 301 दिव्यांग विद्यार्थियों को मिलेंगे सहायक उपकरण, विशेष जांच शिविर का शेड्यूल जारी
हजारीबाग: हजारीबाग जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए एक बड़ी खबर है। समावेशी शिक्षा के अंतर्गत, झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद जिले के 1800 स्कूलों से चिन्हित 301 दिव्यांग विद्यार्थियों को जांच के बाद सहायक उपकरण मुहैया कराएगा। यह पहल कक्षा 1 से 12वीं तक के विद्यार्थियों को कवर करेगी। शिक्षा विभाग ने इन जांच शिविरों के लिए विस्तृत शेड्यूल तैयार कर लिया है।
![]()
जांच शिविर का विस्तृत शेड्यूल
शेड्यूल के अनुसार, जांच शिविरों की शुरुआत सबसे पहले विष्णुगढ़ में 30 जुलाई को होगी। इसके बाद, केरेडारी में 31 जुलाई को शिविर लगाया जाएगा। शेष प्रखंडों में 1 अगस्त से शिविर शुरू होंगे, और इसका अंतिम जांच शिविर टाटीझरिया प्रखंड में 20 अगस्त को लगेगा। जिले के कुल 16 प्रखंडों में से कटकमसांडी प्रखंड में सर्वाधिक 40 दिव्यांग विद्यार्थी चिन्हित किए गए हैं, जबकि कटकमदाग प्रखंड में सबसे कम चार विद्यार्थी की पहचान हुई है।
यह अभियान राज्य स्तर पर 16 जून से शुरू हुआ है और 1 सितंबर 2025 को समाप्त होगा। विभागीय स्तर पर यह भी निर्णय लिया गया है कि इसका दूसरा चरण दिसंबर 2025 से फरवरी 2026 तक चलेगा। इन जांच शिविरों के सफल आयोजन के लिए राज्य स्तर पर एक पांच सदस्यीय विशेषज्ञ टीम का गठन किया गया है, जो बारी-बारी से सभी शिविरों में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करेगी।
अधिकारियों का बयान और योजना का उद्देश्य
हजारीबाग के डीईओ सह प्रभारी क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक प्रवीण रंजन ने बताया कि जिले भर में समावेशी शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ-साथ इसे बेहतर बनाया जा रहा है। उन्होंने आश्वस्त किया कि जांच के बाद सभी दिव्यांग विद्यार्थियों को सहायक उपकरण मुहैया कराए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि शिविर में शिक्षा अधिकारी विद्यार्थियों के अभिभावकों से मिलकर उनकी समस्याओं को समझने का प्रयास भी करेंगे।
प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी (बीईईओ) नागेश्वर सिंह ने कहा कि समावेशी शिक्षा को बढ़ावा दिया जा रहा है और विद्यार्थियों के मौलिक अधिकार पूरे किए जा रहे हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि "इससे एक भी विद्यार्थी वंचित नहीं होगा" और सभी को योजना का लाभ मिलेगा।
इस पहल से हजारीबाग के दिव्यांग विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने और अपनी क्षमताओं को निखारने में महत्वपूर्ण सहायता मिलने की उम्मीद है।
Jul 20 2025, 16:47