रांची में 'मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना' महिलाओं के लिए वरदान: DC ने दिए और अधिक महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के निर्देश
रांची, 19 जुलाई 2025: झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना रांची जिले की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित हो रही है। जिला प्रशासन की सक्रिय पहल से इस योजना के माध्यम से महिलाएं अंडा उत्पादन, बतख पालन और बकरी पालन जैसे व्यवसायों से जुड़कर आर्थिक रूप से सशक्त हो रही हैं।
![]()
आर्थिक स्थिति मजबूत, बढ़ रहा स्वावलंबन का दायरा
जिला प्रशासन द्वारा इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को मिलने वाली सम्मान राशि से अंडा उत्पादन, बतख पालन और बकरी पालन के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। जुलाई माह में अब तक इस योजना के तहत कुल 7023 लाभुकों के बीच 129474 चूजे, 2531 लाभुकों को 40015 बतख और 2252 लाभुकों को 5637 बकरियों का वितरण किया गया है। इस वितरण से लाभार्थी महिलाओं की आय में वृद्धि हो रही है और वे स्वयं अपने पैरों पर खड़ी हो रही हैं।
उपायुक्त ने की समीक्षा, भौतिक सत्यापन पर जोर
उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी श्री मंजूनाथ भजंत्री ने देर शाम मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना से स्वावलंबन और इसके अंतर्गत भौतिक सत्यापन से संबंधित ऑनलाइन समीक्षा बैठक की। बैठक में सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, जीएम डीआईसी, डीपीएम जेएसएलपीएस, सभी प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक, यंग प्रोफेशनल नीति आयोग और अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
श्री भजंत्री ने प्रखंडवार योजना की प्रगति और लाभार्थियों की स्थिति की समीक्षा करते हुए सभी संबंधित पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि "मंईयां सम्मान योजना के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना हमारा लक्ष्य है।" उन्होंने लाभुकों के भौतिक सत्यापन को गंभीरता से लेते हुए समयबद्ध ढंग से शत-प्रतिशत सत्यापन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
प्रशिक्षण और विपणन पर भी रहेगा जोर
उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारियों और कर्मियों को निर्देशित किया कि मंईयां सम्मान से स्वावलंबन के तहत दी जाने वाली सुविधाएं तत्परता से लाभुकों तक पहुंचें। साथ ही, उन्होंने बताया कि प्रशासन महिलाओं को प्रशिक्षण, तकनीकी सहायता और विपणन सुविधा देने के लिए भी कार्य योजना तैयार कर रहा है, ताकि उनके उत्पादों को उचित बाजार मिल सके और उनकी आय में और वृद्धि हो।
Jul 20 2025, 10:52