गढ़वा उपायुक्त ने श्री बंशीधर नगर का औचक निरीक्षण किया, स्वच्छता और समयबद्धता पर जोर
गढ़वा: गढ़वा जिले के उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने आज श्री बंशीधर नगर का औचक दौरा किया। उन्होंने अनुमंडल कार्यालय श्री बंशीधर नगर, प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय नगर ऊंटारी और नगर पंचायत कार्यालय श्री बंशीधर नगर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालयों में उपस्थित पंजी की जांच की और सभी पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित पाए गए।
![]()
उपायुक्त ने संबंधित कार्यालय प्रमुखों और उनके अधीन काम करने वाले पदाधिकारियों व कर्मियों को दैनिक उपस्थिति सुनिश्चित करते हुए सरकारी कार्यों को समय पर निष्पादित करने का निर्देश दिया। उन्होंने प्रखंड एवं अंचल कार्यालय में आए ग्रामीणों से भी बातचीत की और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने पाया कि प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय, नगर ऊंटारी के परिसर में छात्रों के लिए सरकारी योजनाओं के तहत साइकिल असेंबल की जा रही थी। इसे कार्यालय परिसर के शालीन वातावरण के विरुद्ध मानते हुए, उन्होंने इस पर कड़ी आपत्ति जताई और साइकिल फिटिंग का कार्य किसी अन्य स्थान पर करने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त, उन्होंने सरकारी कार्यालयों के परिसर में गंदगी और अव्यवस्था न फैलाने और कार्यालय परिसर को स्वच्छ रखने का निर्देश भी दिया।
उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने चेतावनी दी कि जिले के सभी प्रखंड, अंचल और अन्य सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण आगे भी लगातार जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान यदि कोई भी कर्मी या पदाधिकारी अनुपस्थित पाया गया अथवा कार्यों में लापरवाही बरती गई, तो निश्चित रूप से उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी अधिकारियों को समय पर कार्यालय में उपस्थित रहने और सभी सरकारी कार्यों का समयबद्ध तरीके से निष्पादन करने का निर्देश दिया।
Jul 19 2025, 16:57