इंडी गठबंधन में विचारधारा नहीं, केवल स्वार्थ": नितिन नवीन, AAP के अलग होने पर BJP का हमला

पटना, बिहार: बिहार सरकार में पथ निर्माण मंत्री और बांकीपुर से भाजपा विधायक श्री नितिन नवीन ने 'आम आदमी पार्टी' (AAP) के 'इंडी गठबंधन' से बाहर निकलने को विपक्ष की "आत्मघाती राजनीति और विचारहीन नेतृत्व का परिणाम" बताया है। उन्होंने कहा कि यह गठबंधन शुरू से ही सिद्धांतों पर आधारित नहीं था, बल्कि "केवल सत्ता की लालसा और विकास के विरोध के नाम पर" बना था।

नितिन नवीन ने कहा कि आम आदमी पार्टी का यह कदम कोई अप्रत्याशित घटना नहीं है। उनके अनुसार, यह उसी दिन से तय था जब गठबंधन में शामिल दल एक-दूसरे की विचारधाराओं और नेतृत्व पर सवाल उठा रहे थे। उन्होंने कहा कि, "ऐसे में कल मोतिहारी में प्रधानमंत्री मोदी जी के कार्यक्रम में NDA की एकता को देखते हुए, गठबंधन में टूटना आना निश्चित था।"

उन्होंने आगे कहा कि, यह गठबंधन न तो जनता के लिए था, न ही देश के हित के लिए, बल्कि यह कुछ राजनीतिक दलों की "निजी महत्वाकांक्षाओं की झलक" थी। नवीन ने जोर देकर कहा कि गठबंधन के पास न तो कोई न्यूनतम साझा कार्यक्रम था और न ही नेतृत्व पर कोई सहमति थी, जिससे इसमें "भरोसे की भारी कमी" साफ झलकती थी।

श्री नितिन नवीन ने आम आदमी पार्टी और राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि जब राजनीति सिर्फ "छवि बचाने तक सीमित हो जाए, तब राष्ट्रहित पीछे छूट जाता है।" उन्होंने कहा कि 'आप' पार्टी को खुद पर और अपने साथियों पर भरोसा नहीं रहा, "यही वजह है कि अब एक-एक कर सभी दल इस बनावटी गठबंधन से दूर हो रहे हैं।" उन्होंने यह भी कहा कि आज देश की जनता प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर भरोसा कर रही है, जहाँ पारदर्शिता, सुशासन और विकास प्राथमिकता है।

नवीन ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि उनके पास "न नेतृत्व है, न एजेंडा, न ही कोई नीति, केवल नकारात्मकता और भ्रम।" उन्होंने विश्वास जताया कि जनता अब भ्रमित नहीं होगी और वे जानते हैं कि "विकसित भारत का सपना सिर्फ मोदी जी की अगुवाई में ही संभव है।" उन्होंने कहा कि 'इंडी गठबंधन' की तरह "भ्रम फैलाकर राजनीति करने का समय अब खत्म हो चुका है।"

तेजस्वी यादव का चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप: "बिहार में वोटों की चोरी", "अस्तित्व छीनने की साजिश"

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने आज अपने पटना स्थित आवास पर इंडिया महागठबंधन के नेताओं के साथ एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बिहार में चल रही मतदाता पुनरीक्षण प्रक्रिया (SIR) पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के इशारे पर काम कर रहा है और यह "वोट की चोरी" व लोगों के "अस्तित्व छीनने की साजिश" है।

तेजस्वी यादव ने कहा कि एस.आई.आर. और उसकी प्रक्रिया को लेकर जो संदेह इंडिया महागठबंधन को पहले से था, वह अब हकीकत में सामने आ गया है। उन्होंने बताया कि दिल्ली और बिहार में चुनाव आयोग से इंडिया महागठबंधन के नेताओं के शिष्टमंडल मिले, लेकिन आयोग ने उनकी एक नहीं सुनी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का भी चुनाव आयोग द्वारा पालन नहीं किया जा रहा है, जिससे स्पष्ट होता है कि "दाल में कुछ काला है"। उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश गुप्ता पर "अमित शाह द्वारा दिए गए काम में लगे रहने" का आरोप लगाते हुए इसे लोकतंत्र के लिए खतरनाक बताया और न्याय व लोकतंत्र की हिफाजत के लिए हर स्तर पर लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया। उन्होंने यह भी बताया कि 19 जुलाई, 2025 को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर इंडिया महागठबंधन के नेताओं की बैठक होगी, जिसमें वे भी शामिल रहेंगे।

संवाददाता सम्मेलन में तेजस्वी यादव के साथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, वीआईपी पार्टी के मुकेश सहनी, सीपीआई (माले) के धीरेन्द्र झा, सीपीआई की निवेदिता झा, सीपीआई (एम) के अरुण कुमार, राष्ट्रीय जनता दल के मुख्य प्रवक्ता प्रो. मनोज झा, राज्यसभा सांसद संजय यादव, प्रदेश राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव और प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद उपस्थित थे।

तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि तीन दिन पहले सूत्रों के हवाले से 35 लाख वोट हटाए जाने की खबरें सामने आई थीं, और उन्हीं बातों को चुनाव आयोग ने तीन दिन बाद प्रेस नोट के माध्यम से स्वीकार किया। उन्होंने सवाल उठाया कि जब प्रक्रिया अभी चल रही है और एस.आई.आर. में आठ दिन शेष हैं, तो इतनी बड़ी संख्या में वोटरों के नाम कटने की बातें कैसे सामने आ गईं? उन्होंने दावा किया कि बिहार में पत्रकारों को सच्चाई दिखाने पर मुकदमों का सामना करना पड़ रहा है, जबकि सच्चाई यह है कि बी.एल.ओ. पर दबाव बनाकर, फर्जी दस्तखत के सहारे, भाजपा के लोगों के माध्यम से मतदाताओं के नाम उनकी जानकारी के बिना फर्जी ढंग से अपलोड किए जा रहे हैं। उन्होंने इस संबंध में एक वीडियो फुटेज भी दिखाया।

"लोगों के अधिकार ही नहीं, अस्तित्व भी छीना जा रहा है":

तेजस्वी यादव ने इस प्रक्रिया को लोगों के "अधिकार ही नहीं, उनके अस्तित्व को भी छीनने" की साजिश बताया। उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र में ऐसी बात है जिससे लोगों का वोटर लिस्ट से नाम हटा दिया जाए और उन्हें राशन, पेंशन, आरक्षण, किसान सम्मान निधि, सब्सिडी, छात्रवृत्ति, आवास योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जनकल्याणकारी योजनाएं और अन्य नागरिक अधिकारों से वंचित कर दिया जाए। उन्होंने इसे एक बड़ी साजिश करार दिया। साथ ही, उन्होंने पंचायत राज व्यवस्था में पंचायत चुनाव के समय भी उनके मत को काटने की साजिश की आशंका जताई और पंचायत जनप्रतिनिधियों व नगर निगम के वार्ड पार्षदों से इस मामले में सजग रहने की अपील की।

उन्होंने दावा किया कि बिहार में 12 से 15 प्रतिशत वोटरों के नाम काटने की तैयारी चल रही है। उन्होंने बताया कि पिछले 17 दिनों से चल रही प्रक्रिया में 22 हजार ऐसी बूथें हैं जहाँ अब तक बी.एल.ओ. ने इस पर कोई एक्सरसाइज नहीं किया है। तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग कोई भी जानकारी स्पष्ट रूप से नहीं दे रहा है और ईमानदारी से काम नहीं हो रहा है, जो संविधान को खत्म करने और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को कमजोर करने का प्रयास है।

उन्होंने यह भी कहा कि एनडीए के अंदर चंद्रबाबू नायडू ने भी एस.आई.आर. पर सवाल उठाए हैं, लेकिन भाजपा और नीतीश कुमार इस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं। उन्होंने दियारा क्षेत्र में गरीबों के वोट काटने की सुनियोजित साजिश का आरोप लगाया, जहाँ चौथी पीढ़ी तक के लोगों से कागजात मांगे जा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा अपने प्रकोष्ठ के माध्यम से फायदा लेने का प्रयास कर रही है और चुनाव आयोग भी एक दल और एनडीए को फायदा पहुंचाने में लगा है।

इंडिया महागठबंधन के अन्य नेताओं का समर्थन:

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि फर्जीवाड़े की आशंका पहले से थी, जिसकी पुष्टि चुनाव आयोग के कार्यों से हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि चुन-चुनकर लोगों के नाम फर्जी तरीके से बाहर किए जा रहे हैं और सरनेम देखकर ऐसे वोटरों पर हमला किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दिल्ली में जब वे चुनाव आयोग से मिले थे तो मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश गुप्ता ने कहा था कि 20 प्रतिशत नाम कटेंगे, जिसका मतलब है कि 08 करोड़ वोटरों में से 02 करोड़ वोटरों को वंचित करने की साजिश चल रही है।

वीआईपी पार्टी के मुकेश सहनी ने इसे लोकतंत्र को खत्म करने की साजिश बताया और कहा कि अतिपिछड़ा, दलित और अन्य गरीब लोगों को वोट से वंचित करने की साजिश है। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों और नगर निगम के प्रतिनिधियों से सजग रहने की अपील की।

सीपीआई (माले) के धीरेन्द्र झा ने कहा कि जनता ने उनके खांचे में ढलने से मना कर दिया है, इसलिए बिहार में जनता के अधिकार को ही खत्म किया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि 40 से 50 प्रतिशत ही जमीन पर काम हुए हैं, बाकी सत्ता पक्ष के इशारे पर हो रहे हैं।

सीपीआई की निवेदिता झा ने कहा कि आम नागरिकों, महिलाओं, वंचितों, पिछड़ों, अतिपिछड़ों, अल्पसंख्यकों के हक और अधिकार छीने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में चुनाव आयोग कठपुतली की तरह काम कर रहा है और उन्होंने अपना स्वयं का उदाहरण दिया, जहाँ बिना फार्म भरे उनके डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर दिए गए थे।

सीपीआई (एम) के अरुण कुमार ने कहा कि वे आम जनता के बीच जा रहे हैं और भाजपा की इस साजिश के खिलाफ चुप नहीं बैठेंगे, जो संवैधानिक संस्थाओं को खोखला कर रही है।

चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप जन सुराज में शामिल, प्रशांत किशोर ने कहा- "व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई को मिलेगी नई ऊर्जा"

पटना, बिहार: जन सुराज के व्यवस्था परिवर्तन अभियान को आज एक नई ऊर्जा मिली, जब चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप औपचारिक रूप से जन सुराज परिवार में शामिल हो गए. मनीष कश्यप सोशल मीडिया के माध्यम से जन सरोकार के विषयों को उठाने के लिए जाने जाते हैं.

प्रशांत किशोर ने किया स्वागत, बताया 'व्यवस्था परिवर्तन का हिस्सा'

पटना में जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने मनीष कश्यप का स्वागत करते हुए कहा, "मनीष कश्यप कोई नेता या सिर्फ यूट्यूबर नहीं हैं, वे बिहार में व्यवस्था परिवर्तन में अपनी भूमिका निभाना चाहते हैं." किशोर ने आगे कहा कि कश्यप हमेशा बिहार के उन लोगों के साथ खड़े रहे हैं जिनके साथ अन्याय हुआ है, और उनका उद्देश्य समाज को कुछ देना है, न कि उसे नोचना. उन्होंने कहा, "उनका जुड़ाव इस बात का संकेत है कि अब राजनीति में ईमानदारी और व्यवस्था परिवर्तन की बात ज़मीन पर असर कर रही है."

मनीष कश्यप: "बिहार में बदलाव के लिए सवाल नहीं, जवाब बनना है"

जन सुराज में शामिल होने के अवसर पर मनीष कश्यप ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, "बिहार में वास्तविक बदलाव लाने के लिए केवल सवाल पूछना ही नहीं, बल्कि खुद जवाब बनने की ज़रूरत है. इसी सोच के साथ मैं जन सुराज से जुड़ रहा हूं." उन्होंने आगे कहा कि प्रशांत किशोर ने बिना जाति-धर्म के चश्मे से समाज को देखने की जो पहल की है और व्यवस्था परिवर्तन की बात को जन-जन तक पहुंचाया है, उनके साथ जुड़कर वह स्वयं को जनसेवा के लिए समर्पित करना चाहते हैं.

मनीष कश्यप के जन सुराज में शामिल होने से बिहार की राजनीति में एक नया समीकरण बनता दिख रहा है, खासकर उन युवाओं के बीच जो सोशल मीडिया से जुड़े हैं और व्यवस्था परिवर्तन की उम्मीद रखते हैं.

मूर्ति विसर्जन के दौरान पटना के कदम कुआं में असामाजिक तत्वों के द्वारा दुकानों में तोड़फोड़ हंगामा के विरोध मे आज दुकान बंद

पटना : कल मूर्ति विसर्जन के दौरान पटना के कदम कुआं में कुछ और सामाजिक तत्वों के द्वारा दुकानों में तोड़फोड़ हंगामा किए जाने के विरोध में दुकानदारों ने पूरी तरीके से कदम कुआं में दुकानों को बंद कर दिया है.

दुकान पूरी तरीके से बंद है लोग सड़क पर उतर गए हैं और पुलिस प्रशासन से तत्काल जिन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है किया है उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

पूरे इलाके की दुकान बंद है भारी संख्या में पुलिस फोर्स वहां मौजूद है और दुकानदार को समझने का प्रयास किया जा रहा है. दुकानदारों का कहना है कि किसी भी हालत में गिरफ्तारी हो पूछताछ हो उसके बाद वह दुकान खोलेंगे.

कल मूर्ति विसर्जन के दौरान युवकों ने दुकानों में तोड़फोड़ की थी हंगामा किया था उसके बाद आज दुकानदारों का गुस्सा भर गया उन्होंने दिनकर गोलंबर से लेकर चूड़ी मार्केट तक सभी दुकानों को बंद कर दिया है.

रेलवे पुलिस का बड़ा एक्शन: फतुहा रेलवे स्टेशन हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार

रेल एसपी अमृतेन्दु शेखर ठाकुर ने रेल मे हुए कई अपराधिक मामलो को लेकर खुलासा किया ।

तीन दिसम्बर 2023 के फतुहा रेलवे स्टेशन पर हुए गोलिबारी और हत्याकांड पर खुलासा किया और मुख्य अभियुक्त मिथिलेश राय की गिरफ्तारी की जानकारी दी।

रेल एसपी अमृतेन्दु शेखर ठाकुर ने कहा की फतुहा के मामले मे पहले भी कई गिरफ्तारी हो चुकी है और मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी अब की गयी है।वही गया के चाकन्द रेलवे स्टेशन पर हुए गोलिबारी के प्रमुख आरोपी प्रिंस कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है।

बिहार: नीतीश कुमार ने 6837 अभ्यर्थियों को दिया नियुक्ति पत्र, 6341 कनिए अभियंता और 496 अनुदेशक शामिल

बिहार मे लगातार रोजगार को लेकर नियुक्ति की जा रही है आज भी नीतीश कुमार ने 6837 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया जिसमे 

6341 कनिए अभियंता और 496 अनुदेशकों शामिल है।

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी विजय सिन्हा मैजूद थे।उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में 2005 से लेकर 2020 तक नीतीश कुमार के नेतृत्व में 7:30 लाख लोगों को नौकरी दी गई इस बार अभी तक 9:30 लाख से अधिक लोगों को नौकरी दी गई है.

 यह टारगेट बढ़कर 12 लाख कर दिया गया है यह स्पष्ट से जो नीतीश कुमार जी कहते हैं वह करते हैं।उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा का बयान नीतीश कुमार ने जो उपलब्धि की है 

आज बदलते बिहार और विकसित बिहार को लेकर नियुक्ति पत्र कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पतंग महोत्सव से पटना महानगर के लोगों के बीच जायेगा स्वच्छता और सुंदरता का संदेश : सम्राट चौधरी

पटना : पटना नगर निगम द्वारा सोमवार को दीघा स्थित घाट नंबर 93 पर पतंग महोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की अध्यक्षता में मंत्री नितिन नवीन, दीघा विधायक संजीव चौरसिया, कुम्हरार विधायक अरुण कुमार सिन्हा, पटना मेयर सीता साहू, डिप्टी मेयर रेशमी चंद्रवंशी, विभागीय सचिव अभय सिंह , नगर आयुक्त अनिमेष पराशर ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। 

सभी को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि पटना स्वच्छता की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसके लिए मैं माननीय मंत्री नितिन नवीन जी और नगर विकास विभाग को बधाई देता हूं। बसंत पंचमी का दिन पतंगबाजी के महत्व से जुड़ा हुआ है, इस महोत्सव से पटना महानगर की स्वच्छता और सुंदरता का संदेश जाएगा।

वहीं, मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि पटना में स्वच्छता और सफाई के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए पतंग महोत्सव का आयोजन किया गया है। आज का यह कार्यक्रम 3 आर (रीयूज, रीड्यूस एवं रिसाइकिलिंग) के तर्ज पर मनाया जा रहा है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग हर तरह से लगा हुआ है। विभाग की ओर से स्वच्छता के संकल्प के साथ हर साल पतंग महोत्सव को मनाया जायेगा। यह कार्यक्रम मकर संक्रांति से लेकर बसंत पंचमी के बीच होगा। हम सभी का प्रयास है कि स्वच्छता का मिशन हर घर तक पहुंचे। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वच्छता को लेकर जो सपना है, उसे हम बिहारवासी जल्द पूरा करके दिखाएंगे।

उल्लेखनीय हो की कार्यक्रम में स्कूल, कॉलेज के छात्रों के साथ-साथ विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के लोग भी आमंत्रित रहे। इस दौरान स्थानीय कलाकारों द्वारा कई शानदार प्रस्तुतियां दी गई। साथ ही नागरिकों को शहर को साफ-सुथरा, खूबसूरत, विकसित बनाने में सहयोग देने के लिए कई गतिविधियों का आयोजन कर जागरूक किया गया। वहीं, इस पतंग महोत्सव में सभी उम्र के लोगों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस कार्यक्रम के जरिये लोगों को कचरे की रिसाइकिलिंग और सेग्रीगेशन के बारे में बेहतर तरीके से समझाया गया।

तेजस्वी के लोल डिप्टी सीएम वाले बयान पर विजय सिन्हा का पलटवार, कहें यह बात

पटना : पिछले दिनो नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने डिप्टी सीएम विजय सिन्हा पर तंज कसते हुए उनके लिए विवादित शब्द का प्रयोग किया था। तेजस्वी यादव ने कहा था कि विजय कुमार सिन्हा लोल उपमुख्यमंत्री है।

इसपर विजय सिन्हा द्वारा पलटवार किया गया है। उन्होंने कहा तेजस्वी यादव घबराहट में है, भयभीत है। हर भ्रष्टाचारी के ऊपर जब चोट पड़ता है तो वह बिलबिला जाता है। बिहार को लूटने वाले मानसिकता के पतन का शुरुआत हो गया है।

बजट पर विजय सिन्हा ने कहा यह बजट बिहार को दूरगामी परिणाम देगा। विकसित बिहार बनाने का, आत्मनिर्भर बिहार बनाने का, मध्यम वर्ग गरीब लोगों को महिलाओं को किसानों को बच्चों को गरीबों को इस बजट से लाभ है। एग्रीकल्चर पर आधारित राज्य को कई आयाम क्षेत्र में प्रगति का अवसर मिलेगा।

तेजस्वी यादव के द्वारा बजट पर दिए गए बयान की बजट को री पैकेजिंग करके पड़ोसी गई है। इसपर विजय सिन्हा ने कहा विपक्ष अपना विपक्ष की भूमिका निभा रहा हैं। सकारात्मक बोल नहीं सकते हैं। कमी और खामी खोजेंगे। लेकिन यह बजट बिहार के लिए बहुत अच्छा है। पूरे देश में जो टैक्स पे करते हैं गरीब लोग हैं। ज्यादा से ज्यादा टैक्स पे करेंगे।

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर के विजय सिन्हा ने कहा पूरी तरह से हरियाणा के तरह दिल्ली में अभी बदलाव का माहौल है। दिल्ली में भाजपा की सरकार बनाने के लिए दिल्ली की जनता ने मन बना लिया है। केजरीवाल जी वादा पर वादा करते गए लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं किया। आज पानी के लिए वहां हाहाकार है। देश की राजधानी में बदहाली है। इसलिए जनता मिजाज बन चुकी है बदलाव का।

अरविंद केजरीवाल के चुनाव प्रचार में टीएमसी के नेता प्रचार करने के लिए उतरे। इस पर विजय सिन्हा ने कहा स्वार्थ और अवसर की राजनीति करने वाले लोग की वफादारी किसी गठबंधन में नहीं होता। अवसर और स्वार्थ की राजनीति करने वाले लोग हमेशा अपने स्वार्थ का प्राथमिकता देते हैं। इंडिया गठबंधन में ऐसे ही स्वार्थी लोग हैं जो एक दूसरे के लिए कभी वफादार नहीं हो सकते।

PK का दलित समाज के लिए बड़ा ऐलान : सरकार बनने पर भूमिहीन दलित परिवारों को जमीन समेत ये 5 वादे होंगी पूरी

पटना : बिहार सत्याग्रह आश्रम में जन सुराज अंबेडकर संवाद कार्यशाला को संबोधित करते हुए जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने दलित समाज के उत्थान के लिए जन सुराज का विजन पेश किया। 

उन्होंने कहा कि जन सुराज ने तय किया है कि जब व्यवस्था में जन सुराज आएगा तो राजनीतिक भागीदारी के साथ दलित समाज के उत्थान के लिए 5 वादे पूरे किए जाएंगे।

पहला वादा दलित समाज के बच्चों के लिए है क्योंकि सिर्फ 3 प्रतिशत दलित छात्र ही 12वीं पास कर पाते हैं। इसलिए जो भी 10वीं पास करेगा और 50% से ज्यादा अंक लाएगा उसे आगे की पढ़ाई के लिए 2000 रुपए प्रतिमाह छात्रवृत्ति दी जाएगी और साथ ही मौजूदा अंबेडकर छात्रावास का जीर्णोद्धार किया जाएगा। 

दूसरी सबसे बड़ी समस्या है कि दलितों के पास जमीन नहीं है। इसलिए जन सुराज वादा कर रहा है कि अगले तीन साल में अभियान चलाकर 100 प्रतिशत भूमिहीन दलित परिवारों को 3 डिसमिल जमीन दी जाएगी। 

तीसरा दलितों को खेती से जोड़ने के लिए उन्हें सरकारी जमीन लीज पर दी जाएगी। इसके साथ ही हमारे जो युवा दलित साथी अपना स्वरोजगार शुरू करना चाहते हैं लेकिन पूंजी के अभाव में ऐसा नहीं कर पा रहे हैं, उन्हें सरकारी गारंटी पर पूंजी मुहैया कराई जाएगी। 

जन सुराज का पांचवां और अंतिम वादा यह है कि जिस भी सीट पर दलित समुदाय की अच्छी आबादी है और उस सीट पर काबिल उम्मीदवार मौजूद है, लेकिन सीट आरक्षित नहीं है, तो उस सीट पर भी दलित समुदाय के व्यक्ति को टिकट दिया जाएगा।

बजट को लेकर विपक्ष के बयानबाजी पर बोले केन्द्रीय मंत्री मांझी, आंख और दिमाग का करांए इलाज

पटना : केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला है। बजट को लेकर के विपक्ष के द्वारा सवाल किए जाने पर की बिहार को बजट में कुछ नहीं मिला पर मांझी ने कहा कि दिन में अगर किसी को नहीं दिखता है तो सूर्य का दोष नहीं होता है। इसी प्रकार से बजट में किसी को खामी दिखती है तो आंख और दिमाग का ऑपरेशन कर लेनी चाहिए।

कहा कि उनके पार्लियामेंट का हम साक्षी हैं। जब बजट का बात हो रहा था तो सारे एमपी विपक्ष वाले एमपी भी बिहार का बजट है। बिहार में ले जाओ सब कैसे कह रहे हैं कि बिहार को कुछ नहीं मिला। बहुत अच्छा बजट है। पिछड़ा वर्ग के लिए खास करके महिलाओं के लिए, कमजोर वर्ग के लिए, बुजुर्गों के लिए इससे अच्छा बजट हो ही नहीं सकता। युवा, महिला, मजदूर, किसान सबके लिए यह बजट है।

अरविंद केजरीवाल को लेकर के राहुल गांधी ने सवाल किया कि पहले वैगनआर से घूमते थे अब vip लग्जरी कार से घूमते हैं। इस पर जीतन राम मांझी ने कहा अपने आप उन लोगों में मुंह फूल रहा है। कारण है कि इंडिया गठबंधन का संगठन हुआ। उस समय हम लोग कह रहे थे कि यह लोग प्राइम मिनिस्टर कैंडिडेट है एक दूसरे को कुछ कहने लगते हैं। अगर कुछ नहीं दिखता है तो इधर एनडीए के नेता जो हैं वह गरीबों और महिलाओं और राष्ट्र का प्रतिष्ठा कैसे बढ़े 2047 में कैसे विकसित राष्ट्र बने उसकी चिंता है। उन लोगों को चिंता है कि कैसे प्रधानमंत्री बने।

दिल्ली में आज चुनाव प्रचार की अंतिम तिथि है। इसपर जीतन राम मांझी ने कहा है कि बिल्कुल हम लोग जीत रहे हैं भारतीय जनता पार्टी जीत रही है।