आजमगढ़: ग्राम न्यायालय लालगंज द्वारा सचल न्यायलय मिर्जाआदमपुर गांव में चलाया गया
आजमगढ । जिला एवं सत्र न्यायालय आजमगढ के तत्वाधान मे ग्राम न्यायालय लालगंज द्वारा सचल न्यायलय गुरुवार को मिर्जाआदमपुर गांव में चलाया गया । ग्राम न्यायालय लालगंज आजमगढ़ के न्यायाधिकारी पुनीत मोहनदास ने बताया कि चार मुकदमे चिन्हित किया गया था । जिसमे मेवाती बनाम श्यामनवल घरेलू हिंसा के परिवादी की तरफ से अजय कुमार सिंह बहस कर मुकदमा का निस्तारण कराया गया । रीता देवी बनाम सुबाष यादव , स्टेट बनाम लक्षिमन व स्टेट बनाम रामसमुझ सहित चारो मुकदमो का निस्तारण किया गया । सचल न्यायलय का उददेश्य है। मुकदमे बढ़ते जा रहे है। छोटा मोटा विवाद , मेड़ कट गयी , पानी रुक गया , नाली का पानी आ रहा है व घरेलू हिंसा आदि मुकदमो की पैरवी मे बुजुर्ग , दिब्याग , पर्दानशीनो जो किन्ही करणो से न्यायालय नही पहुंच पाते है। मुकदमा बीस पचीस वर्षो से से चल रहा है। न्याय दिलाने के लिए न्यायालय चला गांव की ओर। वादी - प्रतिवादी गांव मे न्यायालय के सामने बात कर सकते है। जिससे मुकदमो का निस्तारण हो सकता है। समझौता कराने की कड़ी अधिवक्ता हो सकते है। ग्राम न्यायालय लालगंज न्यायाधिकारी ने कहा कि हर सचल न्यायालय मे कम से कम एक मुकदमे का निस्तारण हो। जिससे सचल न्यायालय चलाने के आदेश का पालन हो सके । इस असवर पर अजय कुमार सिंह एडवोकेट , अरविन्द कुमार राय , इरशाद , रामचन्दर राम, पेशकार ज्वाला प्रसाद , अर्दली करुणाशंकर सिंह , कोर्ट नाजिर विजय कुमार कुशवाहा , रतन पाल सिंह , प्रधान मोहिनी देवी , पूर्व प्रधान श्यामा सिंह , पूर्व प्रधान शाहबराज यादव , अरुण सिंह , संजय सिंह बबलू सहित अन्य ग्रामीण व अधिवक्ता कर्मचारी उपस्थित रहे ।
आजमगढ़: सर्व समाज का हित बसपा में सुरक्षित - ओमकार शास्त्री
निजामाबाद।निजामाबाद के मधसिया ,तहबरपुर,तरौंधी गांव में बहुजन समाज पार्टी ने कैंप लगाकर सर्वसमाज के लोगों को जोड़कर सदस्य बनाया और किया बूथों का गठन किया। विधानसभा निजामाबाद में बहुजन समाज पार्टी के लोग पूरी ताकत के साथ लगकर सेक्टर में बूथों का गठन तथा सर समाज के लोगों को जोड़कर बड़े पैमाने पर बहुजन समाज पार्टी का सदस्य बनाने का काम हो रहा है। बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता हुआ पूर्व कोऑर्डिनेटर ओमकार शास्त्री के नेतृत्व में विधानसभा निजामाबाद के सभी पदाधिकारी गांव गांव जाकर पार्टी को मजबूत करने में लगे हुए हैं ।सोमवार को ग्राम सभा मधसिया तहबरपुर तरौंधी मैं कैंप लगाकर बूथ कमेटी का गठन किया तथा उपस्थित सभी लोगों को बहुजन समाज पार्टी की नेशन नेशन एवं वर्तमान राजनीतिक हालात से अवगत कराया । ओमकार शास्त्री ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी सर्व समाज के लिए काम करती है। सभी का हित बसपा में सुरक्षित है।देश में जन्मे तमाम संत गुरु महापुरुष जिनकी सोच थी समाज में भाईचारा हो ऐसे लोगों से प्रेरणा लेकर बहुजन समाज पार्टी काम करती है। और जब भी इस प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी की सरकार थी बहन कुमारी मायावती प्रदेश की मुख्यमंत्री थी उसे समय सर समाज के लोगों को सम्मान देने का काम हुआ चाहे बहुजन समाज पार्टी का संगठन हो चाहे सरकार रही हो सबको मंत्री पद से नवाजा गया सांसद विधायक एवं राज्यसभा तथा विधान परिषद में भेजा गया। हर समाज के हित को देखते हुए विकास का काम हुआ शिक्षा के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर काम हुआ आज पूरी तरह से शिक्षा व्यवस्था कैमरा गई है सरकार स्कूलों को बंद कर धर्म के नाम पर मजहब के नाम पर लोगों को का ध्यान बताकर अपना उल्लू सीधा कर रही है नौजवानों का भविष्य आधार में होता जा रहा है चारों तरफ हाहाकार महंगाई भ्रष्टाचार गुंडागर्दी चोरी हत्या समिति बलात्कार तमाम तरह की घटनाएं चरम सीमा पर है इन सभी घटनाओं से केवल व केवल बहुजन समाज पार्टी और बहुजन समाज पार्टी की नेता बहन कुमारी मायावती ही मुक्ति दिला सकती हैं इसलिए अपील किया जा रहा है की सर्व समाज के लोग बहुजन समाज पार्टी से जुड़कर 2027 में पुनः उत्तर प्रदेश में मान्य बहन कुमारी मायावती जी को मुख्यमंत्री बनाने का काम करें उक्त अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री राम पूजन विधानसभा के प्रभारी क्षेत्रीय  ध्यानचंद गौतम दूसरे विधानसभा के प्रभारी श्री सनातन पटेल श्री चैतू राम रामधनी माखनलाल, सचिव डाक्टर बाबू राम तमाम लोग मौजूद रहे।
आजमगढ़ : कमिश्नर, डीएम, एसपी को किसान संगठनों ने दिया ज्ञापन किसान नेता राजीव यादव की जमीन कब्जाने वालों के खिलाफ की कार्रवाई की मांग
आज़मगढ़। सोशलिस्ट किसान सभा महासचिव राजीव यादव की ज़मीन पर अवैध निर्माण करने वालों पर कार्रवाई और अवैध कब्जे को तत्काल खत्म करने की मांग को लेकर किसान संगठनों और सामाजिक संगठनों ने जिलाधिकारी आज़मगढ़, पुलिस अधीक्षक आज़मगढ़, मंडल आयुक्त आजमगढ़ को ज्ञापन दिया किसान नेताओं ने मांग की कि अवैध कब्जे को तत्काल हटाया जाए और इसमें लिप्त पंकज गुप्ता और अन्य दोषियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाए। किसान संगठन और सामाजिक संगठनों ने राजीव यादव की जान-माल और परिवार की सुरक्षा खतरे में पड़ने पर गहरी चिंता व्यक्त की और प्रशासन से जवाबदेही मांगी। किसान नेताओं ने इस पूरे मामले में स्थानीय पुलिस की नाकामी पर भी गंभीर सवाल उठाए। किसान नेताओं ने कहा कि इस ज़मीन का मामला माननीय न्यायालय में विचाराधीन होने के बावजूद 5 जुलाई 2025 को जब पंकज गुप्ता द्वारा राजीव यादव की ज़मीन पर कब्ज़ा करने की कोशिश की गई तो मूसेपुर पुलिस चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र शर्मा के समक्ष वार्ता में तय हुआ कि कोई विधि-विरुद्ध क्रियाकलाप नहीं किया जाएगा। इसके बावजूद 10 जुलाई 2025 को अपराधियों और भू माफियाओं के साथ पंकज गुप्ता ने राजीव यादव की ज़मीन पर फिर से कब्ज़ा करना शुरू कर दिया था और शिकायत करने पर भी मूसेपुर पुलिस चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र शर्मा का दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई न करना गंभीर सवाल खड़ा करता है। राजीव यादव के भाई विनोद यादव ने मूसेपुर चौकी इंचार्ज को आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी। इस पूरे प्रकरण में अपराधियों और भू माफियाओं द्वारा किए जा रहे काम को स्थानीय पुलिस चौकी मूसेपुर द्वारा संरक्षण प्राप्त है। न्यायालय में विचाराधीन ज़मीन के मुकदमे में ज़मीन पर कब्ज़ा किया जाना कानून के खिलाफ है। इससे अपराधियों का मनोबल बढ़ा। किसान संगठनों और सामाजिक संगठनों ने मांग की है कि अतिक्रमण को हटवाते हुए इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो और अतिक्रमणकारियों के ऊपर आपराधिक एवं सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कानूनी एवं दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए ताकि न्याय स्थापित हो। पूर्वांचल किसान यूनियन महासचिव वीरेंद्र यादव, एडवोकेट विमला यादव, किसान नेता राजीव यादव, सत्यम प्रजापति, आज़ाद समाज पार्टी के धर्मवीर भारती, किसान एकता समिति के महेंद्र यादव, सामाजिक न्याय मंच के डॉ. राजेंद्र यादव, सोशलिस्ट किसान सभा के अवधेश यादव, श्याम सुंदर मौर्या, हीरालाल यादव, नंदलाल यादव, एडवोकेट विनोद यादव, श्रवण यादव, रविन्द्र यादव, राम आशीष यादव और राम दुलारे यादव शामिल रहे।
आजमगढ़: मंझारी बाजार में गुमटी का ताला तोड़कर हजारों की चोरी , छानबीन में जुटी पुलिस
निजामाबाद। तहबरपुर थाने के मंझारी बाजार में चोर गुमटी की ताला तोड़कर नगदी समेत टायर ट्यूब और मोबिल उठा ले गए। तहबरपुर थाने के आता पुर गांव निवासी जितेन्द्र यादव पुत्र रामाश्रय यादव मंझारी बाजार में वाहनों की धुलाई व पंचर बनाने का काम करता है। वहीं गुमटी में सामान रखता है। गुमटी के पीछे मकान है। गुरुवार की रात्रि भोजन करके गुमटी के पीछे बने आवास पर सोने चला गया। शुक्रवार को सुबह गुमटी का ताला टूटा देखकर सन्न रह गया। उसने 112 नम्बर पुलिस को फोन पर जानकारी दी। सूचना पर डायल 112 के आलावा सेमरी चौकी पुलिस प्रभारी उमाकांत शुक्ल पहुंच कर जांच पड़ताल की। पीड़ित ने चोरी की तहरीर थाने पर दी है।
आजमगढ़: तहबरपुर विकास खण्ड में पड़ने वाले दो गांवों में अराजक तत्वों ने अम्बेडकर व बुद्ध प्रतिमा को किया खंडित
अराजक तत्वों ने अम्बेडकर व बुद्ध प्रतिमा तोड़ी आजमगढ़ । जिले के तहबरपुर विकास खण्ड में पड़ने वाले दो गांवों में अराजक तत्वों ने बाबा साहेब डाक्टर भीमराव आम्बेडकर व बुद्ध प्रतिमा को खंडित कर दिया। सुबह जानकारी होने पर अफरातफरी मच गयी और काफी संख्या में लोग इक्कठा हो गये। गुरुवार की रात्रि तहबरपुर विकास खण्ड में पड़ने वाले खादा रामपुर और पूरब पट्टी (काली दाढ़ी)गांव में लगी बाबा साहेब डाक्टर भीमराव अंबेडकर और बुद्ध की प्रतिमा को अराजक तत्वों ने खंडित कर दिया। शुक्रवार की सुबह प्रतिमा के खंडित होने की खबर गांव वालों को लगी तो वे आक्रोशित हो उठे। दोनों गावों में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी। मूर्ति तोड़े जाने की सूचना मिलते ही अहरौला थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार मय फोर्स के साथ पहुंच गये। पुलिस क्षेत्राधिकारी बूढ़नपुर अजय प्रताप सिंह भी घटना स्थल पर पहुंच गए । पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शांत किया। लोगों ने जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग के साथ सीसीटीवी कैमरा व जाली लगवाये जाने की मांग किया। पुलिस ने नई अम्बेडकर व बुद्ध प्रतिमा को लगवाया। तब जाकर लोगों का आक्रोश शांत हुआ। मौके पर पूर्व सांसद डा0 बलिराम , ओंमकार शास्त्री , निजामाबाद विधान सभा अध्यक्ष रामपूजन , ध्यान चन्द गौतम, डा0 बाबूराम, मुकेश कुमार, नन्हकू प्रसाद, डा0 त्रिलोकी नाथ बौद्ध ,राजेश कुमार, प्रवीण कुमार ,विजय कुमार ,अनिल कुमार, मनोज कुमार , रणधीर निषाद, राजकुमार , राजू कुमार अजय कुमार अभिनन्दन कुमार ज्ञानेन्दर कुमार सिंह बड़ी की संख्या में लोग मौजूद रहे।
आजमगढ़: भगत सिंह खेल अकादमी निजामाबाद में प्रतिभा खिलाड़ी सम्मान समारोह का आयोजन
भगत सिंह खेल अकादमी निजामाबाद में प्रतिभा खिलाड़ी सम्मान समारोह का आयोजन
आजमगढ़।भगत सिंह खेल अकादमी निजामाबाद में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन राष्ट्रीय पहलवान अमरजीत यादव के नेतृत्व में किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनोज यादव पूर्व प्रत्याशी विधानसभा निजामाबाद रहे कार्यक्रम के दौरान मनोज यादव ने भगत सिंह खेल अकादमी निजामाबाद के खिलाड़ियों ने चांदपार रौनापार में आयोजित 60 किलो ग्राम की कबड्डी प्रतियोगिता में सभी टीमों को परास्त करते हुए चैम्पियन शिप व नगद धनराशि पर कब्जा जमाया भगत सिंह खेल अकादमी के कबड्डी प्रशिक्षक उमेश यादव ने कहा कि अगर संसाधन मिले तो अन्तर्राष्ट्रीय और ओलंपियन खिलाड़ी बनाया जाएगा एकेडमी परिसर में वृक्षारोपण करते हुए खिलाड़ियों को यह संदेश दिया कि जैसे वृक्ष हमेशा समाज के लिए निःस्वार्थ छाया व फल देने का कार्य करते हैं ठीक उसी तरह खिलाड़ी भी अपने खून पसीना को बहाकर देश व समाज का गौरव बढ़ाने का काम करते हैं ग्राम प्रधान हंसराज यादव ने कहा कि हम लोगों का प्रयास है कि खिलाड़ियों को इसी तरह से आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा राष्ट्रीय पहलवान अमरजीत यादव ने कहा कि सरकार की योजनाएं तो भाषणों और कागजों में सिमट कर रह जाती है अमरजीत यादव ने कहा कि हमारा यह संकल्प है कि अपने सहयोगियों के सहयोग से हर व्लाक में भगत सिंह खेल अकादमी खोलकर ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को निखारने का प्रयास किया जाएगा अगर खेल विभाग व सरकार का सहयोग मिले तो आजमगढ़ तथा पूरे देश व प्रदेश में ग्रामीण क्षेत्रों में तमाम संभावनाए दवी हुई है जिसे निखार कर देश के गौरव को बढ़ाने में बडा काम किया जा सकता है ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को ना तो सुविधा मिल पाती है और न ही संसाधन इसलिए गांव की प्रतिभाएं अपने वास्तविक कल का प्रदर्शन नहीं कर पाती हैं इस अवसर पर चंद्र देव यादव ग्राम प्रधान हंसराज यादव डॉक्टर आदित्य सिंह संतोष रामप्रवेश मनीष चंद्रशेखर आर्यन मिथिलेश तथा अकादमी की समस्त खिलाड़ी उपस्थित रहे
आजमगढ़: बसपा सरकार में संचालित योजनाओं का सबको मिला लाभ , कार्यकर्ताओं को सौंपी गयी जिम्मेदारी
निज़ामाबाद। बहुजन समाज पार्टी विधान निजामाबाद की समीक्षातमक बैठक मिर्जापुर के भीम राव अम्बेडकर विद्यालय पर शुक्रवार को समीक्षा बैठक हुई।बैठक की अध्यक्षता बहुजन समाज पार्टी के मुख्य मण्डल कोआर्डिनेटर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि मुख्य कोआर्डिनेटर पूर्व सांसद डा बलिराम रहे। बैठक में बसपा सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री बहन कुमारी मायावती के निर्देशानुसार चलाए जा रहे सेक्टर व बूथ कमेटी के गठन की समीक्षा की गयी तथा कार्यकर्ताओं को सौंपी गयी। बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद डा बलिराम ने कहा कि 2027 में बहन कुमारी मायावती के नेतृत्व में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनेगी।उन्होंने ने चारों कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाया। कहा कि बहुजन समाज पार्टी की सरकार में चारों तरफ विकास हुआ। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर ने कार्यकर्ताओं के अंदर जोश भरते हुए कहा कि कार्यकर्ता गांव गांव जाकर बूथ कमेटी का गठन कर सर्वसमाज को बहुजन समाज पार्टी से जोड़ने की अपील किया है। पूर्व कोआर्डिनेटर ओंकार शास्त्री ने कहा कि कार्यकर्ता जी जान से लग जायें। बहुजन समाज पार्टी के जनाधार को बढ़ाकर सर हाल में आने वाले 2027 में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनाने की अपील किया ताकि देश व प्रदेश में फैली तमाम समस्याओं से निजात मिल सके। कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त हो सके, संविधान पूरी तरह से लागू हो सके। गैरबराबरी खत्म कर समतामूलक समाज बन सके। इस अवसर पर मण्डल प्रभारी रामबिलास भास्कर, अरविंद कुमार, अरुण कुमार सिंह, मुकेश कुमार, रामपूजन,ध्यानचंद गौतम, सनातन पटेल,विजय कुमार, डा बाबूराम, ओमप्रकाश प्रजापति,भरत राजभर,ड़ा इसरावती, राजेन्द्र,अमृतलाल, राकेश, रविन्द्र, राजेश मास्टर,मजेलाल राजिक अहमद,ड़ा हंशराज, संजय, संतोष, हरिश्चन्द्र, महेंद्र, मुरारीलाल, हीरालाल, शंकर, राजेश,रवि, जगदीश, दालसिंगार प्रधान, दशरथ राजभर आदि लोग मौजूद रहे।
आजमगढ़: तहबरपुर में शिक्षको ने विद्यालयो के विलय के विरोध में खण्ड शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
आजगढ़ । प्रदेशीय नेतृत्व के आह्वान पर शिक्षकों ने पेयरिंग/मर्जर के विरोध में खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। शिक्षकों ने अपने मांगों के समर्थन में नारे लगाए। विद्यालयो के मर्जर पेयरिंग को लेकर शिक्षक नाराज़ हैं। शुक्रवार को शिक्षकों ने विद्यालयो के विलय किये जाने के विरोध में ब्लाक संसाधन केंद्र टीकापुर में खण्ड शिक्षा अधिकारी व्यास देव को मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि अगर सरकार अपना फैसला वापस नहीं लेती है तो हम धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे। ज्ञापन देने वालों में राजकुमार यादव ,संजय सिंह, राजेश यादव, सूबेदार यादव, स्वामीनाथ यादव, रणधीर यादव, अशोक कुमार राय, दिनेश कुमार यादव, श्री ईश्वर चंद गौतम, संतोष कुमार राय, सतीश राम, राजेन्द्र यादव, सुभाष यादव, श्रीनाथ यादव, सुधीर सिंह, विजयेन्द्र प्रताप श्रीवास्तव, सूर्य प्रकाश यादव, नंदकिशोर यादव, रामचन्द्र यादव, गुरु प्रकाश यादव, राम प्रवेश यादव, शिवानन्द मिश्र, उदय प्रताप राय, राजेश यादव, अवधेश यादव, जितेन्द्र यादव, सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद रहे।
आजमगढ़: निजामाबाद के फरिहा में मिला युवती का शव,
आजमगढ़ । निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा चौकी अंतर्गत फरिहा स्थित कांटा वाली बाग के पीछे अहमद मसूद के ट्यूबल के पास एक संदिग्ध परिस्थितियों में एक लगभग 22 वर्षीय युवती का शव मिला। शव मिलने की खबर मिलने की खबर से सनसनी फैल गयी। आस पास के लोग जुट गए। गुरुवार की सुबह लगभग दस बजे लोगों को घटना कि जानकारी हुई तो इसकी सूचना फरिहा चौकी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी अनिल कुमार सिंह को पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गये और शव को पहचान कराने का प्रयास किया। चौकी प्रभारी ने घटना कि सूचना उच्च अधिकारियों को दिया । सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन कुमार सिंह घटना स्थल पर पहुंचे । पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । चौकी प्रभारी फरिहा अनिल कुमार सिंह ने बताया कि संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवती कि शव मिला है ।और विधिक कार्यवाही किया जा रहा है। समाचार लिखे जाने शव की शिनाख्त नही हुई है ।
आजमगढ़: नीट परीक्षा में उत्तीर्ण सौरभ कुमार ने बसपा कार्यकर्ताओं ने अम्बेडकर की प्रतिमा देकर किया सम्मानित
आजमगढ़। निजामाबाद तहसील में पड़ने वाले असगड़ा मुस्तफाबाद गांव निवासी सौरभ कुमार ने नीट की परीक्षा को उत्तीर्ण किया है। जिससे क्षेत्र में खुशी है। वह इण्टर मीडिएट की परीक्षा के बाद कानपुर में रहकर तैयारी कर रहा था। उसने अपने सफलता का श्रेय माता पिता और गुरुजनों को दिया। सौरभ कुमार को नीट की परीक्षा में सफल होने पर बहुजन समाज पार्टी आजमगढ़ मंडल के पूर्व प्रभारी ओंमकार शास्त्री ने सौरभ कुमार को बाबा साहेब डा0 भीमराव अम्बेडकर और तथागत भगवान बुद्ध की प्रतिमा की प्रतिमा भेट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर निजामाबाद विधान सभा के अध्यक्ष राम पूजन, ध्यान चंद गौतम, रविन्द्र भारती, डाक्टर बाबू राम आदि मौजूद रहे।