पका भोजन, बाढ़ शरणालयों पर लाजिस्टिक व्यवस्था की आपूर्ति

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज।वर्ष 2025-26 में संभावित बाढ़ के दृष्टिगत व्यक्तियों/परिवारों को पका भोजन आपूर्ति किये जाने हेतु व बाढ़ शरणालयों पर लाजिस्टिक व्यवस्था की आपूर्ति किये जाने हेतु एवं खोज व बचाव दल तथा नाव व मोटर बोट हेतु ई टेण्डर पर खुली निविदा का आमंत्रण किया गया है।

उप जिलाधिकारी सदर ने बताया है कि टेण्डर की शर्ते व नियम http://etender.up.nic.in पर अपलोड किया गया है, अपलोड नियम व शर्तो के अनुसार इच्छुक फर्म/संस्था दिनांक 17.07.2025 को सायंकाल 07ः00 बजे तक टेण्डर अपलोड कर सकते है।

एडीजे0 एमपी/एमएलए प्रयागराज ने अंकुर शुक्ला को कठोर आजीवन कारावास

विश्वनाथ प्रताप सिंह,जनपद प्रयागराज।पुलिस कमिश्नरेट ने ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। यमुनानगर जोन के थाना नैनी में दर्ज एक मामले में अभियुक्त अंकुर शुक्ला पुत्र रामजीत निवासी 5/7 लेबर कॉलोनी थाना नैनी प्रयागराज को धारा 302 भा0द0वि0 के तहत दोषी पाया गया है। न्यायालय एडीजे0 एमपी/एमएलए प्रयागराज ने अंकुर शुक्ला को कठोर आजीवन कारावास और 1,00,000 रुपये के अर्थदंड से दंडित किया है।

यह मामला मूल रूप से धारा 498A/304(B) भा0द0वि0 व ¾ डीपी एक्ट के तहत दर्ज किया गया था, जिसमें अभियुक्त पर वादी की पुत्री को प्रताड़ित करने और चोट पहुंचाकर हत्या करने का आरोप था। प्रभावी पैरवी और साक्ष्यों के आधार पर न्यायालय ने अभियुक्त को दोषी पाया और सजा सुनाई।

यह ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत प्रयागराज पुलिस की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जो अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और न्याय प्रणाली को मजबूत करने के लिए पुलिस की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

पॉक्सो एक्ट कक्ष संख्या 03 प्रयागराज ने रामधनी को आजीवन कारावास

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। यमुनानगर जोन के थाना मेजा में दर्ज एक मामले में अभियुक्त रामधनी पुत्र शिवचरन निवासी ग्राम इसौटा को धारा 302 भा0द0वि0 के तहत दोषी पाया गया है।

न्यायालय विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट कक्ष संख्या 03 प्रयागराज ने रामधनी को आजीवन कारावास और 50,000 रुपये के अर्थदंड से दंडित किया है।

मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि अभियुक्त ने वादी के भाई को डैम में डुबो कर हत्या कर दी थी। इस मामले में अभियुक्त के विरुद्ध थाना मेजा पर मु0अ0सं0-487/2022 धारा 302/34 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया था।

प्रभावी पैरवी और साक्ष्यों के आधार पर न्यायालय ने अभियुक्त को दोषी पाया और सजा सुनाई। यह ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत प्रयागराज पुलिस की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है ।

श्रावण के पहले सोमवार को भटपुरा मनकामेश्वर धाम में उमड़ा आस्था का सैलाब

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। यमुनानगर क्षेत्र के भटपुरा, लालापुर स्थित प्राचीन मनकामेश्वर मंदिर में श्रावण मास के प्रथम सोमवार को आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा।

भोर से ही मंदिर परिसर "हर-हर महादेव" और "बम-बम भोले" के जयघोष से गूंज उठा। हजारों शिवभक्तों ने भगवान भोलेनाथ के दर्शन कर जलाभिषेक किया और अपनी मनोकामनाएं अर्पित कीं। यह मंदिर प्रयागराज से करीब 45 किलोमीटर दूर, कालिंदी (यमुना) नदी के तट पर, पर्वतीय श्रृंखलाओं की गोद में स्थित है।

मान्यता है कि इस स्थान पर स्वयंभू शिवलिंग की स्थापना हुई है और भगवान शिव स्वयं यहां प्रकट हुए थे। इसी कारण यह धाम शिवभक्तों के लिए एक अत्यंत पवित्र और आस्था से ओत-प्रोत स्थल माना जाता है।

सुरक्षा व्यवस्था रही सख्त और प्रभावी

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए। लालापुर थाना प्रभारी अजय कुमार मिश्रा अपनी पूरी टीम के साथ सुबह 6 बजे से ही मंदिर परिसर में डटे रहे। उनके साथ एसीपी बारा कुंजलता के नेतृत्व में पुलिसबल, मेडिकल टीम और यातायात नियंत्रक कर्मी भी मुस्तैद रहे। पूरी व्यवस्था इतनी सुचारू रही कि हजारों की भीड़ के बावजूद दर्शनार्थियों को किसी भी तरह की असुविधा नहीं हुई।

नंदी महाराज की चमत्कारिक उपस्थिति बनी आस्था का प्रतीक

श्रावण के इस पावन दिन का सबसे विशेष दृश्य वह था, जब भगवान शिव की प्रिय सवारी नंदी महाराज मंदिर की पहली सीढ़ी पर आकर बैठ गए। भक्तों के अनुसार लाख कोशिशों के बावजूद नंदी वहां से हटे नहीं। श्रद्धालुओं का मानना है कि यह भोलेनाथ का चमत्कार है और इसे शुभ संकेत माना जा रहा है।

अभिषेक और पूजन की दिव्यता

सुबह से ही भक्तों ने गंगाजल, बेलपत्र, दूध, धूप, दीप और फूलों से भगवान शिव का अभिषेक किया। यह सिलसिला पूरे सावन भर चलता है, लेकिन पहले सोमवार की आस्था और ऊर्जा विशेष होती है। मंदिर के पुजारी के अनुसार, सुबह से लेकर दोपहर तक भक्तों की भीड़ लगातार बढ़ती रही और शिवलिंग पर अभिषेक का क्रम निर्बाध रूप से चलता रहा।

मनकामेश्वर धाम — आस्था का अद्भुत केंद्र

मनकामेश्वर मंदिर केवल एक तीर्थस्थल नहीं, बल्कि आस्था का जीवंत प्रतीक है। यहां आने वाले भक्तों की मान्यता है कि जो भी सच्चे मन से भगवान से प्रार्थना करता है, उसकी हर मनोकामना पूर्ण होती है। श्रावण मास की शुरुआत में ऐसी दिव्यता और भक्ति ने यह सिद्ध कर दिया कि मनकामेश्वर धाम शिवभक्तों के लिए एक अद्वितीय अध्यात्मिक ऊर्जा का केंद्र है।

बीएसपी का वोटर ही बीएसपी का कार्यकर्ता है

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। बहुजन समाज पार्टी के पूर्व मंडल सेक्टर प्राभारी आईपी रामबृज ने कहा कि बीएसपी के समर्पित कार्यकर्ता गांवों, खेत खलिहानों और बाग बगीचों में जाकर कैडर दे रहे हैं और मजबूत बूथ और सेक्टर का निर्माण कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी का वोटर ही बसपा का कार्यकर्ता है और बूथ पदाधिकारी अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन करेंगे और वोटर/कार्यकर्ता पूरी ताकत से हर बूथ जीतेंगे।

आईपी रामबृज ने आगे कहा कि बहन मायावती के नेतृत्व में बीएसपी सर्वजन के कल्याण के लिए सरकार चलाएगी और बहुजन समाज के हितों की रक्षा करेगी। उन्होंने दावा किया कि बीएसपी आगामी विधानसभा चुनाव-2027 में जीत हासिल करेगी और बहन मायावती को पांचवीं बार उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाएगी।

दशाश्वमेध घाट पर उमड़ा शिवभक्तों का सैलाब

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। सावन के पहले सोमवार को दशाश्वमेध घाट पर शिवभक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। पूरे क्षेत्र में आस्था और भक्ति का माहौल ऐसा बना, मानो प्रयागराज शिवमय हो उठा हो। तड़के से ही कांवड़ियों का सैलाब घाट की ओर उमड़ पड़ा। सिर पर भगवा गमछा, हाथों में रंग-बिरंगी कांवड़, होठों पर 'बोल बम' के नारे और दिलों में शिवभक्ति लिए श्रद्धालु गंगा जल भरने पहुंचे।भीड़ में खास बात यह रही कि छोटे-छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक भारी संख्या में शामिल रहे।

रायबरेली से आए एक वृद्ध श्रद्धालु ने बताया कि वे गंगा जल लेकर रामेश्वरम के लिए रवाना हो रहे हैं और वहीं जलाभिषेक के बाद ही लौटेंगे। यह श्रद्धा, यह समर्पण शिवभक्ति की जीवंत मिसाल है। कांवड़ यात्रा को सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए प्रशासन और नगर निगम की ओर से खास इंतजाम किए गए थे। जल भरने के लिए बैरिकेडिंग, सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल और प्राथमिक उपचार की सुविधा मौजूद रही। कांवरियों ने व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए प्रशासन के प्रति आभार जताया। यह आयोजन केवल धार्मिक नहीं, बल्कि सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक बन चुका है।

पूरे सावन भर कांवड़िए देशभर से प्रयागराज आकर गंगा जल लेकर शिवधामों की ओर रवाना होते हैं। शिवभक्ति का यह अद्भुत उत्सव श्रद्धालुओं की आस्था, अनुशासन और ऊर्जा से और भी भव्य बन जाता है।

राष्ट्रीय मध्यस्थता अभियान के तहत मध्यस्थता के माध्यम से न्यायालय में लंबित

विश्वनाथ प्रताप सिंह,उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ एवं जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रयागराज संजीव कुमार के निर्देशानुसार दिनांक 14 जुलाई 2025 को राष्ट्र हेतु विशेष मध्यस्थता अभियान के अंतर्गत अभियान को सफल बनाए जाने के लिए समस्त सिविल जज के साथ नोडल अधिकारी/ अपर जनपद न्यायाधीश, राष्ट्रीय लोक अदालत रविकांत द्वितीय के विश्राम कक्ष में बैठक आयोजित की गई।आज न्यायिक अधिकारियों के साथ और बैठक में नोडल अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि राष्ट्रीय मध्यस्थता अभियान के तहत मध्यस्थता के माध्यम से न्यायालय में लंबित ऐसे प्रकरण जिसमें सुलह समझौता के आधार पर समाधान की संभावना अधिक हो तो ऐसे प्रकरणों को उक्त अभियान के अंतर्गत मध्यस्थता के माध्यम से सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण कराया जाना है जिससे वादकारियों को त्वरित न्याय मिल सकेगा व उनके धन व समय की भी बचत होगी।

दिनेश कुमार गौतम सचिव जिला विधि सेवा प्राधिकरण प्रयागराज द्वारा बताया गया कि यह अभियान 30 सितंबर, 2025 तक चलाया जाएगा एवं इस अभियान के अंतर्गत न्यायालय में लंबित वैवाहिक विवाद मामले, मोटर दुर्घटना दावे के मामले , घरेलू हिंसा के मामले, चेक बाउंस के मामले, वाणिज्यिक विवाद के मामले , लघु आपराधिक मामले, उपभोक्ता विभाग के मामले, ऋण वसूली के प्रकरण, संपत्ति के बंटवारे से संबंधित मामले, भूमि अधिग्रहण के मामले वह अन्य उपयुक्त दीवानी प्रकरणों को शामिल किया गया है।

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आमजन से एवं विधि व्यवसायियों से अपील है कि वे अपने-अपने प्रार्थना पत्र संबंधित न्यायालय में माह जुलाई 2025 के अंदर जमा करा कर इस अभियान का लाभ उठाकर एवं अपने मामलों का निस्तारण मध्यस्थता के आधार पर करा सकते हैं।

यह जानकारी दिनेश कुमार गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार प्रयागराज द्वारा प्रदान की गई।

बंधु श्याम मेडिकेयर सेंटर एंड हॉस्पिटल में प्रत्येक रविवार को 8 से 12 के मध्य निः शुल्क होगा इलाज

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज।थाना खीरी क्षेत्र के खीरी बाजार स्थित बीटर फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित बंधु श्याम मेडिकेयर सेंटर एंड हॉस्पिटल में प्रत्येक रविवार को सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक आगंतुक मरीजों का निः शुल्क परामर्श व निः शुल्क जॉच तथा निः शुल्क दवाईयां दी जाएंगी।

उक्त बातें हॉस्पिटल के निदेशक डॉ धर्मेंद्र कुमार ने बताई है, और क्षेत्रीय जनता से अपील करते हुए कहा है कि, मरीजों को अस्पताल ले आएं और मुफ़्त इलाज़ कराएं साथ ही इसका लाभ दूसरों तक बताएं व पहुंचाएं।जिससे गरीब असहाय परिवार के मरीजों को लाभ मिले और वे स्वस्थ्य हो सकें।

बच्चों का आरोप, ड्राइवर नशे में था और तेज गति से चला रहा था बस

-विश्वनाथ प्रताप सिंह 

प्रयागराज : प्रयागराज बारा तहसील क्षेत्र में स्थित एच.एल.जायसवाल पब्लिक स्कूल की बस मैदा जारी बाजार के पास बच्चों को लेकर जा रही थी, जब मैदा जारी के पास पहुंची तो अचानक स्कूली बस पलट गई, जिसमें कई बच्चे घायल हो गए। घायल बच्चों ने बताया कि ड्राइवर नशे की हालत में था और बस को तेज गति से चला रहा था। हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल बच्चों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

हादसे के पीछे की वजह और सुरक्षा पर सवाल

इस हादसे के पीछे की असली वजह जानने की कोशिश की जा रही है। सूत्रों की माने तो बारा क्षेत्र के ज्यादातर प्राइवेट स्कूलों में बिना फिटनेस के वाहन चल रहे हैं और आरटीओ साहब इन अनफिट वाहनों से बाकायदा रिश्वत लेकर उन्हें स्कूलों में चलने की अनुमति देते हैं।

क्या स्कूल प्रशासन ने बसों की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाए थे? क्या ड्राइवरों की जांच की गई थी? क्या बसों में सुरक्षा उपकरण मौजूद थे? इन सभी सवालों का जवाब जानने की कोशिश की जा रही ।

मड़ौका गांव की पेयजल समस्या पर महिलाओं का फूटा गुस्सा

विश्वनाथप्रताप सिंह

नैनी, प्रयागराज - मड़ौका गांव में पिछले एक महीने से चल रही पेयजल संकट की समस्या शुक्रवार को उबाल पर पहुंच गई। पानी की भारी किल्लत से त्रस्त महिलाओं ने गांव में जमकर हंगामा किया और समस्या के प्रति प्रशासन की उदासीनता पर नाराजगी जताई।

हंगामे की सूचना पर क्षेत्रीय पार्षद मौके पर पहुंचे। उन्होंने हालात का जायजा लिया और जल्द से जल्द समाधान का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने बताया कि वर्षों पहले गांव में स्थापित ट्यूबवेल के माध्यम से नियमित जलापूर्ति होती थी। लेकिन बीते कुछ महीनों से वह ट्यूबवेल खराब पड़ा है। ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से चंदा एकत्र कर उसे ठीक कराने का प्रयास किया। पर वह अब पूरी तरह बंद हो चुका है। पार्षद ने बताया कि समस्या गंभीर है और वह शीघ्र ही महापौर गणेश केसरवानी से मिलकर इस समस्या का स्थायी समाधान निकालेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि ट्यूबवेल में नया मोटर जल्द लगवाया जाएगा। ग्रामीणों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई स्थायी कार्रवाई नहीं की गई। हालांकि भारतीय किसान यूनियन (भानु) की पहल पर दो-तीन बार पानी के टैंकर जरूर मंगवाए गए। लेकिन वह केवल अस्थायी राहत दे सके। उधर शुक्रवार शाम को जिला उपाध्यक्ष रूबी बानो ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ करछना विधायक से मुलाकात कर गांव की स्थिति से अवगत कराया। विधायक ने तत्परता दिखाते हुए गांव में एक नया नलकूप लगवाने की व्यवस्था करवाई। देर रात तक नलकूप से जलापूर्ति शुरू कर दी गई। जिससे गांववासियों ने राहत की सांस ली।