बच्चों का आरोप, ड्राइवर नशे में था और तेज गति से चला रहा था बस

-विश्वनाथ प्रताप सिंह 

प्रयागराज : प्रयागराज बारा तहसील क्षेत्र में स्थित एच.एल.जायसवाल पब्लिक स्कूल की बस मैदा जारी बाजार के पास बच्चों को लेकर जा रही थी, जब मैदा जारी के पास पहुंची तो अचानक स्कूली बस पलट गई, जिसमें कई बच्चे घायल हो गए। घायल बच्चों ने बताया कि ड्राइवर नशे की हालत में था और बस को तेज गति से चला रहा था। हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल बच्चों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

हादसे के पीछे की वजह और सुरक्षा पर सवाल

इस हादसे के पीछे की असली वजह जानने की कोशिश की जा रही है। सूत्रों की माने तो बारा क्षेत्र के ज्यादातर प्राइवेट स्कूलों में बिना फिटनेस के वाहन चल रहे हैं और आरटीओ साहब इन अनफिट वाहनों से बाकायदा रिश्वत लेकर उन्हें स्कूलों में चलने की अनुमति देते हैं।

क्या स्कूल प्रशासन ने बसों की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाए थे? क्या ड्राइवरों की जांच की गई थी? क्या बसों में सुरक्षा उपकरण मौजूद थे? इन सभी सवालों का जवाब जानने की कोशिश की जा रही ।

मड़ौका गांव की पेयजल समस्या पर महिलाओं का फूटा गुस्सा

विश्वनाथप्रताप सिंह

नैनी, प्रयागराज - मड़ौका गांव में पिछले एक महीने से चल रही पेयजल संकट की समस्या शुक्रवार को उबाल पर पहुंच गई। पानी की भारी किल्लत से त्रस्त महिलाओं ने गांव में जमकर हंगामा किया और समस्या के प्रति प्रशासन की उदासीनता पर नाराजगी जताई।

हंगामे की सूचना पर क्षेत्रीय पार्षद मौके पर पहुंचे। उन्होंने हालात का जायजा लिया और जल्द से जल्द समाधान का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने बताया कि वर्षों पहले गांव में स्थापित ट्यूबवेल के माध्यम से नियमित जलापूर्ति होती थी। लेकिन बीते कुछ महीनों से वह ट्यूबवेल खराब पड़ा है। ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से चंदा एकत्र कर उसे ठीक कराने का प्रयास किया। पर वह अब पूरी तरह बंद हो चुका है। पार्षद ने बताया कि समस्या गंभीर है और वह शीघ्र ही महापौर गणेश केसरवानी से मिलकर इस समस्या का स्थायी समाधान निकालेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि ट्यूबवेल में नया मोटर जल्द लगवाया जाएगा। ग्रामीणों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई स्थायी कार्रवाई नहीं की गई। हालांकि भारतीय किसान यूनियन (भानु) की पहल पर दो-तीन बार पानी के टैंकर जरूर मंगवाए गए। लेकिन वह केवल अस्थायी राहत दे सके। उधर शुक्रवार शाम को जिला उपाध्यक्ष रूबी बानो ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ करछना विधायक से मुलाकात कर गांव की स्थिति से अवगत कराया। विधायक ने तत्परता दिखाते हुए गांव में एक नया नलकूप लगवाने की व्यवस्था करवाई। देर रात तक नलकूप से जलापूर्ति शुरू कर दी गई। जिससे गांववासियों ने राहत की सांस ली।

सोनवै सड़क पर निर्माण सामग्री से जुड़ी खबर निराधार, स्थानीय निवासी ने दी सफाई

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। बारा तहसील अंतर्गत शंकरगढ़ विकासखंड के ग्राम सोनवै से संबंधित एक हालिया खबर, जिसमें सड़क किनारे बिखरे नदी सैंड और काली मिट्टी को किसी कंपनी की निर्माण सामग्री बताकर श्रद्धालुओं की सुरक्षा को खतरा बताया गया था, अब पूरी तरह से निराधार साबित हुई है।ग्राम सोनवै निवासी अमर बहादुर विश्वकर्मा उर्फ नान भैया पुत्र हरिश्चंद्र विश्वकर्मा ने स्पष्ट किया है कि जिस सामग्री को कंपनी का 'रा मटेरियल' बताया गया था, वह दरअसल उनके निजी भवन निर्माण कार्य से जुड़ी थी। उन्होंने बताया कि यह सामग्री उन्होंने अपने घर की छत के लिंटर कार्य के लिए एक दिन पहले गिरवाई थी और रविवार को लिंटर का काम पूरा कर लिया गया है। अब वह सामग्री सड़क किनारे से हटा ली गई है। उन्होंने कहा कि मीडिया में जो खबर प्रकाशित की गई है, वह पूरी तरह से तथ्यहीन और भ्रामक है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि यदि जरूरत पड़ी, तो इसकी पुष्टि संबंधित थाना प्रभारी द्वारा मौके पर की जा सकती है। इस प्रकार यह स्पष्ट होता है कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा से जोड़कर जिस प्रकार खबर को प्रस्तुत किया गया, वह वास्तविकता से परे और गुमराह करने वाली है।

सत्य एवं न्याय में रमित आत्मा एवं परमार्थ कर्म ही एक सन्त के मूलभूत गुण होते हैं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज राजेश तिवारी

-विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज : सत्य एवं न्याय में रमित आत्मा एवं परमार्थ कर्म ही एक सन्त के मूलभूत गुण होते हैं यह दिव्य वचन स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज मेजा प्रयागराज के ग्राम पंचायत बकचून्दा निवासी राजेश तिवारी ने वरिष्ठ समाजसेवी एवं सन्त शिरोमणि गिरजा शंकर विश्वकर्मा से उनके निज निवास कुर्की कलां मेजा प्रयागराज में कही।खबर का दृष्टिकोणिक कराते चले कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज श्री तिवारी एक विशेष कार्य से इधर कि ओर पधारे हुए थे उसी दरमियान दोनों ही सम्भ्रान्त जनों की आपसी सौहार्दपूर्ण भेंटवार्ता हुई।इस भेंटवार्ता के संयोजक वरिष्ठ समाजसेवी एवं संघ खण्ड कार्यवाह मेजा विंध्यवासिनी यादव रहे।आपसी सौहार्दपूर्ण साहित्यिक परिचर्चा के दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज श्री तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि सत्य एवं न्याय में रमित आत्मा एवं परमार्थ कर्म ही एक सन्त के मूलभूत गुण होते हैं क्योंकि एक सन्त का हृदय विशाल सागर के समान होता है जिसमें केवल परमार्थ के ही गुण सुगन्धित रहते हैं जो सत्य एवं न्याय के तरल धारा में प्रवाहित होते रहते हैं।सन्त के सद्चित्त में ना ही कोई अपना होता है और ना ही कोई पराया बल्कि इस धरती पर रहने वाले सभी प्राणी ही एक सन्त के कुटुम्ब होते हैं जिनके कल्याण हेतु एक सन्त सदैव ईश्वर से प्रार्थना करता रहता है।स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज श्री तिवारी ने आगे कहा कि सन्त हमेशा सत्य का पालन करते हुए कठिन परिस्थितियों में भी धैर्य बनाए रखते हैं क्रोधित नही होते और दूसरों को आसानी से माफ करते हुए किसी भी प्रकार की द्वेष नही रखते।सन्त सभी प्राणियों के प्रति दया एवं सहानुभूति रखते हैं।स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज श्री तिवारी ने आगे अपने व्यक्तव्य में यह भी कहा कि सत्य एवं न्याय की चादर में लिपटा रहने वाला ही सन्त है,धर्म एवं पुण्य में सदा समाहित रहे यही सन्त का वसन्त है।इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं० शेषमणि शुक्ला ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज श्री तिवारी द्वारा एक सच्चे सन्त की पहचान बहुत ही सुन्दर एवं अकाट्य सत्यमयता के साथ वर्णित की गयी है।वास्तव में सत्य एवं न्याय में रमित आत्मा एवं परमार्थ कर्म ही एक सन्त के प्रमुख गुण होते हैं।इस साहित्यिक एवं आध्यात्मिक परिचर्चा के दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज श्री तिवारी के साथ वरिष्ठ समाजसेवी पं० शेषमणि शुक्ला,वरिष्ठ समाजसेवी एवं सन्त शिरोमणि गिरजा शंकर विश्वकर्मा,वरिष्ठ समाजसेवी एवं संघ खण्ड कार्यवाह मेजा विंध्यवासिनी यादव,सामाजिक कार्यकर्ता बृजेश तिवारी एवं नितिन तिवारी सहित आस पास बहुत से लोग उपस्थित रहे।

जनपद को मिली 1644 मै० टन फास्फेटिक उर्वरक की रैक

विश्वनाथ प्रताप सिंह

नैनी प्रयागराज।वर्तमान में खरीफ सीजन की बुवाई के दृष्टिगत किसानों को उनकी आवश्यकता के अनुसार उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित कराये जाने हेतु जनपद को 1644 मै0टन फास्फेटिक उर्वरक की रैक मिल गयी है। जिला कृषि अधिकारी, प्रयागराज के के सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि शासन के निर्देशानुसार जनपद में निजी क्षेत्र को प्राप्त होने वाली उर्वरक रैक से 40 प्रतिशत उर्वरक सहकारिता क्षेत्र को उपलब्ध कराते हुये, साधन सहाकारी समितियों के माध्यम से वितरण का कार्य कराया जा रहा है।

निजी क्षेत्र के आई0पी0एल0 कम्पनी द्वारा आपूर्तित कुल 2594 मै0टन के रैक से इस जनपद को प्राप्त 1644 मै0टन फास्फेटिक उर्वरक में से 1035 मै0टन सहकारिता क्षेत्र में एवं 609 मै0टन निजी क्षेत्र में उर्वरक की आपूर्ति कराते हुये, किसानों को उनकी जोत के आधार पर पी0ओ0एस0 के माध्यम से सम्बन्धित कृषकों का अगूठा लगवाकर वितरण का कार्य निरन्तर कराया जा रहा है। वर्तमान में जनपद में यूरिया 52000 मै0टन, डी0ए0पी0 6581 मै0टन, एन0पी0के0 14363 मै0टन, एस0एस0पी0 6372 मै0टन उर्वरक उपलब्ध है। जनपद में संचालित कुल 211 साधन सहकारी समितियों में से 195 समितियाॅ क्रियाशील है, जिनमें 80 साधन सहकारी समितियाॅे में प्राप्त होने वाली रैक से उर्वरक की आपूर्ति की जा रही है। शेष समितियों पर फास्फेटिक उर्वरक पहले से ही उपलब्ध है।

जिला कृषि अधिकारी के के सिंह द्वारा समस्त थोक एवं फुटकर उर्वरक बिक्रेताओं को निर्देशित किया गया है कि निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर बिक्री अथवा उर्वरक के साथ अन्य उत्पाद की टैगिंग की शिकायत प्राप्त होने पर उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम-1955 के तहत सम्बन्धित बिक्रेता के विरूद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जायेगी।

मड़ौका गांव की पेयजल समस्या पर महिलाओं का फूटा गुस्सा

-विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज : मड़ौका गांव में पिछले एक महीने से चल रही पेयजल संकट की समस्या शुक्रवार को उबाल पर पहुंच गई। पानी की भारी किल्लत से त्रस्त महिलाओं ने गांव में जमकर हंगामा किया और समस्या के प्रति प्रशासन की उदासीनता पर नाराजगी जताई।

हंगामे की सूचना पर क्षेत्रीय पार्षद मौके पर पहुंचे। उन्होंने हालात का जायजा लिया और जल्द से जल्द समाधान का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने बताया कि वर्षों पहले गांव में स्थापित ट्यूबवेल के माध्यम से नियमित जलापूर्ति होती थी। लेकिन बीते कुछ महीनों से वह ट्यूबवेल खराब पड़ा है। ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से चंदा एकत्र कर उसे ठीक कराने का प्रयास किया। पर वह अब पूरी तरह बंद हो चुका है। पार्षद ने बताया कि समस्या गंभीर है और वह शीघ्र ही महापौर गणेश केसरवानी से मिलकर इस समस्या का स्थायी समाधान निकालेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि ट्यूबवेल में नया मोटर जल्द लगवाया जाएगा। ग्रामीणों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई स्थायी कार्रवाई नहीं की गई। हालांकि भारतीय किसान यूनियन (भानु) की पहल पर दो-तीन बार पानी के टैंकर जरूर मंगवाए गए। लेकिन वह केवल अस्थायी राहत दे सके। उधर शुक्रवार शाम को जिला उपाध्यक्ष रूबी बानो ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ करछना विधायक से मुलाकात कर गांव की स्थिति से अवगत कराया। विधायक ने तत्परता दिखाते हुए गांव में एक नया नलकूप लगवाने की व्यवस्था करवाई। देर रात तक नलकूप से जलापूर्ति शुरू कर दी गई। जिससे गांववासियों ने राहत की सांस ली।

दिनचर्या संतुलित रहे,वृक्षारोपण करना प्रत्येक मनुष्य का कर्तव्य

विश्वनाथ प्रताप सिंह

नैनी प्रयागराज।भारतीय जनता पार्टी नैनी मंडल किसान मोर्चा के नेतृत्व में आज नैनी प्रयागराज कॉटन मिल तिराहे पर वृक्षारोपण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "मन की बात" के बाद किसान मोर्चा महानगर अध्यक्ष राजेश सिंह पटेल के निर्देशानुसार नैनी मंडल के कार्यकर्ता के द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम संपन्न हुआ ।

इस अवसर पर जिलाउपाध्यक्ष संजय श्रीवास्तव भाजपा किसान मोर्चा प्रयागराज ने कहा कि हम सभी का परम कर्तव्य है कि प्रत्येक मनुष्य एक वृक्ष मां के नाम अवश्य लगे और उसका पालन पोषण करें जिससे वृक्ष से हमें ऑक्सीजन कार्बन डाइऑक्साइड जीने का शुद्ध हवा प्रदान होती हैl अल्पसंख्यक मोर्चा भाजपा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविन्दर सिंह ने कहा कि दिनचर्या बहुत ही असंतुलित हो गई है प्रदूषण बहुत फैल चुका है ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति एक वृक्ष अवश्य लगएऐ।

नैनी मंडल अध्यक्ष नीरज शर्मा महामंत्री उमेश सेन भाजपा कार्यकर्ता विकास मिश्रा भाजपा के युवा नेता मोहित अग्रहरि नित्यानंद मिश्रा रमेश पटेल धर्मराज पटेल आज कार्यकर्ताओं ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल हुए

इंडियन आइकॉन आर्टिस्ट अवार्ड 2025 से सम्मानित होंगे चित्रकार इरशाद अहमद

-विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज : – बीएम फाइन आर्ट्स एंड कल्चर वेस्ट बंगाल द्वारा आयोजित इंडियन आइकॉन आर्टिस्ट अवार्ड 2025 में भाग लेकर दुनिया के 32 देशों की हुई इस प्रतियोगिता में देश का नाम रोशन किया है। प्रयागराज जनपद के नगर पंचायत फूलपुर निवासी होनहार चित्रकार इरशाद अहमद ने इंडियन आइकॉन आर्टिस्ट अवार्ड 2025 में चयनित होने की जानकारी सोमवार को कस्बे के अन्य लोगों की हुई तो युवा चित्रकार को बधाइयां देने वालों का तांता लगा रहा। आगामी 1 अगस्त को सिटी सेंटर आर्ट गैलरी अगरतल्ला,त्रिपुरा में मुख्यअतिथि अपरेश पॉल (प्रख्यात कलाकार),विशेष अतिथि सुकुमार मन्ना मुख्य संपादक, बांग्ला संवाद एवं लघु फिल्म निर्माता एवं विशेष अतिथि दिलीप रे,आईपीएस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक त्रिपुरा द्वारा इरशाद अहमद को प्रशस्ति पत्र,ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा। यह जानकारी बीएम फाइन आर्ट गैलरी के फाउंडर्स/डायरेक्टर विष्णु मैय्ती ने दी। गौरतलब है कि पेशे से शिक्षक इरशाद वर्तमान समय में एमआर शेरवानी इंटर कॉलेज सलाहपुर प्रयागराज में चित्रकला के अध्यापक हैं। उनकी छायाचित्र- "महाकुंभ "संगम प्रयागराज का चयन ऑफिशियल किया गया है। इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में दुबई,थाईलैंड,फ्रांस,जर्मनी, बांग्लादेश,तुर्की, श्रीलंका, पुर्तगाल, नेपाल आदि देश सहित भारत के लगभग सभी राज्यों के 560 कलाकारों ने अपनी कृतियां बीएम आर्ट गैलरी को प्रेषित की हैं।

अरैल स्थित सोमेश्वर नाथ शक्तिपीठ मंदिर में नंद गोपाल गुप्ता नंदी के जन्मदिन पर पूजा-अर्चना- रूद्राभिषेक वैदिक परंपरा से संपन्न हुई

नैनी प्रयागराज/ अरैल स्थित सोमेश्वर नाथ शक्तिपीठ मंदिर में शहर दक्षिणी विधायक लोकप्रिय कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी उत्तर प्रदेश सरकार का जन्मदिवस पर भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा नैनी मंडल के कार्यकर्ताओं के द्वारा संजय श्रीवास्तव कनिष्ठ ब्लॉक प्रमुख जिला उपाध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा प्रयागराज के नेतृत्व में अवसर पर पूजा अर्चना रूद्राभिषेक वैदिक परंपरा संपन्न हुई।

सुविख्यात वरिष्ठ सामाजिककार्यकर्ता व काशी क्षेत्र क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा,नैनी मंडल अध्यक्ष नीरज शर्मा समस्त कार्यकर्तागणों ने वरिष्ठ वैदिक विद्वान आचार्य जितेंद्र दास, उमेश सेन महामंत्री,अवधेश निषाद, महामंत्री विकास मिश्रा,वरिष्ठ भाजपा नेता नित्यानंद मिश्रा दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ मंत्री के जन्मदिन का अवसर पर रुद्राभिषेक अनुष्ठान करके उनके दीर्घायु की कामना की।इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष संजय श्रीवास्तव,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष काशी क्षेत्र सरदार पतविंदर सिंह,नैनी मंडल अध्यक्ष किसान मोर्चा नीरज शर्मा महामंत्री उमेश सेन महामंत्री अवधेश निषाद वरिष्ठ भाजपा नेता विकास मिश्रा बाबूजी यादव दिलीप कुमार मिश्रा नित्यानंद मिश्रा रमेश पटेल आदि कार्यकर्ताओं ने पूजा अर्चना करके उनके दीर्घायु की कामना की।

मुविवि में जनसंख्या नियंत्रण जागरूकता रैली का आयोजन

प्रयागराज । उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के समाज विज्ञान विद्याशाखा द्वारा विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर शुक्रवार को विश्व जनसंख्या नियंत्रण जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम के निर्देश पर आयोजित रैली का शुभारम्भ कुलसचिव कर्नल विनय कुमार ने हरी झंडी दिखाकर किया । रैली में विभिन्न प्रकार के स्लोगन के माध्यम से जनसंख्या नियंत्रण का संदेश दिया गया।

रैली में शामिल लोग जनसंख्या एक विपत्ति है, विनाश की उत्पत्ति है तथा जनसंख्या वृद्धि है श्राप, सतत विकास का करती नाश जैसे स्लोगन हाथ में लेकर समाज को जागरूक करने का प्रयास कर रहे थे। रैली गंगा परिसर से प्रारंभ होकर सरस्वती परिसर में समाप्त हुई। रैली में प्रोफेसर आशुतोष गुप्ता, प्रोफेसर संतोषा कुमार, प्रोफेसर सत्यपाल तिवारी, प्रोफेसर पी के पाण्डेय, प्रोफेसर छत्रसाल सिंह, डॉ दिनेश सिंह, डॉ ज्ञानप्रकाश यादव, डॉ आनंदानंद त्रिपाठी, डॉ सतीश चन्द जैसल, डॉ सुनील कुमार, डॉ त्रिविक्रम तिवारी, डॉ अनिल कुमार सिंह भदौरिया आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के संयोजक प्रोफेसर एस कुमार एवं आयोजन सचिव डॉ मनोज कुमार ने प्रारंभ में कुलसचिव कर्नल विनय कुमार एवं निदेशक सीका प्रोफेसर आशुतोष गुप्ता का स्वागत किया। सह आयोजन सचिव डॉ सुबास चंद्र पाल, डॉ योगेश कुमार यादव तथा राजेश सिंह ने रैली में शामिल शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों तथा छात्रों के प्रति आभार व्यक्त किया। उक्त जानकारी जनसंपर्क अधिकारी डा.प्रभात चंद्र मिश्र ने दी।