श्रावण मास के प्रथम सोमवार को शिवमंदिरों में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

देवरिया 14 जुलाई M N पाण्डेय lश्रावण मास के प्रथम सोमवार को शिवमंदिरों में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने लिया व्यवस्थाओं का जायज़ा।

श्रावण मास के प्रथम सोमवार को जनपद देवरिया में शिवभक्तों की भारी भीड़ प्रमुख शिवालयों में उमड़ी। इस अवसर पर जिलाधिकारी देवरिया दिव्या मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर द्वारा जनपद के तीन प्रमुख शिवमंदिरों – सोमनाथ मंदिर (मुख्यालय), श्री दीर्घेश्वरनाथ मंदिर (मझौलीराज) एवं दुग्धेश्वरनाथ मंदिर (रुद्रपुर) में पहुंचकर पूजा-अर्चना की गई और सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मंदिर परिसर की साफ-सफाई, श्रद्धालुओं के लिए छायादार पंडाल, पेयजल, प्राथमिक चिकित्सा, बैरिकेडिंग, लाइनिंग व्यवस्था, प्रवेश एवं निकास मार्ग आदि की स्थिति का बारीकी से जायज़ा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि श्रद्धालुओं को कतारबद्ध और सुगम दर्शन का अवसर सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही, आपातकालीन सेवाओं की त्वरित उपलब्धता, सफाई व्यवस्था और मंदिर प्रबंधन समिति के साथ समन्वय पर विशेष बल दिया।

पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने मौके पर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए पुलिस बल की तैनाती, भीड़ प्रबंधन, यातायात नियंत्रण, महिला सुरक्षा, सीसीटीवी कैमरों से निगरानी, ड्रोन से सर्वेक्षण इत्यादि के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिवरात्रि और श्रावण मास जैसे अवसरों पर श्रद्धालुओं की संख्या अत्यधिक बढ़ जाती है, ऐसे में हर स्तर पर सुरक्षा और सुविधा की तैयारियां चाकचौबंद होनी चाहिए।

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक दोनों ने मंदिर में उपस्थित श्रद्धालुओं से संवाद भी किया और उनकी सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने श्रद्धालुओं को प्रशासन की ओर से हर संभव सहयोग और सुरक्षा का भरोसा दिलाया। श्रद्धालुओं ने भी प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया।

इस दौरान संबंधित उपजिलाधिकारी गण , क्षेत्राधिकारी गण , नगर निकाय के प्रतिनिधिगण, मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्य, पुलिस बल के अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग एवं नगर निकाय की टीम मौके पर मौजूद रही।

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कहा कि श्रावण मास के प्रत्येक सोमवार को श्रद्धालुओं की भीड़ को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक प्रबंध किए गए हैं। श्रद्धा, सुरक्षा और सेवा – यही हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

देवरिया में 14 जुलाई को लगेगा रोजगार मेला, 15 प्रतिष्ठित कंपनियाँ करेंगी प्रतिभागl

M N पाण्डेय

देवरिया : जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने बताया है कि जनपद के बेरोजगार युवाओं को सेवायोजित कराने हेतु 14 जुलाई 2025 को राजकीय आईटीआई परिसर, देवरिया में जनपद स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।

यह मेला दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन तथा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है।

मेले में लगभग 15 प्रतिष्ठित निजी क्षेत्र की कंपनियाँ प्रतिभाग करेंगी, जो बेरोजगार अभ्यर्थियों का मौके पर ही चयन करेंगी। इस अवसर पर राजकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों एवं विभिन्न कौशल विकास योजनाओं से जुड़े लगभग 1000 अभ्यर्थियों के प्रतिभाग करने की संभावना है। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं संस्थाओं को निर्देशित किया है कि वे इस रोजगार मेले की सफलता सुनिश्चित करने हेतु अपेक्षित सहयोग प्रदान करें तथा आवश्यक तैयारियाँ समयबद्ध रूप से पूर्ण करें।

देवरिया 12 जुलाई l M N पाण्डेय l खुले विद्यालय तो पिंकी ने भी शुरू की कालाजार पाठशाला

देवरिया। देवरिया में गर्मियों की छुट्टी के बाद खुले विद्यालय तो कालाजार चैम्पियन पिंकी चौहान ने कालाजार उन्मूलन में चला जागरूकता मुहीम को तेज कर दिया है। जुलाई माह में खुले विद्यालय तो पिंकी ने भी अपनी पाठशाला शुरू कर दी है। पिंकी आजकल नए नाम से जानी जाती है। साइकिल वाली दीदी, जिसकी पाठशाला कहीं भी शुरू हो जाती है। अपने उस दर्द की याद को ताजा करती है, जो कालाजार बीमारी से पीड़ित होने के दौरान उसने झेला था उस आप बीती को सुनाकर विद्यालय के बच्चों को बीमारी की गंभीरता से अवगत कराती हैं। बचाव व इलाज के प्रति जागरूक करती हैं।

जिले का बनकटा ब्लॉक जहां कुछ गांव कालाजार जैसी बीमारी से प्रभावित रहते हैं। इस ब्लॉक की नियरवा गांव निवासी कालाजार चैम्पियन (नेटवर्क सदस्य) पिंकी पिछले 4 वर्षों से कालाजार उन्मूलन में अपनी सहभागिता निभाते हुए नियरवा व आस-पास के गांवों और विद्यालयों में जागरूकता मुहीम चला रही हैं। कालाजार से पीड़ित पिंकी ने जिस दर्द को सहा था, अब उसे लोगों के बीच ले जा रही हैं। उन्हें एहतियात बरतने की सलाह देती हैं।

पिंकी की पाठशाला हर जगह चलती है। लोगों के बीच जागरूकता फैला रही पिंकी अब साइकिल वाली दीदी के रूप में भी जानी जाने लगी है। पिंकी कालाजार रोग को हराने की मुहिम में जुटी हैं। पिंकी अपनी पाठशाला में ब्लैक बोर्ड पर कालाजार फैलाने वाली बालू मख्खी चित्र बनाकर विद्यालय के बच्चों को इस रोग के बारे में बताती हैं। पिंकी कालाजार सर्वाइवर हैं।

वर्ष 2015 में जब वह 12 साल की थी, तब उन्हें कालाजार हुआ था। वह अभी तक उस दर्द को भुला नहीं पाई हैं। पिंकी को जब कालाजार हुआ तो वह इस रोग को मात देने में सफल रही। लेकिन एक साल बाद कालाजार का दोबारा अटैक हुआ। पोस्ट कालाजार इंफेक्शन ने उनकी त्वचा को प्रभावित किया। उन दिनों को याद कर आज भी पिंकी सिहर उठती है। उनके अभियान को उनके माता-पिता का भी सहयोग मिला हुआ है।

आईआरएस छिड़काव में भी करती हैं सहयोग l

जिला मलेरिया अधिकारी सीपी मिश्रा ने बताया कि बनकटा ब्लॉक के 8 गांव कालाजार प्रभावित है। पिंकी चौहान पिछले 4 वर्षों से कालाजार जागरूकता मुहीम चला रहीं हैं। समुदाय के लोगों और विद्यालयों के बच्चों को बीमारी के प्रति जागरूक करती हैं। इसके साथ ही कालाजार से बचाव के लिए हर वर्ष चलाये जा रहे आईआरएस छिड़काव में भी गांव के लोगों को छिड़काव के लिए जागरूक कर छिड़काव टीम का सहयोग करती हैं।

एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य” थीम पर योग सप्ताह का हुआ शुभारंभ

देवरिया lजनपद में 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2025 के अंतर्गत योग सप्ताह का शुभारंभ आज स्वर्गीय रविंद्र किशोर शाही स्पोर्ट्स स्टेडियम में भव्य रूप से हुआ। “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य” की थीम पर आधारित यह योग सप्ताह 15 जून से 21 जून तक मनाया जाएगा। कार्यक्रम का उद्घाटन सदर सांसद शशांक मणि त्रिपाठी द्वारा फीता काटकर किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि योग तन और मन दोनों को स्वस्थ रखने की प्रभावशाली विधा है। यह केवल शारीरिक अभ्यास नहीं, बल्कि जीवन के प्रति एक समग्र दृष्टिकोण है जिसे अब पूरी दुनिया ने अपनाना शुरू कर दिया है।

कार्यक्रम में सदर विधायक डॉ. शलभ मणि त्रिपाठी ने भी सहभागिता की। उन्होंने कहा कि योग अब एक वैश्विक आंदोलन बन चुका है और यह गर्व की बात है कि देवरिया जनपद के नागरिक भी इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने उपस्थित जनसमूह का आभार प्रकट करते हुए कहा कि योग भारत की अमूल्य सांस्कृतिक धरोहर है। इसके नियमित अभ्यास से न केवल शारीरिक सुदृढ़ता प्राप्त होती है, बल्कि मानसिक संतुलन और आत्मिक शांति भी मिलती है। उन्होंने जनपदवासियों से योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने की अपील की।

क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. विशाल चौधरी ने बताया कि योग का इतिहास हजारों वर्षों पुराना है और इसकी जड़ें भारतीय दर्शन में गहराई से समाई हुई हैं। महर्षि पतंजलि द्वारा रचित 'योगसूत्र' को योगशास्त्र का आधार माना जाता है। योग केवल आसनों का अभ्यास नहीं, बल्कि यह शरीर, मन और आत्मा के बीच सामंजस्य स्थापित करने की वैज्ञानिक पद्धति है। इसके अभ्यास से तनाव, चिंता, अवसाद, उच्च रक्तचाप, मधुमेह और अनिद्रा जैसे अनेक रोगों से राहत मिलती है। यह एकाग्रता, स्मरण शक्ति और सकारात्मक सोच को भी बढ़ाता है।

कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पांडेय, जिला होम्योपैथिक अधिकारी डॉ. संजय कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक गौरव शाही सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने कॉमन योगा प्रोटोकॉल के अंतर्गत ताड़ासन, वृक्षासन, वक्रासन आदि योगाभ्यास किए। योगाभ्यास का संचालन योग प्रशिक्षक यतेन्द्र सागर एवं पूजा मद्धेसिया द्वारा किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, डॉ. अजीत नारायण मिश्र, पिंटू लाल यादव, जितेन्द्र दीक्षित, संजय पांडेय सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी, गणमान्य नागरिक एवं योग प्रेमी उपस्थित रहे। कार्यक्रम स्थल पर प्रतिभागियों में योग के प्रति विशेष उत्साह और सकारात्मक ऊर्जा देखने को मिली। योग सप्ताह के अंतर्गत जनपद के विभिन्न स्थलों पर प्रतिदिन योग सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिससे अधिक से अधिक लोग योग से लाभान्वित हो सकें।

मुख्यमंत्री द्वारा किया गया बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यक्रमों का लोकार्पण व शिलान्यास

देवरिया। M N पाण्डेय 26 मई मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लोकभवन, लखनऊ में बेसिक शिक्षा विभाग के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का लोकार्पण और शिलान्यास भव्य समारोह में किया। इस अवसर का सजीव प्रसारण जनपद देवरिया के विकास भवन स्थित गांधी सभागार में किया गया। अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग निरंतर प्रगति की राह पर है। उन्होंने शिक्षकों से अभिभावकों के साथ गहरा संबंध बनाकर बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में आईसीटी लैब के सफल संचालन के लिए प्रदेश के पांच शिक्षकों को सम्मानित किया गया, जिसमें देवरिया के राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षक खुर्शीद आलम शामिल थे। जनपद स्तर पर आयोजित प्रसारण में जिला पंचायत अध्यक्ष पं0 गिरीश चंद्र तिवारी, विधायक बरहज दीपक मिश्र (शाका), विधायक रामपुर कारखाना सुरेंद्र चौरसिया, सलेमपुर सांसद प्रतिनिधि राम प्रकाश यादव, जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पांडेय और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शालिनी श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

विकास भवन, गांधी सभागार में उपस्थित शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षक को ईश्वर से बड़ा दर्जा दिया गया हैं। शिक्षक अपने इस महत्वपूर्ण दर्जे को बनाये रखने के लिए अपने कर्तव्य के साथ साथ बच्चों के साथ व्यवहार करते हुए उनके सर्वांगीण विकास के लिए प्रयास करें। जनपद देवरिया ऑपरेशन कायाकल्प, शैक्षणिक गुणवत्ता, निपुण विद्यालय के क्षेत्र में अग्रसर हैं।कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायकों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों को पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया। साथ ही, निपुण घोषित 32 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों, सर्वाधिक नामांकन वाले 13 विद्यालयों, समर कैंप में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 28 शिक्षकों और आईसीटी लैब संचालित करने वाले 7 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।

कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला समन्वयक (प्रशिक्षण) ज्ञानेन्द्र सिंह, अंकित मिश्र, अनुज सिंह, देवमुनी वर्मा, खण्ड शिक्षा अधिकारी-देवरिया सदर, गोपाल मिश्र, खण्ड शिक्षा अधिकारी-पथरदेवा, सूरज कुमार, खण्ड शिक्षा अधिकारी-भलुअनी, अमित सिंह-लार, पंकज सिंह-देसही देवरिया, जयराम-बैतालपुर, उपेन्द्र भारती-रामपुर कारखाना, एस०आर०जी उपेन्द्र उपाध्याय, आदित्य नारायण गुप्ता, प्रत्येक विकासखण्ड से 1-1 ए०आर०पी० तथा पी०एम०श्री० विद्यालयों के प्र०अ० द्वारा प्रतिभाग किया गया l

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में अपूर्ण आंगनबाड़ी केन्द्रों को लेकर समीक्षा बैठक सम्पन्न, पंचायत सचिव निलंबित

देवरिया M N पाण्डेय 26 मई।

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में जनपद के अपूर्ण आंगनबाड़ी केन्द्र भवनों की समीक्षा बैठक विकास भवन के गांधी सभागार में आयोजित की गई। बैठक में संबंधित ग्राम प्रधानों, सचिवों तथा सहायक विकास अधिकारियों (पंचायत) ने भाग लिया।

 समीक्षा में पाया गया कि जनपद में कुल 80 आंगनबाड़ी केन्द्र भवन अपूर्ण हैं, जिनमें से 15 केन्द्रों की प्रगति असंतोषजनक है। इसके अतिरिक्त 85 भवन फिनिशिंग स्तर पर हैं, जिनमें केवल न्यूनतम कार्य शेष है। विकास खण्ड बनकटा के पिपरा उत्तर पट्टी के पंचायत सचिव बैठक में अनुपस्थित रहे और वहां का कार्य मात्र नींव स्तर तक ही सीमित है। इस पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए सचिव को निलम्बित करने तथा दण्डात्मक कार्यवाही के निर्देश दिए।

समीक्षा में पाया गया कि बनकटा (पड़री, बतरौली, सिरसिया पवार), भाटपार रानी (कुकुरघांटी, निशनिया पैकौली), भागलपुर (बभनौली क्षत्रीय), भटनी (नूनखार, महुरांव), पथरदेवा (तिरमा साहुन), सदर (सरैया), सलेमपुर (पुरैना), गौरी बाजार (जंगल अकटहां, बनिईनी, कटाई) के आंगनबाड़ी भवनों की स्थिति सबसे खराब है।जिलाधिकारी ने कहा कि आंगनबाड़ी भवन निर्माण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है, अतः सभी कार्यों को समयबद्ध और गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाए। संबंधित ग्राम प्रधानों ने कार्य शीघ्र पूर्ण कराने का आश्वासन दिया।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी आदिश मिश्रा, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी, समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी, एडीओ (पंचायत), संबंधित सचिव और ग्राम प्रधान उपस्थित रहे l

*जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में सुनी जन समस्याएं, समय पर समस्याओं के निस्तारण का दिया निर्देश*

एमएन पाण्डेय

देवरिया- तहसील रुद्रपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने जनसमस्याओं की सुनवाई की। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्राप्त शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध ढंग से किया जाए, जिससे आम जनता को त्वरित राहत मिल सके। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान कुल 47 प्रकरण आये जिनमें से छह का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।

डीएम ने संपूर्ण समाधान दिवस से अनुपस्थित रहने पर अधिशासी अभियंता, विद्युत एवं अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण से स्पष्टीकरण तलब किया। जनसुनवाई के दौरान डीएम ने कहा कि उनकी संज्ञान में ऐसे कई प्रकरण आ रहे हैं, जिसमें निजी व्यक्ति द्वारा कर्ज देने की एवज में कृषि भूमि को बंधक बनाकर वर्षों से जोता जा रहा है तथा मूल भूस्वामी को कब्जा नहीं दिया जा रहा है। यह पूर्णतया अवैध है। उन्होंने राजस्व अधिकारियों एवं पुलिस को ऐसे प्रकरणों में त्वरित कार्रवाई के लिए निर्देशित किया।

जिलाधिकारी ने विशेष रूप से राजस्व विभाग के अधिकारियों, विशेषकर लेखपालों को निर्देशित किया कि वे अपने क्षेत्रों में नियमित भ्रमण कर भूमि संबंधी विवादों का त्वरित समाधान सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि खलिहान, चकरोड, नाले आदि सार्वजनिक भूमि पर हुए अवैध अतिक्रमण को तत्काल हटाया जाए तथा इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी जाए। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि समाधान दिवस में प्राप्त लंबित शिकायतों का निस्तारण एक सप्ताह के भीतर शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्ता के साथ किया जाए।

समाधान दिवस में कुल 47 शिकायतें मिलीं

इस दौरान जनसमस्याओं के निस्तारण की दिशा में प्रभावी कार्रवाई भी की गई। चार पात्र लाभार्थियों को मौके पर ही राशन कार्ड उपलब्ध कराते हुए त्वरित राहत प्रदान की गई। पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने पुलिस विभाग से संबंधित मामलों की सुनवाई की। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 47 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 23 राजस्व विभाग, 8 पुलिस विभाग, 6 विकास विभाग, 2 खाद्य एवं रसद विभाग तथा अन्य विभागों से संबंधित 8 प्रार्थना पत्र थे। इनमें से 6 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, जबकि शेष 41 प्रार्थना पत्रों को आवश्यक निर्देशों के साथ संबंधित विभागों को अग्रसारित किया गया।

इस अवसर पर सीएमओ डॉ अनिल कुमार गुप्ता, एसडीएम हरिशंकर लाल, डीएफओ कासरला राजू, सीओ अंशुमान श्रीवास्तव, डीएसओ संजय पांडेय, डीपीआरओ रतन कुमार सहित जनपद स्तरीय अधिकारी, खंड विकास अधिकारी तथा संबंधित थानों के थानाध्यक्ष उपस्थित रहे।

रुद्रपुर तहसील प्रशासन ने 20 टीबी मरीजों को लिया गोद

सम्पूर्ण समाधान दिवस के बाद रुद्रपुर तहसील प्रशासन द्वारा कुल 20 टीबी मरीजों को गोद लिया गया तथा उन्हें ‘पोषण पोटली’ प्रदान की गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि यह मानवीय पहल मरीजों के पोषण स्तर में सुधार लाकर उनके शीघ्र उपचार में सहायक सिद्ध होगी। उन्होंने सभी मरीजों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की। इस दौरान सीएमओ डॉ अनिल कुमार गुप्ता, एसडीएम हरिशंकर लाल सहित तहसील प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

देवरिया: बैकुंठपुर चौराहे के पास गौतस्करी का खुलासा, 11 गोवंश से भरी पिकअप बरामद

देवरिया।जनपद के बरियापुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गौतस्करी का मामला पकड़ा है। बरियापुर थानाध्यक्ष ने पुलिस बल के साथ मिलकर बैकुंठपुर चौराहे के पास घेराबंदी की और एक संदिग्ध पिकअप वाहन को रोका। तलाशी लेने पर वाहन में 11 गोवंश पाए गए, जिन्हें वध के उद्देश्य से बिहार ले जाया जा रहा था।

पुलिस को देखकर तस्कर वाहन छोड़ मौके से फरार हो गए। बरामद सभी पशुओं को सुरक्षित कब्जे में लेकर गौशाला भेजने की प्रक्रिया की जा रही है। पुलिस ने तस्करों की तलाश शुरू कर दी है और पिकअप वाहन को जब्त कर लिया गया है।बरियापुर पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में गौतस्करी पर लगाम लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण सफलता मिली है।

दुबई से लौटे युवक में मंकीपॉक्स के संभावित लक्षण, मेडिकल कॉलेज में हड़कंप

देवरियाM N पाण्डेय।भाटपाररानी तहसील के पचरुखिया गांव निवासी एक युवक में मंकीपॉक्स के संभावित लक्षण पाए जाने के बाद जिले के मेडिकल कॉलेज में हड़कंप मच गया। युवक हाल ही में दुबई से लौटा था और उसके शरीर पर संदिग्ध लक्षण नजर आने के बाद उसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।

सूत्रों के अनुसार, युवक 26 अप्रैल को दुबई से भारत लौटा था। इलाज के दौरान जब चिकित्सकों ने उसके लक्षणों की गंभीरता को समझा, तो तत्काल विशेष निगरानी में उसे एंबुलेंस से गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सतर्कता बरतते हुए युवक के परिजनों को आइसोलेट कर दिया है और गांव में निगरानी बढ़ा दी गई है। फिलहाल मरीज की हालत पर चिकित्सकों की नजर बनी हुई है और मंकीपॉक्स की पुष्टि के लिए आवश्यक जांचें की जा रही हैं।जिले में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है और संक्रमण की रोकथाम के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।

दीवानी न्यायालय में वाहन पार्किंग हेतु प्रस्ताव आमंत्रित


देवरिया 24 अप्रैल lअध्यक्ष, नीलामी समिति एवं जजी देवरिया, ओमवीर सिंह ने बताया है कि माननीय जनपद न्यायाधीश, देवरिया के आदेश के अनुपालन में दीवानी न्यायालय परिसर स्थित वाहन स्टैंड की नीलामी, वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु, दिनांक 22 अप्रैल 2025 को अपराह्न 04:00 बजे, दीवानी न्यायालय परिसर के दस कक्षीय न्यायालय भवन के केन्द्रीय सभागार कक्ष में, नीलामी समिति की उपस्थिति में सम्पन्न की जानी थी। किन्तु अपरिहार्य कारणवश उक्त नीलामी स्थगित कर दी गई है। अब यह नीलामी 29 अप्रैल 2025 को अपराह्न 04:00 बजे, पूर्व निर्धारित स्थान पर सम्पन्न की जाएगी। नीलामी में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थी, इससे संबंधित विस्तृत जानकारी जनपद न्यायालय देवरिया के सूचना पट्ट (नोटिस बोर्ड) अथवा कार्यालय नजारत जजी से प्राप्त कर सकते हैं।

न्यायालय द्वारा निर्धारित न्यूनतम आरंभिक नीलामी मूल्य ₹2,73,000/- (दो लाख तिहत्तर हजार रुपये मात्र) है, जिस पर 10% अतिरिक्त धनराशि जोड़ते हुए नीलामी ₹3,00,300/- (तीन लाख तीन सौ रुपये मात्र) से प्रारंभ की जाएगी।