महागठबंधन की बंदी को जनता ने नकारा, पूरी तरह से फ्लॉप रही बंदी, युवा जदयू के जिलाध्यक्ष सतीश पटेल ने प्रेस वार्ता कर बताया
गया (मनीष कुमार): बिहार के गया जी में युवा जदयू के जिलाध्यक्ष सह नगर प्रखंड के उप प्रमुख सतीश पटेल उर्फ रामाकांत ने बुधवार को प्रेस वार्ता कर महागठबंधन के द्वारा बिहार बंद को असफल बताया है। उन्होंने गया जी की जनता को इसके लिए धन्यवाद दिया है।
![]()
साथ ही उन्होंने कहा कि महागठबंधन के लोग सिर्फ अच्छे कामों का विरोध करते हैं। यही वजह है कि जनता ने महागठबंधन की बंदी को नकार दिया, इसके लिए वे आभार प्रकट करते हैं। सतीश पटेल ने कहा कि बिहार में महागठबंधन की बंदी पूरी तरह से असफल रही है। कहा कि यह राजद का संस्कार है, कि टायर जालना और फिर गुंडागर्दी करना। इनलोगों का कहना है कि वोटर लिस्ट में किसी का नाम नहीं काटा है। वोटर लिस्ट में पुननिरीक्षण का काम चल रहा है। किसी का वोटर लिस्ट से नाम नहीं काटा गया है। यह गलत आरोप है।
निर्वाचन आयुक्त द्वारा मतदाता सूची का पुननिरीक्षण किया जा रहा है, जो सही मतदाता है, उनका नाम निश्चित तौर पर रहेगा, जो गलत मतदाता है, उनका नाम निश्चित रूप से कटेगा। विधानसभा में जांच की जा रही है, कि फर्जी मतदाता वोट न डाल सके। अभी चुनाव है और निर्वाचन आयोग अपनी ओर से स्वतंत्र प्रक्रिया को पूरा कर रहा है। चुनाव कराना उनका काम है। यह सरकार का गाइडलाइन नहीं है, बल्कि निर्वाचन आयोग का गाइडलाइन है।
जिस तरह से न्यायपालिका है, इस तरह से निर्वाचन आयोग है। सबका अपना-अपना काम है। इसके बीच विरोध को लेकर हम कह सकते हैं कि महागठबंधन की बंदी उनकी गुंडागर्दी है और यही वजह है कि जनता ने उनकी बंदी को नकार दिया है।
Jul 12 2025, 13:34