देवघर में सावन के पहले दिन उमड़ा आस्था का सैलाब, बाबा नगरी 'बोल बम' के जयकारों से गूंजी
देवघर, झारखंड: आज, 11 जुलाई से सावन का पावन माह शुरू हो गया है, और इसके पहले दिन ही देवघर स्थित विश्व प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ धाम में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। पूरी बाबा नगरी 'बोल बम' के जयकारों से गूंज उठी है, जिससे वातावरण में एक अद्भुत भक्तिमय ऊर्जा का संचार हो रहा है। सुबह 4 बजे से ही देश के कोने-कोने से आए श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ को जलार्पण करने के लिए लंबी कतारों में खड़े देखे गए।
![]()
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम और सुगम जलार्पण
प्रशासन ने सावन की शुरुआत को देखते हुए श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सहूलियत के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं। भीड़ को नियंत्रित करने और सुगम दर्शन सुनिश्चित करने के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। श्रद्धालु सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से अरघा के माध्यम से बाबा को जलार्पण कर रहे हैं, जिससे किसी भी प्रकार की भगदड़ या अव्यवस्था से बचा जा सके। पुलिस बल और स्वयंसेवक लगातार श्रद्धालुओं की मदद कर रहे हैं, ताकि सभी भक्त शांतिपूर्वक अपनी पूजा-अर्चना कर सकें।
सावन का महत्व और चार सोमवार का संयोग
इस वर्ष सावन का महीना 11 जुलाई से शुरू होकर 9 अगस्त तक चलेगा। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, सावन का महीना भगवान शिव को अत्यंत प्रिय होता है। ऐसा माना जाता है कि इस पूरे माह में भगवान शिव पृथ्वी पर ही निवास करते हैं और अपने भक्तों की हर मनोकामना पूरी करते हैं। सावन माह में पड़ने वाले सोमवार का विशेष महत्व होता है, और इस बार सावन में चार सोमवार का शुभ संयोग बन रहा है।
पहला सोमवार: 14 जुलाई
अंतिम सोमवार: 4 अगस्त
इन सोमवारों को देशभर के सभी शिवालयों में शिव भक्तों का विराट जनसैलाब उमड़ता है। कांवड़ यात्रा के माध्यम से भी लाखों श्रद्धालु पवित्र नदियों से जल लेकर बाबा धाम की ओर प्रस्थान करते हैं, जिससे पूरा मार्ग 'बोल बम' के उद्घोष से गुंजायमान रहता है।
देवघर की तैयारी और श्रद्धालुओं का उत्साह
देवघर प्रशासन ने सावन के मद्देनजर कई स्तरों पर तैयारियां की हैं। भीड़ प्रबंधन, स्वच्छता, चिकित्सा सुविधाएँ, और पेयजल की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया गया है। विभिन्न स्वयंसेवी संगठन भी श्रद्धालुओं की सेवा में लगे हुए हैं। पहले दिन की भीड़ को देखकर यह स्पष्ट है कि इस साल सावन में बाबा धाम में रिकॉर्ड तोड़ श्रद्धालु आने की संभावना है। श्रद्धालुओं के चेहरे पर बाबा के दर्शन और जलार्पण की खुशी साफ झलक रही है, जो इस पावन माह के महत्व को और बढ़ा रही है। यह महीना शिव भक्तों के लिए तपस्या, भक्ति और शिव कृपा प्राप्त करने का एक अनुपम अवसर होता है।
Jul 12 2025, 10:00