देवघर- जनसंख्या नियंत्रण दिवस को लेकर डॉ० एन डी मिश्रा के नेतृत्व में (WORC) के तहत डेढ़ किलोमीटर लंबा मानव श्रृंखला बनाया गया।
देवघर: अनियंत्रित गैरअनुपातिक जनसंख्या पर नियंत्रण के लिए जागरूकता हेतु विश्व दायित्ववान नागरिक संगठन (WORC) के बैनर तले मानव श्रृंखला बनाई गई। इस श्रृंखला में देवघर के लगभग 1000 जागरूक लोगों ने अपनी सहभागिता निभाई। मौके पर WORC के संस्थापक डॉ एन डी मिश्रा ने कहा कि देश में अनियंत्रित गैर अनुपातिक जनसंख्या एक भयावह रूप में सामने है, इसके निदान और प्रभावशाली कानून बनाने के लिए साकार का ध्यान आकृष्ट करने हेतु आज शहर के मध्य टावर चौक पर विशाल मानव श्रृंखला बनाकर जनसंख्या नियंत्रण का सन्देश और इसके निदान हेतु प्रभावशाली कानून बनाने के लिए साकार का ध्यान आकृष्ट किया गया। *जनसंख्या वृद्धि से सामाजिक सदभाव का खतरा : डॉ. एनडी मिश्रा* मौके पर वर्ल्ड रिस्पांसिबल सिटीजंस ऑर्गेनाइजेशंस के संस्थापक और शहर के जाने-माने नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. एनडी मिश्रा ने कहा कि मानव श्रृंखला के जरिए देवघर के प्रबुद्ध लोगों ने संस्था के बैनर तले आकर यह प्रमाणित किया कि देवघर के लोग राष्ट्रीय समस्या जनसंख्या वृद्धि को लेकर कितने जागरूक हैं। विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर शहर की हृदयस्थली टावर चौक पर सड़क के दोनों ओर करीब 2 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाई गई है और सभी लोगों की एक ही मांग है कि देश में जनसंख्या नियंत्रण के लिए प्रभावशाली नीति बने। डॉ. मिश्रा ने कहा कि हमारा राष्ट्र तभी सुरक्षित होगा, जब जनसंख्या नियंत्रित होगी। जनसंख्या नियंत्रण देश के विकास में भी सहायक होगा। उन्होंने कहा की जनसंख्या में गुणात्मक वृद्धि नहीं हो रही है, बल्कि संख्यात्मक वृद्धि हो रही है, जिसके कारण सामाजिक सद्भाव का खतरा हमेशा बना रहता है। उन्होंने कहा कि जो समाज के शिक्षि, समृद्ध और जागरूक लोग हैं वो तो जनसंख्या नियंत्रित कर रहे हैं वहीं दुसरी ओर अशिक्षित, गरीब और बेरोजगार लोगों की जनसंख्या बढ़ रही है जिससे भविष्य में सामाजिक सद्भाव के बिगड़ने का भी खतरा है। इसके पूर्व आज WORC के बैनर तले देवघर के विभिन्न लगभग 30 विद्यालयों के बच्चों ने रैली निकालकर आमजनों को जागरूक किया। इस दौरान संकल्प एजुकेशन, इनरव्हील क्लब ऑफ़ देवघर, भाजपा भारतीय महिला मोर्चा, बरनवाल समिति, मिथिला महिला मंच, अग्रहरी समाज, बाजला महिला विद्यालय, सुप्रभा शिक्षा स्थली, मैत्रेया स्कूल, एस के पी विद्या विहार, सहदेवा अकादमी, जसीडीह पब्लिक स्कूल, नंदन कानन, आशा इंटरनेशनल स्कूल, डिवाइन पब्लिक स्कूल, अम्बेडकर लाइब्रेरी, सांदीपनी पब्लिक स्कूल, दीनबंधु उच्च विद्यालय, न्यू विज़न स्कूल, संत जोलो स्कूल, दून पब्लिक स्कूल, ऑक्सफ़ोर्ड पब्लिक स्कूल, बाल भारती, भारती विद्यापीठ, किड्स केयर, आंचल स्कूल, देवघर पब्लिक स्कूल, पंडित आमदानंद अकादमी, एकलव्य पब्लिक स्कूल, एम एन अकादमी, वर्ड इंटरनेशनल स्कूल इत्यादि सहित कई शैक्षणिक संस्थानों में रैली निकालकर अनियंत्रित गैर अनुपातिक जनसंख्या के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया गया। मौके पर स्वास्थ्य विभाग के पूर्व निदेशक प्रमुख डॉ वीरेंद्र कुमार सिंह, संकल्प एजुकेशन के निदेशक तरुण ठाकुर, अंबडेकर पुस्तकालय के अध्यक्ष डी राम, सचिव महेश कुमार लंकेश, विशाखा सिंह, मंजू बरनवाल, उदय शंकर झा रजनीकांत रंजन जी धर्मेंद्र कुमार, नीलांबर कुमार, प्रोफेसर राजीव रंजन, रूपा केसरी, ममता किरण सारिका साह, भाजपा महिला मोर्चा के अध्यक्ष रूपा केसरी आदि मौजूद थे।
देवघर- में होटल शांति निकेतन और इंडियन स्पाइस रेस्टोरेंट का उद्घाटन।
देवघर: में सुभाष चौक स्थित नेक्सोटेल ग्रुप ऑफ होटल्स तहत होटल शांति निकेतन का भव्य उद्घाटन हुआ। यह नेक्सोटेल का 58वां आउटलेट है। Nexottel भारत की एक हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट कंपनी है, जो देशभर के होटल्स और रिसॉर्ट्स को संचालन, विपणन और ब्रांडिंग में विशेषज्ञ समाधान प्रदान करती है। वर्तमान में महाराष्ट्र, गुजरात, झारखंड, उत्तर प्रदेश और राजस्थान जैसे 5 राज्यों में नेक्सोटेल के होटल्स कार्यरत हैं। यहाँ पर स्थित इंडियन स्पाइस रेस्टोरेंट एक मल्टीकुज़ीन रेस्टोरेंट है, जहाँ भारतीय, चीनी, तंदूरी, फास्ट फूड सहित विभिन्न प्रकार के व्यंजन उपलब्ध हैं। इसके साथ ही, शुद्ध शाकाहारी और जैन भोजन की भी विशेष सुविधा प्रदान की गई है। होटल शांति निकेतन में कुल 48 कमरे हैं। यहाँ 3 बैंक्वेट हॉल और एक सुंदर लॉन की सुविधा भी उपलब्ध है, जो शादियों और विभिन्न पारिवारिक आयोजनों के लिए उपयुक्त हैं। बैंक्वेट हॉल की क्षमता क्रमशः 200, 180 और 100 लोगों की है। यहाँ शादी-विवाह एवं अन्य फंक्शन व्यवस्थित ढंग से आयोजित किए जा सकते हैं। आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. रंजीत कुमार, एजीएम तुंगनाथ तिवारी और कंपनी के संस्थापकगण शिवेंदु मिश्रा और सौरव मित्रा उपस्थित रहे। यह क्षेत्र का पहला शुद्ध शाकाहारी रेस्टोरेंट है, जहाँ जैन भोजन की भी उत्तम व्यवस्था है।
देवघर-राजकीय श्रावणी मेले, 2025 के अवसर पर पहली बार ड्रोन शो का किया गया आयोजन।
देवघर: राजकीय श्रावणी मेला, 2025 की भव्यता और दिव्यता के अनुरूप श्रद्धालुओं को कई नए और अनोखे अनुभव भी प्राप्त होंगे। इस कड़ी में 10 जुलाई 2025 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा की उपस्थिति में शिवलोक परिसर में पहली बार ड्रोन शो का आयोजन किया गया। साथ ही बाबा मंदिर की परिधि से पांच किलोमीटर तक के दायरे में ये अद्भुत नजारा श्रद्धालुओं को शाम 08 बजे के बाद आकाश में देखने को मिले, जिसकी सभी ने जमकर तारीफ की। इसके अलावा ड्रोन शो के माध्यम से बाबा बैद्यनाथ मंदिर से जुड़ी विभिन्न पौराणिक महत्व, श्रावणी मेला एवं ज्योतिर्लिंग से जुड़ी जानकारी को प्रदर्शित किया गया। साथ ही शिवलोक परिसर में करीब 20 से 25 मिनट का ड्रोन शो का आयोजन किया गया। इस दौरान नगर आयुक्त, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी एवं संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित थे।
देवघर-राजकीय श्रावणी मेला, 2025 के शुभारंभ से पूर्व उपायुक्त ने प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों को किया ब्रीफ।
देवघर: राजकीय श्रावणी मेला, 2025 के सफल संचालन को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा एवं पुलिस अधीक्षक  अजित पीटर डुंगडुग द्वारा संयुक्त रूप से बी.एड. कॉलेज प्रांगण में कल मेला उद्घाटन के पश्चात 11 जुलाई 2025 से शुरू हो रहे श्रावणी मेला को लेकर प्रतिनियुक्त सभी दण्डाधिकारी, अधिकारी एवं बाहर से आए पुलिस बल के अधिकारियों, दंडाधिकारियों की सामूहिक ब्रीफिंग का आयोजन किया गया। ब्रीफिंग के दौरान उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि विनम्रता व सेवाभाव के साथ श्रावणी मेला हेतु पूरी तरह सजग रहे, क्योंकि श्रावणी मेला के दौरान खासकर रविवार और सोमवारी के दिन सर्वाधिक भीड़ होती है। ऐसे में श्रावणी मेला के कुल चार सोमवारी को इतनी बड़ी तादाद में देवघर आने वाले कांवरियों की सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण जैसी चुनौतियों का सामना बिना सजगता के नहीं किया जा सकता है। साथ हीं पूरे ड्रेस कोड में अनुशासन में रहते हुए अपना कर्त्तव्यों का निर्वहन करें और अपने का स्वास्थ्य का ख्याल रखें। आगे उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र में प्रतिनियुक्त सभी कर्मी अपने जगह का निरीक्षण कर लें कि कहीं कोई समस्या तो नहीं है। आप सभी का यह ध्येय होना चाहिये कि जितना हो सके श्रद्धालुओं को सुगमतापूर्वक जलार्पण करायें, ताकि कतार लगातार आगे बढ़ते रहे। साथ हीं उपायुक्त ने कहा कि यह हम सभी के लिए जरूरी है कि हम सभी पूरी सजगता और कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करें; ताकि दूसरे राज्यों से यहां आने वाले लोग हमारे राज्य की एक अच्छी छवि लेकर यहां से अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करें। इसके अलावे ब्रीफिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक अजित पीटर डुंगडुग ने कहा कि मेला में प्रतिनियुक्त बाहर से आए सभी दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं सुरक्षाकर्मी यहां के माहौल से परिचित हो जायें, ताकि उन्हें भीड़ नियंत्रण करने में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। सारे ओ0पी0 को श्रावणी मेला हेतु पहले से हीं तैयार रहने के निर्देश दे दिया गया है। साथ उन्होंने कहा कि सभी ओपी एवं यातायात ओपी के प्रभारी डीएसपी रैंक के ऑफिसर होंगे एवं उन सभी का यह दायित्व होगा कि वे यह देखें कि उनके निर्धारित क्षेत्र में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। इसके अलावा बाबा मंदिर प्रभारी सह अनुमंडल पदाधिकारी  रवि कुमार ने मेला के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों एवं रुटलाइन व होल्डिंग पॉइंट में किए जाने वाले कार्यो और महत्वपूर्ण बिंदुओं से सभी दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को अवगत कराया। इस दौरान उपरोक्त के अलावा उप विकास आयुक्त पियुष सिन्हा, नगर आयुक्त रोहित सिन्हा, सिविल सर्जन, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, ट्रैफिक डीएसपी, जिला स्तर के अधिकारी एवं मेला क्षेत्र में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, अधिकारी, कार्यपालक अभियंता, पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
देवघर- राजकीय श्रावणी मेला बाबा धाम शिव और शक्ति की नगरी में सभी का स्वागत है।
देवघर: आज 10 जुलाई 2025 को माननीय मंत्री, सुदिव्य कुमार नगर विकास एवं आवास विभाग, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग तथा पर्यटन, कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, माननीय मंत्री श्रीमती दीपिका पांडेय सिंह, ग्रामीण विकास विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग तथा पंचायती राज विभाग, माननीय मंत्री, संजय प्रसाद यादव श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग तया उद्योग विभाग, माननीय विधायक, देवघर  सुरेश पासवान, माननीय विधायक, सारठ उदय शंकर सिंह, माननीय विधायक, जरमुण्डी देवेन्द्र कुंवर द्वारा संयुक्त रूप से श्रावणी मेला, 2025 का शुभ उद्घाटन किया गया। इस दौरान झारखण्ड सीमा पर अवस्थित दुम्मा कांवरिया पथ में श्रावणी मेला का विधि-विधान पूर्वक 11 वैदिक पुरोहितों द्वारा बाबा बैद्यनाथ की पूजा के साथ विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला, 2025 का विधिवत शुभारंभ किया गया। इसके अलावे कार्यक्रम के दौरान माननीय मंत्री, सुदिव्य कुमार नगर विकास एवं आवास विभाग, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग तथा पर्यटन, कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि पावन व पवित्र श्रावणी मेला का शुभारंभ आज से हो रहा है। शिव और शक्ति के निवास स्थान बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर में 11 जुलाई से 09 अगस्त तक चलने वाले मेले में कांवरियों की सेवा भगवान शिव की सेवा करने के समान है। आगे उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि देवतुल्य श्रद्धालु अच्छी स्मृति लेकर जाएं इसके लिए सुविधाएं बेहतर करने की कोशिश सरकार और जिला प्रशासन ने की है। साथ ही मेला क्षेत्र को एआइ आधारित सिस्टम बनाया गया है। AI Chatbot, शिकायत निवारण हेतु क्यूआर कोड की सुविधा, बुजूर्ग, दिव्यांग व बच्चों के लिए RFID बैंड से ट्रैकिंग और ट्रेसिंग की सुविधा सुनिश्चित की गयी है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि हर साल मेले को बेहतर करने की सरकार की योजना है। साथ ही कांवरिया पथ खिजुरिया से मानसरोवर तट स्थित क्यू काम्प्लेक्स तक फूट ओवरब्रिज बनाने की योजना है, ताकि सर्कुलर रोड को पार करने में भक्तों को आ रही परेशानी को दूर किया जा सके। इसके बन जाने से झारखंड की सीमा में प्रवेश करने के बाद श्रद्धालुओं को मंदिर तक पहुंचने का एक डेडिकेटेड कांवरिया पथ हो जाएगा। इससे भक्तों के साथ साथ शहर की यातायात व्यवस्था और आमजन की परेशानी भी कम हो जाएगी। कार्यक्रम के दौरान माननीय मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, ग्रामीण विकास विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग तथा पंचायती राज विभाग ने कहा कि सब मिलकर मेला को सफल बनाएंगे। बाबा की कृपा से बारिश हो रही है। इससे भक्तों के साथ साथ किसानों को भी फायदा होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि देवघर अपने भव्य स्वरूप के साथ बाबाधाम आने वाले सभी कांवरियों के अभिनंदन के लिए तैयार है। ऐसे में सभी मिलकर मेले का सफलता से आयोजन करें, ताकि यहां आने वाले देवतुल्य श्रद्धालु एक अच्छी अनुभूति प्राप्त कर अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करें। इसके अलावे माननीय मंत्री,  संजय प्रसाद यादव श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग तया उद्योग विभाग ने अपने संबोधन में कहा कि नगर विकास मंत्री और जिला प्रशासन ने बेहतर इंतजाम का किया है, जिससे कांवरिया सुखद अनुभव के साथ यहां से लौटेंगे यह भरोसा है। इसके अलावे कार्यक्रम की शुरूआत में उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने राजकीय श्रावणी मेला, 2025 के शुभ उद्घाटन के अवसर पर मंच पर उपस्थित माननीय मंत्री,  सुदिव्य कुमार सर नगर विकास एवं आवास विभाग, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग तथा पर्यटन, कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, माननीय मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, ग्रामीण विकास विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग तथा पंचायती राज विभाग, माननीय मंत्री, संजय प्रसाद यादव श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग तया उद्योग विभाग, माननीय विधायक, देवघर  सुरेश पासवान, माननीय विधायक, सारठ उदय शंकर सिंह, माननीय विधायक, जरमुण्डी देवेन्द्र कुंवर, माननीय पूर्व मंत्री  बादल पत्रलेख, मुन्नम संजय,  संजय शर्मा, सभी मीडिया बंधु एवं देवतुल्य श्रद्धालुओं का अभिनंदन करते हुए स्वागत किया। साथ ही उन्होंने कहा कि 11 जुलाई से 09 अगस्त तक चलने वाले विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा सुलभ, सुरक्षित जलार्पण की व्यवस्था के अलावा देवतुल्य श्रद्धालुओं ही हर सुख-सुविधा का ख्याल रखा जाएगा, ताकि बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर से श्रद्धालु एक अच्छा अनुभव लेकर प्रस्थान करें। मेला में कृत प्रशासनिक एवं देवतुल्य श्रद्धालुओं को दी जाने वाली विभिन्न सुविधाओं को और भी बेहतर करने का प्रयास किया गया है। इसके अलावा राजकीय श्रावणी मेला, 2025 के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा और उनकी आवश्यकता पर विशेष रूप से ध्यान केंद्रित किया गया है, ताकि देवतुल्य श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ की नगरी से एक अच्छी अनुभूति प्राप्त कर अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करें। साथ ही मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सुविधा के अनुरूप विभिन्न नई तकनीकों का उपयोग किया जा रहा है। इस कड़ी में मेला क्षेत्र में AI CHATBOT के माध्यम से श्रद्धालु मेला क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न आवश्यक जानकारी प्रदान की जायेगी। साथ ही श्रावणी मेला के दौरान मेला क्षेत्र में असुविधा या कमी दिखने पर QR CODE को स्कैन कर तस्वीर के साथ समस्या को साझा कर सकते हैं, जिसके पश्चात 15 मिनट में समस्या का समाधान किया जाएगा। साथ ही सुरक्षा के दृष्टिकोण से ANPR, Face Recognition, Headcount कैमरों का उपयोग किया जा रहा है। इसके अलावा RFID तकनीक का उपयोग बच्चों, बुजुर्ग और दिव्यांग श्रद्धालुओं हेतु की जा रही है, ताकि उन्हें ट्रैक और ट्रेस आसानी से किया जा सके। श्रद्धालुओं को नई अनुभूति प्रदान करने के उद्देश्य से शिवलोक परिसर में भव्य प्रदर्शनी और सांस्कृतिक मंच का निर्माण कराया गया है। वही श्रावणी मेले में पहली बार ड्रोन शो का आयोजन भी आज संध्या 07ः30 बजे से किया जा रहा हैं। वहीं कार्यक्रम के अंत में उप विकास आयुक्त पियुष सिन्हा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर उपरोक्त के अलावे पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडूग, जिला परिषद अध्यक्ष किरण कुमारी, नगर आयुक्त  रोहित कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता हीरा कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी देवघर रवि कुमार, जिला नजारत उपसमाहर्ता शैलेष कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेष प्रियदर्शी, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी व संबंधित विभाग के अधिकारी, कार्यपालक अभियंता जनप्रतिनिधि व कर्मी आदि उपस्थित थे।
देवघर महामना पंडित शिवराम झा की पुण्यतिथि पर आजीवन नित्य 10 पौधे दान देने का सुशोभित संकल्प।
देवघर: आज महामना पं. शिवराम झा की 46 वीं पुण्यतिथि पर उनके वंशज सुशोभित झा द्वारा प्रतिदिन पौधों के वितरण का संकल्प लिया गया। रोजाना 10 पौधे लोगों में वितरित करने का यह आजीवन संकल्प है। इसका नाम 'सुशोभित संकल्प' रखा गया है। इस अवसर पर आज आम्रपाली आम के 5 फीट से ऊपर के 10 पौधे अलग-अलग कृषकों को दान दिए गए। साथ ही बता दे कि इस काम के लिए ट्री मैन ऑफ इंडिया विष्णु लांबा ने वीडियो कॉल कर सुशोभित झा को सुशोभित संकल्प लेने के लिए बधाई भी दी है। पंडित शिवराम झा का नाम एक स्वतंत्रता सेनानी, एक समाज सुधारक, महिला शिक्षा के पैरोकार, कई विद्यालयों के संस्थापक व देवघर की अग्रणी संस्था हिंदी विद्यापीठ के संस्थापक के रूप में है। देश के अंतिम स्वतंत्रता आंदोलन यानी 1942 की क्रांति में देवघर से उनका योगदान सर्वोपरि रहा है। वे परोपकार करने में मूर्धन्य थे। पेड़ों की तरह सेवाभाव ही उनकी जीवनचर्या थी। उनकी जन्मतिथि 14 नवंबर 1894 थी। उनका परलोक गमन 10 जुलाई 1979 को हुआ था। हिन्दी तिथि के अनुसार यह दिवस गुरु पूर्णिमा था। संयोगवश इस बार भी यह अंग्रेजी तारीख हिंदी की गुरु पूर्णिमा है। इस आलोक में सुशोभित झा का कहना है कि देवघर के सम्पूर्ण प्रक्षेत्र को हरा-भरा रखने का यह उद्देश्य आजन्म चलता रहेगा ताकि यहां का भूजल स्तर और वन परिक्षेत्र उत्तरोत्तर वृद्धि करता रहे।
देवघर-राष्ट्रव्यापी हड़ताल को लेकर ट्रेड यूनियन ने चार कोड और 17 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर।
देवघर: आज राष्ट्र व्यापी हड़ताल को लेकर सभी ट्रेड यूनियनों ने चार कोड और 17 सूत्री मांग को लेकर आज बुधवार सुबह 10:00 बजे से हड़ताल पर हैं। और अपने संस्थाओं के समक्ष प्रदर्शन करते हुए जुलूस निकालकर नगर भ्रमण किया बैंकों के कर्मी हड़ताल पर चले जाने से बैंकों के कामकाज प्रभावित होते दिखे वही विभिन्न ट्रेड यूनियन के हड़ताल पर रहने से कई संस्थानों में भी कामकाज प्रभावित रहा मौके पर श्रमिक नेताओं ने बताया कि यह हड़ताल चार श्रम संहिताओं को रद्द करने और असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए न्यूनतम वेतन सुनिश्चित करने अनुबंधित कर्मियों समान काम के लिए समान वेतन देने पेंशन सहित सामाजिक सुरक्षा देने पुरानी पेंशन लागू करने बोनस और भविष्य निधि के भुगतान और पात्रता सीमा हटाने श्रमिक संगठनों का निबंध आसान करने सार्वजनिक उपक्रम और विभागों निजीकरण पर रोक लगाने वन अधिकार को शक्ति से लागू करने आदि मांग को लेकर या हड़ताल की गई है। आज देवघर में राष्ट्रव्यापी हड़ताल का काफी असर देखा गया बैंक बहुत सारे संस्था आज बंद देखे गए सैकड़ो की संख्या में लोग बैंक के बाहर वीर कुंवर सिंह चौक टावर चौक पर नारे लगाते देखे गए ।
देवघर-11वीं और 12वीं की परीक्षा में बेहतर करने वाले छात्रों को मिला लाखों का स्कॉलरशिप।
देवघर: के रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ के प्रशाल में 'मेरिट स्कॉलरशिप अवार्ड सेरेमनी' कार्यक्रम आयोजित कर 11वीं और 12वीं में सबसे अधिक कुल अंक प्राप्त करने वाले 2 छात्र शुभम घोष और नवीन कुमार को यूबी ग्लोबल कंपनी द्वारा क्रमशः 1.25 लाख और 1.35 लाख का चेक प्रदान किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में रामकृष्ण मठ एवं रामकृष्ण मिशन के सहायक सचिव स्वामी बलभद्रा नन्द महाराज भी उपस्थित थे। मौके पर रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ के सचिव स्वामी जयंतानन्द महाराज ने युवी ग्रुप के सहयोग से इस कार्यक्रम को आयोजित करने हेतु डॉ सुधीर को धन्यवाद दिया। साथ ही स्वामी बलभद्रानंद महाराज को कार्यक्रम में पहुंचकर छात्रों के उत्साहवर्धन हेतु उनके प्रति भी आभार जताया। *क्या है युवी ग्लोबल कंपनी* यूवी ग्लोबल कंपनी वित्तीय सहयोग और उद्यम ऋण समाधान प्रदान करने वाली बैंगलोर की एक फिनटेक कंपनी है। इसके संस्थापक और सीईओ गौरव कुमार हैं। *यूबी ग्लोबल के संस्थापक और सीईओ गौरव कुमार* यूबी ग्लोबल के संस्थापक और सीईओ गौरव कुमार देवघर के प्रख्यात चिकित्सक डॉ सुधीर कुमार के पुत्र, पूर्व राजयसभा सांसद जयप्रकाश नारायण सिंह व विशाखा सिंह के भांजा हैं। इन्होने अपने पिता डॉ सुधीर कुमार से प्रेरित होकर 'मेरिट स्कॉलरशिप अवार्ड सेरेमनी' का आयोजन किया और 11वीं और 12वीं में सबसे अधिक कुल अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को स्कॉलरशिप प्रदान किया। मौके पर स्वामी बलभद्रा नन्द महाराज, स्वामी जयंतानन्द महाराज, शक्ति प्रसाद मिश्रा, डॉ सुधीर कुमार, जयप्रकाश नारायण सिंह, बिशाखा सिंह, बीआईटी के कई प्रोफ़ेसर सहित सैकड़ों छात्र उपस्थित थे।
देवघर-भोगनाडीह कांड को लेकर देवघर झामुमो जिलाध्यक्ष संजय कुमार शर्मा ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस।
देवघर: साहबगंज जिले के भोगनाडीह सिधु कान्हू के जन्मस्थली में हूल दिवस के दिन हुई घटना को देवघर जेएमएम जिला अध्यक्ष संजय कुमार शर्मा ने भाजपा का षडयंत्र बताया। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान श्री शर्मा ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार को बदनाम करनें की यह एक साजिश थी।यह राज्यकीय कार्यक्रम था इसमें मंत्री से लेकर सरकारी अधिकारी भी आते हैं।यह कार्यक्रम किसी पार्टी का कार्यक्रम नहीं था। इसे तो जिला प्रशासन आयोजन करती है।भाजपा के कार्यर्ताओं के द्वारा उपद्रव करना,लोगों को शहीद स्थल तक जाने से रोकना यह बहुत ही गलत है।भाजपा के नेता चम्पई सोरेन के शोसल मीडिया चलाने वाले का नाम सामने आता है।कहीं न कहीं उन्हें उनके आंका के द्वारा यह निर्देश दिया गया था कि कार्यक्रम को सफल नहीं होने देना है। पूर्व मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन का वहां कार्यक्रम होता है,रघुवर दास,सीता सोरेन पहुंचती हैं। और बाद में इस प्रकार की घटना घटती है।इस मामले में एक मंडल मुर्मू का नाम सामने आया है जिनका चाल चरित्र सभी लोग जानते हैं,इनको जबरन भाजपा में शामिल किया गया था ताकि हेमंत सोरेन के विधानसभा में उन्हें डिस्टर्ब किया जाए।इनके द्वारा मुख्यमंत्री के नॉमिनेशन को भी कैंसिल करवाने का प्रयास किया गया था।इसी मंडल मुर्मू के द्वारा भोगनाडीह की पट कथा लिखी गयी थी। उनका उद्देश्य ही था कि भोगनाडीह में बबाल मचवाना।चम्पई सोरेन ने 23 जून को एक पोस्ट किया गया था कि चलो भोगनाडीह चलें।कहीं न कहीं यह मुख्यमंत्री के ऊपर हमला का प्लान था।वहीं श्री शर्मा ने भाजपा पर बरसते हुए कहा कि भाजपा की जमीन खिसक चुकी है उनके पास कोई मुद्दा नहीं है।भाजपा ने हमारे पार्टी के कई नेता को भाजपा में लाया पर इसका उन्हें कोई लाभ नहीं मिला।भाजपा जात-पात और धर्म की राजनीति के अलावे उनके पास कोई मुद्दा नहीं है।हमलोग भोगनाडीह की घटना की निंदा करते हैं और प्रशासन से आग्रह करते हैं वहां कार्यक्रम के पूर्व जितने भी नेता पहुंचे सभी की जांच की जाए और इस कृत्य को करनें वालों को सजा मिले।देवघर जेएमएम दोषियों पर कड़ी से कड़ी सजा की मांग करते हैं।शहीदों के स्थल पर इस प्रकार के कुकृत्य करनें वालों को जनता कभी मांफ नहीं करेगी।दंगाई पिस्टल के साथ गिरफ्तार हो रहें हैं जिसकी पुष्टि थाना के अधिकारी ने किया है।
देवघर- भाजपा के स्वच्छ भारत अभियान के जिला संयोजक जयकुमार मिश्रा ने देवघर उपायुक्त को श्रावणी मेला को लेकर दिया ज्ञापन।
देवघर: में विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला को लेकर भारतीय जनता पार्टी के "स्वच्छ भारत अभियान" के जिला संयोजक जयकुमार मिश्रा ने देवघर उपायुक्त को एक ज्ञापन दिया । जिसमें उन्होंने उपायुक्त से मांग की है। विश्व प्रसिद्ध मेला का भव्य आयोजन किया जाता है। और श्रद्धालु झारखंड बिहार ही नहीं पूरे देश एवं विदेश से भी बाबा धाम देवघर आते हैं। उन्होंने कहा है कि यहां देवघर में विभिन्न जगहों में मांस मछली अंडा मदिरा तंबाकू का खुलेआम बिक्री किया जाता है जिस माहौल दूषित हुआ होता है। श्रद्धालुओं को अपने पूजा की शुद्धता में कमी महसूस होती है। इसी को देखते हुए इस श्रावण मास के 1 महीने के मेला में देवघर बाबा धाम में मांस मछली अंडा मदिरा तंबाकू इत्यादि की बिक्री प्रसिद्ध रोक लगाने की मांग किए हैं। जिससे यहां का भक्ति पुर्ण माहौल बना रहे। और श्रद्धालुओं के प्रति विशेष ध्यान जिला प्रशासन का रहे।