इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने मतदाता पुनरीक्षण के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन,केंद्र सरकार,राज्य सरकार व चुनाव आयोग के खिलाफ किया नारे बाजी
आमस:- आमस प्रखंड के बुधौल में इंडिया गठबंधन के द्वारा मतदाता पुनरीक्षण के खिलाफ बिहार बंद के दौरान इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया।उन्होंने NH 2 जाम कर दिया और केंद्र सरकार और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया की भाजपा जान चुकी है की बिहार में वह हार रही है,इस लिए वह मतदाता सूची के आड में ऐसे मतदाताओं का नाम काटना चाहती है जो भाजपा को वोट नहीं करती है,चुनाव आयोग के साथ मिलकर बीजेपी यह खेल खेलना चाह रही है जो किसी भी परिस्थिति में में इंडिया गठबंधन नहीं होने देगी।इंडिया गठबंधन कार्यकर्ताओं ने कहा की हमलोग के वोट से सरकार बनाई है और सभी फर्जी बताया जा रहा है अगर हमलोग फर्जी है तो सरकार में बैठे सभी लोग फर्जी है।इलेक्शन कमीशन करीबों को गुमराह करना बंद करे, और कहा बिहार मतदाता पुनरीक्षण का कार्य करवाया जा रहा है,जिससे लाखों मतदाता अपना मत देने का अधिकार खो देंगे और उसके बाद उन्हें अपनी नागरिकता भी साबित करने पड़ेगी ,प्रदर्शनकारियों ने सुबह से ही अपनी अपनी पार्टी के झंडा लेकर बुधौल बाजार के पास इक्कठा होकर NH 2 पर बैठकर सड़क को पूरी तरह से अवरुद्ध कर दिया और इंडिया गठबंधन कार्यकर्ताओं ने बिहार सरकार और चुनाव आयोग से मांग की है मतदाता पुनरीक्षण का कार्य वापस ले,नहीं तो इससे भी उग्र आंदोलन आने वाले दिनों में सड़कों पर देखने को मिलेगी।इस दौरान राष्टीय जनता दल, कांग्रेस,भाकपा माले,माले जगह सड़क पर उतरकर आंदोलन कर रहे।जिससे NH 2 पर गाड़ियों का लंबी लग गई और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करने पड़ा।इस मौके पर राष्टीय जनता दल नेता मंजू यादव,विनय यादव,वीरेंद्र यादव,मनोज यादव, कृष्णा मुरारी यादव, दुलारचन यादव,भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी नेता महेंद्र पासवान,अवधेश पासवान,बबन यादव,राजेंद्र यादव रंजन यादव, फोटू यादव सहित सैकड़ों प्रदर्शनकारियों उपस्थित थें।
रिपोर्टर :- धनंजय कुमार यादव
5 hours ago