पंचायती राज मंत्री ने किया दादर गांव का दौरा।कहा कि 2027 कि ही नहीं बल्कि हो रही 2032 की तैयारी
दादर गांव में ओमप्रकाश राजभर का दौरा आजमगढ़ के अतरौलिया विधानसभा के दादर गांव में मंगलवार को कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने दौरा किया। इस दौरान ग्रामीणों ने ओमप्रकाश राजभर के सामने गांव में रास्ता बनवाने की मांग की। ओमप्रकाश राजभर ने ग्रामीणों को जल्द ही मार्ग बनवाने का आश्वासन दिया। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए हम लगातार पूरे प्रदेश में दौरा कर रहे हैं। इसी क्रम में आज दादर गांव के बृजभान राजभर के घर लोगों को सरकारी योजनाओं के बारे में बताने आए हैं। हम 2027 के चुनाव की तैयारी नहीं कर रहे हैं बल्कि 2032 की तैयारी कर रहे हैं। वही जब उनसे अखिलेश यादव के आगमन पर ब्राह्मणों ने अपने घर पर काला झंडा लगाकर विरोध किया था इस पर प्रतिक्रिया जानने की कोशिश की गई तो उन्होंने कहा कि इटावा की घटना को लेकर अखिलेश यादव ने यह कहा था कि यादव जाति के पास भी कथा कहने का अधिकार है लेकिन वह खुद अपने भूमि पूजन में ब्राह्मणों को खोज रहे थे उनका विरोध होना स्वाभाविक है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में विरोधियों की जमानत भी जप्त हो जाएगी। इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी पर भी जमकर हमला बोला। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से हरिबदन प्रजापति, राधिका, रमाशंकर राजभर, संतोष राजभर, विक्रम राजभर, सिकंदर राजभर, कुलदीप राजभर, संजय राजभर, ग्राम प्रधान बलराम यादव, जयप्रकाश सिंह एडीओ पंचायत अतरौलिया, अभय कुमार यादव ग्राम पंचायत अधिकारी पेड़रा, सफाई कर्मी सुभाष, संजय सहित आदि लोग मौजूद रहे।
6 hours ago