गुरुग्राम में टेनिस खिलाड़ी की हत्या, पिता ने पीछे से मारीं 3 गोलियां, होनहार बेटी के लिए इतना क्रूर कैसे हुआ पिता?
#gurugramtennisplayerradhikayadav_murder
गुरुग्राम के सेक्टर-57 में राज्य स्तरीय महिला टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या कर दी गई। राधिका यादव की गुरुवार की दोपहर को उन्हीं के घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। उनकी हत्या करने वाला और कोई नहीं बल्कि उनके पिता ही हैं। होनहार बेटी राधिका यादव ने जिस पिता का कई बार अपने खेल से नाम रोशन किया। कई बार उन्हें खुशी का मौका दिया, वो पिता आखिर इतना क्रूर कैसे हो गया?
![]()
पिता ने कबूल किया गुनाह
पुलिस के अनुसार, दीपक यादव ने गुरुवार सुबह अपने घर में लाइसेंसी रिवॉल्वर से राधिका को पांच गोलियां मारीं, जिनमें से तीन उसकी पीठ में लगीं और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हत्या का कारण राधिका द्वारा संचालित टेनिस अकादमी को लेकर पिता-पुत्री के बीच चल रहा विवाद बताया जा रहा है। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि दीपक यादव को समाज में यह कहे जाने पर आपत्ति थी कि वह अपनी बेटी की कमाई पर आश्रित हैं।
बेटी की कमाई खाने की बात पर थी नाराजगी
आरोपी दीपक यादव ने पूछताछ में बतलाया कि, मेरी लड़की राधिका टेनिस की प्लेयर थी और नेशनल तक खेली थी। काफी ट्राफी जीत कर लाई। कुछ दिन से मेरी लड़की के कंधों में इंजरी होने के कारण वो खेल नहीं रही थी। उसने अपनी एकेडमी खोल रखी थी, जो बच्चो को कोचिंग देती थी। जब मैं गांव में दूध लेने के लिए वजीराबाद जाता था तो लोग मुझे कहते थे कि आप लड़की की कमाई खाते हो। जिससे मैं काफी परेशान था। जो लोग मेरी लड़की के चरित्र पर भी उंगली उठाते थे। मैनें अपनी लड़की से कहा कि आपने टेनिस की एकेडमी खोल रखी है, इसको बंद कर दो। लेकिन मेरी लड़की ने बंद करने से मना कर दिया।
पिता-बेटी में टेनिस अकादमी को लेकर था झगड़ा
बीते 15 दिनों से पिता व बेटी में टेनिस अकादमी को लेकर झगड़ा चल रहा था। बृहस्पतिवार की सुबह दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहसबाजी होने पर पिता दीपक ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से बेटी राधिका की पीठ में तीन गोली मार दी। राधिका यादव को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
कंधे में चोट के बाद छोड़ दिया था खेल
बता दें कि राधिका यादव भारत की एक प्रतिभाशाली टेनिस खिलाड़ी थीं, जिन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई उपलब्धियाँ हासिल की थीं। राधिका ने टेनिस खेल में कई पदक भी जीते हैं। कुछ माह पहले कंधे में चोट लगने के कारण राधिका ने टेनिस खेलना छोड़ दिया था। इसके बाद राधिका ने वजीराबाद गांव में बच्चों को टेनिस सिखाने के लिए अकादमी शुरू की थी, लेकिन राधिका के पिता दीपक इस अकादमी को खोलने के खिलाफ थे।
5 hours ago