आमस के विभिन्न पंचायतों में डॉ भीम राव अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत लगाया गया शिविर
आमस के विभिन्न पंचायतों में डॉ भीम राव अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत लगाया गया शिविर
आमस :- आमस प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में डाॅ भीम राव आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया. जिसका थीम ””सरकार आपके द्वार, हर टोला- हर परिवार- हर सेवा कार्यक्रम के तहत सभी अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति टोलों में विशेष अभियान चलाकर लोक कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित व्यक्तियों को जोड़ना है. शिविर में राज्य सरकार द्वारा संचालित 22 विभाग से संबंधित योजनाओं का लाभ दिया जाना है, लेकिन LPG सहित अन्य विभागों से शिविर उपस्थित नहीं हो पा रहें हैं।शनिवार के शिविर में जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, आंगनवाड़ी केंद्र, विद्यालय में नामांकन, राशन कार्ड, ई-श्रम कार्ड, जॉब कार्ड, वृद्धा पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन व प्रधानमंत्री आवास योजना का आवेदन व लाभ दिया गया. शिविर में विभिन्न विभागों से अधिकारियों के द्वारा उपस्थित लोगों ने आवेदन प्राप्त किया गया. साथ ही ऑन द स्पॉट निष्पादन भी किया गया.बड़की चिलमी पंचायत के विकाश मित्र शवनारायण भुईयां ने बताया की जाती प्रमाण पत्र,आवासीय प्रमाण पत्र,राशन कार्ड,जॉब्स कार्ड,प्रधानमंत्री आवास सहित अन्य योजनाओं से जुड़ी 142 आवेदन प्राप्त किए गए थे जिसमें सभी आवेदन को निष्पादन कर उपस्थित पदाधिकारियों के द्वारा लाभुकों के बीच वितरण किया गया।इस मौके पर मुखिया सह मुखिया संघ अध्यक्ष महेंद्र पासवान,बीपीआरओ सूरज कुमार भगत,पंचायत सचिव पवन कुमार,राजस्व कर्मचारी शिवराम सिंह,पंचायत रोजगार सेवक रामाशंकर सिंह,मध्य विद्यालय बड़की चिलमी प्रधानाध्यापक अवधेश पासवान,विकाश मित्र शवनरायण भुईयां,अरविंद रिकियासन अन्य लोग उपस्थित थें।
रिपोर्टर:- धनंजय कुमार यादव
Jul 08 2025, 22:26