पासी समाज के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए (हम) नेता चुन्नू शर्मा, विधानसभा चुनाव में मिला टिकट का आश्वासन
जहानाबाद। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार की सियासत तेज हो गई है। इसी कड़ी में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) पार्टी के नेता रितेश कुमार उर्फ़ चुन्नू शर्मा ने जहानाबाद के एक निजी सभागार में आयोजित पासी समाज सम्मान समारोह में भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान पासी समाज के कई सम्मानित व्यक्तियों को अंगवस्त्र और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चुन्नू शर्मा ने कहा कि पासी समाज बिहार की सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक धारा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने समाज के अधिकारों की रक्षा और विकास के लिए आजीवन संघर्ष का संकल्प दोहराया।
राजनीतिक चर्चा के दौरान चुन्नू शर्मा ने बताया कि पार्टी नेतृत्व ने उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट देने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि वे पूरी निष्ठा के साथ जनता की सेवा के लिए चुनावी मैदान में उतरने को तैयार हैं और समाज की आवाज को मजबूती से उठाते रहेंगे।
इस मौके पर पासी समाज के कई प्रमुख प्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।
मीडिया से बातचीत के दौरान चुन्नू शर्मा ने विपक्ष पर भी तीखा प्रहार करते हुए कहा, “विपक्ष के पास अब कोई ठोस मुद्दा नहीं है, इसलिए वे बौखलाहट में जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।”
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा जारी नए सर्वे का लाभ सभी वर्गों को मिलेगा और इससे समाज के हाशिए पर खड़े लोगों को भी मजबूती मिलेगी।उन्होंने पासी समाज के लोगों से आह्वान किया कि वे सामाजिक न्याय और समावेशी विकास के लिए संगठित होकर आगे आएं और अपने हक के लिए एकजुट संघर्ष करें।
7 hours ago