पिता के इलाज के लिए दिल्ली में रहते हुए भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की झारखंड पर डिजिटल पकड़, X के जरिए निपटा रहे जनशिकायतें
रांची, झारखंड: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 24 जून से अपने पिता शिबू सोरेन के इलाज के सिलसिले में दिल्ली में हैं, लेकिन इस दौरान भी वे राज्य के सभी प्रशासनिक कार्यों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं. मुख्यमंत्री लगातार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पहले ट्विटर) के माध्यम से न केवल आला अधिकारियों को निर्देशित कर रहे हैं, बल्कि आम जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान भी सुनिश्चित करा रहे हैं.
एक्स (X) के जरिए एक दर्जन से अधिक शिकायतों का निपटारा
दिल्ली में रहते हुए भी सीएम हेमंत सोरेन ने अब तक एक दर्जन से अधिक जनशिकायतों का निपटारा किया है. इनमें स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा और दिव्यांगजनों से जुड़ी शिकायतें प्रमुख रही हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से ही उन्होंने घायल अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी विमल तिकी को शीघ्र बेहतर इलाज कराने का निर्देश अधिकारियों को दिया. वहीं, मूकबधिर सौम्या को आवश्यक मशीन मुहैया कराने का भी आदेश दिया. मुख्यमंत्री ने सभी मामलों में व्यक्तिगत दिलचस्पी दिखाते हुए संबंधित अधिकारियों को तुरंत जरूरी निर्देश दिए.
उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री से लेकर विभिन्न जिलों के उपायुक्तों तक को एक्स पर ही टैग करते हुए निर्देशित किया, जिसकी वजह से समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित हो सकी.
डिजिटल सक्रियता और लोकप्रियता
झारखंड की राजनीति में हेमंत सोरेन की डिजिटल पकड़ उन्हें एक अलग पहचान दे रही है. श्री सोरेन नियमित रूप से अपने सरकारी निर्णयों, जनकल्याण योजनाओं और राजनीतिक विचारों को सोशल मीडिया के जरिए साझा करते हैं. मुख्यमंत्री की डिजिटल सक्रियता और समस्याओं के प्रति संवेदनशीलता की सराहना सोशल मीडिया पर भी हो रही है.
सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की लोकप्रियता की बात करें तो झारखंड में अन्य सभी नेताओं के मुकाबले सीएम के फॉलोअर्स सबसे अधिक हैं. एक्स पर उनके फॉलोअर्स की संख्या लगभग 10.1 लाख है, जो उन्हें न सिर्फ झारखंड, बल्कि देश के कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों की तुलना में भी सोशल मीडिया पर मजबूत बनाती है. इंस्टाग्राम पर भी हेमंत सोरेन के फॉलोअर्स की संख्या 2.46 लाख से अधिक है, जो उन्हें युवा वर्ग के बीच लोकप्रिय सिद्ध करती है.
Jul 07 2025, 14:18