डुमरी विधायक जयराम महतो कल टॉप-40 छात्रों को करेंगे सम्मानित, देंगे तीन माह के वेतन का 75% प्रोत्साहन राशि
![]()
डुमरी, झारखंड: डुमरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक जयराम महतो ने अपने विधानसभा क्षेत्र के होनहार विद्यार्थियों को सम्मानित करने की घोषणा की है. कल, 7 जुलाई को नावाडीह स्टेडियम में एक सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें 10वीं और 12वीं कक्षा के टॉप-10 विद्यार्थियों को विधायक अपने तीन माह के वेतन का 75 प्रतिशत हिस्सा प्रोत्साहन राशि के रूप में देंगे.
40 विद्यार्थियों की सूची जारी, मैट्रिक और इंटर के टॉपर शामिल
विधायक जयराम महतो ने इस सम्मान समारोह के लिए कुल 40 विद्यार्थियों की एक सूची जारी की है. इस सूची में मैट्रिक के 10 टॉप विद्यार्थी, और इंटर के तीनों संकायों (विज्ञान, वाणिज्य, कला) से 10-10 टॉप विद्यार्थियों के नाम शामिल हैं.
वादे के अनुसार प्रोत्साहन राशि का वितरण
विधायक जयराम महतो ने बताया कि यह उनके पूर्व में किए गए वादे के अनुरूप है, जिसके तहत वे अपने तीन माह के वेतन का 75 प्रतिशत डुमरी विधानसभा के 10वीं और 12वीं के टॉप-10 विद्यार्थियों के बीच प्रोत्साहन राशि के रूप में वितरित करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि अगर डुमरी विधानसभा क्षेत्र में किसी भी विद्यार्थी को जारी सूची से अधिक अंक मिले हैं, तो वे 9955000143 या 6206920887 नंबर पर कॉल कर इसकी जानकारी दे सकते हैं. यह पहल क्षेत्र में शिक्षा और छात्रों के प्रोत्साहन के प्रति विधायक की प्रतिबद्धता को दर्शाती है.
Jul 07 2025, 11:41