ब्राह्मण स्वयं सेवक संघ प्रदेश स्तरीय बैठक स्वतंत्र गर्ल्स डिग्री कॉलेज में पांच सूत्रीय बिंदुओं पर अहम बैठक हुआ

उपेंद्र कुमार पांडेय,ब्राह्मण स्वयं सेवक संघ ने पांच सूत्रीय बिंदुओं पर अपने पदाधिकारी और ब्राह्मण बंधुओ के साथ रविवार को स्वतंत्र गर्ल्स डिग्री कॉलेज आलमबाग सिंगार नगर में बैठक किया। संस्था के संस्थापक अरविंद कुमार तिवारी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में ब्राह्मण पर हो रहे अत्याचार को लेकर गहन चर्चा किया और सरकार को ब्राह्मण समाज पर हो रहे जुल्म पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। हमारा पूरा ब्राह्मण समाज वसुधैव कुटुंबकम् पर कार्य करता है। समाज प्रकृति, संस्कार को सूत्र में बांधकर देश को आगे बढ़ाने का कार्य करता है ।हम सब भगवान परशुराम जी के वंशज हैं। देश को आजाद करने में सीने पर गोली खाने वाले मंगल पांडे, चंद्रशेखर आजाद , अपने प्राणों की आहुति देकर देश को आजाद किया ।

प्रदेश संगठन मंत्री प्रमोद तिवारी ने कहा कि ब्राह्मण पहले भी श्रेष्ठ थे। आज भी श्रेष्ठ है। ब्राह्मण के ऊपर हमेशा अत्याचार होता है मुगल अंग्रेज और सल्तनत में ब्राह्मणों के ऊपर खूब अत्याचार किया था सब लोग मिटकर खत्म हो गए हैं। लेकिन ब्राह्मण कभी झुकने वाला नहीं है।।इस अवसर पर अरविन्द तिवारी , राम जीवन पाण्डेय , हरीश मिश्रा, विनीत तिवारी, प्रमोद तिवारी, अखिलेश शुक्ला, राजेश त्रिपाठी, आशुतोष मिश्रा, अंकुर तिवारी, अंकुर शर्मा, विकाश तिवारी विक्की तिवारी, पवन मिश्रा, सुशील अवस्थी , रमा शंकर द्विवेदी, के के शुक्ला, राजेंद्र तिवारी, शिखर त्रिवेदी, सुनील मिश्रा लल्लन दुबे, राजेंद्र तिवारी समस्त पदाधिकारी और ब्राह्मण बंधु मौजूद थे।

बिजेन्द्र सिंह एवं सचिन शर्मा ने मिट्स ग्रुप ऑफ कम्पनीज़ के चेयरमैन एवं फाउंडर एम.के. भाटिया से की मुलाकात

आशीष कुमार

मुजफ्फरनगर: इस आत्मीय भेंट के दौरान बिजेन्द्र सिंह ने अपने शहर मुज़फ्फरनगर में डॉ. अमोद व डॉ. डी.एस. मलिक से जुड़े अपने अनुभव साझा किए।

एम.के. भाटिया ने भावुक होकर अपने बचपन के दिनों को याद किया, जब वे अपने पिता की मेडिकल दुकान "भाटिया मेडिकल स्टोर" पर बैठा करते थे, जो कि डॉ. देवेंद्र सिंह मलिक व डॉ. निशा मलिक के क्लिनिक के ठीक सामने स्थित थी। वहीं से उन्होंने बड़े सपने देखना शुरू किया था, जिनका आज वह सफल साकार रूप है।

दोनों महानुभावों ने अपने जीवन की प्रेरणादायक और संघर्षमयी यात्रा साझा की, जिसमें मेहनत, सपने और आत्मविश्वास की झलक थी।

मण्डलायुक्त ने की चकबन्दी कार्यों की समीक्षा, कहा पुराने चकबन्दी गांवों के लिए लक्ष्य निर्धारित कर शीघ्र चकबन्दी प्रक्रिया पूर्ण कराई जाय

उपेंद्र कुमार पांडे,आज़मगढ़। मण्डलायुक्त विवेक ने मण्डल के जनपदों में संचालित चकबन्दी कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि चकबन्दी प्रक्रिया के अधीन पुराने गावों को प्राथमिकता पर लिया जाये, वहॉं कार्यों में निपुण लेखपालों और एसीओ की तैनाती करते हुए ऐसे गावों में चकबन्दी प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करने हेतु क्रमवार लक्ष्य निर्धारित कर तद्नुसार कार्यवाही की जाय।

मण्डलायुक्त विवेक ने मंगलवार को देर सायं अपने कार्यालय सभागार में आयोजित उक्त समीक्षा बैठक में कहा कि जनपदों में चकबन्दी प्रक्रिया की प्रगति धीमी है, इसमें तेजी लाई जाय। उन्होंने कहा कि नियमित रूप से चकबन्दी कार्यों की प्रगति की समीक्षा की जायेगी। उन्होंने चकबन्दी से सम्बन्धित समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो भी आपत्तियॉं लम्बित हैं उसका तत्काल निराकरण करना सुनिश्चित करें। मण्डलायुक्त ने इसी क्रम में यह भी निर्देश दिया कि जिन गांवों से मा.उच्च न्यायालय में रिट याचिकायें योजित हैं उसमें जो भी कार्यवाही अपेक्षित है उसमें तत्काल कार्यवाही की जाय। उन्होंने कहा कि समयबद्ध रूप से चकबन्दी वादों का निष्पक्ष और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण अत्यन्त महत्वपूर्ण है, इसलिए इस ओर विशेष ध्यान देकर सभी पीठासीन अधिकारी नियमित रूप से अपने-अपने न्यायालय में बैठें और चकबन्दी वादों का निष्पक्ष और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने तीनों जनपद के उप संचालक चकबन्दी को निर्देश दिया कि पूर्व और वर्तमान पीठासीन अधिकारियों द्वारा चकबन्दी वादों में पारित निर्णयों का परीक्षण कर लें, यदि किसी निर्णय में दुरभिसंधि पाई जाती है तो उन पीठासीन अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही कराई जाय।

मण्डलायुक्त ने यह भी निर्देश दिया कि आगामी समीक्षा बैठक में पेंडिंग वादों के सापेक्ष 01 जुलाई से निस्तारित किए गये वादों का न्यायालयवार विवरण प्रस्तुत किया।

बैठक में जिलाधिकारी आजमगढ़ रविन्द्र कुमार ने भी चकबन्दी प्रक्रियाधीन पुराने गावों में चकबन्दी कार्य शीघ्र पूर्ण कराये जाने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। अवगत कराया गया कि वर्तमान में जनपद आजमगढ़ में 46 गांव, बलिया 45 एवं मऊ में 20 गांव चकबन्दी प्रक्रिया के अधीन हैं। अपर आयुक्त-प्रशासन शमशाद हुसैन ने तीनों जनपदों में प्रक्रियाधीन ग्रामवार प्रगति की समीक्षा किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

इस अवसर पर उप संचालक चकबन्दी, आजमगढ़ राम किशोर, उप संचालक चकबन्दी बलिया राजेन्द्र, उप संचालक चकबन्दी/मुख्य राजस्व अधिकारी मऊ दिनेश, एसओसी आजमगढ़ लालता प्रसाद अहिरवार व रामप्रवेश प्रसाद सिंह, एसओसी बलिया नरेन्द्र सिंह व सचेन्द्र कुमार सिंह, एसओसी मऊ राजीव कुमार उपाध्याय सहित समस्त चकबन्दी अधिकारी एवं सहायक चकबन्दी अधिकारी उपस्थित थे।

भाजपा युवा नेता मोनू विश्वकर्मा ने अपने जन्मदिन पर आम और आंवला का पौधा लगाकर मनाया

उपेंद्र कुमार पांडे,आजमगढ़।भारतीय जनता पार्टी( पिछड़ा वर्ग मोर्चा )के निवर्तमान क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी गोरखपुर क्षेत्र श्री विश्वकर्मा मंदिर सरफुद्दीनपुर आजमगढ़ के संगठन मंत्री मोनू विश्वकर्मा के 29 जन्मदिवस पर मंदिर प्रांगण में भाजपा गोरखपुर क्षेत्र के लोकप्रिय क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ने पौधा लगाकर जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने कहा पर्यावरण को स्वच्छ रखने में सभी को अपने जन्मदिन पर एक पौधा जरूर लगाना चाहिए।

गोरखपुर क्षेत्र के अध्यक्ष सहजानंद राय ने कहा की मोनू विश्वकर्मा आने वाले दिनों के पार्टी के पिछड़ों के बड़े नेता के रूप में स्थापित होंगे।

इस मौके पर क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अरविंद जायसवाल निवर्तमान जिलाअध्यक्ष लालगंज सूरज प्रकाश श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष अजय सिंह,

स्वतंत्र सिंह मुन्ना (जिला पंचायत सदस्य), नवीन राय, आनंद गुप्ता, रामनिवास सिंह ,रवि विश्वकर्मा (प्रधान), दिलीप अस्थान ,दुर्ग विजय सिंह, शशांक सिंह परितोष, चंद्रहास राय, नरेंद्र सिंह, मृगांक शेखर सिन्हा, कृष्ण सिंह, युवराज, रजनीश विश्वकर्मा, अर्जुन विश्वकर्मा, अभिषेक विश्वकर्मा, शशिकांत विश्वकर्मा समस्त पदाधिकारी मौजूद थे।

निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा में तीन अधिकारियों का वेतन रोकन, एक को चेतावनी तथा एक अधिकारी के विरुद्ध शासन को पत्र भेजने का दिया निर्देश

उपेंद्र कुमार पांडे,आज़मगढ़ । मण्डलायुक्त विवेक की अध्यक्षता मंगलवार को देर सायं आयुक्त सभागार में मण्डल के जनपदों में एक करोड़ एवं उससे अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं, राजस्व वसूली एवं अन्य राजस्व कार्यों तथा स्थानी निकायों की प्रगति से सम्बन्धित मण्डलीय समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। 

मण्डलायुक्त विवेक ने एक करोड़ एवं उससे अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति समीक्षा करते हुए सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिया कि जिन परियोजनाओं में धनराशि उपलब्ध है उन परियोजनाओं का निर्माण कार्य समयान्तर्गत पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने परियोजनावार समीक्षा के दौरान जनपद बलिया में दो निर्माणाधीन पुलों की प्रगति में गत माह के सापेक्ष कोई प्रगति नहीं मिलने पर परियोजना प्रबन्धक, सेतु निगम का एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया। इसी प्रकार उप्र राजकीय निर्माण निगम द्वारा बजट उपलब्ध होने, बार बार निर्देश दिये जाने केे बावजूद कार्याें में अपेक्षित प्रगति नहीं लाई गयी तथा पोर्टल को भी अपडेट नहीं कराया गया।

 मण्डलायुक्त ने इस स्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यदायी संस्था उप्र राजकीय निर्माण निगम के परियोजना प्रबन्धक का तथा कार्यों में अपेक्षित प्रगति नहीं लाने पर अधिशासी अभियन्ता, यूपी सीएलडीएफ का भी एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया। उन्होंने कार्यों की प्रगति की सही जानकारी नहीं दे पाने के कारण परियोजना प्रबन्धक, उप्र राज्य पर्टन विकास निगम को चेतावनी निर्गत करने तथा कार्यों में अपेक्षित रूचि नहीं लिए जाने के सम्बन्ध में अधीक्षण अभियन्ता, उप्र जल निगम-नगरीय के विरुद्ध शासन को अवगत कराये जाने का निर्देश दिया। मण्डलायुक्त ने समीक्षा के दौरान मुख्य विकास अधिकारी मऊ को निर्देश दिया कि यूपी आरएनएसएस द्वारा जनपद मऊ में कराये जाने वन देवी जैव विविधता का संरक्षण एवं विकास व वन देवी पार्क का जीर्णाद्धार तथा वन देवी में गेस्ट हाउस के निर्माण कार्य की टेक्निकल टीम गठित कर जॉंच करायें। इसके साथ ही उन्होंने तीनों जनपद के मुख्य विकास अधिकारियों को निर्माण कार्यों की प्रगति एवं गुणवत्ता की मौके पर स्वयं जॉंच करने तथा टेक्निकल टीम के माध्यम से जॉंच कराने का भी निर्देश दिया।

राजस्व वादों के निस्तारण एवं जन समस्याओं के निस्तारण में तेजी लाई जायः मण्डलायुक्त

      मण्डलायुक्त विवेक ने राजस्व वसूली एवं अन्य राजस्व कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि आरसीसीएमएस डैशबोर्ड पर अंकित राजस्व वादों के निस्तारण पर विशेष ध्यान दिया जाय। उन्होंने कहा कि प्रायः पत्थर नसब के बाद विपक्षियों द्वारा पत्थर को उखाड़ फेंकने की शिकायतें मिलती रहती हैं। उन्होंने निर्देश दिया कि ऐसा कृत्य करने वालों के विरुद्ध सख्त विधिक कार्यवाही कराया जाना सुनिश्चित किया जाय ताकि इस पर प्रभावी ढंग से रोक लगाई जा सके। मण्डलायुक्त ने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवसों, आईजीआरएस पर प्राप्त जन शिकायतों का निस्तारण पूरी गंभीरता से पारदर्शिता के साथ किया जाय। उन्होंने जनपदों में लम्बित धारा-24 के राजस्व वादों को समयबद्ध निस्तारण कराये जाने का भी निर्देश दिया।

बरसात के दृष्टिगत नाला सफाई अत्यन्त महत्पूर्ण है, तत्काल सभी नालों की सफाई सुनिश्चित कराई जाय: मण्डलायुक्त

मण्डलायुक्त विवेक ने मण्डल के तीनों जनपद आजमगढ़, बलिया एवं मऊ में स्थित नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों के कार्यों की समीक्षा के दौरान कहा कि बरसात के दृष्टिगत छोटे बड़े नालों की सफाई अत्यन्त महत्पूर्ण है, ताकि बारिश होने पर जल जमाव की स्थिति से बचा जा सके। उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि नगरीय क्षेत्रों के अन्तर्गत दलित बस्तियों की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देकर जल निकासी की व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाय।

 मण्डलायुक्त ने यह भी निर्देश दिया कि निकायों के अन्तर्गत जो भी नाले सफाई हेतु अवशेष रह गये हैं उसकी तत्काल सफाई सुनिश्चित कराई जाय। इसके अतिरिक्त संभावित बाढ़ के दृष्टिगत गत वर्षों के फीडबैक के आधार पर सभी व्यवस्था अभी से सुदृढ़ कर ली जाय। उन्होंने कहा नगरीय क्षेत्रों में स्थायी दुकानदारों द्वारा सड़ाकांे पर किए गये अतिक्रमण के सम्बन्ध में अपेक्षित कार्यवाही नहीं की गयी है। उन्होंने समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि एसडीएम और पुलिस बल का सहयोग लेकर दुकानदारों द्वारा अतिक्रमित सड़कों को तत्काल अतिक्रमणमुक्त कराने की प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। मण्डलायुक्त ने यह भी कहा कि अतिक्रमण हटाने के नाम पर ठेलों वालों को अनावश्यक परेशान न किया जाय, बल्कि स्थायी दुकानदारों से सड़कों को खाली करायें तथा ठेला लगाने वालों के लिए उपयुक्त व्यवस्था करें। उन्होंने नगरीय क्षेत्रों में फैमिली आईडी बनाने की अत्यन्त कम प्रगति पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त किया तथा निर्देश दिया कि तीनों जनपद में अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एसडीएम एवं स्थानीय निकायों की बैठक कर राजस्व विभाग एवं स्थानीय निकाय समन्वय से फैमिली आईडी बनाने में अपेक्षित प्रगति लाई जाय।

      इन बैठकों में डीएम आजमगढ़ रवीन्द्र कुमार, डीएम बलिया मंगला प्रसाद, डीएम जिलाधिकारी मऊ प्रवीण मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी आजमगढ़ परीक्षित खटाना, मुख्य विकास अधिकारी बलिया ओजस्वी राज, मुख्य विकास अधिकारी मऊ प्रशान्त नागर, अपर आयुक्त-प्रशासन शमशाद हुसैन, संयुक्त विकास आयुक्त रविशंकर राय, अपर जिलाधिकारी-वित्त एवं राजस्व आजमगढ़ गंभीर सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी बलिया त्रिुभुवन, मण्डलीय अर्थ एवं संख्याधिकारी हेमन्त कुमार व डा.नीरज श्रीवास्तव सहित अन्य विभागों के मण्डलीय एवं जनपदीय अधिकारी उपस्थित थे।

पहलगाम और ऑपरेशन सिंदूर पर वीर रस के कवि ने हिंदुस्तान के नागरिकों को दिया बड़ा संदेश

उपेंद्र कुमार पांडे

लखनऊ :: पावर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ़ द इंडिया( भारत सरकार का उपक्रम) के तत्वाधान में एक दिवसीय काव्य संध्या का आयोजन किया गया। मंगलवार को सायं 7:00 बजे से लेकर 10:00 बजे तक कार्यक्रम चला। जिसमें देश के राजधानी से आए हुए कवियों ने अपने कविताओं के माध्यम से श्रोताओं का दिल छू लिया।

लक्ष्मण नगर पावर ग्रिड के सभागार में एक दिवसीय काव्य संध्या का आयोजन पावरग्रिड लखनऊ के द्वारा किया गया। जिसमें देश के माने जाने कवि (वीर रस ) उपेंद्र पांडे( दिल्ली) और चिराग जैन( हास्य रस) ने कविताओं के माध्यम से अपना ऐसा हुनर दिखाया चारों तरफ से दर्शकों द्वारा वीर शहीदों के सम्मान में पुकार और तालियों की गड़गड़ाहट से पावर ग्रिड का परिसर झूम उठा । वीर रस के कवि उपेंद्र पांडे ने पहलगाम और सिंदूर पर अपने कविताओं के माध्यम से श्रोताओं को बताया हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिन में पहलगाम का बदला ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से लिया, और कहा कि देश की रक्षा करने वाले सभी वीरों को हम कोटि-कोटि धन्यवाद एवं नमन करते हैं।

कार्यक्रम संचालन राजभाषा अधिकारी प्रियंका ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पावर ग्रिड के क्षेत्रीय कार्यपालक निदेशक वाई के दीक्षित जी ने किया। कार्यक्रम का समापन और कवियों का सम्मान भी पावर ग्रिड ED दीक्षित जी ने किया. इस कार्यक्रम में पावर ग्रिड के समस्त कर्मचारी एवं अधिकारी सह- परिवार सहभागिता किए ।

अनोखा कार्यक्रम-सराहनीय सोचः प्रसाद के रूप में वितरित हुआ 200 पौधा


उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़। शहर के रेलवे स्टेशन स्थित बउरहवां बाबा मंदिर पर अनोखा कार्यक्रम देखने को मिला। जिसमे एक परिवार ने अभयांश प्रताप सिंह के चौथें जन्मदिन पर 200 पौधा प्रसाद के रूप में वितरित किया। इसके बाद सत्या सिंह परिहार व जगप्रीत कौर के हाथों दिव्य रूद्राभिषेक हुआ जिसके बाद विशाल भण्डारा शुरू हुआ तो देररात्रि तक जारी रहा।

अभयांश सिंह के बाबा अशोक कुमार सिंह ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी परिवार के विशेष दिनों पर हम लोग सुरक्षित और संरक्षित पौधारोपण करने की सोच को साकार किया है। 200 आवंला, नीम, अमरूद के पौधों को जन्मदिन पर आये लोगों में इस शर्त पर वितरित किया है कि आप इसे पौधों को देखभाल अपने पुत्र की भांति करेंगे, जो प्रसाद के रूप में होगा। इसके लिए हर बार डायरी पर इन लोगों का नाम, पता मोबाइल नोट किया जाता है और समय समय पर पौधों के बारे में जानकारी ली जाती है। इस अनोखे कार्यक्रम की चर्चा जोरों पर है। सत्या सिंह परिहार ने बताया कि जिस तरह से पौधों की कटाई हो रही है यह खतरनाक हैं, हम आज प्रसाद वितरण के रूप में पौधारोपण करा रहे है पिछली बार जो पौधे इस शर्त पर वितरित हुए उनकी सूची और उनकी वास्तविक स्थिति कभी भी हम देख सकते हैं यह सुरक्षित और सुरक्षित पौधोरापण अभियान का हिस्सा हो सका। सामाजिक कार्यकर्ता सत्या सिंह परिहार ने आगे बताया कि प्रकृति को पर्यावरण के जरिये ही संतुलित रखा जा सकता है। जन्मोत्सव कार्यक्रम को पर्यावरणीय उत्सव के रूप में अगर हर परिवार मनायेगा तो निश्चित ही हम हरे भरे आदर्श आजमगढ़ की नींव रख सकते है। पौधारोपण करते हुए भाजपा नेता पूर्व जिलाध्यक्ष प्रेमप्रकाश राय, जयनाथ सिंह ने कहाकि बच्चों के जन्मदिन पर पौधारोपण की अनोखी परम्परा से सबको सीख लेनी चाहिए। यह कार्यक्रम अनुकरणीय है, इस सुंदर कार्यक्रम की चैन हर परिवार तक पहुंच जाएगी तो पर्यावरण की दशा-दिशा बदल जायेगी। रूद्राभिषेक के बाद विशाल भंडारा शुरू हुआ जो देररात्रि तक जारी रहा।

इस अवसर पर भाजपा नेता अखिलेश मिश्र, श्रीकृष्ण पाल, नरसिंह सिंह, सत्यम गुरू, सुशील सिंह, सुशीला सिंह, विश्वजीत सिंह, राधा मोहन गोयल, आशीष उपाध्याय, विजय पाल सिंह, रतन पाल सिंह, शालिनी सिंह, डेजी सिंह, श्रवण सिंह, शौर्यांश प्रताप सिंह, विशाल सिंह सहित सैकड़ों सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर भाजपा ने संगोष्ठी और श्रद्धांजलि दी

उपेंद्र कुमार पांडे,आजमगढ़:: भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष आजमगढ़ सदर ध्रुव सिंह की अध्यक्षता में डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी की बलिदान दिवस के अवसर पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए नेहरू हाल में संगोष्ठी का आयोजन किया गया।संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश महामंत्री किसान मोर्चा घनश्याम सिंह पटेल मौजूद रहे।

इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री किसान मोर्चा घनश्याम सिंह पटेल ने कहा कि डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी भारतीय जनसंघ के संस्थापक और पहले अध्यक्ष थे। डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी ,नेहरू कैबिनेट में मंत्री थे लेकिन नेहरू जी की गलत नीतियों के चलते डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने नेहरू जी की कैबिनेट से स्तीफा देकर 21 अक्टूबर 1951 को दिल्ली में भारतीय जनसंघ की स्थापना की, इसके पहले अध्यक्ष बने। 1952 के चुनावों में, भारतीय जनसंघ ने मुखर्जी की सीट सहित भारत की संसद में तीन सीटें जीतीं। नेहरू जी ने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 लागू कर किया । जिसके कारण जम्मू-कश्मीर में बाबासाहेब का संविधान नहीं चलता था वहां अलग संविधान अलग प्रधान और अलग निशान लागू था । 

जम्मू कश्मीर में भारत के लोगों को प्रवेश करने के लिए परमीट लेना पड़ता था । इस गलत नीति का विरोध डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने किया उन्होंने कहा एक देश में दो विधान दो प्रधान और दो निशान नहीं चलेगा। डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जम्मू-कश्मीर में बिना परमीट के प्रवेश किया । जम्मू-कश्मीर की तत्कालीन सरकार ने उन्हें गिरफ्तार कर नजरबंद कर दिया । जहां से वह जिन्दा वापस नहीं आए । डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने भारत की एकता और अखंडता के लिए अपने प्राणों की आहूति दे दी।

 हम सब नारा लगाते थे कि जहां हुए बलिदान मुखर्जी वह कश्मीर हमारा है। जब अनुच्छेद 370 जम्मू-कश्मीर से हटाने की बात होती थी तो देश की एकता औरअखण्डता के दुष्मन कहते थे यदि ऐसा हुआ तो देश में खून की नदियां बहेंगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35ए हटाकर डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी के अखण्ड भारत के सपने को साकार किया है । आज उनके बलिदान दिवस पर हम सब उनको श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं। 

इस अवसर पर कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों ने एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के अन्तर्गत पौधारोपण किया।

इस अवसर पर रामाधीन सिंह, डा श्याम नारायण सिंह, अखिलेश मिश्रा गुड्डू, अरविन्द जायसवाल,राम दर्शन यादव, कल्पनाथ पासवान , सचिदानंद सिंह, ऋषिकेश दूबे,सहजानंद पाण्डेय , पंकज सिंह कौशिक, हरिवंश मिश्रा, पूनम सिंह, विभा बर्नवाल, बबिता जसरासरिया, मिथिलेश, पाण्डेय, ब्रजेश यादव, आनन्द सिंह, विनय गुप्ता, विवेक निषाद पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

मण्डलायुक्त व डीआईजी ने तहसील मेंहनगर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का किया औचक निरीक्षण, लोगों से सुनी उनकी समस्याये

उपेंद्र कुमार पांडेय,आज़मगढ़ :: मण्डलायुक्त विवेक एवं डीआईजी सुनील कुमार सिंह ने शनिवार को तहसील मेंहनगर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस का औचक निरीक्षण किया गया तथा आमजन से उनकी समस्याओं को सुना। जन समस्याओं की सुनवाई के दौरान अधिकारियों के समक्ष कुल 47 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें राजस्व के 21, पुलिस विभाग के 17, विकास के 6, विद्युत के 2 तथा एक प्रार्थना पत्र पंचायत विभाग से सम्बन्धित थे।

मण्डलायुक्त विवेक द्वारा मौके पर 6 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया। इसके अलावा उन्होंने दो शिकायतों के तत्काल निस्तारण हेतु राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीमों का गठन कर मौके पर भेजा। मण्डलायुक्त के समक्ष ग्राम जाफरपुर निवासी राजनाथ चौहान द्वारा इस आशय का शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया कि उनकी भूमि पर पत्थर नसब के उपरान्त विपक्षी द्वारा पत्थर उखाड़ कर फेंक दिया गया, जिसकी कई बार शिकायत करने पर भी राजस्व निरीक्षक मेंहनगर, अरविन्द यादव द्वारा कोई विधिक कार्यवाही नहीं की गयी।

इसी प्रकार एक अन्य शिकायतकर्ता ग्राम जियापुर निवासी गया विश्वकर्मा द्वारा प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करते हुए अवगत कराया गया कि मा. न्यायालय, उपजिलाधिकारी द्वारा पारित बॅंटवारे के आदेश का अनुपालन भी राजस्व निरीक्षक अरविन्द यादव द्वारा नहीं कराया जा रहा है। मण्डलायुक्त ने इस स्थिति पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए राजस्व निरीक्षक अरविन्द यादव को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि दिये जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने पत्थर नसब के बाद पत्थर को उखाड़ कर फेंके जाने की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए निर्देश दिया कि ऐसा कृत्य करने वालों के विरुद्ध सख्त दण्डात्मक कार्यवाही की जाय।

मण्डलायुक्त ने मौके पर प्राप्त अन्य शिकायती प्रार्थना पत्रों को सम्बन्धित विभागों हस्तान्तरित करते हुए निर्देश दिया कि निर्धारित समयावधि के अन्दर सभी प्रकरणों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से करना सुनिश्चित किया जाय।

डीआईजी सुनील कुमार सिंह ने पुलिस से सम्बन्धित मामलों की सुनवाई करते हुए थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में जो भी मामले प्राप्त होते हैं उसके निस्तारण में पूरी संजीदगी बरती जाय। उन्होंने यह भी निरर्देश दिया कि पत्थर नसब के मामलों में पत्थर उखाड़ने वालों के विरुद्ध राजस्व विभाग द्वारा एफआईआर दर्ज कराने पर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही तत्परता से की जाय। डीआईजी सिंह ने गत सम्पूर्ण समाधान दिवस के प्राप्त पुलिस से सम्बन्धित मामलों के निस्तारण का भी अवलोकन किया। मण्डलायुक्त एवं डीआईजी के निरीक्षण के समय अपर जिलाधिकारी-वित्त एवं राजस्व गम्भीर सिंह, उपजिलाधिकारी मेंहनगर प्रशान्त कुमार, क्षेत्राधिकारी पुलिस लालगंज भूपेश पाण्डेय, तहसीलदार मेंहनगर नवीन निश्छल त्रिपाठी आदि द्वारा आमजन से उनकी समस्याओं की सुनवाई की जा रही थी। थेl

वंदे मातरम इंटर कॉलेज स्कूल में योग दिवस का कार्यक्रम बड़े धूमधाम से मनाया गया

उपेंद्र कुमार पांडेय,आजमगढ़::अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2025 जनपद के बुढ़नपुर तहसील अंतर्गत वंदे मातरम इंटर कॉलेज विस्टारा गोपालगंज बाजार में 21 जून 2025 दिवस अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ। योगेश्वर कृष्ण शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश, टहरवाजिदपुर, आजमगढ़ के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम का संयोजन विनोद मौर्य शिक्षक इंद्रेश मौर्य, अध्यक्षता दिवाकर सिंह एडवोकेट व संचालन साहित्यकार लालबहादुर चौरसिया लाल ने किया। योगेश्वर कृष्ण शिक्षा समिति के अध्यक्ष व योग शिविर के संस्थापक डॉ० श्याम वृक्ष मौर्य व शिविर के सभी सदस्यों के आवाहन पर कार्यक्रम में भाजपा के जिला अध्यक्ष अनेक गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया।

इस अवसर पर योग में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले लाल बहादुर चौरसिया, इंद्रेश मौर्य, अखिलेश यादव को समिति ने "अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस सम्मान- 2025" व अंग वस्त्र देकर सम्मान किया।

कार्यक्रम के अंतिम सोपान योग पर विस्तृत परिचर्चा हुई। जिसमें पर्यावरण विद् रणविजय मिश्र , डॉ श्याम वृक्ष मौर्य , शिवम यादव इस अवसर पर शिक्षा जगत से जुड़े हुए अनेक लोग उपस्थित थे जिसमें परमहंस सिंह, भगवान दुबे , आदित्य दुबे, एमके सर, रमेश यादव, संदीप सैनी, सभाजीत मौर्य, रामचंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह, कोमल यादव, अखिलेश यादव, सिधारी यादव, राधेश्याम मौर्य, श्रवण चौरसिया, विजय प्रताप सिंह, हरेंद्र सिंह,भुवनेश सिंह, प्रेम बहादुर चौरसिया, फूड्डू सिंह, रमेश सिंह गजाधर मोदनवाल सहित सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित थे।

कार्यक्रम के अंत में डॉ श्यामवृक्ष मौर्य ने उपस्थित सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया।