रामगढ़ कोल माइंस हादसे के बाद एक बार फिर अवैध खनन पर उठे गंभीर सवाल, इस खनन के कारण चाल धसने से 4 की मौत 4 घायल
![]()
झारखंड के रामगढ़ कोल माइंस हादसे ने एक बार फिर अवैध खनन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सीसीएल करमा प्रोजेक्ट (सुगिया) में शुक्रवार देर रात हुए हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह हादसा 4-5 जुलाई की दरम्यानी रात उस वक्त हुआ जब अवैध खनन के दौरान अचानक चाल धंस गई। बताया जा रहा है कि मौके पर 8-10 लोग फंसे हुए थे। सुबह से ही घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और राहत व बचाव कार्य शुरू हुआ। दोपहर तक मलबे से 4 शव निकाले गए और 4 लोग जख्मी हालत में मिले।
घायलों में दो की स्थिति गंभीर है – एक व्यक्ति का पैर बुरी तरह जख्मी है, जबकि एक महिला की कमर टूट गई है। हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने शवों को प्रोजेक्ट ऑफिस के पास रखकर मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।
स्थानीयों के मुताबिक, कुछ दिन पहले सीसीएल ने ओपन कास्ट ब्लास्टिंग की थी लेकिन बारिश के चलते काम रोक दिया गया था। खदान बंद होने के बावजूद वहां अवैध खनन जारी था, जो हादसे की वजह बना।
नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने इस हादसे के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि झारखंड में पुलिस और सत्ता के संरक्षण में अवैध खनन फल-फूल रहा है और सरकार आंखें मूंदे बैठी है।
Jul 06 2025, 10:48
रांची में 'ड्राई डे' और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
मुहर्रम के अवसर पर रांची जिला में रविवार को 'ड्राई डे' घोषित किया गया है. सहायक उत्पाद आयुक्त ने शराब की खुदरा दुकानों, बार, क्लब और थोक बिक्री (जेएसबीसीएल) के देशी और विदेशी शराब की दुकानों को बंद रखने का आदेश दिया है. उन्होंने सख्त चेतावनी दी है कि ड्राई डे पर शराब की बिक्री और आपूर्ति का उल्लंघन पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. संबंधित अधिकारियों को भी आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने, खुदरा दुकानों को सील करने के साथ-साथ निगरानी के लिए गश्ती और छापामारी कर अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने को कहा गया है.
मुहर्रम जुलूस में सुरक्षा का विशेष ध्यान रखते हुए डोरंडा से लेकर मेन रोड और अन्य संवेदनशील जगहों पर 1000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.
रथयात्रा मेला और अतिरिक्त बल की तैनाती
महत्वपूर्ण बात यह है कि रांची के जगन्नाथपुर में चल रहे रथयात्रा मेला का आज आखिरी दिन है, जिसमें 'घुरती रथ' का कार्यक्रम होगा. ऐसे में घुरती रथ और मुहर्रम दोनों आयोजनों को देखते हुए रांची सहित पूरे राज्य में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. 5000 होमगार्ड जवान के अलावा 3600 सशस्त्र बलों की तैनाती की गई है. रथयात्रा मेला में ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से लगातार निगरानी की जा रही है ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके.