पुलिस लाइन में DM एवं SSP की संयुक्त अध्यक्षता में मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर पदाधिकारियों के साथ की गई ब्रीफिंग

गया जी (मनीष कुमार): गया जी शहर के पुलिस लाइन में शनिवार को जिलाधिकारी शशांक शुभंकर एवं एसएसपी आनंद कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्द वातावरण में मनाने तथा विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ ब्रीफिंग की गई।

मुहर्रम पर्व 2025 के अवसर पर शांति व्यवस्था तथा विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिले के सदर अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न स्थलों पर कुल 205 दंडाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी, नीमचक बथानी अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न स्थलों पर 53 दंडाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति, टिकारी अनुमंडल के विभिन्न स्थलों में 55 दंडाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति एवं शेरघाटी के विभिन्न स्थलों में कुल 178 दंडाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। ब्रीफिंग में जिलाधिकारी ने बताया कि इस वर्ष मोहर्रम पर्व 06 जुलाई 2025 को मनाया जा रहा है।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि जिस तरह रामनवमी एवं बकरीद के त्योहार में विधि व्यवस्था तथा शांति व्यवस्था संधारण में एस ओ पी पालन किया गया था उसी प्रकार मुहर्रम पर्व में भी एस ओ पी का पूरी तरह पालन करावे। किसी भी स्थिति में डीजे का प्रयोग नहीं होगा। डीजे पर पूर्णता पाबंदी रखी गई है। हाई डेसिबल वाले लाउडस्पीकर पर भी पाबंदी रखी गई है। मुहर्रम पर्व के अवसर पर निकलने वाले जुलूस, थाना द्वारा वेरीफाई रुट के रास्ते से ही जुलूस निकाला जाए, इसे सुनिश्चित करावे। इसके साथ ही ताजिया के ऊंचाई को भी आकलन कर लें ताकि रास्ते में बिजली तार या अन्य चीजों से टच न हो सके। उन्होंने सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने अपने क्षेत्र के अति संवेदनशील तथा संवेदनशील स्थानों को चिन्हित करते हुए लगातार आसूचनाओं का संग्रहण करें।

उन्होंने कहा कि धार्मिक संगठनों तथा धर्म के नाम पर अफवाह द्वेष नफरत तथा गलतफहमी फैलाने वाले तत्वों को चिन्हित कर नियमानुसार कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर सतत निगरानी रखी जाए साइबर सेनानी तथा अन्य माध्यमों से अफवाह का खंडन किया जाए। अवांछित तथा विवादित टिप्पणी करने वाले पर यथोचित विधि सम्मत कार्रवाई अपेक्षित करें। भीड़ के नियंत्रण एवं नियमन हेतु उचित प्रबंधन अनिवार्य रूप से करें। उन्होंने सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी को कहा कि अनावश्यक भीड़ को अपने क्षेत्र में एकत्रित ना होने दें। प्रतिनियुक्त स्थल के आसपास के लोगों से बातचीत कर आसूचना संग्रह करें। सभी स्टैटिक दंडाधिकारी अपने प्रतिनियुक्ति स्थान पर लगातार बने रहेंगे कार्य में कोताही लापरवाही ढिलाई को बहुत ही गंभीरता से लिया जाएगा। सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति भी जांच करवायी जाएगी, अलग से एक टीम बनाया गया है, जो अटेंडेंस हर घंटे के अंतराल पर प्राप्त करते रहेंगे।

जिलाधिकारी ने ट्रैफिक व्यवस्था के संबंध में सख्त हिदायत दी जाती गया शहरी क्षेत्रों में यातायात को सुचारू रखने हेतु मुख्य चौक चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस की पर्याप्त संख्या में प्रतिनियुक्ति रखेंगे। उन्होंने कहां की प्रतिनियुक्ति अवधि में पी आई आर 24 घंटे खुला रखेंगे। सभी थाना के वायरलेस सेट यदि बंद है तो उसे अनिवार्य रूप से चालू करवा ले। अपने वाहनों में लगे लाउडस्पीकर पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम को हर हाल में चलंत अवस्था में रखें ताकि भीड़ को कुछ संबोधन करने की आवश्यकता पड़े तो तुरंत काम करें। जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त गया नगर निगम को निर्देश दिया कि मुहर्रम के अवसर पर गया शहर की विशेष साफ-सफाई प्रकाश व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति तथा पूरे शहर में फागिंग करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिले के सभी संवेदनशील स्थलों का संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा भौतिक सत्यापन करवा लिया गया है। स्थानीय लोगों के साथ शांति समिति की बैठक भी पूर्ण कर ली गई है। उन्हें निर्देश दिया है कि जुलूस जब तक समाप्त ना हो जाए तब तक सभी दंडाधिकारी अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर उपस्थित रहेंगे। उन्होंने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि अनुमंडल स्तर पर भी एक नियंत्रण कक्ष बनाएं ताकि छोटी-छोटी जो भी समस्या या जानकारी रहेगी उसे तुरंत संबंधित स्थितियों का जानकारी मिलेगी।

उन्होंने कहा कि प्रतिनियुक्त अपने स्थान से समय अवधि के अंदर ही जुलूस को पार करवाते रहें बेवजह किसी एक स्थान पर जुलूस को रोककर ना रखा जाए, इसे सुनिश्चित करावे। उन्होंने कहा कि कोतवाली थाना क्षेत्र में पर्याप्त ड्रोन के माध्यम से पूरी निगरानी रखी जाएगी। इसके साथ ही 10 वीडियो ग्राफर तथा पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। उसी प्रकार सिविल लाइन थाना क्षेत्र में पर्याप्त ड्रोन, 4 वीडियो ग्राफर तथा पर्याप्त सीसीटीवी कैमरे उसी प्रकार रामपुर थाना क्षेत्र में पर्याप्त ड्रोन, 09 वीडियोग्राफर तथा पर्याप्त सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। रामपुर थाना क्षेत्र में पर्याप्त ड्रोन रहेगा। इस प्रकार शहरी क्षेत्र में जुलूस पर कड़ी निगरानी के दृष्टिकोण से पर्याप्त ड्रोन, 100 से ऊपर वीडियोग्राफर तथा 77 स्थानों पर हायर एजुकेशन के पर्याप्त सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके अलावा जुलूस के मार्ग में पर्याप्त स्थानों पर वार्ड टावर तथा बैरिकेडिंग की व्यवस्था रखी गई है रास्ते में जगह-जगह पर चलंत वाहन से रोशनी की भी व्यवस्था रखी गई है।

एसएसपी ने कहा कि पूर्व वर्षों के लाइसेंस धारी को ही इस वर्ष लाइसेंस निर्गत किया गया है। बिना लाइसेंस के एक भी जुलूस ना निकले, इसे सभी थाना अध्यक्ष सुनिश्चित करावे। उन्होंने कहा कि सभी संवेदनशील स्थानों पर वीडियो ग्राफर की व्यवस्था रखी गई है। विभिन्न अति संवेदनशील क्षेत्र में ड्रोन के माध्यम से भीड़ की निगरानी रखी जाएगी। इसके साथ ही कई स्थानों पर वॉच टावर भी बनाए गए हैं ताकि विधि व्यवस्था तथा ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रखा जा सके। उन्होंने सभी थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्रों में फ्लैग मार्च तथा पुलिस गश्ती पेट्रोलिंग लगातार करते रहें। उन्होंने कहा कि संप्रदायिक घटना की संभावना के आलोक में अपने क्षेत्र में धारा 107 के अधीन निरोधात्मक कार्रवाई तेजी से करें। उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारी तथा दंडाधिकारी को कहा कि आपने अपने मोबाइल फोन रिंगिंग मोड में रखेंगे साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यदि कहीं विधि व्यवस्था में कोई व्यवधान डालने की कोशिश करेंगे तो ऐसी स्थिति में अपने वरीय अधिकारी को बिना समय गवाएं त्वरित गति से सूचना देंगे। सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी एंटी ग्लेयर इक्विपमेंट तथा हेलमेट को हर हाल में अपने साथ रख कर ड्यूटी करें। मुहर्रम पर्व के अवसर पर जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है जो लगातार 05 जुलाई से 07 जुलाई तक तीन पालियो में कार्यरत रहेंगे. नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 0631 2222634 है। नियंत्रण कक्ष के वरीय पदाधिकारी के रूप में अपर समाहर्ता राजस्व परितोष कुमार रहेंगे।

आई कार्ड पहनकर विकास मित्र सह मतदान केंद्रीय स्तरीय पदाधिकारी लगा रहे थे मंत्री प्रेम कुमार जिंदाबाद के नारे, वीडियो हुआ वायरल

गयाजी। बिहार के गया में आईडी कार्ड पहनकर विकास मित्र सह मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी शंकर कुमार उर्फ शंकर मांझी का राजनीतिक नारा लगाते एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह मंत्री डॉ. प्रेम कुमार जिंदाबाद के नारे लगा रहे है. अभी चुनाव का समय है और ऐसे में विकास मित्र सह मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी 35 लोको मध्य विद्यालय के द्वारा मंत्री के समर्थन में राजनीति वाला जिंदाबाद के नारे लगाना चर्चा का विषय बन गया है. फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

गया नगर क्षेत्र से विधायक है डॉ. प्रेम कुमार 

2025 का विधानसभा चुनाव नजदीक है. ऐसे में प्रशासन तैयारी में जुटा है. इसके बीच सहकारिता विभाग के मंत्री डॉ. प्रेम कुमार भी विभिन्न योजनाओं के सहारे जनता के बीच पहुंच रहे हैं. वही, वायरल वीडियो के संबंध में बताया जाता है, कि इसी क्रम में बैरागी में एक योजना के उद्घाटन कार्यक्रम में मंत्री डॉ प्रेम कुमार पहुंचे थे. मंत्री ने जब योजना का उद्घाटन किया, तो इस क्रम में विकास मित्र सह मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी 35 लोको कॉलोनी मध्य विद्यालय शंकर मांझी ने डॉ. प्रेम कुमार जिंदाबाद के नारे लगाकर वहां माहौल बनाना शुरू किया. मतदान जैसे कार्य से जुड़े शंकर चौधरी के द्वारा मंत्री के पक्ष में जिंदाबाद का नारा लगाने का किसी ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. बिहार विधानसभा चुनाव के कार्य में लगाए गए शंंकर मांझी द्वारा इस तरह की राजनीतिक नारेबाजी से कई सवाल खङे हो रहे हैं.

पूर्व में भी हो चुकी है कार्रवाई 

गौरतलब हो, कि पूर्व में भी शंकर मांझी पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी गया के द्वारा कार्रवाई किया जा चुका है. 26 मई 2025 को जारी किए गए पत्र में बताया गया है, कि गया टाउन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से अनुमंडल पदाधिकारी सदर गया के पत्रांक संख्या 26 दिनांक 7 फरवरी 2025 के द्वारा निम्न वर्णित मतदान स्तरीय पदाधिकारी के विरुद्ध निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में लापरवाही को लेकर कार्रवाई की अनुशंसा की जाती है. डीएम के द्वारा जिला कल्याण पदाधिकारी गया को निर्देशित किया गया है, कि शंकर मांझी विकास मित्र नगर प्रखंड गया सह मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी 35 लोको मध्य विद्यालय गया दायां भाग के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई करना सुनिश्चित की जाए. वहीं, बताया जाता है मंत्री की नारेबाजी का शंकर चौधरी का वायरल वीडियो हालिया समय का है.

चंदौती प्रखंड कार्यालय में निवर्तमान और नए नव पदस्थापित जिला कृषि पदाधिकारी का सम्मान-समारोह कार्यक्रम हुआ आयोजित

गया जी (मनीष कुमार): गया जी शहर के चंदौती प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को स्थित जिला कृषि पदाधिकारी समिति के प्रांगण में निवर्तमान जिला कृषि पदाधिकारी अजय कुमार सिंह का विदाई और नए नव पदस्थापित जिला कृषि पदाधिकारी संजीव कुमार का सम्मान-समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस दौरान नए नव पदस्थापित जिला कृषि पदाधिकारी संजीव कुमार का अंग वस्त्र देकर उनका स्वागत किया। मिशन सिंदूर पर राष्ट्र भक्ति गीत गाते हुए युवा जेडीयू जिला उपाध्यक्ष सह 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति रंजीत कुशवाहा ने निवर्तमान जिला कृषि पदाधिकारी अजय कुमार सिंह और नए नव पदस्थापित जिला कृषि पदाधिकारी संजीव कुमार का अंग वस्त्र और गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर सुधीर चौधरी, सुदामा प्रसाद, प्रेम कुमार, राजीव कुमार और सभी उर्वरक विक्रेता संघ, सभी बीज विक्रेता, कृषि सलाहकार, सभी कृषि कोऑर्डिनेटर मौजूद रहे।

गांधी मैदान में 15 दिवसीय क्राफ्ट मेले का हुआ शुभारंभ, स्थानीय उत्पादन से बेरोजगारों को मिलेगा रोजगार

गया जी। स्थानीय गांधी मैदान में 15 दिवसीय स्वदेशी क्राफ्ट मेले का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री धनराज शर्मा, जदयू महानगर अध्यक्ष राजू बरनवाल एवं मेले के आयोजक मुकेश गिरी ने संयुक्त रूप से मंत्रोंच्चारण के बीच दीप प्रज्वलित कर किया।

जदयू महानगर अध्यक्ष राजू बरनवाल ने कहा कि हस्तशिल्प को प्रोत्साहित करने के लिए मेले का आयोजन किया गया है। हमारी सरकार भी स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए छोटे और मंझोले व्यापारियों को आर्थिक सहायता दे रही है।

मौके पर विक्रांत कुमार गिरी समेत कई लोग उपस्थित थे। मंच का संचालन भाजयुमो के पूर्व जिला अध्यक्ष सह युवा समाजसेवी आकाश गिरी ने किया

स्वदेशी क्राफ्ट मेला के आयोजक मुकेश गिरी ने बताया कि गयाजी जिले वासियों के मनोरंजन के लिए क्राफ्ट मेला का आयोजन किया जाता है। जिसका आज शुभारंभ किया गया है। एंट्री गेट सिंगापुर एयरलाइंस प्लेन से बनाया है, जिससे ही आने वाले लोग एंट्री करेंगे और उससे ही निकासी करेंगे।

इस मेला में 80 से 90 स्टॉल लगाए गए। बच्चों के मनोरंजन के लिए झूला, वाटर बोट, जंपिंग लगाए गए हैं। आयोजक मुकेश गिरी ने जिले वासियों से अनुरोध किया है कि एक बार अवश्य आए और स्वदेशी क्राफ्ट मेला का आनंद उठाएं। इस मौके पर भाजपा नेता धनराज शर्मा, आकाश गिरी, कौशल कुमार, प्रशांत कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे।

पुलिस लाइन रोड मिलट्री कैंप के समीप एक युवक अर्धनग्न लावारिस अवस्था में घायल होकर गिरा है सड़क किनारे, नहीं है किसी का ध्यान

गया जी: बिहार के गया जी रामपुर थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन रोड मिलट्री कैंप के समीप एक लावारिस अवस्था में अर्धनग्न युवक सड़क किनारे घायल होकर गिरा हुआ है। सड़क से लोग गुजर रहे है लेकिन किसी का मानवता नहीं है कि एक बार रुक कर उसे देखें और अस्पताल में भर्ती कराने का प्रयास करे।

गया जी शहर के नूतन नगर निवासी अमित योगी उसी रास्ते से गुजर रहे थे, तो उनकी नजर पड़ी और वह मदद करने के लिए आगे आए और उन्होंने डायल 112 की पुलिस टीम को कॉल किया, लेकिन वह भी नहीं आई।

उसके बाद अमित योगी ने सड़क किनारे घायल अवस्था में युवक को पानी का बोतल लाकर पिलाया, तो वह एक बार में पूरा पानी का बोतल पी गया। फिर उन्हें कुछ भोजन भी कराया। हालांकि उसके पैर में गंभीर चोट भी लगी हुई है और अर्धनग्न अवस्था में है। घायल अवस्था में युवक अपने पैर पर खड़ा भी नहीं हो रहा है। बताया जाता है कि यह युवक दो दिनों से अर्धनग्न घायल अवस्था में सड़क किनारे गिरा हुआ है, लेकिन नही स्थानीय पुलिस प्रशासन का कोई ध्यान है।

अगर इसी वक्त को अस्पताल में भर्ती नहीं कराया जाता है तो इसकी मृत्यु भी हो सकती है। इस पर स्थानीय पुलिस प्रशासन को ध्यान देने की आवश्यकता है और उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया जाए। हालांकि युवक की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। क्योंकि वह बोलने भी ना पा रहा है।

गया जी में सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने विभिन्न विकास योजनाओं का किया शिलान्यास एवं उद्घाटन

गया जी: बिहार के गया जी में गुरुवार को बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री एवं गया जी के टाउन विधायक डॉ. प्रेम कुमार ने गया जी नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना एवं मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के अंतर्गत पथ एवं नाली निर्माण कार्यों का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया।

इस दौरान वार्ड संख्या 06, रामशिला पहाशवर में पथ एवं नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास, वार्ड संख्या 06, शिवनगर में पथ एवं नाली निर्माण कार्य का शुभारंभ, वार्ड संख्या 04, बागेश्वरी में पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास, वार्ड संख्या 10, वैरागी में पथ निर्माण कार्य का उद्घाटन, वार्ड संख्या 17, टिकारी रोड में पथ एवं नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया है।

मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य सरकार आमजन की बुनियादी आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु निरंतर प्रयासरत है। गया शहर में सड़क एवं नाली जैसी आधारभूत संरचनाओं के विकास से नागरिकों को सुविधा मिलेगी और जीवन स्तर में सुधार आएगा।

स्थानीय नागरिकों ने जताई खुशी:

शिलान्यास एवं उद्घाटन कार्यक्रमों के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। मोहल्ला वासियों ने मंत्री प्रेम कुमार के प्रयासों की सराहना की और विकास कार्यों के लिए आभार व्यक्त किया।

वहीं, मौके पर पप्पू चंद्रवंशी, शंभू यादव, अशोक गुप्ता, शिवनारायण प्रसाद, संजय निलकर, संजय कुमार, नित्यम राज, राकेश कुमार, मालती देवी, गोपाल चंद्रवंशी, शंभू चंद्रवंशी, मोहन कुशवाहा, शंकर मांझी, गोपाल पासवान, बंटी वर्मा, अमर यादव, ऋषि लोहानी, संजय कुमार, सोनू कुमार, राजेश राजू, महेंद्र गुप्ता, मिथिलेश कुमार सहित अनेक स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

रामपुर थाना क्षेत्र के गेवाल बीघा बथान से 34 वर्षीय एक महिला लिली उर्फ अमिता सिन्हा लापता

गया जी: बिहार के गया जी में रामपुर थाना क्षेत्र के गेवाल बीघा बथान से 34 वर्षीय एक महिला लिली उर्फ अमिता सिन्हा लापता हो गयी है। लापता महिला लिली उर्फ अमिता सिन्हा, पिता- विनय कुमार सिन्हा मानसिक रूप से कमजोर महिला है जो लापता हो गई है।

इसकी जानकारी गया जी पुलिस के द्वारा गुरुवार को दोपहर 12:00 दी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई। गया जी पुलिस के द्वारा गया जी जिले वासियों से अपील किया गया है कि अगर कहीं पर लापता महिला अगर मिलती है तो इसकी सूचना रामपुर पुलिस को दे ताकि उनको परिवार से मिलाया जा सके। गया जी पुलिस के द्वारा बताया गया कि यह महिला मानसिक रूप से कमजोर है और वह लापता हो गई है जिसका नाम लिली उर्फ अमिता सिन्हा है।

गया टाउन विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान, जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण

गयाजी: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने आज गया टाउन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के नगर प्रखंड स्थित बागेश्वरी बैरागी का स्थलीय भ्रमण किया. यह दौरा निर्वाचक सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत गणना प्रपत्रों के वितरण और संग्रह कार्यों की प्रगति का जायजा लेने के लिए किया गया था.

स्थानीय निर्वाचकों से संवाद और मार्गदर्शन

जिलाधिकारी ने घूम-घूमकर स्थानीय निर्वाचकों और आम जनता से संवाद स्थापित किया. उन्होंने इस विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के उद्देश्य, महत्व और प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने उपस्थित अनुमंडल पदाधिकारी सदर, प्रखंड विकास पदाधिकारी सदर, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी, बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) और सुपरवाइजर को स्पष्ट निर्देश दिया कि वे घर-घर जाकर योग्य नागरिकों को मतदाता सूची में जोड़ना सुनिश्चित करें. साथ ही, उन्होंने कहा कि प्रत्येक योग्य नागरिक के पास जाएं, उन्हें मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के लिए मार्गदर्शन दें और गणना प्रपत्र भरकर जमा करना सुनिश्चित करें. जिला निर्वाचन अधिकारी ने जोर देकर कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचें और सभी योग्य नागरिकों का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराएं.

मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम की प्रमुख तिथियाँ

जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्थानीय लोगों से फीडबैक लिया और उनसे गणना प्रपत्र बीएलओ के पास शीघ्र जमा करने का अनुरोध किया. इस अवसर पर नगर आयुक्त को भी निर्देश दिया गया कि वे शहरी क्षेत्र में वार्ड जमादारों को लगाकर तेजी से गणना पत्र वितरण करवाएं.

मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम की महत्वपूर्ण तिथियाँ इस प्रकार हैं:

हाउस टू हाउस सर्वेक्षण: 25 जून से 26 जुलाई 2025

ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन: 1 अगस्त 2025

दावे एवं आपत्तियाँ दाखिल करने की अवधि: 1 अगस्त से 1 सितंबर 2025

अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन: 30 सितंबर 2025

यह अभियान निष्पक्ष और त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.

गयाजी में पितृपक्ष मेला की तैयारी शुरू: जिलाधिकारी ने अधिकारियों संग की कोषांग वार समीक्षा


गयाजी, बिहार: गयाजी शहर के समाहरणालय सभाकक्ष में आज जिलाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में पितृपक्ष मेला 2025 की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ कोषांग वार समीक्षा बैठक की गई. इस वर्ष पितृपक्ष मेला 06 सितंबर से प्रारंभ होकर 21 सितंबर 2025 तक आयोजित होगा. पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार और अधिक तीर्थयात्रियों के आने की पूरी संभावना को देखते हुए, जिलाधिकारी ने सफल आयोजन के उद्देश्य से की जा रही तैयारियों का गहनता से जायजा लिया.

कमियों को युद्धस्तर पर ठीक करने के निर्देश

जिलाधिकारी ने सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारी और नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वे अभी से ही अपने कोषांग में अधीनस्थ पदाधिकारी, अभियंता और संबंधित नामित अधिकारियों के साथ स्थल निरीक्षण करें. निरीक्षण में जो भी कमियां पाई जाती हैं, उन्हें युद्धस्तर पर ठीक करवाया जाए, ताकि मेला अवधि में पितृपक्ष मेला की खूबसूरती और बढ़ सके.

आज की बैठक में मुख्य रूप से मेला क्षेत्र की विधि व्यवस्था, यातायात एवं परिवहन व्यवस्था और खाद्य सामग्री व्यवस्था के संबंध में समीक्षा की गई.

पार्किंग, यातायात और खाद्य सामग्री पर विशेष ध्यान

जिलाधिकारी ने जिला परिवहन पदाधिकारी (DTO) को निर्देश दिया है कि वे कोरला अस्पताल, खेल परिसर, केंदुई, प्रेतशिला, बाईपास पूल निर्माण कार्यालय के ग्राउंड, धर्मारण्य के समीप इत्यादि पार्किंग स्थलों का निरीक्षण करते हुए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए आकलन करवाएं. साथ ही, उपरोक्त पार्किंग स्थलों को समतलीकरण करवाने का भी निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि यदि अतिरिक्त पार्किंग एरिया बनाने की आवश्यकता है तो इसके लिए अभी से ही निरीक्षण कर अवगत करवाया जाए.

डीएम ने डीटीओ को टूर ट्रेवल और टेम्पो एसोसिएशन के साथ बैठक करते हुए रूट वार किराया दर निर्धारण करवाने को भी कहा. उन्होंने निर्देश दिया कि कौन सा रूट एकल मार्ग रहेगा और कौन सा रूट नो एंट्री रहेगा, इसके लिए ट्रैफिक प्लान तैयार करते हुए प्रदर्शित करवाया जाए.

विधि व्यवस्था की समीक्षा के दौरान डीएम ने कहा कि विष्णुपद के समीप विष्णु द्वार के पास लैंड स्लाइडिंग को देखते हुए अपर समाहर्ता आपदा और एसडीआरएफ टीम के साथ विजिट करते हुए लोहे का मजबूत जाली लगवाया जाए, ताकि मिट्टी का स्लाइडिंग मुख्य सड़क पर न आ सके. इसके अलावा, लैंडस्लाइडिंग को रोकने के लिए अन्य उपाय भी तेजी से किए जाएं.

खाद्य सामग्री की समीक्षा में यात्रियों को सस्ते दर पर शुद्ध एवं ताजा खाना उपलब्ध करवाने के लिए प्लान तैयार करवाने का निर्देश दिया गया है. डीएम ने केंदुई, सीताकुंड, निगमा मोनास्ट्री, मतांगवापि, प्रेतशिला के समीप जीविका द्वारा पेड बेसिस पर किचन चालू करवाने को कहा, ताकि शुद्ध खाना यात्रियों को दिया जा सके.

एक्सिस बैंक की ओर से 77वां का अकाउंटेंट डे मनाया गया, सीए दीपक कुमार कन्वेनर, रोहित सिन्हा समेत कई प्रसिद्ध सीए हुए सम्मानित

गया. गयाजी शहर के गेवाल बिगहा स्थित एक होटल में चार्टर्ड अकाउंटेंट डे मनाया गया. इस अवसर पर एक्सिस बैंक की ओर से शहर के कई प्रसिद्ध सीए को सम्मानित किया गया. इस मौके पर सीए दीपक कुमार कन्वेनर ऑफ सीपीसी स्टडी चैप्टर गया ने बताया कि आज चार्टर्ड अकाउंटेंट डे है और साथ ही डॉक्टर्स डे है. हम वेल्थ का ध्यान रखते हैं, और डॉक्टर हेल्थ का. यह दिन हमारे देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और दोनों प्रोफेशन का दिन आज है. हमारी जर्नी 1949 से शुरू हुई थी. 77 वां चार्टर्ड अकाउंटेंट डे मना रहे हैं. हम जानते हैं कि देश चाहता है, भारत सरकार चाहती है, कि हम लोग दुनिया के बङे इकोनामिक बने. इसलिए हमारे जो गणमान्य हैं, सभी को मिलकर काम करना होगा.

वहीं रोहित सिन्हा ने कहा कि चार्टर्ड अकाउंटेंटस देश की आर्थिक रीढ़ होते हैं। सीए व्यवसाय, समाज और राष्ट्र के समग्र विकास में योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है। हमारा मूल आधार ईमानदारी प्रतिष्ठा और उत्तम नैतिक मानदंड है। जिसे हमारे सभी सदस्य जीवन में अपनाते हैं।

मौके पर मेम्बर सीए ज्ञान सर, रोहित गोस्वामी, कुमार वैभव, शशि कुमार, शंकाक कुमार आदि मौजूद थे।