झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन की तबीयत में सुधार, नेताओं का अस्पताल पहुंचना जारी
![]()
रांची/दिल्ली, 5 जुलाई 2025: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन की तबीयत में लगातार सुधार हो रहा है. 'दिशोम गुरु' के नाम से विख्यात शिबू सोरेन का दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत पर संतोष व्यक्त किया है. वे दिन-रात चिकित्सकों की कड़ी निगरानी में हैं.
गुरुजी के स्वास्थ्य में सुधार की खबर के बीच, झारखंड के राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज है. झामुमो और गठबंधन सहयोगी दलों के कई वरिष्ठ नेता लगातार दिल्ली पहुंच रहे हैं और उनके स्वास्थ्य का हालचाल जान रहे हैं.
शुक्रवार को राज्यसभा सांसद महुआ माजी शिबू सोरेन को देखने के लिए अस्पताल पहुंचीं. उन्होंने इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी मुलाकात कर गुरुजी के स्वास्थ्य की जानकारी ली. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी भी दिल्ली पहुंचे हैं और उन्होंने अस्पताल में शिबू सोरेन से मुलाकात की. स्वास्थ्य मंत्री के साथ झारखंड के पूर्व प्रभारी गुलाम अहमद मीर भी अस्पताल पहुंचे.
इसके अलावा, झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर और पूर्व विधायक उमाशंकर अकेला ने भी दिल्ली में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव भी पिछले दिनों अस्पताल पहुंचे थे और उन्होंने गुरुजी का हालचाल लिया था. सोरेन परिवार के सदस्य लगातार दिल्ली में कैंप कर रहे हैं ताकि शिबू सोरेन के स्वास्थ्य पर पूरी नजर रखी जा सके और उन्हें हर संभव चिकित्सा सुविधा मिल सके.
सूत्रों के अनुसार, शिबू सोरेन को कुछ दिनों पहले स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि, उनकी वर्तमान स्थिति स्थिर बताई जा रही है और वे धीरे-धीरे स्वस्थ हो रहे हैं. डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य की लगातार निगरानी कर रही है और उन्हें उचित उपचार प्रदान किया जा रहा है.
शिबू सोरेन झारखंड की राजनीति के एक बड़े स्तंभ हैं और उनके स्वास्थ्य को लेकर राज्यभर में उनके समर्थकों और कार्यकर्ताओं में चिंता का माहौल था. उनकी तबीयत में सुधार की खबर से उनके लाखों समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं में राहत की लहर है. सभी उनकी शीघ्र पूर्ण स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. झारखंड से दिल्ली आने-जाने वाले नेताओं का सिलसिला अभी भी जारी है, जो गुरुजी के प्रति उनके सम्मान और चिंता को दर्शाता है.
Jul 05 2025, 17:35