गांधी मैदान में 15 दिवसीय क्राफ्ट मेले का हुआ शुभारंभ, स्थानीय उत्पादन से बेरोजगारों को मिलेगा रोजगार
![]()
गया जी। स्थानीय गांधी मैदान में 15 दिवसीय स्वदेशी क्राफ्ट मेले का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री धनराज शर्मा, जदयू महानगर अध्यक्ष राजू बरनवाल एवं मेले के आयोजक मुकेश गिरी ने संयुक्त रूप से मंत्रोंच्चारण के बीच दीप प्रज्वलित कर किया।
जदयू महानगर अध्यक्ष राजू बरनवाल ने कहा कि हस्तशिल्प को प्रोत्साहित करने के लिए मेले का आयोजन किया गया है। हमारी सरकार भी स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए छोटे और मंझोले व्यापारियों को आर्थिक सहायता दे रही है।
मौके पर विक्रांत कुमार गिरी समेत कई लोग उपस्थित थे। मंच का संचालन भाजयुमो के पूर्व जिला अध्यक्ष सह युवा समाजसेवी आकाश गिरी ने किया
स्वदेशी क्राफ्ट मेला के आयोजक मुकेश गिरी ने बताया कि गयाजी जिले वासियों के मनोरंजन के लिए क्राफ्ट मेला का आयोजन किया जाता है। जिसका आज शुभारंभ किया गया है। एंट्री गेट सिंगापुर एयरलाइंस प्लेन से बनाया है, जिससे ही आने वाले लोग एंट्री करेंगे और उससे ही निकासी करेंगे।
इस मेला में 80 से 90 स्टॉल लगाए गए। बच्चों के मनोरंजन के लिए झूला, वाटर बोट, जंपिंग लगाए गए हैं। आयोजक मुकेश गिरी ने जिले वासियों से अनुरोध किया है कि एक बार अवश्य आए और स्वदेशी क्राफ्ट मेला का आनंद उठाएं। इस मौके पर भाजपा नेता धनराज शर्मा, आकाश गिरी, कौशल कुमार, प्रशांत कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे।
Jul 04 2025, 20:53