श्रावणी मेला 2025: रेलवे की विशेष तैयारी, देवघर के लिए कई स्पेशल ट्रेनें शुरू; रांची से भी दो नई ट्रेनों का प्रस्ताव
पटना, बिहार: श्रावणी मेला 2025 के लिए भारतीय रेलवे ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ से निपटने के लिए कमर कस ली है. 11 जुलाई से 9 अगस्त तक चलने वाले इस मेले के दौरान कई मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया है. इसी कड़ी में, रांची रेल डिवीजन ने भी देवघर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए दो स्पेशल ट्रेनों की सुविधा का प्रस्ताव भेजा है, जिसकी स्वीकृति दक्षिण-पूर्व रेल मुख्यालय गार्डनरीच से मिलने का इंतजार है.
मेल/एक्सप्रेस और पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन
श्रावणी मेले में भीड़ को देखते हुए कई मेल/एक्सप्रेस और पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन होगा:
03511 आसनसोल-पटना श्रावणी मेला स्पेशल: यह ट्रेन 11 जुलाई से 09 अगस्त तक 22 ट्रिप चलेगी. यह हर शुक्रवार, शनिवार, सोमवार, मंगलवार और बुधवार को शाम 17:00 बजे आसनसोल से रवाना होगी.
03512 पटना-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल: यह ट्रेन 12 जुलाई से 10 अगस्त तक 22 ट्रिप चलेगी. यह प्रत्येक शनिवार, रविवार, मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को 02:50 बजे पटना से रवाना होगी.
इसके अतिरिक्त, मेमू/पैसेंजर स्पेशल ट्रेनें भी चलेंगी:
03480/03479 जमालपुर-सुल्तानगंज-जमालपुर पैसेंजर स्पेशल: यह प्रतिदिन 60 ट्रिप चलेगी.
03442/03441 जमालपुर-देवघर-जमालपुर स्पेशल: यह प्रत्येक रविवार को 10 ट्रिप चलेगी.
03444/03443 देवघर-गोड्डा-देवघर स्पेशल: यह प्रत्येक रविवार को 10 ट्रिप चलेगी.
सुल्तानगंज में प्रमुख ट्रेनों का ठहराव
श्रावणी मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सुल्तानगंज में कुछ प्रमुख ट्रेनों का 2 मिनट का अतिरिक्त ठहराव दिया गया है:
12253 एसएमबीटी बेंगलुरु-भागलपुर अंग एक्सप्रेस: यह 08:20 बजे सुल्तानगंज पहुंचेगी.
12254 भागलपुर-एसएमबीटी बेंगलुरु अंग एक्सप्रेस: यह दोपहर 02:16 बजे सुल्तानगंज पहुंचेगी.
रांची से देवघर के लिए दो नई स्पेशल ट्रेनों का प्रस्ताव
सावन में देवघर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रांची रेल डिवीजन ने दो नई स्पेशल ट्रेनों की सुविधा देने का प्रस्ताव बनाया है. यह प्रस्ताव दक्षिण-पूर्व रेल मुख्यालय गार्डनरीच भेजा गया है, जहां से स्वीकृति और समय सारिणी मिलने के बाद इसकी आधिकारिक घोषणा की जाएगी.
रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि:
एक स्पेशल ट्रेन रांची, मुरी, बरकाकाना, हजारीबाग रोड, कोडरमा, गया, तिलैया, किउल, सुल्तानगंज होते हुए जाएगी.
वहीं, दूसरी ट्रेन रांची, मुरी, बोकारो स्टील सिटी, चंद्रपुरा, कतरासगढ़, चितरंजन, विद्यासागर, मधुपुर, जसीडीह होकर चलेगी.
इन स्पेशल ट्रेनों के परिचालन से श्रावणी मेले में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को यात्रा में काफी सहूलियत मिलेगी.
Jul 04 2025, 19:30