बीडीओ ने पौधारोपण सहित विकास कार्यों को समय से पूर्ण कराने पर दिया जोर


हलिया, मीरजापुर।ब्लाक मुख्यालय सभागार में शुक्रवार को शाम को बीडीओ विजय शंकर त्रिपाठी ने विकास कार्यों को लेकर ग्राम सचिवों और टीए संग बैठक की। बीडीओ ने ससमय पौधारोपण कराने पर जोर दिया।ग्राम पंचायतवार मनरेगा , आवास, फैमिली आईडी, जलसंचयन आदि विकास कार्यों की जानकारी ली। बीडीओ ने जुलाई माह में ग्राम पंचायतों में किए जाने वाले पौधरोपण के लिए सार्वजनिक स्थानों पर गढ्ढों के खुदान स्थल पर पौधारोपण कराने पर जोर दिया।बीडीओ ने सख्त लहजे में कहा किअधूरे आवास को एक हफ्ते के अंदर पूरा कराएं विकास कार्यों में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की जाएगी।

बीडीओ ने कार्य में सुधार नही लाने पर सचिवों का वेतन रोकने की चेतावनी दी इस दौरान एडीओ पंचायत रूपेश श्रीवास्तव,एपीओ मनरेगा ज्ञान सिंह, एडीओ एजी नरेन्द्र कानापुरिया,सीएम फेलो गौरव सिंह आदि मौजूद रहे।

बीडीओ ने साधन सहकारी समिति का किया निरीक्षण, समिति पर खाद उपलब्ध नही होने पर जताई नाराजगी

हलिया, मीरजापुर।खंड विकास अधिकारी हलिया विजय शंकर त्रिपाठी ने किसानों को समितियों से उचित मूल्य पर खाद की बिक्री किए जाने को लेकर गुरुवार को भटवारी डिघिया साधन सहकारी समिति का औचक निरीक्षण किया। बीडीओ ने समिति पर खाद उपलब्ध नही होने पर नाराजगी जताई। सचिव रमाकांत मौर्य ने बताया कि खाद मंगाई गई है। जल्द ही समिति पर खाद उपलब्ध हो जाएगी। बीडीओ ने परिसर में कीचड़ और जलजमाव होने तथा समिति पर बने शौचालय के क्रियाशील नही होने पर सचिव को फटकार लगाते हुए व्यवस्था दुरुस्त करवाए जाने के लिए निर्देशित किया। बीडीओ ने हलिया बाजार स्थित प्रतीकात्मक लघु एवं क्रय विक्रय सहकारी समिति का निरीक्षण किया और मौजूद किसानों से खाद बिक्री के संबंध में जानकारी प्राप्त की। बीडीओ ने खाद विक्रेता को शासन द्वारा निर्धारित मूल्य पर खाद बिक्री करने का निर्देश दिया।

भटवारी दिघिया सहकारी समिति पर जल्द से जल्द खाद मंगाने के लिए सचिव को निर्देशित किया। बीडीओ विजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि भटवारी दिघिया सहकारी समिति व प्रतीकात्मक लघु एवं क्रय विक्रय सहकारी समिति हलिया का निरीक्षण किया गया। भटवारी दिघिया सहकारी समिति पर खाद उपलब्ध नही होने पर खाद मंगवाए जाने हेतु सचिव को निर्देशित किया गया है। परिसर में साफ-सफाई के लिए निर्देश दिया गया है।

धान की रोपाई करने गए श्रमिक की बिगड़ी तबीयत हुई मौत

हलिया, मीरजापुर।ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के नौगवां गांव निवासी 40 वर्षीय श्रमिक बुद्धिराम कोल की गुरुवार शाम को धान की रोपाई करते समय अचानक तबीयत बिगड़ गई। परिजन जहरीले जंतु के काटने की आशंका में झाड़ फूंक और दवा पिलाने के लिए करनपुर ले जा रहे थे कि रास्ते में मौत हो गई। श्रमिक बुद्धिराम कोल गुरुवार शाम चार बजे के करीब कोलहा गांव में धान की रोपाई कर रहा था उसी दौरान उसके मुंह से झाग निकलने लगा और चक्कर आने लगा।खेत पर मौजूद अन्य श्रमिकों ने उसे घर पहुंचाया। देर शाम परिजन जहरीले जंतु के काटने की आशंका में दवा पिलाने और झाड़ फूंक के लिए ले जा रहे थे कि रास्ते में मौत हो गई।

प्रधान पति शिव सागर पाल ने बताया कि श्रमिक को किसी जहरीले जंतु ने काट लिया था परिजन उपचार के लिए ले जा रहे थे कि रास्ते में मौत हो गई। मृतक चार भाइयों में सबसे बड़ा था दो पुत्र और दो पुत्री हैं।मृतक के भाई रमेश कोल की सूचना पर पुलिस ने श्रमिक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

प्रभारी निरीक्षक ड्रमंडगंज अरविंद सरोज ने बताया कि मृतक के जहरीले जंतु के काटने की आशंका पर मृतक के भाई की तहरीर पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

खलल डालने वालो से सख्ती से निपटेगा प्रशासन -एसडीएम

ड्रमंडगंज, मीरजापुर।मोहर्रम पर्व को शांति पूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए गुरुवार शाम को ड्रमंडगंज थाने पर एसडीएम लालगंज संजीव कुमार यादव व सीओ लालगंज अशोक कुमार सिंह ने पीस कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक की। एसडीएम ने मोहर्रम को आपसी सौहार्द के साथ मनाने की अपील करते हुए कहा कि नयी परम्परा को किसी कीमत पर लागू नही होने दिया जाएगा। असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जाएगी। सीओ ने कहा कि पुलिस शांति पूर्ण ढंग से मोहर्रम तथा अन्य पर्वों को संपन्न कराने के प्रति संकल्पित है।

प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार सरोज ने भरोसा देते हुए कहा कि सादे वेश में पुलिस जवान मुश्तैद रहेंगे। अफवाहों पर ध्यान नही दें अशांति फैलाने वालों की सूचना दें ताकि उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा सके।स्थानीय लोगों और तजियादारों से वार्ता कर एसडीएम व सीओ ने शांतिपूर्ण ढंग से व्यवस्था में सहयोग देने की अपील किया। इस दौरान ग्राम प्रधान कौशलेंद्र गुप्ता, सुरेश केशरी, राजेश सिंह, अशफाक अहमद, तारकेश्वर केशरी, धीरज केशरी, मिस्टर अंसारी आदि मौजूद रहे।

मोहर्रम और सावन माह माह के नेतृत्व में धर्म गुरुओं ताजियादारों के साथ की गई बैठक

राजगढ़ मिर्ज़ापुर / राजगढ़ थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव में मोहर्रम और सावन माह मे कावड़ यात्रा पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए राजगढ़ थाना प्रभारी रणविजय सिंह के नेतृत्व में आज ताजिया को देखकर नियमों से अवगत कराया गया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत खटखरिया, सेमराबरहो, खमरिया, बिसुनपुर मे ताजिया निकाली जाती है। इन चाराेग्राम सभाओं में राजगढ़ थाना प्रभारी अपने दल बदल के साथ ताजिया के संबंध में ग्रामीणों से जानकारी ली।

 गांव की बुजुर्ग महिला के साथ जमीन पर बैठकर राजगढ़ थाना प्रभारी ने बात की। इसी को देखते हुए राजगढ़ थाना प्रभारी रणविजय सिंह ने कहा कि 10 फीट की ताजिया रहेगी अगर किन्ही कारों से यदि ताजिया बड़ी हुई तो 12 फीट के अंदर होनी चाहिए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि जुलूस में किसी भी प्रकार का कोई भी अस्त्र-शस्त्र नहीं रहेगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि सावन माह शुरू होने वाला है। सावन माह में कावड़ यात्रा को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गई है। साथ ही अराजक तत्वों से संबंध में पुलिस एवं प्रशासन का भी सहयोग जरुर करें।

Mirzapur: नहर से निकले कचरे को रास्ते पर फेंके जाने से ग्रामीणों में आक्रोश

मिर्जापुर। सिंचाई विभाग द्वारा नहर से निकाले गए कचरे को रास्ते पर फेंके दिए जाने से ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत अधिकारियों से करते हुए तत्काल सफाई कराते हुए अवरुद्ध रास्ते को बहाल करने की मांग की है। सिटी विकास खंड क्षेत्र के ग्राम सभा शाहपुर चौसा में सिंचाई विभाग द्वारा जेसीबी मशीन से नहर की सफाई कराई गई है। नहर सफाई के बाद निकले कचरे को अन्यत्र न फेंक नहर की पटरी पर ही फेंक दिया गया है जिससे ग्रामीणों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

सिंचाई विभाग नहर प्रखंड मीरजापुर के ठेकेदार द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं को नजरअंदाज कर नहर से निकाले गए कचरे को रास्ते पर फेंके जाने से ग्रामीणों को होने वाली परेशानियों पर ध्यान दिलाए जाने के बाद भी सफाई न होने से ग्रामीणों ने रोष व्यक्त किया है। इस संबंध में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इण्डिया (आठवले) के जिलाध्यक्ष सुनील सोनकर टक्कर ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कार्रवाई की मांग किया है, ताकि बरसात में नहर के कच्चे रास्ते से होकर आने जाने वाले ग्रामीणों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।

क्षतिग्रस्त पुलिया की मरम्मत करवाए जाने के लिए ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन


ड्रमंड गंज मिर्जापुर।विकास खंड के भैसोड़ बलाय पहाड़ गांव के यादव बस्ती और बहेलियान बस्ती जाने वाले मार्ग पर कार्यदाई संस्था द्वारा बनाए गई पुलिया के क्षतिग्रस्त होने के बावजूद क्षतिग्रस्त पुलिया का निर्माण कार्य नही करवाए जाने पर बुधवार सुबह नाराज ग्रामीणों ने पुलिया पर खड़े होकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण जोहन लाल यादव, लालजी यादव,छोटू यादव, ज्ञान दास यादव, बब्बन कोल, मिठाई कोल, छोटे लाल कोल बृजमन बहेलिया, बिहारी बहेलिया आदि ने बताया कि कार्यदाई संस्था द्वारा निर्माण सामग्री का उपयोग किए जाने से निर्माण के कुछ महीने बाद ही पुलिया में दरारें पड़ गई थी और जगह जगह दरकने लगी थी। पिछले वर्ष क्षतिग्रस्त हिस्से में ग्रामीणों द्वारा पत्थर आदि रखकर आवागमन किया जा रहा था। लेकिन एक पखवाड़े पूर्व हुई बारिश में पुलिया टूटकर क्षतिग्रस्त हो गई। 

क्षतिग्रस्त पुलिया पर बड़ा गढ्ढा हो जाने से यादव और बहेलियान बस्ती में चारपहिया वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद हो गया है।जिसके चलते रास्ते से आने जाने वाले स्कूली बच्चों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।बस्ती में दवा उपचार के लिए एंबुलेंस तथा अन्य वाहन नही जा पा रहे हैं जिससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बस्ती में आवागमन को देखते हुए क्षतिग्रस्त पुलिया का अविलंब निर्माण करवाए जाने की मांग की है।इस संबंध में पीडब्ल्यूडी के जेई सुशील कुमार ने बताया कि भैसोड़ बलाय पहाड़ गांव में क्षतिग्रस्त हुई पुलिया के निर्माण हेतु शासन को प्रस्ताव भेजा गया है।

मिर्ज़ापुर : दो बच्चों की गड्ढे में हुई डूबकर मौत के मामले में इंडियन ऑयल के ठेकेदार पर दर्ज हुआ मुकदमा

संतोष गिरि, मिर्ज़ापुर। जिले के पड़री थाना क्षेत्र के हिनौती गांव में दो बच्चों की गड्ढे में हुई डूबकर मौत के मामले में इंडियन ऑयल के ठेकेदार पर मुकदमा दर्ज हुआ है। मृत मासूम अंश उर्फ गोलू 8 वर्ष के पिता दिनेश की तहरीर पर इण्डियन ऑयल के ठेकेदार के विरूद्ध एफआईआर दर्ज़ कराई गई है। इस घटना पर सख्त दिखाई दी जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देश पर आरोपी ठेकेदार के विरूद्ध मुकदमा दर्ज़ हुआ है। बताते चलें कि सोमवार को पड़री थाना क्षेत्र के हिनौती गांव में इंडियन ऑयल की पाईप लाईन के लिए खोदे गए गड्ढे में डूबकर दो मासूम बच्चों क्रमशः अंश उर्फ गोलू 8 वर्ष पुत्र दिनेश, आर्यन उर्फ़ कल्लू 8 वर्ष पुत्र सरोज कुमार की मौत हो गई थी। ग्रामीणों का आरोप रहा है कि इंडिया आयल द्वारा पाईप लाईन बिछाने के लिए लापरवाही पूर्वक की गई खुदाई के कारण उसमें बरसात होते ही पानी भर गया था। जिसमें सोमवार को दोनों बच्चे खेलते समय अचानक से गिरकर डूब गए थे, जिन्हें जबतक बचाने का प्रयास होता तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।

दो मासूम बच्चों की गड्ढे में हुई डूबकर मौत पर सीएम योगी ने शोक प्रकट किया था, तो वहीं मिर्जापुर की जिलाधिकारी ने भी सख्ती दिखाई देते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

समझा जा रहा था कि इस मामले में सख्त कार्रवाई होगी। दूसरी ओर पीड़ित परिवार के घर में दूसरे दिन भी चूल्हे नहीं जले थे। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो उठा था।

संचारी रोग नियंत्रण अभियान का जिलाधिकारी ने किया शुभारम्भ

मीरजापुर। 01 जुलाई 2025- प्रदेश के सभी जनपदो में एक जुलाई 2025 से 31 जुलाई 2025 तक चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान का जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने आज मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय से आशाओं एवं ए0एन0एम0 व स्वास्थ्य विभाग के कर्मयिों को घर के आस पास साफ सफाई रखने, गांव के वातावरण को स्वच्छ रखने तथा समुदाय को साफ सफाई एवं स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित करने तथा यदि कोई बच्चा बुखार से पीड़ित होगा तो उसे तुरंत उपचार के लिए सरकारी अस्पताल भेजे जाने एवं संचारी रोग अभियान के अन्य सभी बिन्दुओ के सम्बंध में लोगो को जागरूक करने हेतु शपथ दिलाकर शुभारम्भ किया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के द्वारा संचारी रोग अभियान को लोगो में जन जागरूकता लाने हेतु जागरूकता रैली का फीता काटकर एवं प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर स्वच्छता से सम्बन्धित शपथ उपस्थित सभी चिकित्सको द्वारा भी ली गई। जिलाधिकारी ने कहा कि संचारी रोग अभियान में लगे सभी स्वास्थ्यकर्मी व इससे जुड़े अन्य सहयोगी विभागों के अधिकारी/कर्मचारी अपना सहयोग प्रदान करे। उन्होंने पंचायती राज विभाग ग्रामीण क्षेत्रो मे नालियों की सफाई, जल भराव समाप्त करने, हैण्डपम्पो का चिन्हीकरण, झाड़ियों की कटाई, हैण्डपम्पो का मरम्मत, शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने लिए निर्देशित करते हुए कहा कि स्वंय मानिटरिंग करते हुए उपरोक्त कार्य सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक दिन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रार्थना सभाओं में बच्चों को संचारी रोग अभियान के समय रोगो से बचाव व जागरूकता की जानकारी दी जाएं।

स्कूलों में पोस्टर प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता कराई जाएं। स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों द्वारा घर-घर जाकर बच्चों का चिन्हीकरण व यदि उन्हें बुखार आदि के लक्षण हो तो उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना कुपोषित बच्चों का चिन्हीकरण व अतिकुपोषित बच्चों को एन0आर0सी0 में भर्ती कराना तथा नगरीय क्षेत्रो में नगर पालिका के द्वारा नालियों की सफाई, कूड़ा निस्तारण, फागिंग आदि कार्य रोस्टर बनाकर सुनिश्चित कराई जाए ताकि अभियान को सफल बनाया जा सकें।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ सी0एल0 वर्मा, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ मुकेश सहित अन्य अपर मुख्य चिकित्साधिकारी व चिकित्सक एवं स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहें।

*सीएससी प्रभारी राजगढ़ के खिलाफ आशाओं ने दिया एक दिवसीय धरना*

राजगढ़, मिर्जापुर। सरकार की महत्वाकांक्षी स्वास्थ्य की विभिन्न सेवाएं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी के भेंट चढ़ रही है। जिसे लेकर आक्रोशित आशाओं ने सोमवार को आशा एवं आशा संगिनी कर्मचारी संगठन उ.प्र. के बैनर तले सीएचसी प्रांगण में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया।

        

आशाओं ने केंद्र प्रभारी डॉ. पवन कश्यप पर तमाम भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए नारेबाजी किया। और कहा कि हम लोगों का विभिन्न मदों का पैसा गोलमाल कर दिए हैं। डरा धमकाकर बिना पैसे का काम करवा रहे हैं। बताया गया कि 2024 से आशा संगिनी के मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है। विभिन्न मदों में 2023 तथा 2024 एवं 2025 का पैसा बाकी है। प्रोत्साहन राशि वर्ष में एक बार दी जाती है पर इसमें भी गोलमाल किया गया। जिससे आशा कार्यकत्रियों के सामने भुखमरी छा चुकी है। इतना ही नहीं आशाओं ने कई एएनएम के ऊपर सीजर डिलीवरी में पैसा लेने का भी आरोप लगाया। आशाओं ने कहा कि अपनी बदनामी बचाने के लिए पीड़ित से पैसा हम लोग नहीं मांगते। अपने जेब पैसा देना पड़ जाता है। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. पवन कश्यप ने आशाओं के बीच में आकर अपने लापरवाही को स्वीकारते हुए माफी मांगा और कहा कि मात्र 12 दिन का मुझे मौका दीजिए हम चाहे जैसे आप लोगों का भुगतान की व्यवस्था कर देंगे। यह गारंटी लेते हुए कहा कि जिलाधिकारी महोदया हमारा वेतन रोक दी हैं आप लोग नहीं मानेंगी तो मेरी नौकरी चली जाएगी। इस बात पर आशाओं ने कहा कि आपको अपने बेतन की चिंता है और हम लोगों का एक छोटे मानदेय से परिवार का जीविकोपार्जन होता है। बच्चे पढ़ाई करते हैं, कई आशाओं के बच्चों की पढ़ाई पैसे के अभाव में छूट गई है। इसकी चिंता आपको नहीं है । आशाओं ने भुगतान होने तक कार्य रोकने का आह्वान किया। इस पर प्रभारी चिकित्साधिकारी के काफी मान मनौव्वल के बाद 12 दिन के अंदर भुगतान होने के गारंटी पर आशा कार्यकत्रियों ने कार्य करने को तैयार हुई।