पुलिस लाइन रोड मिलट्री कैंप के समीप एक युवक अर्धनग्न लावारिस अवस्था में घायल होकर गिरा है सड़क किनारे, नहीं है किसी का ध्यान
![]()
गया जी: बिहार के गया जी रामपुर थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन रोड मिलट्री कैंप के समीप एक लावारिस अवस्था में अर्धनग्न युवक सड़क किनारे घायल होकर गिरा हुआ है। सड़क से लोग गुजर रहे है लेकिन किसी का मानवता नहीं है कि एक बार रुक कर उसे देखें और अस्पताल में भर्ती कराने का प्रयास करे।
गया जी शहर के नूतन नगर निवासी अमित योगी उसी रास्ते से गुजर रहे थे, तो उनकी नजर पड़ी और वह मदद करने के लिए आगे आए और उन्होंने डायल 112 की पुलिस टीम को कॉल किया, लेकिन वह भी नहीं आई।
उसके बाद अमित योगी ने सड़क किनारे घायल अवस्था में युवक को पानी का बोतल लाकर पिलाया, तो वह एक बार में पूरा पानी का बोतल पी गया। फिर उन्हें कुछ भोजन भी कराया। हालांकि उसके पैर में गंभीर चोट भी लगी हुई है और अर्धनग्न अवस्था में है। घायल अवस्था में युवक अपने पैर पर खड़ा भी नहीं हो रहा है। बताया जाता है कि यह युवक दो दिनों से अर्धनग्न घायल अवस्था में सड़क किनारे गिरा हुआ है, लेकिन नही स्थानीय पुलिस प्रशासन का कोई ध्यान है।
अगर इसी वक्त को अस्पताल में भर्ती नहीं कराया जाता है तो इसकी मृत्यु भी हो सकती है। इस पर स्थानीय पुलिस प्रशासन को ध्यान देने की आवश्यकता है और उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया जाए। हालांकि युवक की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। क्योंकि वह बोलने भी ना पा रहा है।
Jul 04 2025, 10:41