ट्रेलर ट्रक की चपेट में आने से गम्भीर रूप से घायल, छात्रा की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत , परिजनों में कोहराम
बूढनपुर आजमगढ़। थाना कप्तानगंज अंतर्गत देउरपुर बाजार में ट्रेलर की चपेट में आने से इलाज के दौरान छात्रा की मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। बता दें कि थाना महराजगंज के तकिया सारंगपुर गांव निवासी राजकेश वर्मा की की पुत्री अंजली वर्मा आज सुबह कोयलसा रानीपुर में स्थित किसान बालिका इंटर कालेज में पढ़ने के लिए सायकिल से जा रही थी तभी सात आठ बजे के करीब थाना कप्तानगंज के देउरपुर बाजार में एक ट्रेलर ट्रक की चपेट में आ कर गम्भीर रूप से घायल हो गई थी । घायलावस्था में बाजार वासियों ने एम्बुलेंस सेवा से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानीपुर कोयलसा पहुंचाया था जहा प्राथमिक इलाज के बाद डाक्टरों ने इसे जिला अस्पताल के लिए भेज दिया था जहां इलाज के दौरान इण्टर मीडिएट में पढ़ने वाली इस बालिका की मौत हो गई। घटना क्रम में बताया जा रहा है कि आजमगढ़ की ओर से आ रही बालू लदी एक ट्रेलर ट्रक की चपेट में आकर मृतिका गम्भीर रूप से घायल हो गई थी। दुर्घटना के बाद ट्रेलर चालक अपनी ट्रेलर ट्रक छोड़कर फरार हो गया था। बाजार वासियों ने इसकी सूचना 108 एम्बुलेंस को सूचित कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानीपुर कोयलसा पहुंचाया जहां प्राथमिक इलाज के बाद हालत को गम्भीर देखते हुए डाक्टरों ने इसे तुरंत जिला अस्पताल के लिए भेज दिया था जहां उसका इलाज चल ही रहा था कि उसकी मौत हो गई। इधर दुर्घटना की सूचना पर पहुंची थाने की पुलिस ने ट्रेलर ट्रक को अपने कब्जे में ले कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मृतका अंजली अपने पिता की तीन संतानों में दूसरे नंबर पर थी। इसके बड़े भाई का नाम अश्वनी वर्मा है जो बम्बई में रहकर नौकरी करता है। इसकी छोटी बहन अंकिता यू के जी क्लास में पढ़ती है। मृतका की मां श्रीदेवी का रो रो कर बुरा हाल है।
बुढ़नपुर तहसील मार्ग की बदहाली पर उठे सवाल, टूटी सड़क पर अफसरों की नजरें अब तक क्यों मौन?







आजमगढ़। बुढ़नपुर तहसील मुख्यालय को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग इन दिनों बदहाली के चरम पर पहुंच चुका है। गहरे गड्ढों और उखड़े हुए डामर से ढकी यह सड़क, ना सिर्फ राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बन गई है, बल्कि यह गंभीर प्रशासनिक लापरवाही की ओर भी इशारा करती है। चौंकाने वाली बात यह है कि इसी मार्ग से प्रतिदिन एसडीएम, तहसीलदार, और जिले के अन्य उच्चाधिकारी आवागमन करते हैं, लेकिन अब तक किसी की नजर इस टूटे रास्ते पर नहीं पड़ी या शायद जानबूझकर अनदेखी की जा रही है। तहसील दिवस जैसे महत्वपूर्ण अवसरों पर जब अधिकारी इसी मार्ग से होकर तहसील पहुंचते हैं, तब भी सड़क की दुर्दशा पर कोई चर्चा नहीं होती। सवाल यह उठता है कि जब न्याय देने वाले ही बदहाल रास्ते से गुजरते हुए आंखें मूंद लें, तो आम जनता को कौन सुनेगा?इस मुद्दे पर अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "जब जिम्मेदार लोग खुद ही बेखबर हैं, तो जनता को न्याय की उम्मीद कहां से करें?" वहीं वरिष्ठ अधिवक्ता राघवेंद्र पाण्डेय ने बताया कि, "इस मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। रोजाना लोग गिरकर घायल हो रहे हैं, लेकिन जनता के दर्द से किसी को कोई सरोकार नहीं।"गौरतलब है कि आगामी 5 जुलाई को आजमगढ़ के तेजतर्रार जिलाधिकारी का इसी रास्ते से तहसील आगमन प्रस्तावित है। अब देखना यह है कि क्या उनकी नजरें इस सड़क की बदहाली पर पड़ेंगी या बाकी अधिकारियों की तरह वे भी आंखें मूंदकर निकल जाएंगे?जनता की अपेक्षा है कि इस मार्ग की मरम्मत कराकर प्रशासन जनता की तकलीफों को कम करे, ताकि न्यायालय और तहसील जैसे संस्थानों तक पहुंचना स्वयं किसी सजा जैसा न बन जाए। समय आ गया है कि जिम्मेदार अधिकारी इस टूटी सड़क को सिर्फ मिट्टी का ढेर न समझें, बल्कि इसे जनता के सब्र की अंतिम सीमा मानें।
भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा मार्ग, कुछ महीने में टूटकर हुआ क्षतिग्रस्त
आज़मगढ़ जिले के कोयलसा विकासखण्ड के अमारी ग्राम पंचायत में जमकर भ्रष्टाचार देखने को मिल रहा है। अमारी गाँव में लगी इंटरलॉकिंग महज़ तीन महीने में ही टूटकर क्षतिग्रस्त हो गई । ऐसे में ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि ये अभी कुछ ही दिन पहले इंटरलॉकिंग का काम हुआ था लेकिन इतना जल्दी यह मार्ग कैसे टूट गया ? किसने इसका निर्माण हुआ और अधिकारियों ने कैसे इसका भुगतान कर दिया ये बड़ा सवाल है। वहीं स्थानीय ग्रामीण राहुल सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि इस इंटरलॉकिंग के निर्माण कार्य में लाखों का भ्रष्टाचार हुआ है। उसका कहना है कि स्थानीय ग्राम प्रधान और अधिकारियों ने मिलकर सरकारी धन का बंदरबांट किया जिससे इंटरलॉकिंग का काम बेहद ही घटिया क़िस्म का हुआ है। ऐसे में हम ग्रामीणों को आवागमन में समस्या झेलनी पड़ रही है। हमारी माँग है कि मामले की जाँच हो और भ्रष्ट अधिकारियों कर्मचारियों अथवा ग्राम प्रधान के ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाए जाए। फिलहाल यह देखना दिलचस्प होगा कि इस मामले में क्या कोई जांच होती है या फिर अधिकारी अपनी जेब गर्म कर मामले को रफा-दफा कर देते हैं।
मुकदमा दौरान विपक्षी ने अहरौला के डाही गांव में कटवा लिए हरे पेड़ पीड़ित ने लगाई थाने पर न्याय की गुहार







आजमगढ जिले के अहरौला थाना क्षेत्र के डाही गांव में पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि मेरे व विपक्षी के बीच जमीन का मुकदमा आज कई वर्षों से चल रहा है।विवादित भूमि में कई हरे पेड़ लगे हुए हैं।जिसको विपक्षी द्वारा गुंडई के बदौलत करवाया जा रहा है।हम लोग गरीब व्यक्ति है।इस मामले में अहरौला थाने में सूचना दी गई है।इस मामले में अहरौला पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।जल्द ही आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।इस मामले में वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि जो हरे पेड़ कटवाने का काम किया गया है।इस पर जल्द ही जांच कर कार्यवाही की जाएगी।
समाजसेवी मदन यादव ने क्षेत्राधिकारी से मुलाकात कर लगाई न्याय की गुहार
आजमगढ़ जिले के अतरौलिया थानाक्षेत्र के महादेवपुर गांव निवासी समाजसेवी मदन यादव ने क्षेत्राधिकारी किरणपाल सिंह से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है। मदन यादव का कहना है कि भाजपा नेता फूलचंद यादव के पट्टीदार द्वारा उनके ऊपर फर्जी तरीके से मुकदमा दर्ज कराया गया है। समाजसेवी मदन यादव का कहना है कि बीते 5 जून को हमारे गांव के बगल में स्थित गांव परानपुर में फूलचंद यादव के गांव से बारात गई थी। इसी दौरान उनके पट्टीदार दीपक यादव के साथ मारपीट हुई। उन्होंने इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया जिसमें गलत तरीके से मुझे भी फंसा दिया गया है। 5 जून को मैं कहीं भी नहीं गया हूं। जिस समय की वह घटना बता रहे हैं उस समय मैं घर पर सो रहा था। मेरे घर पर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है। सीसीटीवी फुटेज मेरे पास मौजूद है। मैने सीसीटीवी फुटेज डीआईजी आज़मगढ़, क्षेत्राधिकारी बूढ़नपुर और विवेचक को सौंप दिया है। मुझे प्रशासन से न्याय की उम्मीद है। थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। मामले की विवेचना की जा रही है जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
वर्षों विवादित जमीन की पैमाइश राजस्व विभाग व पुलिस विभाग के सहयोग से हुई समाप्त
आजमगढ़ जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र के बिहारपुर गांव में सरकारी चेकमार्ग व विवादित जमीन की की पैमाइश काफी दिनों से रुकी हुई थी।भाजपा के कोयलसमंडल अध्यक्ष रूद्र प्रकाश शर्मा के अगुवाई में व राजस्व विभाग व पुलिस विभाग की मदद से विवादित पैमाइश करके मामले को सुलझा दिया गया।दोनो पक्षो की आपस में सहमति बन गई।लोगों ने बताया कि इस तरह का सामाजिक कार्य होना चाहिए।ताकि समाज की भलाई हो सके।लोगों को कोर्ट कचहरी का चक्कर ना लगाना पड़े।इस मौके पर ग्राम प्रधान मकरंद यादव, हरिकेश यादव, अरुण यादव,रामआसरे यादव, एडवोकेट राघवेंद्र पाण्डेय, धर्ममणि पाण्डेय, मुन्ना पाण्डेय, जगन्नाथ राजभर, अशोक मिश्र, पुतुल मिश्र, बृजमोहन मिश्र, मनोज शर्मा,सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
ब्राह्मण समाज की महिलाओं पर टिप्पणी को लेकर थाने में तहरीर, मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग,
आजमगढ जिले के गंगापुर गांव निवासी रविन्द्र यदुवंशी द्वारा फेसबुक अकाउंट पर ब्राह्मण समाज की महिलाओं के ऊपर अभद्र टिप्पणी किये जाने के संबंध में थाने पर ब्राह्मण समाज के लोगों के तरफ से अतरौलिया थाने में तहरीर दी गई।व मुकदमा दर्ज कर रविन्द्र यदुवंशी के गिरफ्तारी की मांग की गई।व कहा गया कि दुर्भावना से ग्रसित व्यक्ति हमेशा समाज को बांटने का काम करता है।ऐसे व्यक्ति के ऊपर कानूनी कार्यवाही करनी चाहिए।इस मौके पर देवनारायण मिश्र, घनश्याम पाण्डेय, हरिओम पाण्डेय, नीरज तिवारी सहित दर्जनों भर ब्राह्मण समाज के लोग मौजूद रहे।
बूढ़नपुर नगर पंचायत के भीलमपुर गांव के ग्रामीणों ने टूटी सड़क, बिजली, स्ट्रीट लाइट, टूटी हुई नाली जलजमाव को लेकर किया विरोध प्रदर्शन
आजमगढ़ जिले के बूढ़नपुर नगर पंचायत के भीलमपुर गांव के ग्रामीणों ने टूटी हुई सड़क टूटी हुई नाली, जल जमाव स्ट्रीट लाइट, बिजली आदि समस्याओं को लेकर आज विरोध प्रदर्शन किया है। ग्रामीणों में इमाम दानिश, जावेद अख्तर ,बृजेश सिंह, रमाशंकर सिंह ,उमेश सिंह, अरमान, सिराज ,गोविंद मौर्य, एजाज अहमद, शाह आलम, आदि ने बताया कि हमारे गांव में नेशनल हाईवे से जुड़कर आने वाली रास्ता एक किलोमीटर टूटकर बुरी तरह खराब हो गई है गिट्टी उखड़ गई है आए दिन एक्सीडेंट हो रहा है कई बार इसकी शिकायत जनपद स्तर से तहसील स्तर से नगर पंचायत स्तर से की गई लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसी तरह गांव में नाली सरकारी टूटी हुई है जिससे गन्दा पानी आरसीसी डमरू रोड पर जल जमाव हो रहा है पानी से दुर्गंध आ रही है। बताते चलें कि इसी गांव में माननीय हाईकोर्ट लखनऊ इरसाद  अली का घर इसी गांव में है।अगल-बगल के लोगों का जीना मुश्किल हो गया है ।दुर्गंध आ रही है। कई कई दिनों तक गांव में बिजली नहीं आती है। इन सब समस्याओं को लेकर नगर पंचायत प्रशासन गंभीर नहीं है कई स्ट्रीट लाइटें नहीं लगी है गांव में सफाई कर्मी भी नजर नहीं आते इस संबंध में जब नगर पंचायत अधिशासी अधिकारियों आशीष राय से बात की जाने की कोशिश की गई तो उनसे बात नहीं हो पाई।उनका फोन नही उठा। ग्रामीणों ने जिले के वरिष्ठ व संबंधित अधिकारियों का ध्यान इस तरफ आकृष्ट कराया है अभिलंब इन समस्याओं से मुक्ति दिलाने की बात कही है।
पल्लल लिए लोगों
प्लास्टिक लेकिन लोगों
जल जमाव की समस्या को लेकर ग्रामीण हुए आंदोलन जिम्मेदार अधिकारियों पर नकारात्मक रवैया अपनाने का आरोप
आजमगढ़ जिले के ब्लॉक कोयलसा के सरैया रत्नावे गांव के ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि जल जमाव गांव में बारिश के कारण हो रहा है पानी निकालने की कोई व्यवस्था नहीं है इस संबंध में जिम्मेदार अधिकारियों से कई बार शिकायत की गई लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई यहां तक की ग्राम पंचायत अधिकारी ग्राम प्रधान खण्ड विकास अधिकारी से कई बार कहा गया लेकिन यह लोग ध्यान पर नहीं देते हैं ।कई बार तहसील दिवस के माध्यम से भी शिकायत की गई लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई ।जल जमाव के कारण ग्रामीणों को पानी में होकर गुजरना होता है बड़े बच्चे बुजुर्गों का चलना मुश्किल हो जाता है ।ग्रामीणों में अखिल ,लालू ,नोमानी रहमान शाहिद, अनेक लोगों ने बताया कि यदि हम लोगों की सुनवाई नहीं हुई तो हम लोग वृहद आंदोलन करने का काम करेंगे ।पीड़ित ग्रामीणों ने जिले के वरिष्ठ व संबंधित अधिकारियों का ध्यान इस तरफ आकृष्ट कराया है।अभिलंब कार्रवाई करने की मांग की है।