गया जी में सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने विभिन्न विकास योजनाओं का किया शिलान्यास एवं उद्घाटन

गया जी: बिहार के गया जी में गुरुवार को बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री एवं गया जी के टाउन विधायक डॉ. प्रेम कुमार ने गया जी नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना एवं मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के अंतर्गत पथ एवं नाली निर्माण कार्यों का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया।

इस दौरान वार्ड संख्या 06, रामशिला पहाशवर में पथ एवं नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास, वार्ड संख्या 06, शिवनगर में पथ एवं नाली निर्माण कार्य का शुभारंभ, वार्ड संख्या 04, बागेश्वरी में पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास, वार्ड संख्या 10, वैरागी में पथ निर्माण कार्य का उद्घाटन, वार्ड संख्या 17, टिकारी रोड में पथ एवं नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया है।

मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य सरकार आमजन की बुनियादी आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु निरंतर प्रयासरत है। गया शहर में सड़क एवं नाली जैसी आधारभूत संरचनाओं के विकास से नागरिकों को सुविधा मिलेगी और जीवन स्तर में सुधार आएगा।

स्थानीय नागरिकों ने जताई खुशी:

शिलान्यास एवं उद्घाटन कार्यक्रमों के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। मोहल्ला वासियों ने मंत्री प्रेम कुमार के प्रयासों की सराहना की और विकास कार्यों के लिए आभार व्यक्त किया।

वहीं, मौके पर पप्पू चंद्रवंशी, शंभू यादव, अशोक गुप्ता, शिवनारायण प्रसाद, संजय निलकर, संजय कुमार, नित्यम राज, राकेश कुमार, मालती देवी, गोपाल चंद्रवंशी, शंभू चंद्रवंशी, मोहन कुशवाहा, शंकर मांझी, गोपाल पासवान, बंटी वर्मा, अमर यादव, ऋषि लोहानी, संजय कुमार, सोनू कुमार, राजेश राजू, महेंद्र गुप्ता, मिथिलेश कुमार सहित अनेक स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

रामपुर थाना क्षेत्र के गेवाल बीघा बथान से 34 वर्षीय एक महिला लिली उर्फ अमिता सिन्हा लापता

गया जी: बिहार के गया जी में रामपुर थाना क्षेत्र के गेवाल बीघा बथान से 34 वर्षीय एक महिला लिली उर्फ अमिता सिन्हा लापता हो गयी है। लापता महिला लिली उर्फ अमिता सिन्हा, पिता- विनय कुमार सिन्हा मानसिक रूप से कमजोर महिला है जो लापता हो गई है।

इसकी जानकारी गया जी पुलिस के द्वारा गुरुवार को दोपहर 12:00 दी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई। गया जी पुलिस के द्वारा गया जी जिले वासियों से अपील किया गया है कि अगर कहीं पर लापता महिला अगर मिलती है तो इसकी सूचना रामपुर पुलिस को दे ताकि उनको परिवार से मिलाया जा सके। गया जी पुलिस के द्वारा बताया गया कि यह महिला मानसिक रूप से कमजोर है और वह लापता हो गई है जिसका नाम लिली उर्फ अमिता सिन्हा है।

गया टाउन विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान, जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण

गयाजी: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने आज गया टाउन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के नगर प्रखंड स्थित बागेश्वरी बैरागी का स्थलीय भ्रमण किया. यह दौरा निर्वाचक सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत गणना प्रपत्रों के वितरण और संग्रह कार्यों की प्रगति का जायजा लेने के लिए किया गया था.

स्थानीय निर्वाचकों से संवाद और मार्गदर्शन

जिलाधिकारी ने घूम-घूमकर स्थानीय निर्वाचकों और आम जनता से संवाद स्थापित किया. उन्होंने इस विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के उद्देश्य, महत्व और प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने उपस्थित अनुमंडल पदाधिकारी सदर, प्रखंड विकास पदाधिकारी सदर, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी, बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) और सुपरवाइजर को स्पष्ट निर्देश दिया कि वे घर-घर जाकर योग्य नागरिकों को मतदाता सूची में जोड़ना सुनिश्चित करें. साथ ही, उन्होंने कहा कि प्रत्येक योग्य नागरिक के पास जाएं, उन्हें मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के लिए मार्गदर्शन दें और गणना प्रपत्र भरकर जमा करना सुनिश्चित करें. जिला निर्वाचन अधिकारी ने जोर देकर कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचें और सभी योग्य नागरिकों का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराएं.

मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम की प्रमुख तिथियाँ

जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्थानीय लोगों से फीडबैक लिया और उनसे गणना प्रपत्र बीएलओ के पास शीघ्र जमा करने का अनुरोध किया. इस अवसर पर नगर आयुक्त को भी निर्देश दिया गया कि वे शहरी क्षेत्र में वार्ड जमादारों को लगाकर तेजी से गणना पत्र वितरण करवाएं.

मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम की महत्वपूर्ण तिथियाँ इस प्रकार हैं:

हाउस टू हाउस सर्वेक्षण: 25 जून से 26 जुलाई 2025

ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन: 1 अगस्त 2025

दावे एवं आपत्तियाँ दाखिल करने की अवधि: 1 अगस्त से 1 सितंबर 2025

अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन: 30 सितंबर 2025

यह अभियान निष्पक्ष और त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.

गयाजी में पितृपक्ष मेला की तैयारी शुरू: जिलाधिकारी ने अधिकारियों संग की कोषांग वार समीक्षा


गयाजी, बिहार: गयाजी शहर के समाहरणालय सभाकक्ष में आज जिलाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में पितृपक्ष मेला 2025 की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ कोषांग वार समीक्षा बैठक की गई. इस वर्ष पितृपक्ष मेला 06 सितंबर से प्रारंभ होकर 21 सितंबर 2025 तक आयोजित होगा. पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार और अधिक तीर्थयात्रियों के आने की पूरी संभावना को देखते हुए, जिलाधिकारी ने सफल आयोजन के उद्देश्य से की जा रही तैयारियों का गहनता से जायजा लिया.

कमियों को युद्धस्तर पर ठीक करने के निर्देश

जिलाधिकारी ने सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारी और नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वे अभी से ही अपने कोषांग में अधीनस्थ पदाधिकारी, अभियंता और संबंधित नामित अधिकारियों के साथ स्थल निरीक्षण करें. निरीक्षण में जो भी कमियां पाई जाती हैं, उन्हें युद्धस्तर पर ठीक करवाया जाए, ताकि मेला अवधि में पितृपक्ष मेला की खूबसूरती और बढ़ सके.

आज की बैठक में मुख्य रूप से मेला क्षेत्र की विधि व्यवस्था, यातायात एवं परिवहन व्यवस्था और खाद्य सामग्री व्यवस्था के संबंध में समीक्षा की गई.

पार्किंग, यातायात और खाद्य सामग्री पर विशेष ध्यान

जिलाधिकारी ने जिला परिवहन पदाधिकारी (DTO) को निर्देश दिया है कि वे कोरला अस्पताल, खेल परिसर, केंदुई, प्रेतशिला, बाईपास पूल निर्माण कार्यालय के ग्राउंड, धर्मारण्य के समीप इत्यादि पार्किंग स्थलों का निरीक्षण करते हुए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए आकलन करवाएं. साथ ही, उपरोक्त पार्किंग स्थलों को समतलीकरण करवाने का भी निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि यदि अतिरिक्त पार्किंग एरिया बनाने की आवश्यकता है तो इसके लिए अभी से ही निरीक्षण कर अवगत करवाया जाए.

डीएम ने डीटीओ को टूर ट्रेवल और टेम्पो एसोसिएशन के साथ बैठक करते हुए रूट वार किराया दर निर्धारण करवाने को भी कहा. उन्होंने निर्देश दिया कि कौन सा रूट एकल मार्ग रहेगा और कौन सा रूट नो एंट्री रहेगा, इसके लिए ट्रैफिक प्लान तैयार करते हुए प्रदर्शित करवाया जाए.

विधि व्यवस्था की समीक्षा के दौरान डीएम ने कहा कि विष्णुपद के समीप विष्णु द्वार के पास लैंड स्लाइडिंग को देखते हुए अपर समाहर्ता आपदा और एसडीआरएफ टीम के साथ विजिट करते हुए लोहे का मजबूत जाली लगवाया जाए, ताकि मिट्टी का स्लाइडिंग मुख्य सड़क पर न आ सके. इसके अलावा, लैंडस्लाइडिंग को रोकने के लिए अन्य उपाय भी तेजी से किए जाएं.

खाद्य सामग्री की समीक्षा में यात्रियों को सस्ते दर पर शुद्ध एवं ताजा खाना उपलब्ध करवाने के लिए प्लान तैयार करवाने का निर्देश दिया गया है. डीएम ने केंदुई, सीताकुंड, निगमा मोनास्ट्री, मतांगवापि, प्रेतशिला के समीप जीविका द्वारा पेड बेसिस पर किचन चालू करवाने को कहा, ताकि शुद्ध खाना यात्रियों को दिया जा सके.

एक्सिस बैंक की ओर से 77वां का अकाउंटेंट डे मनाया गया, सीए दीपक कुमार कन्वेनर, रोहित सिन्हा समेत कई प्रसिद्ध सीए हुए सम्मानित

गया. गयाजी शहर के गेवाल बिगहा स्थित एक होटल में चार्टर्ड अकाउंटेंट डे मनाया गया. इस अवसर पर एक्सिस बैंक की ओर से शहर के कई प्रसिद्ध सीए को सम्मानित किया गया. इस मौके पर सीए दीपक कुमार कन्वेनर ऑफ सीपीसी स्टडी चैप्टर गया ने बताया कि आज चार्टर्ड अकाउंटेंट डे है और साथ ही डॉक्टर्स डे है. हम वेल्थ का ध्यान रखते हैं, और डॉक्टर हेल्थ का. यह दिन हमारे देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और दोनों प्रोफेशन का दिन आज है. हमारी जर्नी 1949 से शुरू हुई थी. 77 वां चार्टर्ड अकाउंटेंट डे मना रहे हैं. हम जानते हैं कि देश चाहता है, भारत सरकार चाहती है, कि हम लोग दुनिया के बङे इकोनामिक बने. इसलिए हमारे जो गणमान्य हैं, सभी को मिलकर काम करना होगा.

वहीं रोहित सिन्हा ने कहा कि चार्टर्ड अकाउंटेंटस देश की आर्थिक रीढ़ होते हैं। सीए व्यवसाय, समाज और राष्ट्र के समग्र विकास में योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है। हमारा मूल आधार ईमानदारी प्रतिष्ठा और उत्तम नैतिक मानदंड है। जिसे हमारे सभी सदस्य जीवन में अपनाते हैं।

मौके पर मेम्बर सीए ज्ञान सर, रोहित गोस्वामी, कुमार वैभव, शशि कुमार, शंकाक कुमार आदि मौजूद थे।

बोधगया विधायक कुमार सर्वजीत ने केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी पर कसा तंज, बोले- यादव जाति को अपमानित करने का कर रहे हैं काम, होगा बड़ा आंदोलन

गया जी (मनीष कुमार): बोधगया से राजद के विधायक व पूर्व मंत्री कुमार सर्वजीत ने अपने आवास पर प्रेस वार्ता कर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी पर जाति विशेष पर हमला करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मांझी लगातार यादव जाति को अपमानित करने का काम कर रहे हैं। 

मंत्री ने यादवों को बलात्कारी, अपराधी और जमीन कब्जा करने वाला बताया है। विधायक ने इसे शर्मनाक और निंदनीय कहा। जीतन राम मांझी पहले पासवान रविदास और चौधरी समाज से आरक्षण छोड़ने की बात कर चुके हैं। अब यादवों पर हमला कर रहे हैं।

मांझी का यह कहना है कि तेजस्वी यादव की सरकार आई तो दंगे होंगे: कुमार सर्वजीत

कुमार सर्वजीत ने कहा कि मांझी का यह कहना है कि तेजस्वी यादव की सरकार आई तो दंगे होंगे। जातीय झगड़ा होंगे पूरी तरह गलत है। मांझी खुद इस राजद सरकार में मंत्री रह चुके हैं, जिसे अब जंगलराज बता रहे हैं। विधायक ने कहा कि मांझी जैसे व्यक्ति जिनके ऊपर पूरे देश की जिम्मेदारी है। अगर किसी जाति को बलात्कारी कहे तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर ऐसे हमले बंद नहीं हुई तो गया की धरती से बड़ा आंदोलन शुरू होगा। वहीं जितने मांझी पर वोट और पद के लिए जमीर बेचने का भी आरोप लगाया है

डॉक्टर्स डे पर धरती के भगवान के सम्मान में जीडी पब्लिक स्कूल का एक छोटी सी कोशिश, प्रसिद्ध डॉक्टर्स को मोमेंटो, बुके एवं फ्रूट्स भेंट कर सम्मानि

गया जी: बिहार के गया जी में डॉक्टर्स डे बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। डॉक्टर दिवस के शुभ अवसर पर जीडी पब्लिक स्कूल लक्खीबाग मानपुर गया के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने गया शहर के सभी मशहूर डॉक्टर्स के यहां जाकर उनसे मुलाकात किया और उन्हें मोमेंटो, बुके एवं फ्रूट्स भेंट कर सम्मानित किया। विद्यालय परिवार की इस कार्य के पीछे का मकसद यहीं था कि डॉक्टर्स भगवान के बाद वो शख़्स होते हैं, जिनसे इंसान अपनी मुसीबत एवं दुख की घड़ी में उम्मीद लगाता हैं, जब जीवन की नैया बीच मझधार में फंस जाती हैं तो यही लोग वे होते हैं जो हमें उस विपदा से बाहर निकल लाते हैं तो इस दिन पर उनकी इस अतुल्नीय प्रतिभा को सम्मान करके इस दिन को उनके जीवन में हमेशा के लिए यादगार बनाया जाये।

इस अवसर पर डॉ ए.एन राय, डॉ नवनीत निश्चल, डॉ मृत्युंजय कुमार सिंह, डॉ संगीता सिन्हा, डॉ प्रमोद कुमार सिंह, डॉ शैलेंद्र कुमार, डॉ पल्लवी प्रिय, डॉ नीरज कुमार, डॉ उज्जवल कुमार, डॉ ऋषिकेश कुमार, डॉ क्रांति किशोर, ,डॉ आशीष प्रसाद, डॉ कनिष्क परमार, डॉ सुनीता सिंह, डॉ निमलिका सिंह, डॉ दीपिका काव्या, डॉक्टर सादिया सूरी, डॉ लवली कुमारी, डॉ विजेंद्र कुमार, डॉ दीपक कुमार, डॉ अमित कुमार, डॉ अनुराग कुमार, डॉ राजेश्वर शर्मा को सम्मानित किया गया। जी.डी परिवार सदा सभी डॉक्टर्स का आभार प्रकट करती है।

बोधगया में जिला स्तरीय समन्वय एवं अनुश्रवण समिति की हुई बैठक, कंचनपुर पंचायत की मुखिया सुषमा देवी ने जन समस्याओं को उठाया

गया जी (मनीष कुमार): बोधगया अवस्थित महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र में जिला स्तरीय समन्वय एवं अनुश्रवण समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय मंत्री एवं गया के सांसद जीतन राम मांझी ने की।

बैठक में जहानाबाद के सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव, राज्यसभा सांसद डॉक्टर भीम सिंह, बोधगया विधायक कुमार सर्वजीत, गुरुआ विधायक विनय यादव, इमामगंज विधायक दीपा मांझी, बेलागंज विधायक मनोरमा देवी, अतरी विधायक अजय यादव, वजीरगंज विधायक वीरेंद्र सिंह, टिकारी विधायक डॉ अनिल कुमार, बाराचट्टी विधायक ज्योति मांझी सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी शामिल रहे।

बैठक में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी जन समस्याओं को प्रतिनिधियों के द्वारा उठाया गया। बैठक की अध्यक्षता करते केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने डुमरिया जेठीयन फतेहपुर और शेरघाटी के सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों की नियमित अनुपस्थिति पर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में डॉक्टरों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए और अनुपस्थित रहने वाले के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जाए। 

वहीं, बेलागंज के कंचनपुर पंचायत की मुखिया सुषमा देवी ने पंचायत सरकार भवन के निर्माण में विलंब का मुद्दा उठायी उन्होंने कहा कि टेंडर हो जाने के बाद भी अभी तक पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया है। साथ ही उनके द्वारा अपने पंचायत में गली एवं नाली निर्माण की भी मांग की गई।

गया में लंगूराही जलप्रपात में अचानक पानी का तेज सैलाब: 6 बच्चियों को ग्रामीणों ने बचाया

गया जिले के इमामगंज प्रखंड क्षेत्र के लंगूराही पहाड़ी स्थित प्रसिद्ध लंगूराही जलप्रपात में रविवार को अचानक पानी का तेज सैलाब आया। इस दौरान 6 बच्चियां पानी के साथ बहने लगीं, लेकिन ग्रामीणों की सक्रियता के कारण सभी को सुरक्षित बचा लिया गया।

घटना के मुख्य बिंदु

- अचानक पानी का सैलाब: लंगूराही जलप्रपात में अचानक पानी का तेज सैलाब आया।

- 6 बच्चियों का बहना: पानी के सैलाब में 6 बच्चियां बहने लगीं।

- ग्रामीणों की सक्रियता: ग्रामीणों ने तुरंत कार्रवाई कर सभी बच्चियों को सुरक्षित बचा लिया।

- एक बच्ची घायल: इस घटना में एक बच्ची घायल हो गई, जिसका इलाज किया जा रहा है।

ग्रामीणों की भूमिका

ग्रामीणों की सक्रियता के कारण सभी बच्चियों को सुरक्षित बचा लिया गया। ग्रामीणों ने तुरंत कार्रवाई कर बच्चियों को पानी के सैलाब से बाहर निकाला।

प्रशासन की प्रतिक्रिया

इमामगंज बीडीओ संजय कुमार ने बताया कि इस तरह की घटना की जानकारी मिली है और एक बच्ची के घायल होने की सूचना है। उन्होंने बताया कि घायल बच्ची का इलाज कराया जाएगा और पूरे मामले की जानकारी ली जा रही है।

वीडियो वायरल

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे अचानक तेज पानी का सैलाब आया और लोगों को बहाकर ले जाने लगा।

गाजे-बाजे के साथ निकली श्री राधा कृष्ण भव्य रथ यात्रा, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

गया जी: गया जी जिले के खिजरसराय प्रखंड के आदमपुर ग्राम में श्री राधा-कृष्ण मंदिर आदमपुर के तत्वाधान में पूरे उत्साह और भक्ति भाव के साथ भव्य रथ यात्रा निकाली गई। इस दौरान हजारों हजार की संख्या में श्रद्धालुओं रथ यात्रा में शामिल हुए। ढोल नगाड़े और गाजे-बाजे की धुन पर हरि कीर्तन करती श्रद्धालुओं की टोलियां रथों के साथ ग्रामीण के विभिन्न मार्ग से गुजरी और पुन: मंदिर प्रांगण पहुंची।

मंदिरों के पुजारी ने बताया कि यह रथ यात्रा वातावरण की अशुद्धियों को दूर कर समृद्धि और सामाजिक समरसता का संदेश देती है। यह आयोजन धार्मिक और सांस्कृतिक एकता का परिचय बन चुका है। यह रथ यात्रा को भव्य बनाने में समाजसेवियों ने सक्रिय सहभागिता निभाई।

श्री राधा-कृष्ण मंदिर आदमपुर के अध्यक्ष अजय कुमार सिन्हा ने बताया कि हमारे पैतृक ग्राम में पूरे उत्साह और भक्ति भाव के साथ भव्य रथ यात्रा निकाली गई। उन्होंने कहा कि पिछले महीना ही राधा कृष्ण की प्रतिमा और नवनिर्मित मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का आयोजन किया गया था। आज नवनिर्मित राधा कृष्ण के मंदिर से उड़ीसा के तर्ज पर श्री कृष्णा बलराम एवं सुभद्रा और जगन्नाथ भगवान का रथ यात्रा निकाली गई।

आज 27 जून को सुबह 7 से रात 9 तक पूजा का कार्यक्रम किया गया, उसके बाद 10 बजे से भव्य रथ यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें हजारों हजार की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। शाम में श्रद्धालुओं के बीच में प्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके पर मंटू यादव, वीरेंद्र प्रसाद चंद्रशेखर गिरी, अवधेश राय, अनुरोध कुमार, अनिल साव एवं अन्य हजारों-हजार की संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।