गयाजी में पितृपक्ष मेला की तैयारी शुरू: जिलाधिकारी ने अधिकारियों संग की कोषांग वार समीक्षा

गयाजी, बिहार: गयाजी शहर के समाहरणालय सभाकक्ष में आज जिलाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में पितृपक्ष मेला 2025 की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ कोषांग वार समीक्षा बैठक की गई. इस वर्ष पितृपक्ष मेला 06 सितंबर से प्रारंभ होकर 21 सितंबर 2025 तक आयोजित होगा. पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार और अधिक तीर्थयात्रियों के आने की पूरी संभावना को देखते हुए, जिलाधिकारी ने सफल आयोजन के उद्देश्य से की जा रही तैयारियों का गहनता से जायजा लिया.
कमियों को युद्धस्तर पर ठीक करने के निर्देश
जिलाधिकारी ने सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारी और नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वे अभी से ही अपने कोषांग में अधीनस्थ पदाधिकारी, अभियंता और संबंधित नामित अधिकारियों के साथ स्थल निरीक्षण करें. निरीक्षण में जो भी कमियां पाई जाती हैं, उन्हें युद्धस्तर पर ठीक करवाया जाए, ताकि मेला अवधि में पितृपक्ष मेला की खूबसूरती और बढ़ सके.
आज की बैठक में मुख्य रूप से मेला क्षेत्र की विधि व्यवस्था, यातायात एवं परिवहन व्यवस्था और खाद्य सामग्री व्यवस्था के संबंध में समीक्षा की गई.
पार्किंग, यातायात और खाद्य सामग्री पर विशेष ध्यान
जिलाधिकारी ने जिला परिवहन पदाधिकारी (DTO) को निर्देश दिया है कि वे कोरला अस्पताल, खेल परिसर, केंदुई, प्रेतशिला, बाईपास पूल निर्माण कार्यालय के ग्राउंड, धर्मारण्य के समीप इत्यादि पार्किंग स्थलों का निरीक्षण करते हुए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए आकलन करवाएं. साथ ही, उपरोक्त पार्किंग स्थलों को समतलीकरण करवाने का भी निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि यदि अतिरिक्त पार्किंग एरिया बनाने की आवश्यकता है तो इसके लिए अभी से ही निरीक्षण कर अवगत करवाया जाए.
डीएम ने डीटीओ को टूर ट्रेवल और टेम्पो एसोसिएशन के साथ बैठक करते हुए रूट वार किराया दर निर्धारण करवाने को भी कहा. उन्होंने निर्देश दिया कि कौन सा रूट एकल मार्ग रहेगा और कौन सा रूट नो एंट्री रहेगा, इसके लिए ट्रैफिक प्लान तैयार करते हुए प्रदर्शित करवाया जाए.
विधि व्यवस्था की समीक्षा के दौरान डीएम ने कहा कि विष्णुपद के समीप विष्णु द्वार के पास लैंड स्लाइडिंग को देखते हुए अपर समाहर्ता आपदा और एसडीआरएफ टीम के साथ विजिट करते हुए लोहे का मजबूत जाली लगवाया जाए, ताकि मिट्टी का स्लाइडिंग मुख्य सड़क पर न आ सके. इसके अलावा, लैंडस्लाइडिंग को रोकने के लिए अन्य उपाय भी तेजी से किए जाएं.
खाद्य सामग्री की समीक्षा में यात्रियों को सस्ते दर पर शुद्ध एवं ताजा खाना उपलब्ध करवाने के लिए प्लान तैयार करवाने का निर्देश दिया गया है. डीएम ने केंदुई, सीताकुंड, निगमा मोनास्ट्री, मतांगवापि, प्रेतशिला के समीप जीविका द्वारा पेड बेसिस पर किचन चालू करवाने को कहा, ताकि शुद्ध खाना यात्रियों को दिया जा सके.
Jul 03 2025, 17:03