डीडीसी ने विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर बीएलओ के साथ किया बैठक
औरंगाबाद जिले के रफीगंज प्रखंड के बहुउद्देशीय भवन में उप विकास आयुक्त अनन्या सिंह ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रखंड के सभी बीएलओ के साथ बैठक किया गया। इस बैठक में बताया गया कि बिहार विधानसभा चुनावों से पहले निर्वाचन आयोग ने विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान शुरू किया है।
यह अभियान 25 जून से 26 जुलाई तक चलेगा। जिसमें घर-घर जाकर मतदाता सूची का सत्यापन करने का निर्देश दी गया। मतदाताओं को अपनी जानकारी अपडेट करने और पावती लेना अनिवार्य है। जिसके तहत बूथ लेवल बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं से जानकारी ले और गणना प्रपत्र भरवाए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों की सुविधा निर्वाचन आयोग ने इस बार गणना प्रपत्र ऑनलाइन भरने की सुविधा भी प्रदान की है.
मतदाता पर जाकर अपने EPIC नंबर की मदद से प्रपत्र डाउनलोड कर सकते हैं और भरकर जमा कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त, ECINET मोबाइल ऐप भी जल्द शुरू किया जाएगा जिससे ऑनलाइन प्रक्रिया और आसान हो सकेगी.
प्रत्येक BLO मतदाताओं के घर जाकर उन्हें गणना प्रपत्र की दो प्रतियां देंगे. नागरिकों को फॉर्म भरकर अपनी नवीनतम फोटो लगानी होगी और साथ ही जन्मतिथि और जन्मस्थान का प्रमाणपत्र (जैसे जन्म प्रमाणपत्र, स्कूल रिकॉर्ड, आदि) स्वयं सत्यापित कर संलग्न करना होगा. फॉर्म जमा करते समय BLO से पावती रसीद लेना जरूरी होगा। SMS अलर्ट से दी जाएगी जानकारी। जो मतदाता पहले से 2003 की गहन पुनरीक्षित सूची में हैं, उन्हें केवल अपनी जानकारी की पुष्टि करनी होगी
विशेष रूप से वृद्ध, बीमार, दिव्यांग और वंचित वर्ग के मतदाताओं की सहायता करेंगे. इस व्यापक पुनरीक्षण प्रक्रिया के बाद 30 सितंबर 2025 को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। इस बैठक में डीआरडीए डायरेक्टर अनुपम कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी उपेंद्र दास, अंचलाधिकारी भारतेंदु सिंह, नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी साहब यहाय, कार्यक्रम पदाधिकारी मिलन, कल्याण पदाधिकारी आनंद प्रकाश, बीएलओ सियाराम यादव, रणविजय कुमार सिंह, मुकुल कुमार, पवन कुमार सहित अन्य लोग शामिल हुए।
Jul 03 2025, 13:35