बूढ़नपुर नगर पंचायत के भीलमपुर गांव के ग्रामीणों ने टूटी सड़क, बिजली, स्ट्रीट लाइट, टूटी हुई नाली जलजमाव को लेकर किया विरोध प्रदर्शन
आजमगढ़ जिले के बूढ़नपुर नगर पंचायत के भीलमपुर गांव के ग्रामीणों ने टूटी हुई सड़क टूटी हुई नाली, जल जमाव स्ट्रीट लाइट, बिजली आदि समस्याओं को लेकर आज विरोध प्रदर्शन किया है। ग्रामीणों में इमाम दानिश, जावेद अख्तर ,बृजेश सिंह, रमाशंकर सिंह ,उमेश सिंह, अरमान, सिराज ,गोविंद मौर्य, एजाज अहमद, शाह आलम, आदि ने बताया कि हमारे गांव में नेशनल हाईवे से जुड़कर आने वाली रास्ता एक किलोमीटर टूटकर बुरी तरह खराब हो गई है गिट्टी उखड़ गई है आए दिन एक्सीडेंट हो रहा है कई बार इसकी शिकायत जनपद स्तर से तहसील स्तर से नगर पंचायत स्तर से की गई लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसी तरह गांव में नाली सरकारी टूटी हुई है जिससे गन्दा पानी आरसीसी डमरू रोड पर जल जमाव हो रहा है पानी से दुर्गंध आ रही है। बताते चलें कि इसी गांव में माननीय हाईकोर्ट लखनऊ इरसाद अली का घर इसी गांव में है।अगल-बगल के लोगों का जीना मुश्किल हो गया है ।दुर्गंध आ रही है। कई कई दिनों तक गांव में बिजली नहीं आती है। इन सब समस्याओं को लेकर नगर पंचायत प्रशासन गंभीर नहीं है कई स्ट्रीट लाइटें नहीं लगी है गांव में सफाई कर्मी भी नजर नहीं आते इस संबंध में जब नगर पंचायत अधिशासी अधिकारियों आशीष राय से बात की जाने की कोशिश की गई तो उनसे बात नहीं हो पाई।उनका फोन नही उठा। ग्रामीणों ने जिले के वरिष्ठ व संबंधित अधिकारियों का ध्यान इस तरफ आकृष्ट कराया है अभिलंब इन समस्याओं से मुक्ति दिलाने की बात कही है।
Jul 02 2025, 13:31