गया में लंगूराही जलप्रपात में अचानक पानी का तेज सैलाब: 6 बच्चियों को ग्रामीणों ने बचाया
गया जिले के इमामगंज प्रखंड क्षेत्र के लंगूराही पहाड़ी स्थित प्रसिद्ध लंगूराही जलप्रपात में रविवार को अचानक पानी का तेज सैलाब आया। इस दौरान 6 बच्चियां पानी के साथ बहने लगीं, लेकिन ग्रामीणों की सक्रियता के कारण सभी को सुरक्षित बचा लिया गया।
घटना के मुख्य बिंदु
- अचानक पानी का सैलाब: लंगूराही जलप्रपात में अचानक पानी का तेज सैलाब आया।
- 6 बच्चियों का बहना: पानी के सैलाब में 6 बच्चियां बहने लगीं।
- ग्रामीणों की सक्रियता: ग्रामीणों ने तुरंत कार्रवाई कर सभी बच्चियों को सुरक्षित बचा लिया।
- एक बच्ची घायल: इस घटना में एक बच्ची घायल हो गई, जिसका इलाज किया जा रहा है।
ग्रामीणों की भूमिका
ग्रामीणों की सक्रियता के कारण सभी बच्चियों को सुरक्षित बचा लिया गया। ग्रामीणों ने तुरंत कार्रवाई कर बच्चियों को पानी के सैलाब से बाहर निकाला।
प्रशासन की प्रतिक्रिया
इमामगंज बीडीओ संजय कुमार ने बताया कि इस तरह की घटना की जानकारी मिली है और एक बच्ची के घायल होने की सूचना है। उन्होंने बताया कि घायल बच्ची का इलाज कराया जाएगा और पूरे मामले की जानकारी ली जा रही है।
वीडियो वायरल
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे अचानक तेज पानी का सैलाब आया और लोगों को बहाकर ले जाने लगा।
Jul 01 2025, 18:35