प्रदेश के विकास के लिए अखिलेश यादव को लाना जरूरी: मसूद खां
![]()
गोण्डा। रूपईडीह समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव का जन्मदिन ग्राम गौसिया मल्लापुर के सेमरा गांव में बड़े हर्षउल्लास से मनाया गया विदित रहे विधानसभा कटरा बाजार का सेमरा गांव सबसे बड़ा दलित गांव है।
इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मसूद आलम खां ने कहा भाजपा में संविधान बदलने की चर्चा तेज हो गई है उसके नेता बोलने लगे हैं कि की संविधान को बदल दिया जाए अगर संविधान बदल तो दलितों पिछड़ों को मिलने वाला आरक्षण खत्म हो जाएगा और आम जनता का मौलिक अधिकार भी छीन लिया जाएगा मसूद खां ने कहा कि प्रदेश में स्पब की सरकार बनने पर महिलाओं को तीन हजार रुपए प्रतिमाह उनके खाते में जाएगा यह सरकार लोकतंत्र का गला घोंट रही है।
यह सरकार सरकार गरीब छात्र,नवजवान,किसान,महिला पीडीए की विरोधी है।
कार्यक्रम में महत्वपूर्ण सहयोग देने के लिए मसूद खान ने सुभाष गौतम जिला उपाध्यक्ष लोहिया वाहिनी पूर्व प्रधान फारूक खान का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया कार्यक्रम में रामराज गौतम प्रधान गौसिया मल्लापुर,जसवंत गौतम पूर्व प्रधान, फारुख खान पूर्व प्रधान,सुभाष गौतम, शंकर दयाल शुक्ला, कलीम खान, मो0असलम, रामानुज गौतम, यूनुस चाचा, शाहिद अली, राम धीरज गौतम, रामचंद्र गौतम, राम चंद्र गौतम, सीताराम गौतम, जमुना प्रसाद, उत्तम गौतम, विक्रम गौतम, मनजीत गौतम, आनंद गौतम, अरुण गौतम हनुमान गौतम नक्षत्र गौतम अंकुर सम्राट, मनोज गौतम, पिंटू गौतम, विनय गौतम, लल्लन यादव, इलियास अहमद, रामकुमार गौतम, रईस खान, फहीम खान, अनिरुद्ध गौतम, मदन लाल ननकू तिवारी, सलीम शेख बबलू,दशरथ लाल यादव, राजेश मौर्य, के रामशरण प्रजापति, सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
Jul 01 2025, 17:49