मण्डलायुक्त ने की विकास कार्यक्रमों की मंडलीय समीक्षा
![]()
गोण्डा।30 जून, 2025 - सोमवार को आयुक्त देवीपाटन मंडल द्वारा सभी चारों जिलों के डीएम, सीडीओ और मंडलीय अधिकारियों के साथ शासन के सर्वोच्च प्राथमिकता वाले विकास कार्यक्रमों की मासिक समीक्षा कमिश्नरेट सभागार में की गयी। आयुक्त ने सभी जिलों में चलाए जा रहे हैं विकास कार्यक्रमों के बारे में सम्बंधित जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी से प्रगति की जानकारी ली।
आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने विभाग की योजनाओं, कार्यक्रमों के लक्ष्य को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करते हुए जनसामान्य को लाभान्वित करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी शासन की विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों पर विशेष ध्यान दें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये। उन्होंने कहा कि विभागाध्यक्ष अपने विभाग के कार्यों की स्वयं समीक्षा करें एवं प्रगति में सुधार लाएं।
पानी की टंकियों का कराया जाये सत्यापन - आयुक्त
जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा करते हुए आयुक्त ने निर्देश दिए कि मंडल के सभी जनपदों में बनी पानी की टंकियां की गुणवत्ता का सत्यापन किया जाए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि सभी जनपदों में अभियान चलाकर निराश्रित गोवंशो की समस्या को समाप्त किया जाए। निराश्रित गोवंश को संरक्षित किया जाए। साथ गोवंशो के लिए भूसे की उपलब्धता प्रत्येक समय बनाई रखी जाये। उन्होंने सभी उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिए कि उद्योग विभाग की समस्त योजनाओं के लक्ष्य को पूरा किया जाए। प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाये।
आयुक्त ने की मण्डलीय कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक
आयुक्त की अध्यक्षता में मण्डलीय कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक भी आहूत की गई। बैठक में डीआईजी समस्त जिलाधिकारी, समस्त पुलिस अधीक्षक सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। आयुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि कानून व्यवस्था को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण, महिला सुरक्षा, भूमि विवादों का त्वरित समाधान, एवं संवेदनशील स्थानों की निगरानी को प्राथमिकता देने की बात कही गई। थाना एवं समाधान दिवसों की कार्यप्रणाली की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने आगामी त्योहारों एवं संभावित राजनीतिक गतिविधियों के दृष्टिगत विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। सभी जिलों से क्षेत्रवार अपराध आंकड़े प्रस्तुत कर उनकी समीक्षा की गई। मण्डलायुक्त ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप आमजन को सुरक्षा का विश्वास देना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है। बैठक में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।
Jul 01 2025, 15:48