*इस्लाम के शहीदों का दस दिवसीय समागम का चौथे दिन भी जलसा शुहादा-ए-इस्लाम आयोजित किया*
सुल्तानपुर,जामिया इस्लामिया अंजुमन खुद्दाम ए सहाबा व मदरसा जामिया इस्लामिया खैराबाद के वैनर तले मदरसा जामिया इस्लामिया खैराबाद के विशाल प्रांगण में सोमवार को जलसा शुहादा-ए-इस्लाम का चौथी मुहर्रम को आयोजित किया गया,।तीसरी मुहर्रम को मुफ्ती राशिद सहारनपुर ने पुरजोश अंदाज में तकरीर की थी। चौथी मुहर्रम को जिसमें वक्ताओं ने हजरत उमर और हजरत उस्मान गनी (अल्लाह उनसे प्रसन्न हो) के जीवन, उनकी उपलब्धियों और उनकी गरिमा और स्थिति के बारे में विस्तार से बात की। इसलिए मौलाना मुहम्मद मुराद साहब कासमी ने हजरत उमर की खूबियों और उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए इस्लाम के शहीदों के जलसे की अहमियत पर भी प्रकाश डालते हुए कहा कि ये जलसे सहाबा की जिंदगी के बारे में जानकारी देते हैं और उनके बारे में फैली गलतफहमियों का खंडन करते हैं और उनके लिए मोहब्बत की प्रेरणा भी देते हैं। मौलाना मुराद ने यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर के बारे में कहा कि यह शख्सियत आज हमारे बीच है और हमें उनकी कद्र करने की जरूरत है। हजरत ने इस्लाम के शहीदों के जलसे के रूप में, स्कूलों के नेटवर्क के रूप में और दीन और इस्लाम के प्रचार-प्रसार के रूप में बहुत बड़ी जिम्मेदारी संभाली है। अल्लाह तआला हजरत के ज्ञान और कला के साये को हमेशा सुरक्षित रखे!!! मुख्य अतिथि मौलाना अब्दुल्लाह अमीनुल हक बिन मौलाना मतीनुल हक साहिब उसामा साहिब नूरुल्लाह मरकदा ने अपने बयान में पैगम्बर (स.) के दामाद हजरत उस्मान गनी (आरए) जिन्हें धुल-नुरैयन के नाम से जाना जाता है, का जिक्र करते हुए कहा कि हुदैबिया की संधि के अवसर पर पैगम्बर ने अपना हाथ हजरत उस्मान का हाथ बताया और बबूल के पेड़ के नीचे सभी साथियों से बैअत की कसम खाई कि हम हजरत उस्मान के हत्यारों से बदला लेंगे (हालांकि उनकी शहादत की खबर झूठी थी)। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि अल्लाह के पैगम्बर (सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम) की नजर में हजरत उस्मान की क्या अहमियत थी। हज़रत उस्मान गनी (अल्लाह उन पर प्रसन्न हो) ने बार-बार संकटपूर्ण परिस्थितियों में और जब भी आवश्यक हुआ, धर्म की खातिर अपनी पर्याप्त संपत्ति खर्च की। अल्लाह उनसे प्रसन्न हो!!! इस जलसे की शुरुआत मास्टर मुहम्मद इरफान की मनमोहक आवाज में कुरान की तिलावत से हुई और मदरसा के दो प्रतिभाशाली छात्रों (मुहम्मद शारिब, मुहम्मद जाहिद) ने नात और मनकबत कविताएं सुनाईं! महफिल के बीच में जामिया इस्लामिया सुल्तानपुर के नाजिम हजरत मौलाना मुहम्मद उस्मान कासमी साहब ने नात और मनकबत (अतालुल्लाह उमरा) की अनूठी शैली से श्रोताओं का दिल जीत लिया। बैठक की अध्यक्षता मौलाना मुहम्मद ओसामा साहब ने की। आज की बैठक में शहर और आसपास के क्षेत्रों से कई लोगों ने भाग लिया और मदरसा के शिक्षकों और छात्रों ने मेहमानों का बहुत ख्याल रखा! मदरसा के सदर मौलाना मुहम्मद उस्मान कासमी ने आये हुए सभी अतिथियों और दर्शकों का हार्दिक धन्यवाद किया! बैठक के अंत में हजरत मौलाना अब्दुल्लाह अमीनुल हक उसामा ने देश के अम्न शांति के लिए दुआ कराई और प्रोग्राम का समापन हुआ।
*याद किए गए पूर्व केन्द्रीय मंत्री बाबू केएन सिंह*
26वीं पुण्यतिथि पर कमला नेहरू संस्थान परिसर में आयोजित हुआ कार्यक्रम सुलतानपुर।

पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कमला नेहरू संस्थान के संस्थापक बाबू केएन सिंह की 26वीं पुण्यतिथि पर संस्थान परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। वैदिक रीति रिवाज से हवन-पूजन परिजनों की ओर से किया गया। उनकी समाधि पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्चन कर लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किये। जिले में उत्कृष्ट शिक्षा की नींव रखने वाले पूर्व केन्द्रीय मंत्री केदार नाथ सिंह काँग्रेस के जमाने में बड़ी हस्ती हुआ करते थे।

उन्होंने कमला नेहरू संस्थान की स्थापना वर्ष 1972 में की थी, जो आज वट वृक्ष बन चुका है। मंगलवार को कमला नेहरू संस्थान परिसर में स्थित उनकी समाधि स्थल पर पुष्पार्चन किया गया। पूर्व केंद्रीय मंत्री के ज्येष्ठ पुत्र अरविन्द सिंह, शहर विधायक विनोद सिंह, पूर्व एमएलसी अशोक सिंह, डॉ अखंड प्रताप सिंह, ओम प्रकाश सिंह, पुलकित सिंह ने सपत्नीक हवन पूजन किया। केएनआई के प्रबन्धक विनोद सिंह ने कहा कि बाबू जी ने जिस उम्मीद के साथ शिक्षा की नीट रखी थी वह आज फलीभूत हो रहा है। देश की समृद्धि में शिक्षा का योगदान अहम है। समाज के कमजोर एवं निर्बल वर्ग तक शिक्षा पहुंचे यह हम सभी का प्रयास है।

प्राचार्य प्रो आलोक कुमार सिंह ने कहा कि बाबू केदारनाथ सिंह बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे उन्होंने राजनीति के साथ ही समाज के उत्थान के लिए हुए सार्थक प्रयास किया। कमला नेहरू संस्थान उनकी ऊँची सोच की परिणाम है। इस मौके पर प्रो. राधेश्याम सिंह, प्रो. सुशील कुमार सिंह, प्रो महेश प्रसाद, प्रो डीएस पुंडीर , डॉ एनडी सिंह, मृदुल कुमार सिंह, जेबी सिह, राणा प्रताप पीजी कालेज के प्राचार्य प्रो डीके त्रिपाठी, संत तुलसीदास पी जी कालेज के प्राचार्य प्रो रामनयन सिंह, एएनडीटीटी कॉलेज सीतापुर के प्राचार्य प्रो० एसपी सिंह, सल्तनत बहादुर पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो एसपी सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रो प्रवीण कुमार सिंह समेत राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि, संस्थान के समस्त प्राध्यापक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारीगण मौजूद रहे।
*सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी द्वारा समस्त वाहनों की औपरिकतायें पूर्ण कर कार्यालय में वाहन प्रस्तुत कर फिटनेस कराना सुनिश्चित करें*
सुलतानपुर,सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) द्वारा जनपद के समस्त स्कूल प्रबन्धकों / प्राचार्यों को सूचित किया गया है कि जनपद में 329 स्कूली वाहनों के फिटनेस फेल है। उक्त फिटनेस फेल स्कूल वाहनों की समस्त औपरिकतायें पूर्ण करते हुए कार्यालय दिवस में वाहन प्रस्तुत कर फिटनेस कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने जनपद में 90 स्कूल वाहन ऐसे है जिनकी आयु 15 वर्ष पूर्ण हो चुकी है, उनके प्रबन्धकों / प्राचार्यो को निर्देशित किया है कि अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में वाहनों के प्रपत्र प्रस्तुत कर पंजीयन निरस्त कराना सुनिश्चित करें। उक्त के कम में दिनांक 01.07.2025 से स्कूल वाहनों की चेकिंग हेतु दो प्रवर्तन दल द्वारा मार्गो पर संचालित अनफिट वाहनों के विरूद्ध प्रवर्तन दलों द्वारा कार्यवाही की जायेगीं।फिटनेस फेल एवं 15 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके स्कूल वाहनों के संचालित पाये जाने पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जायेगी,जिसके लिए समस्त जिम्मेदारी विद्यालय प्रबन्धन की होगी।
* ऑपरेशन मुस्कान के तहत अपहृत शिवांश सिंह को पुलिस ने 3 घंटे में किया बरामद*
सुल्तानपुर,"ऑपरेशन मुस्कान" *पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर कुँवर अनुपम सिंह द्वारा जनपद में चलाए जा रहे “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत अपर पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर अखण्ड प्रताप सिंह द्वारा मार्गदर्शन लेकर प्रभारी निरीक्षक धर्मवीर सिंह थाना बन्धुआकला सुलतानपुर के द्वारा त्वरित कार्यवाही कर अपह्रत को सकुशल बरामद किया गया! *संक्षिप्त विवरण-* बीते 30 जून सुबह 7:15 AM बजे वादी भगवान बक्श सिंह पुत्र स्व0 दौलत सिंह नि. ग्राम लंगड़ी थाना बन्धुआकला का प्रा.पत्र प्राप्त हुआ की उनका नाती शिवांश सिंह (उम्र-5) पुत्र जितेंद्र सिंह निवासी नेवादा किशुनगढ़ थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी उम्र लगभग 5 वर्ष जो कही खो गया है तथा अभी तक वापस नहीं आया,इस सूचना पर प्र.नि. थाना बन्धुआकला द्वारा तत्काल संज्ञान मे लेकर स्थानीय थाना
पर मु.अ.स.93/2025 धारा 137(2) बी.एन.एस.पंजीकृत किया गया व अपहृत शिवांश सिंह पुत्र जितेन्द्र प्रताप उम्र लगभग 5 वर्ष निवासी उपरोक्त को “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत थाना प्राभारी बन्धुआकला द्वारा 3 घण्टो के अन्दर दाऊदपुर पुल के पास से सकुशल बरामद कर विधिक कार्रवाई करते हुए उनके परीजनो को सुपुर्द कर दिया गया! परीजनों द्वारा पुलिस की भूरि भूरि प्रशंसा की गयी व धन्यवाद दिया गया!
*अब खाकी भी नही महफूज,ड्यूटी से लौट रहे दरोगा की गुंडो ने की जमकर पिटाई*
दबंगों-गुंडों के हौसले बुलंद,अब खाकी भी आई निशाने पर, बीती रात ड्यूटी से लौट रहे दारोगा को गुंडों ने जमकर पीटा,दरोगा का मेडीकल कॉलेज में चल रहा इलाज।

दारोगा श्रीराम मिश्रा नगर कोतवाली में हैं तैनात,पूर्व में थानाध्यक्ष कूरेभार के तौर पर भी किया है काम, दारोगा का आरोप आरोपियों ने जमकर उनको पीटा,पिटाई के बाद खुद वो अस्पताल पहुँचे,नगर कोतवाल को दी सूचना, कोतवाली देहात के सौरमऊ के पास की घटना। दारोगा का आरोप जुलूस से लौट रहे थे अपने आवास,वर्दी उतार चुके थे, श्रीराम का आरोप नही हुई कोई सुनवाई,घटना की सूचना पाकर दारोगा के परिवारीजन पहुँचे मेडिकल कॉलेज।
नगर कोतवाल श्री कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में है,विधिक कार्यवही के बाद तस्वीर होगी साफ,फिलाहल घटना से बचते नज़र आ रही पुलिस के अधिकारी।
नगर कोतवाली में बाइक चोरी की घटना के ज़िम्मेदार आखिर कौन,और बड़े बड़े सवाल हैं कि पोलिसिंग सिर्फ इनोसेंट लोगो पर ही है बड़ी कार्यवाही से क्यो बच रहे अधिकारी,

मामूली कर्मचारियों पर दोषारोपण होकर हो रही मामले में इतिश्री।
*गर्मी की छुट्टियों के बाद परिषदीय और प्राइवेट विद्यालयों मे पहुँचने पर बच्चों का होगा जोरदार स्वागत*
सुल्तानपुर,गर्मी की छुट्टियों के बाद परिषदीय और प्राइवेट विद्यालय आज 1 जुलाई से खुल जायेंगे। जहाँ जिन परिषदीय विद्यालयों में समायोजित किए गए,वही उसी विद्यालयों में बच्चे पहुंचेंगे। गर्मी की छुट्टियों के बाद पहली बार आने वाले विद्यार्थियों का स्वागत होगा। 20 मई से विद्यालयों में गर्मी की छुट्टियां हो गई थीं। जो 16 जून से विद्यालयों का संचालन होना था,गर्म हवाओं के कारण 30 जून तक छुट्टियां बढ़ा दी गई थीं,आज मंगलवार से परिषदीय विद्यालय और प्राइवेट खुल रहे हैं। कंपोजिट विद्यालय में आज आने वाले विद्यार्थियों के माथे पर तिलक व टीकाकर उनका जोरदार उनका स्वागत किया जाएगा।
*कई घंटे लेट रही स्पेशल ट्रेन आनंद विहार, यात्री रहे परेशान*
सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन वाया से होकर गुजरने वाली आनंद विहार स्पेशल ट्रेन सोमवार को छह घंटे लेट रही। इसके अलावा पाटिलपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन भी डेढ़ घंटा रही लेट,साथ ही मरुधर एक्सप्रेस ट्रेन सवा घंटा व सुहेलदेव एक्सप्रेस एक घंटा देर से आई। इस दौरान यात्रियों को प्लेटफार्म पर ट्रेन का इंतजार करना पड़ा भारी। स्टेशन अधीक्षक बी.एस मीना ने ट्रेनों के लेट होने की पुष्टि करते हुए यात्रियों को भरोसा दिलाया कि आप की यात्रा मंगलमय हो!
*चौकीदार बताया दीवान ने दो बाइक रखवाईं, एक हफ्ते बाद हुई गायब,अब मांग रहे पैसे, चौकीदार ने एसपी से की शिकायत*
सुल्तानपुर में SP से चौकीदार बताया दीवान ने दो बाइक रखवाईं, एक हफ्ते बाद हुई गायब, अब मांग रहे पैसे सुलतानपुर के थाना कोतवालीनगर में तैनात चौकीदारों ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर एक शिकायती पत्र उन्हें दिया है। पत्र में चौकीदार विश्वनाथ ने दीवान संजय कुमार सोनकर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। चौकीदार के मुताबिक,12 जून 2025 को दोपहर करीब 2:30 बजे दीवान ने उन्हें और होमगार्ड ब्रह्मदेव तिवारी को बुलाया। दीवान ने दो मोटरसाइकिल को थाने के गेट के पास स्थित दूसरे गेट के अंदर रखने को कहा। दोनों ने मोटरसाइकिल को बताई गई जगह पर रख दिया और दीवान को सूचित कर दिया। एक हफ्ते बाद 19 जून को दीवान ने दोनों को बुलाकर कहा कि मोटरसाइकिल गायब हो गई हैं। दीवान ने उन पर मोटर साइकिल की कीमत चुकाने का दबाव बनाया। चौकीदार ने इस बारे में थाना प्रभारी को भी बताया। विश्वनाथ का आरोप है कि दीवान उन्हें परेशान कर रहे हैं और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहे हैं। चौकीदार ने एसपी से मामले की जांच कर उन्हें फर्जी मुकदमे से बचाने की गुहार लगाई है।
*पेयरिंग नीति के खिलाफ मुखर हुआ शिक्षक संघ, सभी ब्लॉकों में प्रस्ताव पारित*
सुलतानपुर, प्रदेश सरकार की "पेयरिंग नीति" के तहत परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में 50 से कम नामांकन वाले विद्यालयों को समीपवर्ती विद्यालयों में समायोजित किए जाने की योजना का जनपद में व्यापक विरोध शुरू हो गया है। शिक्षक संगठन, अभिभावक, प्रबंध समिति और ग्राम पंचायत प्रतिनिधि इस नीति को शिक्षा व्यवस्था के लिए घातक मान रहे हैं। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा के निर्देश पर जिलाध्यक्ष/मांडलिक मंत्री अयोध्या दिलीप कुमार पाण्डेय ने आह्वान पर सोमवार को जनपद के सभी ब्लॉकों में ब्लॉक स्तरीय संयुक्त बैठक आयोजित की गई। इन बैठकों में शिक्षक, अभिभावक, ग्राम प्रधान और प्रबंध समिति के सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में विद्यालयों की भौगोलिक स्थिति, बच्चों की उपस्थिति और स्थानीय परिस्थितियों पर विस्तार से चर्चा करते हुए पेयरिंग नीति के विरोध में प्रस्ताव पारित किए गए। कुड़वार ब्लॉक में आयोजित बैठक की अध्यक्षता शिक्षक संघ के जिला प्रवक्ता निजाम खान ने की। बैठक में मौजूद अभिभावकों व जनप्रतिनिधियों ने कहा कि युग्मन की यह प्रक्रिया बच्चों की शिक्षा, सुरक्षा और भविष्य के लिए चिंताजनक है। सभी ने एकमत होकर इस नीति को 'दुर्भाग्यपूर्ण' करार देते हुए असहमति व्यक्त की। निजाम खान ने बताया कि पेयरिंग नीति को लेकर अभिभावकों और शिक्षकों में आक्रोश है। कई अभिभावकों ने बच्चों के भविष्य को लेकर चिंता जाहिर करते हुए इस नीति को शिक्षा विरोधी बताया है। उन्होंने बताया कि सभी ब्लॉकों से प्राप्त प्रस्ताव प्रांतीय नेतृत्व को भेजे जाएंगे, जिसके आधार पर आगे की रणनीति तय होगी। प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. शर्मा के निर्देशानुसार 30 जून को आयोजित इन बैठकों के माध्यम से जमीनी स्थिति की रिपोर्ट तैयार की गई, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि जनपद स्तर पर पेयरिंग नीति को लेकर व्यापक असहमति है। जनपद के सभी ब्लॉकों के अध्यक्षों ने अपने ब्लॉकों में बैठक कर प्रस्ताव पारित किया जिनमें प्रमुख रूप से दूबेपुर से राम बहादुर मिश्र, भदैया से अंजनी शर्मा, कादीपुर से अनिल यादव, बल्दीराय से राज बख्श मौर्य, कुड़वार से निजाम खान, करौंदी कलां से अखिलेश सिंह, दोस्तपुर से गोमती मिश्र, मोतिगरपुर से अखिलेश उपाध्याय, लंभुआ से केदारनाथ दूबे, धनपतगंज से अंजनी नंदन पांडेय, कूरेभार से करुण सिंह, प्रतापपुर कमायचा से रवींद्र प्रताप सिंह तथा जिला युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष शामिल रहे। इस मौके पर राजेश मिश्रा,विनय पाण्डे, लईक अहमद, युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष धीरेंद्र राव, प्रदीप यादव अध्यक्ष आदर्श वेल्फेयर शिक्षामित्र संघ,अजय कुमार ,रमेश तिवारी,वीरेंद्र तिवारी,राकेश शुक्ला,मुख्तार अहमद,अरविंद कुमार,मुहम्मद इंतिखाब आलम,राम आशीष,इमरान अंसारी,अनिल वर्मा, रणजीत कुमार, मुहम्मद आरिफ,राजमणि यादव ,जितेंद्र मौर्य, आदि लोग मौजूद रहे ---
*Kisna डायमंड ज्वेलरी की लक्ज़री सदाबहार आभूषण रेंज में अब चौक ठठेरी बाजार सुल्तानपुर में उपलब्ध*
सुल्तानपुर,सबसे तेजी से बढ़ते डायमंड और गोल्ड ज्वेलरी ब्रांड्स में से एक Kisna डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी ने सुल्तानपुर के प्रतिष्ठित ज्वेलरी प्रतिष्ठान गुलाब चंद्र ज्वेल्स एंड जेम्स, ठठेरी बाजार में अपने डायमंड ज्वेलरी रेंज की आज लॉन्चिंग की। इस भव्य शोरूम का उद्घाटन समारोह की शोभा बढ़ाया, प्रवीण अग्रवाल,चेयरमैन नगर पालिका सुल्तानपुर, एवं श्री प्रकाश,विभाग प्रचारक,आरएसएस। इस खास अवसर पर Kisna की ओर से ग्राहकों को डायमंड ज्वेलरी की मेकिंग चार्ज पर 100% तक की छूट दी जा रही है। इसके साथ ही किसना की किफायती नीतियों का लाभ ग्राहकों को मिलता रहेगा,जिसमें डायमंड ज्वेलरी पर 90% बायबैक और 95% एक्सचेंज वैल्यू (मेकिंग चार्ज सहित) शामिल है,जो ब्रांड की पारदर्शिता,विश्वास और दीर्घकालिक मूल्य की गारंटी देती है। साथ ही इस समारोह में रीजनल सेल्स मैनेजर कमल नारायण सिंह एवं एरिया सेल्स मैनेजर संदीप बरनवाल भी मौजूद रहे। देशभर में 1500+ प्रीमियम ज्वेलरी पार्टनर और 80+ एक्सक्लूसिव ब्रांड शोरूम के साथ Kisna पूरे भारत के 29 राज्यों में अपनी मज़बूत उपस्थिति बनाए हुए है। कंपनी टियर 2 और टियर 3 शहरों में अपनी पहुंच बढ़ा रही है और ‘माइन-टू-मार्केट’ पारदर्शिता के साथ उपभोक्ताओं को भरोसेमंद सेवाएं दे रही है। हरि कृष्णा ग्रुप के संस्थापक एवं मैनेजिंग डायरेक्टर घनश्याम ढोलकिया ने कहा,"उत्तर प्रदेश किसना के लिए एक महत्वपूर्ण बाजार है। यहां के उपभोक्ता गुणवत्ता, विश्वास और मूल्य को प्राथमिकता देते हैं। सुल्तानपुर में गुलाब चंद ज्वेल्स एंड जेम्स के साथ यह साझेदारी हमारे ‘हर घर किसना’ विज़न की दिशा में एक अहम कदम है, जिससे हर महिला का डायमंड ज्वेलरी पहनने का सपना साकार हो सके।" किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी के डायरेक्टर श्री पराग शाह ने कहा, "किसना का उद्देश्य एक ऐसा ज्वेलरी अनुभव देना है जो स्थानीय संस्कृति और आधुनिकता का संगम हो। गुलाब चंद ज्वेल्स एंड जेम्स के माध्यम से हम सुल्तानपुर के ग्राहकों के लिए एक ऐसा कलेक्शन लेकर आए हैंl