महिलाओं के लिए संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी" विषयक पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजित

लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग द्वारा 30 जून 2025 को "परिवार कल्याण विभाग की ओर से प्रदेश की महिलाओं के लिए संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी" विषयक एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला महिला सशक्तिकरण और स्वास्थ्य जागरूकता की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल रही, जिसकी अध्यक्षता आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबिता सिंह चौहान द्वारा की गई।
कार्यशाला का औपचारिक शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के माध्यम से किया गया, जिसमें आयोग की माननीय अध्यक्ष के साथ-साथ माननीय सदस्यगण तथा परिवार कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश की ओर से संयुक्त निदेशक (प्रशिक्षण) डॉ. शालू गुप्ता ने सहभागिता की। कार्यशाला के प्रथम सत्र में डॉ. शालू गुप्ता ने प्रदेश में महिलाओं के स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं कल्याण से संबंधित प्रमुख योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इनमें जननी सुरक्षा योजना, जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (RBSK), किशोरी सुरक्षा योजना, मैन्स्ट्रुअल हाइजीन कार्यक्रम (राज्य सरकार योजना), नियमित टीकाकरण अभियान, 102 राष्ट्रीय एम्बुलेंस सेवा, परिवार नियोजन कार्यक्रम सहित कई अन्य महिला और बाल स्वास्थ्य से जुड़ी योजनाएं सम्मिलित रहीं। डॉ. गुप्ता ने न केवल योजनाओं की रूपरेखा प्रस्तुत की, बल्कि उनके जमीनी क्रियान्वयन, लाभान्वित लक्षित समूहों एवं विभागीय समन्वय की भी संक्षिप्त व्याख्या की।
अध्यक्ष व आयोग के पदाधिकारियों ने कार्यशाला के दौरान यह स्पष्ट रूप से रेखांकित किया कि इन योजनाओं की जानकारी प्रदेश की हर महिला तक पहुँचाना आयोग की प्राथमिकता है। आगामी जनसुनवाई कार्यक्रमों व जागरूकता चौपालों में इन योजनाओं को प्रभावी रूप से प्रचारित करने पर विशेष बल दिया गया, जिससे ग्रामीण एवं दूरस्थ क्षेत्रों की महिलाएं भी इन सुविधाओं का पूर्ण लाभ प्राप्त कर सकें।
कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में राज्य महिला आयोग की मासिक बैठक आयोजित की गई, जिसमें आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबिता सिंह चौहान सहित सभी पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। बैठक में विगत माह मिशन-शक्ति 4.0 के अंतर्गत विभिन्न जिलों में आयोजित महिला जनसुनवाई एवं निरीक्षण कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। इसके अतिरिक्त आगामी माह में प्रस्तावित कार्यक्रमों की कार्ययोजना पर भी विचार-विमर्श किया गया। बैठक में यह सुनिश्चित किया गया कि आयोग द्वारा संचालित गतिविधियाँ न केवल महिला कल्याण की दिशा में प्रभावशाली सिद्ध हों, बल्कि उन्हें त्वरित रूप से न्याय व सहयोग भी प्राप्त हो सके।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की माननीय अध्यक्ष डॉ. बबिता सिंह चौहान के साथ-साथ सदस्यगण सुनीता श्रीवास्तव, अंजू प्रजापति, पूनम द्विवेदी, अनीता गुप्ता, अनुपमा सिंह लोधी, सुजीता कुमारी, मीना कुमारी, नीलम प्रभात, गीता बिन्द, गीता विश्वकर्मा, पुष्पा पाण्डेय, डॉ. प्रियंका मौर्य, मीनाक्षी भराला, ऋतु शाही, सुनीता सैनी, एकता सिंह, अर्चना पटेल, श्रीमती जनक नंदिनी, प्रतिभा कुशवाह, रेनू गौड़, अवनी सिंह, सपना कश्यप, संगीता जैन सहित परिवार कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश की ओर से संयुक्त निदेशक (प्रशिक्षण) डॉ. शालू गुप्ता एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
11 hours ago