गाजे-बाजे के साथ निकली श्री राधा कृष्ण भव्य रथ यात्रा, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
गया जी: गया जी जिले के खिजरसराय प्रखंड के आदमपुर ग्राम में श्री राधा-कृष्ण मंदिर आदमपुर के तत्वाधान में पूरे उत्साह और भक्ति भाव के साथ भव्य रथ यात्रा निकाली गई। इस दौरान हजारों हजार की संख्या में श्रद्धालुओं रथ यात्रा में शामिल हुए। ढोल नगाड़े और गाजे-बाजे की धुन पर हरि कीर्तन करती श्रद्धालुओं की टोलियां रथों के साथ ग्रामीण के विभिन्न मार्ग से गुजरी और पुन: मंदिर प्रांगण पहुंची।
मंदिरों के पुजारी ने बताया कि यह रथ यात्रा वातावरण की अशुद्धियों को दूर कर समृद्धि और सामाजिक समरसता का संदेश देती है। यह आयोजन धार्मिक और सांस्कृतिक एकता का परिचय बन चुका है। यह रथ यात्रा को भव्य बनाने में समाजसेवियों ने सक्रिय सहभागिता निभाई।
श्री राधा-कृष्ण मंदिर आदमपुर के अध्यक्ष अजय कुमार सिन्हा ने बताया कि हमारे पैतृक ग्राम में पूरे उत्साह और भक्ति भाव के साथ भव्य रथ यात्रा निकाली गई। उन्होंने कहा कि पिछले महीना ही राधा कृष्ण की प्रतिमा और नवनिर्मित मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का आयोजन किया गया था। आज नवनिर्मित राधा कृष्ण के मंदिर से उड़ीसा के तर्ज पर श्री कृष्णा बलराम एवं सुभद्रा और जगन्नाथ भगवान का रथ यात्रा निकाली गई।
आज 27 जून को सुबह 7 से रात 9 तक पूजा का कार्यक्रम किया गया, उसके बाद 10 बजे से भव्य रथ यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें हजारों हजार की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। शाम में श्रद्धालुओं के बीच में प्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके पर मंटू यादव, वीरेंद्र प्रसाद चंद्रशेखर गिरी, अवधेश राय, अनुरोध कुमार, अनिल साव एवं अन्य हजारों-हजार की संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।
Jun 30 2025, 17:28