अधिवर्षता सेवा पूर्ण करने वाले 05 पुलिस कर्मी हुए सेवानिवृत

गोण्डा। आज 30.06.2025 को जनपद गोण्डा में नियुक्त उ0नि0ना0पु0 राकेश सिंह, मु0आ0ना0पु0 रामउग्रह राय, फालोवर सत्यनरायन, फालोवर रामानन्द गुप्ता, फालोवर प्रेमा देवी पुलिस सेवा में अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत के अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय द्वारा पुलिस लाइन सभागार में उन्हें फूलमाला पहनाकर, अंग वस्त्र व धार्मिक पुस्तकें भेट कर विदाई दी तथा भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर उन्हें हर संभव मदद का भरोसा भी दिलाया।

इस मौके पर प्रतिसार निरीक्षक व अन्य पुलिस के अधि0/कर्मचारी मौजूद रहें।

थाना को0 कर्नलगंज पुलिस ने जानलेवा हमला करने के 02 आरोपी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार-

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना को0कर्नलगंज पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0-228/25 धारा 109, 115(2),352,351(3) बीएनएस से सम्बन्धित 02 वांछित अभियुक्तों- 01. राजा पुत्र शिव कुमार निवासी करूवा नचनी थाना करनैलगंज जनपद गोण्डा, 02. ⁠कोखी पुत्र जमुना उर्फ भूरे निवासी करूवा नचनी थाना करनैलगंज जनपद गोण्डा को परसपुर रोड कस्बा कर्नलगंज से गिरफ्तार कर लिया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण- 28.06.2025 को वादी सचिन कुमार पुत्र राम सरानी गोस्वामी निवासी अमौली तीरथपुर रामनगर बाराबंकी द्वारा थाना कर्नलगंज को सूचना दी गई कि वह अपने ट्रक व ड्राइवर के साथ भाड़ा लोड कर जा रहा था कि कर्नलगंज से परसपुर रोड पर स्थित पेट्रोल पंप पर पहुंच जहां सीएनजी टेम्पो को साइड करने को लेकर विपक्षीगण द्वारा गाली गुप्ता देते हुए लोहे के रॉड से जान मारने की नियत से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। वादी की तहरीर पर थाना कर्नलगंज में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ। आज 29.06.2025 को थाना कर्नलगंज पुलिस द्वारा घटना में संलिप्त 02 वांछित अभियुक्तों- 01. राजा पुत्र शिव कुमार निवासी करूवा नचनी थाना करनैलगंज जनपद गोण्डा, 02. ⁠कोखी पुत्र जमुना उर्फ भूरे निवासी करूवा नचनी थाना करनैलगंज जनपद गोण्डा को परसपुर रोड कस्बा कर्नलगंज से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना कर्नलगंज पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही कर न्यायालय रवाना किया गया।

परिवार परामर्श केन्द्र में 06 जोड़ा एक साथ रहने को हुए राजीः-

गोण्डा। रविवार जनपद गोण्डा के रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित परिवार परामर्श केन्द्र में पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सदर राजेश कुमार सिंह व परामर्शदाताओं द्वारा बिछुडे जोड़ो की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण किया गया तथा 06 जोड़े को समझा बुझाकर सुखी जीवन जीने हेतु राजी कर लिया गया।

परिवार परामर्श केन्द्र में उपस्थिति सदस्यगण-

क्षेत्राधिकारी सदर राजेश कुमार सिंह, महिला थाना प्र0नि0अनीता यादव, गंगाधर शुक्ल, शशि भारती, राज मंगल मौर्य, संतोष ओझा, यशोदा नन्दन त्रिपाठी, म0आ0 ज्योति राजभर ,म0आ0 नेहा सिंह आदि उपस्थित रही।

थाना को0नगर पुलिस अवैध मादक पदार्थ के साथ 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, कब्जे से 01 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा बरामद-

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर आनन्द कुमार राय के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान अवैध मादक पदार्थ (01 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा) के साथ 02 अभियुक्तों 01. जावेद अली उर्फ गुड्डू व 02. जुनैद उर्फ बबलू को सतईपुरवा रोड रेलवे स्टेशन के सामने रानीजोत जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 01 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया ।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

आज 29.06.2025 को थाना को0नगर के उ0नि0 विपुल कुमार पाण्डेय मय फोर्स शांति व्यवस्था हेतु क्षेत्र भ्रमण में रवाना थे कि सतईपुरवा रोड रेलवे स्टेशन के सामने रानीजोत जाने वाली मार्ग पर अवैध गांजा बेचने की सूचना प्राप्त हुई। उक्त सूचना पर 02 संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिए तलाशी की गयी तो उनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ 600-600 ग्राम गाँजा (कुल 01 किलो 200 ग्राम अवैध गाँजा) बरामद कर दोनो अभियुक्त 01. जावेद अली उर्फ गुड्डू व 02. जुनैद उर्फ बबलू को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना कोतवाली नगर में मु0अ0स0- 509/2025 धारा 8/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

जनपद में प्रशासनिक फेरबदल की बड़ी कार्रवाई, 101 अधिकारियों व कर्मचारियों का तबादला

गोंडा। 28 जून 2025

जनपद गोंडा में प्रशासनिक तंत्र को अधिक पारदर्शी, सक्षम एवं जनोन्मुखी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए जिला प्रशासन ने विभिन्न विभागों में बड़े पैमाने पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों का स्थानांतरण किया है।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा के मार्गदर्शन में संपन्न इस फेरबदल के तहत अभी तक 101 अधिकारियों और कर्मचारियों को नई जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं। इस व्यापक तबादला सूची में सहायक विकास अधिकारी ( पंचायत), सहायक विकास अधिकारी (ISB), ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी, लेखाकार, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी (मनरेगा), तकनीकी सहायक (ग्राम पंचायत), वरिष्ठ सहायक, कनिष्ठ सहायक, उर्दू अनुवादक सह प्रधान सहायक शामिल हैं।

मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन ने स्पष्ट किया कि यह कदम विकास योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, समयबद्धता एवं सेवा वितरण प्रणाली में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया है। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे नवीन कार्यस्थल पर अविलंब कार्यभार ग्रहण कर विभागीय दायित्वों का निष्पादन पूरी निष्ठा और पारदर्शिता के साथ सुनिश्चित करें।

प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया कि भविष्य में भी इसी प्रकार की नियमित समीक्षा एवं आवश्यकतानुसार स्थानांतरण की प्रक्रिया जारी रहेगी, ताकि विभागीय कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता या लापरवाही पर प्रभावी नियंत्रण रखा जा सके।

जिला प्रशासन ने आमजन को आश्वस्त किया है कि इस पहल से शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पारदर्शी एवं न्यायसंगत तरीके से पहुंचाना सुनिश्चित होगा।

विचार गोष्ठी में कांग्रेस की नीतियों की दी जानकारी

गोण्डा। आज जिला कांग्रेस सेवादल गोंडा की ओर से शहर क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला राधाकुंड स्थित शांति स्वरूप चतुर्वेदी (चौबे कोयला) कैंपस में ध्वजारोहण बंधन का कार्यक्रम कांग्रेस सेवादल के जिला अध्यक्ष प्रदुमन शुक्ला की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। उसके उपरांत एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें सेवा दल के अध्यक्ष प्रद्युम्न शुक्ला ने कहा कि ध्वज बंधन के माध्यम से पूरे देश में कांग्रेस सेवा दल के लोग कांग्रेस पार्टी की नीतियों और उसके द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी आम जनता को देंगे और सत्ता परिवर्तन के लिए अपना प्रयास सतत जारी रखेंगे, वहीं शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सभासद शाहिद अली कुरैशी ने कहा कि जिला कांग्रेस सेवा दल के साथियों को जिस भी प्रकार के संसाधन की आवश्यकता होगी उनको सिविर लगाने के लिए अथवा और भी कोई कार्यक्रम चलाने के लिए संसाधनों की पूर्ति शहर कांग्रेस कमेटी करेगी। इस दौरान मोहल्ला इमामबाड़ा निवासी चंद्रावती को पार्टी पट्टिका पहना कर कांग्रेस पार्टी में शामिल कराया गया। इस दौरान प्रमुख रूप से श्री खगेश चतुर्वेदी. वसीम सिद्दीकी. शहजादे मेवाती. हाफिज महमूद पूर्व सभासद प्रत्याशी. भगवती सोनी. हरिराम वर्मा .सोनू चतुर्वेदी . सुद्दू बाबा. हनी बाबा .जमाल हुसैन . ननके वर्मा. पिंटू सिंह. कृष्णा कश्यप. अफजल चंद्रशेखर चतुर्वेदी शाहिद बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे।

ग्राम चौपाल 3.0 : जिलाधिकारी नेहा शर्मा की तत्परता से आरोपित लेखपाल निलंबित

गोंडा, 28 जून 2025:।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा के नेतृत्व में जनपद गोंडा में संचालित ग्राम चौपाल 3.0 अभियान एक बार फिर अपने प्रभाव और परिणाम आधारित कार्यप्रणाली के लिए चर्चा में है। इस अभिनव जनसुनवाई पहल के अंतर्गत 24 जून 2025 को ग्राम हरनाटायर में आयोजित चौपाल के दौरान जनशिकायतों के निस्तारण में लापरवाही समेत अन्य गंभीर शिकायत सामने आने पर प्रशासन ने त्वरित संज्ञान लेते हुए संबंधित लेखपाल के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की।

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अरनाथ तिवारी द्वारा चौपाल में प्रस्तुत शिकायत में ग्राम के लेखपाल देवव्रत व्यास पर जनशिकायतों के निस्तारण में लापरवाही, क्षेत्र में न रहने और शिकायत करने पर लोगों को धमकाने के आरोप लगाए थे।

डीएम के निर्देश पर तत्काल निलंबन

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल संज्ञान लिया और उप जिलाधिकारी मनकापुर अवनीश त्रिपाठी को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया। प्रशासनिक आदेश के तहत आरोपी लेखपाल देवव्रत व्यास को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।साथ ही, प्रकरण की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने हेतु नायब तहसीलदार, मनकापुर को जांच अधिकारी नामित किया गया है। उन्हें विस्तृत आरोप-पत्र तैयार कर अनुमोदन के लिए प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

निलंबन अवधि के निर्देश और शर्तें

जारी निलंबन आदेश के अनुसार, देवव्रत व्यास को वित्तीय हस्तपुस्तिका खंड 2 से 4 के अंतर्गत केवल जीवन निर्वाह भत्ता अनुमन्य होगा, बशर्ते वे यह प्रमाणित करें कि वे किसी अन्य सेवा, व्यापार या व्यवसाय में संलग्न नहीं हैं। निलंबन अवधि में संबंधित कर्मचारी को राजस्व निरीक्षक कार्यालय, तहसील मनकापुर से संबद्ध रखा जाएगा तथा बिना पूर्व अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देश दिए गए हैं।

ग्राम चौपाल 3.0 की सफलता और विश्वास की पुनर्स्थापना

ग्राम चौपाल 3.0 जिला प्रशासन की वह पहल है, जिसके माध्यम से अधिकारीगण सीधे ग्रामीण अंचलों में पहुंचकर आमजन की समस्याएं सुनते हैं और स्थल पर ही समाधान सुनिश्चित करते हैं। उक्त प्रकरण में हुई त्वरित कार्रवाई से यह स्पष्ट है कि जिलाधिकारी नेहा शर्मा की नेतृत्व शैली शून्य सहिष्णुता की नीति पर आधारित है, जहां शिकायत पर तुरंत और प्रभावी कदम उठाया जाता है।

ओ लेवल और ट्रिपल सी कोर्स के लिए करें आवेदन

गोण्डा 28 जून 2025 ।- पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक/युवतियों के लिए संचालित "ओ' लेवल एवं सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना के अन्तर्गत भारत सरकार की अधिकृत संस्था "नीलिट" से मान्यता प्राप्त संस्थाओं से प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं अतः पिछड़े वर्ग के इच्छुक बेरोजगार युवक / युवतिया "ओ" लेवल एवं सी०सी०सी० निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु अपना आवेदनपत्र 14 जुलाई तक वेबसाईट obccomputertraining.upsdc.gov.in पर आनलाईन करते हुए आवेदन की प्रति डाउनलोड कर समस्त अभिलेखों सहित निर्धारित अवधि में कार्यालय जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, गोण्डा कक्ष सं० 2106 विकास भवन में जमा किया जा सकता है।

30 से 22 जुलाई तक लगेगा रोजगार शिविर

गोण्डा।28 जून 2025 - जिला विकास अधिकारी ने जनपद के सभी विकास खंड अधिकारियों को निर्देशित किया है कि गोण्डा जनपद में शिक्षित आकांक्षी युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा जवान तथा सुपरवाईज़र और संयुक्त स्नातक अधिकारी एवं डोॢन पायलट/सुपरवाईज़र की भर्ती शिविर गोण्डा जनपद के सभी विकास खंडों में रोजगार शिविर आयोजित किया जा रहा है जिसमें जीडीएक्स ग्रुप- ग्रेटर नोएडा एवं भारत सरकार के पसारा एक्ट अधिनियम 2005 के तहत सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाईज़र तथा संयुक्त स्नातक अधिकारी एवं डोॢन पायलट/सुपरवाईज़र के भर्ती हेतू शिविर आयोजित हो‌ रहा है।

जिला विकास अधिकारी ने बताया कि 30 जून को वजीरगंज, 01 जुलाई को मनकापुर, 02 जुलाई को नवाबगंज, 04 जुलाई को तरबगंज, 05 जुलाई को पंडरी कृपाल ब्लाक, 07 जुलाई को परसपुर, 08 जुलाई को रुपईडीह ब्लाक, 09 जुलाई को मुजेहना ब्लाक, 11 जुलाई को बभनजोत ब्लाक, 14 जुलाई को बेलसर ब्लाक , 15 जुलाई को छपिया ब्लाक, 16 जुलाई को कर्नलगंज ब्लाक, 18 जुलाई को हलधरमऊ ब्लाक, 19 जुलाई को इटियाथोक ब्लाक, 21 जुलाई को झंझरी ब्लाक और 22 जुलाई को अंतिम रोजगार विकास खंड सभागार कटरा में सुबह 10.30 बजे से सायं 3 बजे तक रोजगार शिविर आयोजित किया जाएगा।

काशीराम कॉलोनी में कांग्रेस का संगठन सृजन अभियान, जनता से जुड़ने का आह्वान

गोण्डा। शहर कांग्रेस अध्यक्ष एवं सभासद शाहिद अली कुरैशी की अगुवाई में वार्ड सुभाष नगर स्थित काशीराम कॉलोनी में कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत एक जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं व स्थानीय नागरिकों की बड़ी संख्या में भागीदारी देखी गई।

शहर अध्यक्ष शाहिद अली कुरैशी ने अपने संबोधन में कहा कि आज देश की जनता कांग्रेस की नीतियों से एक बार फिर प्रभावित हो रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में देश निरंतर विकास की ओर अग्रसर था, जबकि वर्तमान में जनता महंगाई और बेरोजगारी से त्रस्त है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही वह पार्टी है, जिसने हर वर्ग के कल्याण के लिए कार्य किया।

वरिष्ठ नेता शिवकुमार दुबे एवं शहर उपाध्यक्ष वसीम सिद्दीकी ने भी लोगों को संबोधित करते हुए कांग्रेस की ऐतिहासिक उपलब्धियों और समावेशी नीतियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे कांग्रेस से जुड़कर संगठन को और मजबूत बनाएं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्ड अध्यक्ष वसीम रायनी ने की जबकि संचालन शहजादे मेवाती ने किया। कार्यक्रम संयोजक सिंराज अहमद, खरगेस चतुर्वेदी, श्रीमती सज्जो, शौकत अली, शब्बू, जितेंद्र शर्मा, हाफिज नौशाद अली समेत कई स्थानीय कार्यकर्ता और नागरिक मौजूद रहे।